शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

कैयर्न की तेल उत्पादन क्षेत्रो में श्रमिकों को खाना नहीं ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को श्रमिक ने दी जानकारी

कैयर्न की तेल उत्पादन क्षेत्रो में श्रमिकों  को खाना नहीं ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को श्रमिक ने दी जानकारी  

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में तेल उत्पादन में लगी केयर्न इंडिया की नागाणा एम् पी टी साइट पर दौ  सौ मजदूरों को न तो भोजन दिया जा रहा था न ही तनख्वाह ,जिसके कारन श्रमिकों के भूखो मरने की नौबत आ गयी ,इन श्रमिकों में उत्तर प्रदेश के कुछ श्रमिकों  ने स्थानीय कम्पनी कार्मिको द्वारा उनकी सुनवाई न करने से आहत होकर अपने सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को फोन कर वास्तु स्थति बताई ,आदित्यनाथ योगी ने तत्काल राजस्थान सूबे के मुखिया से बात कर इन श्रमिकों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था करने को कहा जिस पर राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिला कलेक्टर विश्राम मीणा से तुरंत इन श्रमिकों के लिए खाने और रहने का प्रबंध करने के निर्देश दिए जिस पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बारमेर तहसीलदार  प्रेमसिंह माचरा को मौके पे भेज शिकायतकर्ता से मिल वस्तुस्थिति जानी ,शिकायत कर्ता उत्तरप्रदेश निवासी लवकुश ने बताया कि कंपनी मालिक लॉकडाउन के बाद भाग गया और उनको पेमेंट भी नहीं दिया। जिससे करीब 200 मजदूरों को राशन की व्यवस्था नहीं हो रही है।भूखो मरने की नौबत  आ गयी हैं , तहसीलदार प्रेम सिंह माचरा ने बताया की शिकायतकर्ता की शिकायत सही थी ,कम्पनी में कार्यरत एल एंड टी के अधिकारी इन कार्मिको के लिए लोक डाउन की  न तो राशन  व्यवस्था कर रहे थे न ही उन्हें  पैसे दे रही थी ,जिस पर केयर्न इंडिया और एल एन्ड टी के संबंधित अधिकारीयों को मौके पे बुलाकर श्रमिकों के खाने और आवास का प्रबंध तत्काल करने के लिए पाबंद किया।साथ ही उनकी मजदूरी का भुगतान भी तत्काल करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया की मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी मिलते ही तहसीलदार को मौके पे भेजर श्रमिकों के लिए उचित प्रबंध करने के लिए संबंधित कम्पनिओं को पाबंद किया हैं

=======================


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें