शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

जैसलमेर के किन्नरों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ, 21 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की



जैसलमेर के किन्नरों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ,

21 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की


जैसलमेर, 3 अप्रेल/ मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण पेश करते हुए जैसलमेर के
किन्नर भी पीछे नहीं हैं। शुक्रवार को जैसलमेर के गफूर भट्टा निवासी
किन्नर सुमन बाई, व्हीस्की बाई एवं गंगा बाई ने 21 हजार रुपए की आर्थिक
सहायता का चैक जिला कलक्टर नमित मेहता को सौंपा और कहा कि आपदा की इस घड़ी
में जैसलमेर के किन्नर हरसंभव सहयोग के लिए कृत संकल्पित हैं।
भामाशाह कर रहे मदद 

जैसलमेर कोरोना  वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगे लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए भामाशाह नियमित आगे आ रहे ,मुख्यमंत्री भोजन योजना और मुख्यमंत्री सहायता कोष में राजेंद्र सुथार पुत्र सगताराम ने छियालीस हजार रूपये और एस डी  कंपनी के राजीव मित्तल की और से भीम सिंह पंवार ने इक्कीस हजार का चेक सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला को सुपुर्द किया ,

=========================================


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें