बुधवार, 27 सितंबर 2017

पंचकूला हिंसा के दो मास्टर माइंड पकड़ा, डेरा सेवक बनकर 3 दिन उनके बीच रही टीम

पंचकूला हिंसा के दो मास्टर माइंड पकड़ा, डेरा सेवक बनकर 3 दिन उनके बीच रही टीम

पंचकूला हिंसा के दो मास्टर माइंड पकड़ा, डेरा सेवक बनकर 3 दिन उनके बीच रही टीम
जयपुर/हनुमानगढ़.डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट द्वारा रेप केस में दोषी करार दिए जाने पर पंचकुला में हिंसा फैलाने वाले डेरा के दो मास्टर माइंड आरोपियों को एसआेजी ने मंगलवार को हनुमानगढ़ के गोलुवाला इलाके में पकड़ लिया। आरोपी पाल सिंह व बलजिंदर सिंह डेरा के सेवादार है। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी की टीम को डेरा के सेवक बनकर तीन दिन तक उनके बीच में ही रहना पड़ा। एसओजी ने दोनों आरोपियों को पकड़कर हरियाणा पुलिस को सौंप दिया है।

- एसओजी की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने पंचकुला में समर्थकों को राम रहीम को सजा सुनाने पर हिंसा करने, तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया था। हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस ने उपद्रव की रिकॉर्डिंग के फुटेज जारी किए थे। उस रिकॉर्डिंग में हनुमानगढ़ के कई चेहरे सामने आए थे। जिनके हाथों में हथियार, लाठियां, सरिये व पेट्रोल से भरी हुई बोतलें थी।

-इस संबंध में हरियाणा पुलिस ने कुछ फुटेज एसओजी को भी दिए थे और आरोपियों को पकड़ने के लिए सहयोग मांगा था। पड़ताल में सामने आया कि फुटेज मिलने के बाद एसओजी के अधिकारियों ने इंस्पेक्टर विजय राय, चन्द्रपाल व सुखविंदर और महिपाल गुर्जर की टीम बनाकर आरोपियों की पहचान करने के बाद पकड़ने के आदेश दिए थे।

- सभी पुलिसकर्मी पिछले दिन से हनुमानगढ़ स्थित डेरा के सेवादारों के बीच में राम रहीम के सेवक बनकर घूम रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने डेरे में ही आरोपी पाल सिंह व बलजिंदर सिंह की पहचान कर ली और हरियाणा पुलिस को बुला लिया। जहां पर एसओजी ने दोनों को पकड़ लिया और हरियाणा पुलिस को सौंप दिया

ट्रक में महिला से गैंगरेप-मर्डर, पूरी रात डेडबॉडी लेकर घूमते रहे-ऐसे खुली पोल

ट्रक में महिला से गैंगरेप-मर्डर, पूरी रात डेडबॉडी लेकर घूमते रहे-ऐसे खुली पोल

ट्रक में महिला से गैंगरेप-मर्डर, पूरी रात डेडबॉडी लेकर घूमते रहे-ऐसे खुली पोल
मुजफ्फरनगर. यहां 19 सितंबर को एक ट्रक में मिली महिला की संदिग्ध डेडबॉडी मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। महिला यूपी के मुरादाबाद जिले की रहने वाली थी। गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई।

महिला ने ली लिफ्ट, शराब पीने के बाद बिगड़ गई नियत




- मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 58 पर 19 सितंबर को एक ट्रक में महिला की डेडबॉडी बरामद की गई। ट्रक में स्क्रैप भरा था।

- वजन के लिए ट्रक धर्म कांटे पर आया था। कर्मचारियों ने ट्रक के केबिन में जाकर देखा तो एक कंबल से ढकी महिला की डेडबॉडी थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन इस बीच ट्रक ड्राइवर और स्टाफ मौके से फरार हो गया।

- पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सोमवार को पुलिस ने महिला की पहचान मुरादाबाद की रहने वाली मेहरजहा के रूप में की। सीतापुर के रहने वाले ड्राइवर रिजवान को अरेस्ट कर लिया गया है।

- पूछताछ में रिजवान ने बताया, मेहरजहा ने मुराबाद से बिजनौर जाने के लिए लिफ्ट ली थी। रास्ते में मैंने, सेकंड ड्राइवर और हेल्पर ने शराब पी और चलती ट्रक में उसके साथ गैंगरेप किया। वो पुलिस को बताने की धमकी दे रही थी, इसी डर से हमने उसका गला घोंट दिया।

- सवेरा हो चुका था, इसलिए हम शव को ठ‍िकाने नहीं लगा सके और केबिन में डेडबॉडी को छुपा दिया। रात होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन धर्म कांटे पर हम पकड़ लिए गए।

- एसपी सिटी ओमबीर सिंह ने बताया, जांच में सीतापुर के रहने वाले रिजवान का नाम सामने आया, उसे पकड़ा तो पूरा जुर्म सामने आ गया। केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

अपने बैच का टॉपर है ये अफसर, वर्दी मिलते ही शुरू कर दिया था घूस का खेल

अपने बैच का टॉपर है ये अफसर, वर्दी मिलते ही शुरू कर दिया था घूस का खेल

अपने बैच का टॉपर है ये अफसर, वर्दी मिलते ही शुरू कर दिया था घूस का खेल
जयपुर. दहेज के केस से नाम हटवाने की एवज में 1.10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में फंसे प्रोबेशनर आरपीएस महावीर चोटिया ने थाना प्रभारी का जिम्मा मिलते ही दर्ज मुकदमों में परिवादी व आरोपी पक्षों से रिश्वत लेनी शुरू कर दी थी। आरोपी महावीर से पीड़ित कुछ लोगों ने इस संबंध में एसीबी में मंगलवार को शिकायत की है। प्रोबेशन टाइम के दौरान महावीर को सबसे पहले जोबनेर थाना प्रभारी का जिम्मा मिला था। जहां पर एक नवविवाहित जोड़े से उसने 1.45 लाख की नकदी, सोने की अंगूठी व कपड़ों से भरा बैग छीन लिया था।

- पीड़ित झोटवाड़ा निवासी दीपक शर्मा ने पैसे व अंगूठी मांगी तो अपहरण के केस में फंसाने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़ित ने जयपुर ग्रामीण एसपी को शिकायत की थी, लेकिन तब मामले को दबा दिया गया। दरअसल दीपक ने जोबनेर की युवती से लव मैरिज की थी।

- युवती के परिजनों ने जोबनेर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। दीपक ने शिकायत में बताया कि तब महावीर उसके परिजनों व दोस्तों को थाने ले आया और मारपीट की। दीपक शादी करने के बाद युवती के साथ खुद थाने पर आ गया।

- आरोप है कि महावीर ने दीपक को युवती के अपहरण केस में फंसाने की धमकी दी और मारपीट कर दी। इस दौरान उसने दीपक का बैग ले लिया। जिसमें 1.45 लाख रुपए व सोने की अंगूठी थी। एसीबी ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

घर पर मिले सोने-चांदी के जेवर, जेल भेज दिया

- एसीबी ने सोमवार को महावीर चोटिया को हाईकोर्ट जज के गनमैन से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कार्रवाई के बाद एसीबी सीकर की टीम ने आरोपी के घर पर सर्च किया। जहां पर 400 ग्राम सोना व दो किलो से ज्यादा की चांदी मिली है। महावीर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया।

- पूछताछ में सामने आया कि शिक्षा विभाग में 22 साल तक महावीर ने नौकरी की थी। इसके बाद 2012 में प्रशासनिक अधिकारी बनकर नौकरी करने के लिए आरपीएस की तैयारी की थी।

- आरोपी महरोली स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल था। महावीर चोटिया ने नवंबर 2015 में ज्वाइन किया था। इसके बाद उसकी अलग-अलग जगह ट्रेनिंग हुई है।

UP के महंत पर रेप का आरोप, विक्टिम बोली- आश्रम में 8 महीने बंधक बनाया

UP के महंत पर रेप का आरोप, विक्टिम बोली- आश्रम में 8 महीने बंधक बनाया
UP के महंत पर रेप का आरोप, विक्टिम बोली- आश्रम में 8 महीने बंधक बनाया

सीतापुर. यूपी के सीतापुर में बाबा राम-रहीम और फलाहारी बाबा की तरह एक मामला सामने आया है। यहां एक महंत पर लड़की ने आश्रम में 8 महीने तक बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़‍िता ने बताया, बाबा की एक श‍िष्या ने 50 हजार में खरीदकर उसे सौंप दिया था। इसके बाद वो हर रात उसके साथ रेप करता था। इतना ही नहीं, उसका MMS भी बनाया जाता था। पीड़िता के बयान के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। नौकरी दिलाने के बहाने बेच दिया...

- मामला सीतापुर से 25 किमी दूर मिश्रिख क्षेत्र का है। पीड़‍ित लड़की ने बताया, यहां बाबा सियाराम दास का 250 बीघे का एक बड़ा आश्रम है। उसी में बाबा ने एक स्कूल भी खोल रखा है। स्कूल की प्रिंसिपल उसकी श‍िष्या मिंटू सिंह है।

- पीड़‍िता के मुताबिक, ''मैं नौकरी के लिए काफी समय से परेशान थी। एक दिन मेरे रिश्तेदार नोखे और उसके दोस्त आशीष शुक्ला ने नौकरी द‍िलाने के बहाने मुझे म‍िंटू स‍िंह को 50 हजार रुपए में बेच दिया। इसके बाद वह मुझे बाराबंकी, फैजाबाद, लखनऊ के आश्रम से घुमाती हुई सीतापुर के आश्रम ले आई।''

- ''यहां बाबा ने मेरे साथ रेप किया और MMS भी बनाया। दूसरे दिन आगरा के आश्रम में भेज दिया गया, जहां मुझे 8 महीने तक बंधक बना कर रखा गया। यहां मेरे साथ हर रात रेप होता था और उसका वीडियो भी बनाया जाता था।''

स्कूल की लड़कियों को बड़े लोगों के पास भेजा जाता है

- विक्टिम ने कहा, ''यही नहीं, यहां स्कूल की लड़कियों के साथ भी रेप किया जाता है, उनका MMS भी बनाया जाता है, ताकि वो कि‍सी से कुछ कह न सके। इसके अलावा उन लड़कियों को नेताओं और बड़े लोगों के सामने पेश भी किया जाता है।''

- ''आगरा से किसी काम के लिए सीतापुर के आश्रम लाया गया। किसी कारण से सभी लोगों को बाराबंकी के आश्रम जाना पड़ा। इस दौरान बाबा ने मेरे साथ पूरी रात रेप किया। सुबह जब बाबा और आश्रम के चौकीदार सो गए तो मैंने बाबा के मोबाइल से पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुझे छुड़ा लिया।"

क्या कहते हैं पुल‍िस अध‍िकारी

- सीतापुर के एएसपी मार्तंड प्रताप स‍िंह ने बताया, पीड़ित लड़की के बयानों के आधार पर आरोपी बाबा सियाराम दास को गिरफ्तार कर लिया है। धारा 376 के तहत केस दर्ज क‍िया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बाबा ने कहा- मैं न‍िर्दोष हूं

-पूछताछ में आरोपी बाबा स‍ियाराम दास ने कहा, ''मैं न‍िर्दोष हूं। मेरे ख‍िलाफ साज‍िश की जा रही है। मैंने लड़की को आजतक कभी देखा भी नहीं है। साज‍िश कौन कर रहा है ये भी मुझे नहीं मालूम। लड़की ने मुझ पर रेप का आरोप लगाया है, जो ब‍िल्कुल गलत है।''

मंगलवार, 26 सितंबर 2017

अब राजस्व मण्डल भी डिजीटल, आॅनलाईन होंगे सारे फैसले कल से होगी नये युग की शुरूआत, बढ़ेगी पारदर्शिता राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास का नवाचार



अब राजस्व मण्डल भी डिजीटल, आॅनलाईन होंगे सारे फैसले

कल से होगी नये युग की शुरूआत, बढ़ेगी पारदर्शिता

राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास का नवाचार


अजमेर, 26 सितम्बर। राजस्व मण्डल अजमेर में कल 27 सितम्बर से एक नये युग की शुरूआत होगी। पूरे देश में चल रहे डिजीटलाईजेशन के दौर में मण्डल भी खुद को डिजीटली सशक्त करने जा रहा है। मण्डल के सारे फैसले कल से आॅनलाईन उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही राजस्व न्यायालयों से संबंधित अन्य कामकाज भी आॅनलाईन किया जायेगा। मण्डल का यह नवाचार जहां एक तरफ आम जनता को राहत प्रदान करेगा वहीं पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा।

राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने बताया कि कल बुधवार को डिजीटल राजस्व मंडल की शुरूआत की जायेगी। मंडल के कम्प्यूटीकरण एवं डिजिटलाइजेशन हेतु कई नवाचार प्रयोग में लाये जा रहे है। इसके तहत प्रथम बार राजस्व प्रकरणों (निर्णयों) को राजस्व मंडल की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इससे निर्णयों की जानकारी आम जनता को तुरंत हो सकेगी एवं पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

राजस्व मंडल के अध्यक्ष ने मंडल के सदस्यों एवं अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता लाने, मंडल द्वारा निर्णय अपलोड करने के साथ ही सभी राजस्व न्यायालयों यथा जिला कलेक्टर, ए.डी.एम, उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदार द्वारा सुनवाई किये जाने वाले प्रकरणों की सूची (काॅज लिस्ट) एवं निर्णय आर.सी.एम.एस वेब पोर्टल पर डालने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्व मंडल को डिजिटल करके पंजीयन विभाग व राजस्व विभाग को भी आपस में जोडा जाएगा। जो कि 21 वीं सदी की आवश्यकता है। इस हेतु डीआईएलआरएनपी कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब रीविजन प्रकरणों से संबंधित अधीनस्थ न्यायालयों की पत्रावलियों का आॅनलाईन फोलोअप किया जाएगा। रीविजन व रेफरेंस प्रकरणों को भी अभियान के रूप में लेकर आॅनलाईन देखभाल प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि मण्डल में लगने वाले केसेज की (काॅज लिस्ट) को भी कम्प्यूटर से बनाया जायेगा। साथ ही ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि केसेज से संबंधित वकीलों को लगने वाले प्रकरणों का एसएमएस चला जावे।

मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि सभी उपपंजीयक कार्यालय में होने वाले पंजीकृत दस्तावेजों की सूचना संबंधित तहसील में कम्प्यूटर के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही राजस्व मंडल के सभी बेंचों के बाहर उच्च न्यायालय के समान डिस्पले बोर्ड अंकित किए जायेगें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भविष्य में नदी/नालों/ गैर मुमकीन किस्म के रेफरेंस प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने के प्रयास किये जा रहे है। मण्डल में कुल लंबित 7498 प्रकरणों में से 6000 प्रकरणों में पिछले दो महीनों में रजिस्टर्ड नोटिस जारी किए गए है जो निर्णय शीघ्र करने में महत्वपूर्ण कदम है। इसी प्रकार रीविजन प्रकरणों में संबंधित अधीनस्थ न्यायालयों की पत्रावलियों को मंगवाने के लिए स्मरण पत्रा दिए जा रहे है।

उन्होंने सभी सदस्यों को उनके निर्धारित लक्ष्य अनुसार उन्हें आवंटित जिलों का दौरा करने के निर्देश दिए गए है ताकि वे दौरा कर आवश्यक निर्देेश व सुधारों से अधीनस्थ अधिकारियों को अवगत करायेंगे। सभी चरणों का एकमात्रा उद्देश्य कार्य में पारदर्शिता लाना है तथा इस हेतु मंडल संकल्पबद्ध है।

अजमेर, दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना - 2017 यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की लाॅटरी निकाली



अजमेर, दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना - 2017

यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की लाॅटरी निकाली

अजमेर, 26 सितम्बर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना - 2017
के अन्तर्गत वर्ष 2017 में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की लाॅटरी निर्धारित कोटे के अनुसार मंगलवार को अति. जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने निकाली ।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बच्चानी ने बताया कि अजमेर जिले में जिला कलक्टर परिसर में इस यात्रा हेतु गठित जिला स्तरीय समिति, मीडिया एवं चुनिंदा वरिष्ठजनो के समक्ष लाॅटरी निकाली गई। अजमेर जिले से हवाई जहाज के माध्यम से कुल 170 यात्रियों, रेल यात्रा के माध्यम से 648 यात्रियों कुल मिलाकर 818 यात्रियों को यात्रा के अन्तर्गत प्रस्तावित 13 तीर्थ स्थलों के लिए लाॅटरी के माध्यम से चयनित किया गया।

इस दौरान अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अजमेर दीप्ती शर्मा, पुलिस उप-अधीक्षक श्री राजेश मीणा, उपनिदेशक पर्यटन विभाग श्री संजय जौहरी आदि भी उपस्थित थे।




नेत्र विशेषज्ञ एवं जीडीएमओ के लिए साक्षात्कार 9 को
अजमेर 26 सितम्बर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल गोल्फ कोर्स रोड अजमेर के संयूक्त अस्पताल में एक नेत्रा विशेषज्ञ डाॅक्टर तथा ग्रुप केन्द्र दो फाॅयसागर रोड पर एक जीडीएमओ के पदो को संविदा आधार पर भरने के लिए साक्षात्कार आगामी 9 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे आयोजित किए जाएंगे।

पुलिस उप महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित दस्तावेजो की मूल व छायाप्रति के साथ सादे पृष्ठ पर आवेदित पत्रा का नाम दर्शाते हुए निर्धारित तिथि को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है।







संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
अजमेर, 26 सितम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को संभागीय आयुक्त सभागार में संभाग की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती मालिनी अग्रवाल भी उपस्थित थी।

संभागीय आयुक्त श्री मीना ने निर्देशित कि जिला शान्ति समिति की बैठक नियमित आयोजित की जाए। इसके साथ ही संभाग स्तरीय शान्ति समिति के लिए समाज के समस्त वर्गो का प्रतिनिधित्व आवश्यक है। शराब की दुकानों के स्थान का निर्धारण संवेदनशीलता के साथ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार किया जाए। स्थानीय निवासियों की भावना को ध्यान में रखते हुए अनुमति प्रदान की जाए। अवैध हथियारों की धरपकड़ करने के साथ ही संबंधित के विरूद्ध कार्यवही की जानी चाहिए। अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, वन तथा परिवहन विभाग का संयुक्त दल बनाकर कार्यवाही की जाए। खनन की पर्यावरण स्वीकृति जारी करने से पूर्व खान का सीमाकंन किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण संभाग में अंधविश्वासों तथा डायन प्रथा के विरूद्ध जन जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। यह सभ्य समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालते है। इस तरह के कृत्यों से जुड़े व्यक्तियों का चिन्हिकरण कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। संभाग के विभिन्न मुद्दो की संवेदनशीलता से निस्तारित करें। उनकी समय पर पहचान करके संबंधित पक्षों को विश्वास में लेकर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न पुलिस थानों में जब्त सामग्री को न्यायालय के माध्यम से निस्तारित करें। थानों को सामग्री मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर यह कार्य किया जाए। डोडा पोस्त के व्यसन से ग्रसित व्यक्तियों को नया सवेरा जैसी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। सम्पर्क पोर्टल सरकार की फ्लेगशिप योजना है। इस पर दर्ज प्रकरणों को गम्भीरता से कार्य करें। दर्ज प्रकरणों पर विविध स्तरों पर माॅनिटरिंग की जाती है। प्रार्थी से लगातार सम्पर्क करके प्रकरण के निस्तारण के प्रत्येक कार्य की जानकारी दी जाती है।

उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना से लाभान्वित किया जाए। फसलों की गिरदावरी के समय किसानों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करके फोटोग्राफी की जाए। उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से राजकीय छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करना सुनिश्चित होना आवश्यक है। माॅनिटरिंग के लिए राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक एजेण्डा में शामिल किया जाना चाहिए।

बैठक में जिला कलक्टर भीलवाड़ा श्री मुक्तानंद अग्रवाल, नागौर श्री के.पी.गौतम, टोंक श्री सूबेसिंह यादव, पुलिस अधीक्षक अजमेर श्री राजेन्द्र सिंह, भीलवाड़ा श्री प्रदीप मोहन शर्मा, नागौर श्री परिस देशमुख, टोंक श्रीमती प्रीति जैन, अजमेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा एवं सीआईडी के श्री नरेन्द्र उपस्थित थे।




अधिकारियों को दिये कार्य में तेजी लाने के निर्देश

संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना के विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम आयुक्त, राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास निगम, पर्यटन विभाग, उद्यान, कृषि, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, आयुर्वेद, वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करनी आवश्यक है। समस्त विकास अधिकारियों को अधिकतम श्रमिकों का पंजीयन करवाने के लिए कहा जाए। महात्मा गांधी नरेगा में 90 दिन पूर्ण करने वाले श्रमिकों का पंजीयन ग्राम पंचायत द्वारा होना चाहिए। प्रसाद योजना की माॅनिटरिंग करनके के जिए जिला कलक्टर के द्वारा नियमित जांच करने के लिए कहा। साॅयल हैल्थ कार्ड के द्वारा बताये सुझावों के अनुसार कृषि करने के लिए किसानों को जागरूक करें। साथ ही कृषि विभाग के कार्यों की सराहना की गई। जिले में विभाग द्वारा फाॅर्म पाॅण्ड निर्माण तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत बेहतरीन क्रियान्वयन किया गया है। यह कार्य अन्य जिलों के लिए भी अनुकरणीय है। विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया। उनकी आमदनी में वृद्धि करने के लिए स्थानीय उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा ने विशेष प्रयास किए है।

इस अवसर पर स्वायत्त शासन विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.एल.राठी उपस्थित थे।






विशेष याग्यजन शिविर का जिला स्तरीय समारोह 27 सितम्बर को
अजमेर, 26 सितम्बर। पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर का जिला स्तरीय समारोह बुधवार 27 सितम्बर को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के मैलोडी हाॅल में आयोजित होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि इस समारोह जिले के 10 चिन्हित विशेष योग्यजनों को यूडीआईडी एवं डिजीटल निःशक्तता प्रमाण पत्रा वितरित किए जाएंगे। इसमें जिले के मुख्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे।




स्वच्छता ही सेवा - स्वच्छता पखवाड़ा

ब्रहमा मंदिर, पुष्कर परिसर की सफाई की


अजमेर, 26 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा - स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के भारत पर्यटन कार्यालय, जयपुर द्वारा मंगलवार को ब्रहमा मंदिर, पुष्कर परिसर तथा आस-पास की जगहों पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान का आयोजन पर्यटन क्षेत्रा के विभिन्न संगठनों यथा खाद्य कला संस्थान, अजमेर, होटल मानसिंह, राजस्थान टूर्स प्रा. लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। अभियान के दौरान के छात्रों द्वारा स्वच्छता के विषय लघु नाट्य भी प्रस्तुत किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यटन संवर्धन हेतु पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखना तथा जन साधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।







विश्व पर्यटन दिवस पर होगी बरादरी की सफाई

अजमेर, 26 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा बरादरी की सफाई की जाएगी।

जिला पर्यटन अधिकारी श्री संजय जौहरी ने बताया कि पर्यटन विभाग, फूड क्राफ्ट इंसटीटयूट तथा आॅरकेलाॅजी सर्वे आॅफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में बरादरी की सफाई प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसके साथ ही भारतीय रेलवे के सहयोग से रेलवे स्टेशन पर आने वाले पर्यटकों का परम्परागत तरीके से स्वागत सत्कार किया जाएगा। इसी प्रकार प्रातः 9.30 बजे से शहनाई वादन के साथ पुष्कर सरोवर स्थित जयपुर घाट पर भी पर्यटकों का परम्परागत स्वागत किया जाएगा। फूड क्राफ्ट इंस्टीटयूट के सहयोग से अपरान्ह 3 बजे सस्टेनेबल टयूरिज्म, ए टूल फाॅर डवलेपमेंट विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।




एमएसएमई पखवाड़े के अन्तर्गत बैंकर्स कार्यशाला आयोजित

अजमेर, 26 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम पखवाड़े के अन्तर्गत बैंकर्स कार्यशाला मंगलवार को आयोजित की गई।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को सरल, सुगम एवं पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एमएसएमई पखवाड़ा मनाया जा रहा है। एमएसएमई को अधिकाधिक वित्तपोषित करने के लिए जिले के बैंकर्स की एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014, भामाशाह रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, सीजीटीएमएसई सहित विभन्न योजनाओं पर जानकारी प्रदान की गई। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बैंक स्तर पर लम्बित आवेदनों को 15 अक्टूबर तक निस्तारित करने के लिए सहमति व्यक्त की गई।

इस अवसर पर सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जैन, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा सहित बैंक आॅफ बड़ौदा, बैंक आॅफ महाराष्ट्र, इण्डियन ओवसीज बैंक, यूनाईटेड बैंक, केनरा बैंक, इण्डियन बैंक, सैन्ट्रल बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, विजया बैंक, इलाहाबाद बैंक, काॅर्पोरेशन बैंक एवं यूको बैंक के पदाधिकारी उपस्थित थे।

वृहद् औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बुधवार को
अजमेर 26 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा एक दिवसीय वृहद् औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन वैशाली नगर स्थित अरबन हाट एवं पंचायत समिति अरांई के सभाभवन में बुधवार 27 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी. नवल ने बताया कि उद्योग केन्द्र द्वारा राजस्थान एमएसएम पखवाड़े के दौरान 27 सितम्बर को वृहद् औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में राजस्थान वित्त निगम, रिको, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा उद्योगों के विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शिविर में उद्यामियों को उद्योग आधार मेमोरण्डम दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन एवं भामाशाह रोजगार सृजन योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिले में दस्तकारी एवं हस्तशिल्प का कार्य करने वाले दस्तकारों के परिचय पत्रा आवेदन पत्रा तैयार करवाये जाएंगे। अतः सभी उद्यमी, शिक्षित बेरोजगार एवं दस्तकार इस शिविर का लाभ उठा सकेंगे।




लाईट्स की बैठक 27 को

अजमेर, 26 सितम्बर। लाईट्स साॅफ्टवेयर में दर्ज प्रवष्टियों के संबंध में प्रगति की समीक्षा के लिए मासिक बैठक बुधवार 27 सितम्बर को दोपहर 12 बजे जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

बाड़मेर, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को दिया नियमितीकरण के लिए ज्ञापन आषा सहयोगिनियों नें भी धरना शुरू किया

बाड़मेर, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को दिया नियमितीकरण के लिए ज्ञापन
आषा सहयोगिनियों नें भी धरना शुरू किया

बाड़मेर, 26.09.2017। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य। चिकित्सा विभाग में कार्यरत
संविदा कार्मिकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य के स्वाथ्य
विभाग की प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, विणू गुप्ता को ज्ञापन दिया, पीएचएस ने
कार्मिकों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आष्वासन दिया।
कार्मिकों द्वारा दिया जा रहा धरना आठवें दिन भी जारी रहा। जिला अध्यक्ष
उमेदाराम जाखड़ नें बताया कि धरने में दिन प्रतिदिन उपस्थिति बढ रही है,
आज सैंकडों संविदा कार्मिकों ने धरना दिया। धरने पर उपस्थित महासंध के
जिला कोषाध्यक्ष डाॅ॰सत्यप्रकाष सोनी ने बताया कि आज से जिले की आषा
सहयोगिनीयों ने भी अपनी मांगो के समर्थन में धरना प्रारम्भ कर दिया है।
धरना स्थल पर संविदा कार्मिकों को सम्बोधित करते हुये महासंघ के सिणधरी
खण्ड अध्यक्ष अमर सिंह गोदारा ने कहा कि नियमितीकरण होने तक आन्दोलन जारी
रहेगा, सभी धैर्य रखें। आषा सहायोगिनीयों ने भी पीएचसी वीणू गुप्ता को
ज्ञापन अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया।
संविदा कर्मिकों ने मानवश्रंखला बनाकर किया विरोधप्रदर्षन
धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष उमेदाराम जाखड़, सचिव जोगेष शर्मा, सह अध्यक्ष
कोषिक जोषी के नेतृृत्व में मानव श्रंृृखला बनाकर नियमितीकरण की मांग के
समर्थन में प्रदर्षन किया।

बाड़मेर - जिला रसद अधिकारी द्वारा 4 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र किये निरस्त 1 उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र किया निलम्बित


बाड़मेर - जिला रसद अधिकारी द्वारा   4 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र किये निरस्त 1 उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र किया निलम्बित

बाड़मेर  जिला रसद अधिकारी कार्यालय में माह सितम्बर 2017 के उपभोक्ता सप्ताह के दौरान उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा किये गये राषन वितरण कार्य की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान पाया कि कई उचित मूल्य दुकानदारों के पास स्टाॅक होते हुए भी राषन वितरण पूर्ण रूप से नही किया है। जिला रसद अधिकारी ने सभी प्रवर्तन स्टाॅफ को निर्देषित किया कि उचित मूल्य दुकान पर उपलब्घ स्टाॅक का पूर्ण वितरण आगामी दो दिन में करवाना सुनिष्चित करे तथा पोष मषीन में स्टाॅक होते हुए भी वितरण नही करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पेष करें। वितरण कार्य पूर्ण नही करवाने एवं उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ षिथिलता बरतने वाले प्रवर्तन स्टाॅफ के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।

जिला रसद अधिकारी द्वारा विभागीय प्रकरणों की भी समीक्षा की गयी, जिसमें उचित मूल्य दुकानदार श्री हनुमान/गजाराम अकदड़ा, धनराज/रामाराम मोतीसरा, वासूदेव/वरींगाराम भूणिया, रामदेव महिला समिति नया नगर के प्राधिकार वितरण कार्य में गम्भीर अनियमितता बरतने के कारण पूर्व में निलम्बित किये गये थे। इन चारों उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध अनियमितता प्रमाणित होने से इनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किये गये।

माह सितम्बर 2017 के पखवाड़े में बद्रीदान/राणीदान उचित मूल्य दुकानदार गुड़ामालानी द्वारा वितरण में अनियमितता के कारण प्राधिकार पत्र निलम्बित किया जाकर नोटिस जारी किया गया।

जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे रसद सामग्री का वितरण शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से प्रतिमाह करे, किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।



जालोर पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के द्वितीय चरण का शुभारम्भ बुधवार को



जालोर पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के द्वितीय चरण का शुभारम्भ बुधवार को
जालोर, 26 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यागंजनो के कल्याणार्थ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर, 2017‘‘ के द्वितीय चरण का शुभारम्भ 27 सितम्बर बुधवार को सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यागंजनो के कल्याणार्थ अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. जे.पी.अरोड़ा ने बताया कि सामाजिक पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर, 2017‘‘ का द्वितीय चरण (निःशक्तता प्रमाणन शिविर) प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान का प्रथम चरण दिनांक 01 जून से 24 सितम्बर 2017 तक ई-मित्रा व अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से चलाया गया था जिसमें 12709 दिव्यांगो का पंजीकरण किया गया। इन पंजीकृत किये गये दिव्यांगजनों को द्वितीय चरण में प्रमाण पत्रा प्रदान किये जाने के साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले यूडीआईडी कार्ड प्रदान भी किए जायंेगे जिसके लिए सम्पूर्ण जिले में ब्लाॅक स्तर पर विशेष शिविर 27 सितम्बर से 12 दिसम्बर 2017 आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण का शुभारम्भ 27 सितम्बर को जिला सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में समारोहपूर्वक किया जायेगा जिसमें जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी, जनप्रतिनिधिा तथा चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों की टीम उपस्थित रहेगी। उक्त अभियान अन्तर्गत समस्त कार्य आॅनलाईन कर कम्प्यूटराईज्ड प्रमाण पत्रा व यूडीआईडी कार्ड जारी किये जायेंगे।

---000---



जैसलमेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान तृतीय चरण की समीक्षा बैठक आज



जैसलमेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान  तृतीय चरण की समीक्षा बैठक आज
जैसलमेर, 26 सितम्बर। जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण की प्रगति की समीक्षा एवं तृतीय चरण के क्रियान्वयन के संबंध में तथा नगरीय क्षेत्र के द्वितीय चरण के लिए 27 सितम्बर, बुधवार को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ने बताया कि संबंधित अधिकारी इस बैठक में अपने-अपने विभाग की प्रगति के साथ यथासमय उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

-----000-----

27 सितम्बर को विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर

पहली बार आॅनलाईन डिजिटल निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी होगा

जैसलमेर 26 सितम्बर । दिव्यागों द्वारा ई-मित्र पर कराए गए आॅनलाईन पंजीयन के प्रमाणीकरण के लिए स्थानीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय में प्रमाणीकरण षिविर का शुभारम्भ 27 सितम्बर, बुधवार को किया जाएगा। इस षिविर में ग्राम पंचायत अमरसागर, बडाबाग, बरमसर, डाबला व रूपसी एवं शहर जैसलमेर के दिव्यांग उपस्थित होंगे।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित 21 प्रकार की निःषक्तता के दिव्यांगो को इस षिविर में पहली बार आनलाईन निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग का परीक्षण किया जाएगा तत््पश्चात आॅनलाईन प्रमाण-पत्र जारी होगा। षिविर में इसकी जाॅंच के लिए मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गई है। मेडिकल बोर्ड में अस्थि रोग विषेषज्ञ डाॅ0 अषोक सिंघवी, व रामकिषन चैधरी, म्छज् विषेषज्ञ प्रदीप बालिया व महेन्द्र चैहान, नेत्र विषेषज्ञ डाॅ0 संदीप कौषल व शंकर सिंह, मनोरोग विषेषज्ञ रामचन्द्र लाम्बा व राजेन्द्र आचार्य अपनी सेवाए देने हेतु उपस्थित रहेंगें।

षिविर में दिव्यांगजनो को यूडीआईडी कार्ड जनरेट किए जाने की कार्यवाही भी की जाएगी। षिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग, सर्व षिक्षा अभियान, पंचायत समिति जैसलमेर, नगर परिषद के काउन्टर स्थापित होंगे तथा दिव्यांगो को षिविर में लाये जाने हेतु यह विभाग अपने-अपने दायित्व का निर्वाहन करेगें । रोडवेज आगार द्वारा विषेष योग्यजनो को किराया रियायती बस पास जारी किए जायेंगें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के आवेदन तैयार किए जायेंगे।

-----000-----

बाल वाहिनी योजना की बैठक सम्पन्न

जैसलमेर 26 सितम्बर । जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 26 सितम्बर, मंगलवार को बाल वाहिनी योजना की सफल क्रियान्विति के लिए समस्त प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापको की बैठक पंचायत समिति, सम के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त प्रधानाचार्याें सरकारी एवं निजी ने भाग लिया।

जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सडक सुरक्षा एवं बाल वाहिनी के योजना की सफल क्रियान्विति के लिए विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि जो वाहन विद्यालयों में बच्चों के आवागमन में लगे हुए है, उन्हे बाल वाहिनी का परमिट लेना अनिवार्य है।

साथ ही शीघ्र अभिभावकों की बैठक रखने के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए। जिले में संचालित तिपहिया वाहन चालकों के वर्दी पहनने की अनिवार्यता लागू करने का निर्णय लिया गया है तथा इसकी अनुपालना के लिए 15 दिवस की समय सीमा निर्धारित की गई। इसके अतिरिक्त समस्त विद्यालयों में रोड सेफ्टी पाॅलीसी 2016 की पालना करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने जिले के निवासियों को छात्र/छात्राओं के माध्यम से जागरूक करने के लिए संस्था प्रधानों को निर्देशित किया। इस अवसर पर थ्री व्हीलर यूनियन अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर द्वारा जिले में 500 हेलमेट बांटने की घोषणा की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक एवं माध्यमिक, जैसाणा सडक सुरक्षा समिति के कमल ओझा, थ्री व्हीलर यूनियन के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर उपस्थित रहे।

-----000-----

जालोर सरकार प्रायोजित योजनाओं एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के ऋण आवेदन समयबद्ध ढंग से निस्तारित करें: कलक्टर सोनी



  जालोर सरकार प्रायोजित योजनाओं एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के ऋण आवेदन समयबद्ध ढंग से निस्तारित करें: कलक्टर सोनी

µडीएलसीसी एवं डीएलआरसी की त्रौमासिक बैठक में बैंकों से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा
जालोर 26 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बैंक अधिकारियों को सरकार प्रायोजित योजनाओं एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के ऋण आवेदन समयबद्ध ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर मदद मिल सके। सोनी मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय साख समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की त्रौमासिक बैठक में बैंकों से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे।

कलक्टर सोनी ने कहा कि सरकार की ओर से प्रायोजित ऋण योजनाएं कमजोर तबके के जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए चलाई जाती है। वे बैंकों से लोन लेकर अपना कोई धंधा शुरु कर सके और परिवार का भली भांति पोषण कर सके। हमें इस प्रकार की योजनाओं में ज्यादा संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए। बैंकर्स तय समय में जरूरी प्रक्रिया पूरी कर आवेदन पत्रा का निस्तारण करें। कलक्टर ने कहा कि योजना से संबंधित विभाग महीने की 20 तारीख तक मिलने वाले आवेदन पत्रों की अपने स्तर पर जांच कर आगामी माह की 7 तारीख तक ऋण स्वीकृति के लिए बैंक में भिजवा दें। संबंधित बैंक अगली 30 तारीख तक इस पर निर्णय कर प्रक्रिया पूरी कर लें। जो प्रार्थी पात्राता के मापदंड पर खरा उतरता है उसे ऋण मंजूर कर दें और जो अपात्रा है उसका आवेदन पत्रा कारण सहित लिखकर वापस भिजवा दें। अगले 7 दिन में इसकी पूरी रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें। रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि ने कहा कि कोई भी बैंक ऐसे आवेदनों को 21 दिन से ज्यादा लम्बित नहीं रख सकता। अपात्रा आवेदकों के संबंध में बैंक शाखा प्रबंधक अपने उच्चाधिकारी से आदेश लेकर ही आवेदन निरस्त कर सकता है। वह आवेदन निरस्तीकरण के संबंध में अपने स्तर पर निर्णय लेने में सक्षम नहीं है।

अल्पसंख्यक समुदाय को ऋण वितरण का लक्ष्य हासिल करें

जिला कलक्टर ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में कृषि, कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातिµजनजाति के लोगों एवं महिलाओं को दिए जा रहे लोन की प्रगति पर संतोष जताया लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय को लक्ष्य के मुताबिक ऋण वितरित नहीं होने पर ज्यादा ध्यान देने को कहा ताकि आरबीआई की ओर से निर्धारित मानदण्ड के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने यस, एक्सिस एवं आन्ध्रा बैंक को सरकार प्रायोजित योजनाओं एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

बैंकों एवं आमजन की सहूलियत के लिए बीसी को मजबूत करें

कलक्टर सोनी ने बैंकों एवं आमजन की सहूलियत के लिए बैंक काॅरेसपोंडेट (बीसी) को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन्हें मुद्रा योजना के तहत 50 हजार रुपए का क्रेडिट देकर ज्यादा से ज्यादा बैंकिंग गतिविधियों से जोड़े। इससे लोगों को नजदीकी स्थान पर बैंकिंग सेवा मिलेगी, बीसी की आमदनी बढ़ेगी और बैंक शाखाओं पर अनावश्यक भार कम होगा जिससे वे अन्य सेवाएं ज्यादा कारगर ढंग से दे पाएंगे।

इन योजनाओं की हुई समीक्षा

जिला कलक्टर ने अनूसूचित जाति विकास निगम की पोप योजनाएं, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनयूएलएम, स्वयं सहायता समूह, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, संयुक्त देयता समूह, प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना सहित अन्य बैंकिंग योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य तो एक बैंचमार्क है, हमें सक्रिय प्रयास कर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करना है।

लोगों को वित्तीय साक्षर बनाएं, योजनाओं का फायदा दें

भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि ने कहा कि आरबीआई आमजन को वित्तीय साक्षर बनाने के लिए जोरµशोर से प्रयासरत है। इसे अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। इसलिए सभी बैंक शाखाओं में आरबीआई के वित्तीय साक्षरता के पोस्टर डिस्पले करने के साथ अन्य माध्यमों से भी लोगों को बैंकिंग गतिविधियों की जानकारी दें। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने जरूरतमंद के उत्थान में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका रेखांकित करते हुए कहा कि बैंकर्स दूरदराज तक पहुंचे और लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का फायदा दें। जिला अग्रणी बैंक कार्यालय जालोर के मुख्य प्रबंधक एमएस राठौड़ ने प्रमुख बैंकिंग आंकड़े प्रस्तुत किए।

---000----

जालोर जिले के 206 लोगों को तीर्थयात्रा कराएगी सरकार

-हवाई जहाज से 29 व रेल के जरिए 167 यात्राी करेंगे सफर, लाॅटरी से हुआ चयन

जालोर, 26 सितम्बर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत राज्य सरकार जालोर जिले के 206 लोगों को तीर्थ यात्रा कराएगी। इनमें से 29 यात्रियों को हवाई जहाज के जरिए सफर करने का सुनहरा मौका मिलेगा, वहीं 167 यात्राी रेल के माध्यम से तीर्थ यात्रा करेंगे। देवस्थान विभाग की इस योजना के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर एलएन सोनी ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ इसकी कम्प्यूटराइज्ड लाॅटरी निकाली और योजना में लाभान्वित होने वाले यात्रियों का चयन किया।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि राज्य सरकार की यह योजना तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि लाॅटरी के जरिए चयन भी राज्य सरकार का बेहत्तर निर्णय है ताकि चयन में पारदर्शिता बनी रह सके। उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग की महत्वपूर्ण योजना ‘दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2017‘ के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन एवं हवाई जहाज के माध्यम से निःशुल्क तीर्थ यात्रा का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा हैै। मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसार इस वर्ष राज्य के 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को चयनित तीर्थ स्थानों की यात्रा कराई जाएगी। इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों से देवस्थान विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅटदेवस्थान डाॅटराजस्थान डाॅटजीओवी डाॅटइन एवं ई-मित्रा के माध्यम से 31 जुलाई तक आॅनलाइन आवेदन लिए गए थे। प्राप्त होने वाले आवेदनों में से लाॅटरी के जरिए चयन किया गया है। इस योजना के तहत रेल यात्रा के माध्यम से वैष्णोदवी, अमृतसर, गया-बोधगया-काशी-सारनाथ, सम्मेद शिखर, बिहार शरीफ-नालन्दा-राजगीर, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी, शिरडी, गोवा, तिरूपति, रामेश्वरम्, पटना साहिब व श्रवणबेलगोला की निःशुल्क यात्रा वरिष्ठ नागरिकांे को कराई जाएगी।

इसी प्रकार हवाई यात्रा के लिए चयनित यात्रियों को रामेश्वरम-चेन्नई, मदुरई तक हवाई जहाज से तथा आगे बस द्वारा यात्रा, जगन्नाथपुरी- भुवनेश्वर तक हवाई जहाज द्वारा यात्रा, तिरूपति-चेन्नई तक हवाई जहाज द्वारा आगे बस द्वारा यात्रा, गोवा, वाराणसी (काशी)-सारनाथ-वाराणसी तक हवाई जहाज द्वारा आगे बस द्वारा यात्रा, बिहार शरीफ-नालन्दा-राजगीर- पटना तक हवाई जहाज द्वारा आगे बस द्वारा यात्रा, शिरडी- मुम्बई तक हवाई जहाज द्वारा आगे बस द्वारा यात्रा, अमृतसर, सम्मेद शिखर-कलकत्ता, रांची, पटना तक हवाई जहाज द्वारा आगे बस द्वारा यात्रा, पटना साहिब की निःशुल्क यात्रा वरिष्ठ नागरिकों को कराई जाएगी। तीर्थ यात्रा हवाई जहाज का प्रस्थान स्थल जयपुर, जोधपुर, उदयपुर रहेगा।

लाॅटरी निकालते समय चयन समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. विश्नोई, देवस्थान विभाग के प्रतिनिधि मोहम्मद साजिद उपस्थित थे।

---000---

जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर, 26 सितम्बर। जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्ययक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में नए प्रशिक्षण केन्द्रों को जल्द से जल्द शुरू कर युवाओं को लाभान्वित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाए। उन्होंने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा जालोर जिले में अब तक रोजगार में नियोजित हुए प्रशिक्षणार्थियों को सत्यापन करवाकर सूची उपलब्ध करवाने व प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार कर रहे युवाओं का समय-समय पर निगरानी करने के निर्देश दिए। आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक राजेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि जिले में कौशल विकास के लिए एक केन्द्र के माध्यम से बीपीओ नाॅन वाॅइस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा नए कौशल प्रशिक्षण के ट्रेड दयालपुरा (आहोर), रानीवाड़ा, भीनमाल व जालोर में शुरू किए जाएंगें।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, आईटीआई के अधीक्षक देवेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मिश्रीमल गर्ग, आरसेटी के निदेशक ए.के.व्यास, रोजगार कार्यालय के रणछोड़ पुरोहित, नेहरू युवा केन्द्र के घेवरचन्द, शहरी आजीविका मिशन के हितेन्द्र शर्मा, रमेश मिसवाल, केन्द्र प्रबन्धक जगदीश, जितेन्द्र कुमार, गंगाराम, मुकेश शर्मा, शिवशंकर दयाल, सतवीर सिंह व आरएसएलडीसी के जिला सलाहकार विनोन चैधरी, तबरेज अली आदि उपस्थित थे। ---000---

उर्वरकों का विक्रय पी.ओ.एस. मशीन से ही किया जाएगा

-पालना नहीं करने वाले उर्वरक विक्रेताओं के प्राधिकार पत्रा होंगे निरस्त


जालोर, 26 सितम्बर। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में उर्वरक के खुदरा विक्रेताओं द्वारा उर्वरकों का विक्रय आवश्यक रूप से पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से ही किया जाएगा। इसकी पालना नहीं करने वाले उर्वरक विक्रेताओं के प्राधिकार पत्रा निरस्त कर दिए जाएंगे।

कृषि विभाग के उप निदेशक बी.एल.पाटीदार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 1 सितम्बर से खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से उर्वरकों का शत-प्रतिशत विक्रय पी.ओ.एस. के माध्यम से किए जाने के निर्देश जारी किए गए है। इस संबंध में पी.ओ.एस.मशन के एक्टिवेशन, स्टाॅक इन्द्राज, उर्वरक वितरण आदि प्रक्रिया से विक्रेताओं को पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाते हुए समुचित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिन खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से उर्वरकों का विक्रय नहीं किया जाएगा उनको जारी उर्वरक प्राधिकार पत्रा निरस्त कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 1 जुलाई, 2017 से जी.एस.टी. प्रणाली के तहत उर्वरकों पर 5 प्रतिशत जीएसटी दर निर्धारित की गई है। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से समय-समय पर उर्वरक विक्रेताओं के विक्रय परिसरों तथा भण्डार गृहों का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी, अवैध भण्डारण व निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरकों का विक्रय नहीं हो। निरीक्षण में दोषी पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 व उर्वरक नियन्त्राण आदेश 1985 में वर्णित प्रावधान के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

---000----

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर बुधवार को
जालोर 26 सितम्बर। रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 27 सितम्बर बुधवार को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 27 सितम्बर को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा । शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण के लिए संबंधित विभागों द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जाएंगे।

उन्होने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपनी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि दस्तावेज एवं ं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते है।

---000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक बुधवार को

जालोर, 26 सितम्बर। जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक 27 सितम्बर बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।

बैठक में कार्यालय एवं पेंशन विभाग के स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक (पेंशन) जोधपुर,जिला स्तरीय अधिकारी व बकाया पेंशन प्रकरण वाले कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे।

---000---

जिला पुलिस जवाबदेही समिति की बैठक 29 सितम्बर को

जालोर, 26 सितम्बर। जिला स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति की बैठक 29 सितम्बर शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी जिसमें समिति में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया ने बताया कि जिला स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति की बैठक 29 सितम्बर शुक्रवार कोे अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। कोई भी व्यक्ति समिति की बैठक में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर, 26 सितम्बर। जालोर शहर में 27 सितम्बर बुधवार को 11 केवी सिटी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि जालोर शहर में विद्युत रख-रखाव व मरम्मत कार्यो के लिए 27 सितम्बर बुधवार को 11केवी सिटी जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों राजेन्द्र नगर, संजय नगर, कल्याण नगर, हाॅस्पीटल चैराहा, मानपुरा काॅलोनी, शास्त्राी नगर,पुराना बस स्टेण्ड, तिलक द्वार, कुम्हारों का वास, जवाहर रोड़, सदर बाजार, गांधी चैक, कांकरिया वास व खानपुरा वास इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

जैसलमेर, देवस्थान विभाग के निर्देषानुसार लाॅटरी प्रक्रिया से वरिष्ठ नागरिेकों के लिए तीर्थ यात्रा योजना, 2017 के तहत हवाई/रेलयात्रा लिए लाॅटरी निकाली गई



जैसलमेर, देवस्थान विभाग के निर्देषानुसार लाॅटरी प्रक्रिया से

वरिष्ठ नागरिेकों के लिए तीर्थ यात्रा योजना, 2017 के तहत

हवाई/रेलयात्रा लिए लाॅटरी निकाली गई


जैसलमेर, 26 सितम्बर। देवस्थान विभाग के निर्देषानुसार लाॅटरी से निकाली गई के अन्तर्गत जिला मुख्यालय जैसलमेर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाॅटरी प्रक्रिया के माध्यम लाॅटरी निकाल कर हवाई/रेल यात्रा के लिए निर्धारण कर चयन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना , जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , नगरपालिका सभापति श्रीमती कविता खत्री , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामेष्वरलाल मीणा , देवस्थान विभाग जोधपुर के प्रतिनिधि दलपतसिंह चैहान , प्रोग्रामार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग हरिषंकर अग्रवाल ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक तथा सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम उपस्थित थे। यह लाॅटरी इन अधिकारियों /जनप्रतिनिघियों की मौजूदगी में निकाली गई।

जिला कलक्टर मीना ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार हवाई यात्रा के लिए जगन्नाथपुरी ,रामेष्वरम तथा वाराणसी (काषी) ,तिरुपति बालाजी ,षिरडी ,वैष्णादेवी ,द्वारकापुरी तीर्थ स्थानों को लेकर हवाईयात्री के 21 और रेल यात्रा के 70 इस प्रकार कुल 91 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि हवाई यात्रा के लिए हवाई यात्री मुख्य सूची के अनुसार अकलों , अकला देवी , पीराराम ,हेमलता सोनी ,लीलीदेवी गोविन्द राम के नामों की लाॅटरी प्राथमिकतावाईज निकाली गई।

इसी प्रकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनान्तर्गत प्राथमिकतावाईज रेल यात्रा के लिए जारी की गई रेली यात्री सूची के अनुसार सरदारसिंह, कुंदनलाल ,प्रेमसिंह ,षक्तिदान चारण , नत्थू ,परताराम , झीमा, मंगलाराम , धाई ,अदतराम , बींजराजसिंह ,पठानीदेवी ,नेसुख ,जेनाराम ,मोहिनीदेवी , हरडूदेवी , षिवनारायण देवा , हरप्यारी ,धाईदेवी ,जगदीष प्रसाद गोयल तथा नाथुराम के नामों की लाॅटरी निकाली गई। इसी क्रम में हवाईयात्री के तहत सामुराम के लिए और रेलयात्री के लिए गोकुलदास प्रजापत लूणसिंह,फागणपुरी ,जतना ,नाथुराम के लिए नामों की आरक्षित सूची जारी की गई।

ड्राॅ-लाॅटरी के दौरान प्रोग्रामर सूचना एवं प्रौद्यागिकी विभाग जैसलमेर हरिषंकर अग्रवाल द्वारा पाॅवर आॅफ प्रजेन्टेषन (प्रोजेक्टर) के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा -2017 की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

----000----

आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर अग्निकौतुक (फटाखों) के विक्रय/भंडारण के लिए

अस्थाई लाईसेंस प्राप्त करने के लिए 5 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित


जैसलमेर, 26 सितम्बर। दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अग्तिकौतुक (फटाखो) के विक्रय/भण्डार के लिए विस्फोटक नियम 2008 के तहत् अस्थाई लाईसैन्स प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियो से आवेदन पत्र मांगे गए है।

प्रभारी अधिकारी न्यायकि अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि अस्थाई लाईसेंस प्राप्त के इच्छुक लोगों को सूचित किया गया है कि वे निर्धारित प्रारूप में तीन-तीन प्रतियों में अपने पासपोर्ट साईज फोटो व तीन फोटो संलग्न सहित आवेदन पत्र में वांछित पूर्ण सूचना/जानकारी सहित कार्यालय दिवस में 5 अक्टूबर तक जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर के न्यायिक अनुभाग में आवष्यक रूप से भरकर प्रस्तुत कर देवंे ताकि इन आवेदन पत्रों की जांच पष्चात् तद्नुरूप अनुज्ञप्ति जारी की जा सके।ष्

----000----

अध्यक्ष सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री बाजौर 27 सितम्बर

से तीन दिवसीय जिले के दौरे पर


जैसलमेर, 26 सितम्बर। शहीद सम्मान यात्रा के तहत अध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री प्रेमसिंह बाजौर 27 सितम्बर से 3 दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर दौरे पर रहेगें। श्री बाजौर राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के साथ विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वहां के शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों का सम्मान करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष श्री बाजौर 27 सितम्बर को ग्राम धोलिया मे शहीद गनर सुखराम विष्नोई के परिजनों का सम्मान करेगें एवं उनके समस्याएं सुनेगें। उसके पष्चात वे इसी दिवस ग्राम धायसर मे शहीद नायक उदय सिंह सोढा की स्मृति में परिजनो द्वारा तैयार स्कूल के द्वार का उद्घाटन करेगें व परिजनों का सम्मान कर उनसे उनकी समस्याओं से रूबरू होगें। इसके साथ ही वे ग्राम बडौडा गांव, मोहनगढ, सत्याया, पारेवर, रामगढ मे शहीदो के परिजनों का सम्मान सम्मान करेगें।

इसी प्रकार 28 सितम्बर को मेहराजोत, मेहरेरी, भैंसडा, लूणाखुर्द, फतेहगढ, हीरगढ, लौंगासर तथा 29 सितम्बर को उजलां, केलावा एवं विरमदेवरा जाकर शहीदो के परिजनों का सम्मान करेगें। उन्होंनें बताया कि इस सम्पूर्ण यात्रा के लिए पोटोकाॅल के दायित्वों का निर्वहन उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर/पोकरण तथा तहसीलदार भणियाणा/फतेहगढ करेगें।

बाड़मेर, प्रदेश मंे विशेषज्ञांे की कमी दूर करने के प्रयासःगुप्ता



बाड़मेर, प्रदेश मंे विशेषज्ञांे की कमी दूर करने के प्रयासःगुप्ता
बाड़मेर, 26 सितंबर। प्रदेश मंे विशेषज्ञांे की कमी दूर करने के लिए नई व्यवस्था के तहत राज्य सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएट करवाने वाली संस्था को अनुमति देने के साथ 10 शाखाआंे मंे पाठयक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इससे धीरे-धीरे व्यवस्थाआंे मंे सुधार होगा। चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।

प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सेवाआंे को लेकर बेहद संवेदनशील है। अगले वर्ष से 7 मेडिकल कालेज प्रारंभ हो जाएंगे। इससे आने वाले कुछ वर्षाें मंे चिकित्सकांे की पद रिक्तता की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। उन्हांेने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के प्रयास को यूनिक बताते हुए कहा कि बाड़मेर जिले के बाशिदांे के लिए यह वरदान साबित होगी। इसमंे विभिन्न प्रकार की सर्जरी के साथ उच्च स्तर से आने वाले चिकित्सक सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्हांेने कहा कि अधिकाधिक लोगांे को लाइफ लाइन एक्सप्रेस की सेवाआंे से लाभांवित करवाने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रमुख शासन सचिव ने किया अस्पताल का निरीक्षण
बाड़मेर, 26 सितंबर। चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने भर्ती मरीजांे से मिलने वाली चिकित्सकीय सेवाआंे की जानकारी ली।

प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने नवजात शिशु उपचार केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया को बेहतरीन कार्मिकांे की तैनातगी नवजात शिशु उपचार केन्द्र मंे करने के निर्देश दिए। उन्हांेने व्यवस्थाआंे का जायजा लेने के साथ भर्ती मरीजांे से उपचार एवं राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सेवाआंे की जानकारी ली। इसके उपरांत अन्य विभागांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे केयर्न एंड आयल गैस की ओर से प्रदर्शित की गई आईईसी सामग्री को भी देखा। इस दौरान उनको अवगत कराया गया कि राजकीय चिकित्सालय मंे लाइफ लाइन एक्सप्रेस की ठहराव अवधि के दौरान मरीजांे के लिए चालीस बिस्तर केयर्न की ओर से उपलब्ध कराए गए है। प्रमुख शासन सचिव गुप्ता ने इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मंे चिकित्सा योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बाड़मेर,प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा



बाड़मेर,प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
बाड़मेर, 26 सितंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर विशेष योग्यजन शिविरांे का आयोजन आज से



बाड़मेर विशेष योग्यजन शिविरांे का आयोजन आज से
बाड़मेर, 26 सितंबर। प्रथम चरण मंे पंजीकृत हुए विशेष योग्यजनांे के प्रमाणीकरण के लिए बुधवार से विशेष योग्यजन शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर पंचायत समिति परिसर मंे 27 सितंबर एवं 27 अक्टूबर, बायतू पंचायत समिति मंे 29 सितंबर एवं 31 अक्टूबर, बालोतरा पंचायत समिति मंे 4 अक्टूबर एवं 3 नवंबर, सिवाना पंचायत समिति के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवाना में 7 अक्टूबर एवं 7 नवंबर, धोरीमन्ना पंचायत समिति मंे 10 अक्टूबर एवं 10 नवंबर, शिव पंचायत समिति मंे 14 अक्टूबर एवं 14 नवंबर, चौहटन पंचायत समिति मंे 17 अक्टूबर एवं 24 नवंबर, सिणधरी पंचायत समिति मंे 28 अक्टूबर एवं 28 नवंबर, रामसर मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मशाला मंे 31 अक्टूबर एवं 29 नवंबर, गिड़ा मंे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा मंे 3 नवंबर एवं 3 दिसंबर, कल्याणपुर पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर मंे 7 नवंबर एवं 6 दिसंबर , समदड़ी पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी मंे 14 नवंबर एवं 8 दिसंबर, गुड़ामालानी पंचायत समिति मंे 18 नवंबर एवं 5 दिसंबर, गडरारोड़ पंचायत समिति मंे 24 नवंबर एवं 8 दिसंबर, सेड़वा पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेड़वा मंे 28 नवंबर एवं 9 दिसंबर, पाटोदी पंचायत समिति मंे 4 नवंबर एवं 1 दिसंबर, धनाउ पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनाउ मंे 8 नवंबर एवं 11 दिसंबर को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक शिविरांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि शिविरांे के आयोजन के लिए उपखंड अधिकारियांे, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकितसा विभाग के कार्मिकांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। संबंधित ब्लाक के उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को विधानसभा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियांे को आमंत्रित कर शिविर का शुभारंभ एवं प्रमाण पत्र वितरित करवाने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 बाड़मेर के 263 यात्रियों का मुख्य सूची में चयन



बाड़मेर,दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017

बाड़मेर के 263 यात्रियों का मुख्य सूची में चयन


बाड़मेर, 26 सितंबर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के अन्तर्गत लॉटरी द्वारा जिले के 77 यात्रियों का हवाई यात्रा तथा 186 यात्रियों का रेल यात्रा हेतु मुख्य सूची में चयन किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के अन्तर्गत ऑन लाईन भरे गये कुल 579 आवेदक पत्रों की लॉटरी निकाली। जिसमें हवाई यात्रा के लिए 77 यात्रियों का मुख्य सूची में चयन किया गया एवं 19 यात्री आरक्षित सूची में रखे गये। इसी प्रकार रेल यात्रा के लिए 186 यात्रियों का मुख्य सूची में चयन किया गया तथा 46 यात्री आरक्षित सूची में रखे गये। उन्होने बताया कि जिले के यात्रियों को प्राथमिकता के अनुसार हवाई यात्रा के लिए जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम्, तिरूपति बालाजी, वाराणसी (कांशी) तथा रेल यात्रा के लिए रामेश्वरम्, वैष्णोदेवी, जगन्नाथपुरी, तिरूपति बालाजी, अमृतसर, द्वारकापुरी, वाराणसी (कांशी), गया कांशी, शिरडी की यात्रा कराई जाएगी। उन्होने बताया कि चयनित यात्रियों को देवस्थान विभाग द्वारा सूचित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा कैलाशदान रतनू, सूचना विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग देवेन्द्र माथूर, देवस्थान विभाग जोधपुर के निरीक्षक रमेश जांगिड आदि उपस्थित थे।

बाड़मेर चिकित्सा सेवाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएंः गुप्ता



बाड़मेर चिकित्सा सेवाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएंः गुप्ता
- बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे चिकित्सा सेवाआंे का शुभारंभ।
बाड़मेर, 25 सितंबर। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के जरिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मिलेगी। अधिकाधिक लोगांे को चिकित्सा सेवाआंे से लाभांवित करवाने का प्रयास करवाएं। ताकि लाइफ लाइन एक्सप्रेस आमजन के लिए वरदान साबित हो सके। प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 185 वें लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत अन्य अतिथियांे ने फीता काटकर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे चिकित्सा सेवाआंे का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे मिलने वाली सुविधाआंे की दूरस्थ जिलांे मंे जरूरत महसूस होती है। राजस्थान मंे तीस फीसदी विशेषज्ञांे की विशेषज्ञांे की कमी है। इसको पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश मंे सात नए मेडिकल कालेज प्रारंभ हो रहे है। आगामी समय मंे इससे काफी तादाद मंे चिकित्सक उपलब्ध हो सकेंगे। उन्हांेने लाइफ लाइन को सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि जोधपुर, अहमदाबाद, डीसा समेत अन्य स्थानांे पर उपचार के लिए जाने वाले ग्रामीणांे को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। ऐसे मंे इसका अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास करवाएं। उन्हांेने जिला प्रशासन, इम्पेक्ट इंडिया, भारत विकास परिषद समेत अन्य संस्थाआंे का इस अभियान मंे सहयोग के लिए आभार जताया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पहली बार राजस्थान पहली बार राजस्थान मंे लाइफ लाइन एक्सप्रेस के जरिए महत्वपूर्ण शुरूआत हुई है। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विशेषज्ञांे की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां मेडिकल कालेज स्वीकृत होने से भविष्य मंे सारी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी। जिला कलक्टर ने कहा कि लाइफ लाइन के जरिए एम्स समेत विभिन्न बड़े चिकित्सा संस्थानांे के विशेषज्ञांे की सेवाएं मिल सकेगी। उन्हांेने स्वयंसेवी संगठनांे, मीडिया, गणमान्य नागरिकांे से लाइफ लाइन एक्सप्रेस के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक संजीव जैन ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के लिए आज बहुत बड़ा दिन है जब 26 वर्ष पुराने प्रोजेक्ट की शुरूआत बाड़मेर मंे हुई है। अब विशेषज्ञांे की सेवाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी। उन्हांेने कहा कि कैंसर, नाक,कान, गला समेत विभिन्न गंभीर रोगांे का उपचार करवाने के लिए अधिकाधिक लोगांे को प्रेरित करें। बजाज फिनशर के सीएसआर हेड अजय साठे ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि आज बजाज गु्रप आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की शुरूआत कर रहा है। उनका प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगांे को लोगांे को इसका लाभ मिल सके। समारोह के दौरान सहायक निदेशक रवि माथुर, इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन प्रोजेक्ट के उप प्रबंधक अनिल दर्शे, चीफ मार्केटिंग बजाज मानव मियाववाल, बाड़मेर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मंदोरीलाल मीणा अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समारोह के अंत मंे लाइफ लाइन एक्सप्रेस इम्पेक्ट के उप परियोजना निदेशक डा.याज्ञनिक वाजा ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए इस अभियान मंे सहयोग करने वाली संस्थाआंे, जिला प्रशासन का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जोशी ने किया। समारोह के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, बाड़मेर जन सेवा समिति के ओमप्रकाश समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सोमवार, 25 सितंबर 2017

अजमेर अनुकम्पा पर नियुक्त कार्मिकों की कम्प्यूटर पर टंकण परीक्षा आयोजित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है



जिला परिषद सदस्यों की आवासीय कार्यशाला 26 व 27 सितम्बर को
अजमेर, 25 सितम्बर। जिला परिषद सदस्यों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की आवासीय कार्यशाला 26 व 27 सितम्बर को जिला परिषद स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय सभागार में प्रातः 10 बजे आयोजित होगी। इस कार्यशाला में राजस्थान पंचायतीराज जीपीडीपी - थीमैटिक रिफ्रेशर प्रशिक्षण अभियान के अन्तर्गत राज्य में विकेन्दि्रकृत एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास नियोजन की योजना तैयार करने पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने प्रदान की।



मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की बैठक 26 सितम्बर को
अजमेर, 25 सितम्बर। जिले में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में बैठक मंगलवार 26 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में एक जनवरी 2018 की आर्हता के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम प्रारूप प्रकाशन से पूर्व मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर विचार विमर्श के लिए मंगलवार को बैठक आयोजित की जाएगी।



जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षक की संभाग स्तरीय बैठक 26 को
अजमेर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर्स एवं जिला पुलिस अधीक्षक की अजमेर संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आगामी 26 सितम्बर मंगलवार को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रथम सत्र में कानून व्यवस्था संबंधी तथा द्वितीय सत्र में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।



भिनाय पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 26 को
अजमेर, 25 सितम्बर। पंचायत समिति भिनाय की साधारण सभा की बैठक मंगलवार 26 सितम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति प्रधान की अध्यक्षता में समिति सभागार में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी ने यह जानकारी दी।


पं.दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी मंगलवार को
अजमेर, 25 सितम्बर। पं. दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के लिए तीर्थ यात्रियों की लॉटरी मंगलवार को प्रातः 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली जाएगी।

देव स्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाधयाय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। इनकी लॉटरी जिला स्तर पर गठित प्रबंध समिति द्वारा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तकनीकी सहयोग से निकाली जाएगी।



मॉडल तालाब निर्माण योजना अन्तर्गत 29 लाख स्वीकृत
अजमेर, 25 सितम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम के अन्तर्गत पंचायत समिति सिलोरा में मॉडल तालाब निर्माण योजना अन्तर्गत 29 लाख 9 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुण्डोती तालाब को गहरा करने फेसवॉल एवं घाट निर्माण कार्य पर 29 लाख 9 हजार रूपए व्यय किए जाएंगे।



कायड़ विश्राम स्थली पर 35 रूपए में खाने का पैकेट मिलेगा
अजमेर, 25 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने एक आदेश जारी कर आगामी 3 अक्टूबर तक मोहर्रम के दौरान कायड़ विश्राम स्थली पर जायरीन की सुविधा के लिए किराना वस्तुएं/पूड़ी सब्जी के साथ ही गैस की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।

आदेश के तहत जायरीन को खाने के पैकेट 35 रूपए में उपलब्ध होगा। जबकि गैस 10 रूपए प्रतिघण्टा उपलब्ध रहेगी।



विशेष याग्यजन शिविर का जिला स्तरीय समारोह 27 सितम्बर को
अजमेर, 25 सितम्बर। पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर का जिला स्तरीय समारोह बुधवार 27 सितम्बर को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मैलोडी हॉल में आयोजित होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि इस समारोह जिले के 10 चिन्हित विशेष योग्यजनों को यूडीआईडी एवं डीजीटल निःशक्तता प्रमाण पत्र वितरीत किए जाएंगे। इसमें जिले के मुख्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे।



अजमेर   
अजमेर, 25 सितम्बर। अनुकम्पा पर नियुक्त कार्मिकों की कम्प्यूटर पर टंकण परीक्षा आयोजित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति के उपरान्त तीन वर्ष के भीतर कम्प्यूटर पर टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। जिला स्तर पर गठित परीक्षा आयोजन समिति द्वारा जनवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। संबंधित कार्मिक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से 500 रूपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ कलेक्ट्रट में आवेदन कर सकते है। डिमांड ड्राफ्ट नोडल अधिकारी परीक्षा अजमेर के नाम होना चाहिए। आवेदन के साथ 10 गुणा 10 साईज का 50 रूपए टिकट लगा लिफाफा संलग्न करना होगा।

जैसलमेर फ्री सर्वीस केम्प में उमड़े फोटोग्राफर केम्प को एतिहासिक बताया - व्यास



जैसलमेर फ्री सर्वीस केम्प में उमड़े फोटोग्राफर केम्प को एतिहासिक बताया - व्यास
25.9.2017 - जैसलमेर युवा फोटोग्राफर सोसाईटी द्वारा आयोजित एक द्विसीय केमरा रिपेयरिंग केम्प में जैसलमेर के शहरी व ग्रामिण क्षैत्र के सेकडो फोटोग्राफर ने इस अवसर का लाभ उठाया। केम्प की विधिवध शुरुवात जैसलमेर के षोखिया फोटोग्राफर गजेन्द्र शर्मा के केमरे से की गई। जोधपुर के बेस्ट केमरा रिपयर के प्रवीण सिंह व सतवीर सिंह के नेतृत्व में सभी प्रकार के केमरो के सोफटवेयर अपडेट व अन्य सभी प्रकार की मरम्मत की गई। सोसायटी के अध्यक्ष शेतान सिंह द्वारा जोधपुर से आए प्रवीण सिंह व सतवीर सिंह द्वारा दी गई निःषुल्क सेवाओ के लिए आभार व्यक्त किया गया।

सोसायटी के संरक्षक चन्द्रप्रकाष व्यास(बबलु भा) ने सोसायटी द्वारा जैसजमेर में पहली बार लगाये गये केम्प को एतिहासिक बताया, व्यास ने कहाॅ पूर्व में इस प्रकार का सेवा का कार्य किसी भी अन्य संस्थान द्वारा फोटोग्राफी के विकास के लिए कोई कार्य नही किया गया। व्यास द्वारा भविष्य में भी ऐसे क्रार्य करने के लिए आर्षिवचन दिये। केम्प में जैसलमेर सोसायटी के सचिव मनोज कुमार, चर्चिल व्यास, दिनेष खोखर, खंगारसिंह सोडा, अनुराग सिंह, भोमसिंह, राजन जोषी, राणीदान जोषी, चन्द्रप्रकाष सुथार, जितेन्द्र सुथार, विरेन्द्रसिंह, दिलीप सिंह भू, अषोक कुमार, धनष्याम पंवार, मुकेष भाटी, दिनेष भाटी, राजेन्द्र सिंह, भद्रसिंह, त्रिलोक, राकेष श्रवण भार्गव, प्रकाष, अनिल भार्गव, सहीत सभी युवा फोटोग्राफर ने केम्प में सहयोग किया।

जालोर सम्पर्क पोर्टल पर 60 दिन पुराने प्रकरणों की पेंडेंसी 30 सितम्बर तक शून्य करें : कलक्टर सोनी



  जालोर सम्पर्क पोर्टल पर 60 दिन पुराने प्रकरणों की पेंडेंसी 30 सितम्बर तक शून्य करें : कलक्टर सोनी
µजिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य जरूरी सेवाओं के साथ सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा
जालोर, 25 सितम्बर। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए राजस्थान सम्पर्क समाधान पोर्टल की गहन माॅनिटरिंग की जाएगी। समस्या का तय अवधि में निस्तारण नहीं करने वाले विभागों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। 30 सितम्बर तक सभी विभागों को 60 दिन से ज्यादा लम्बित प्रकरणों की संख्या शून्य करनी होगी। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने सोमवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य जरूरी सेवाओं के साथ सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

कलक्टर सोनी ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा आमजन की समस्या का त्वरित गति से समाधान करना है ताकि बेवजह परेशानी नहीं झेलनी पड़े। मुख्यमंत्राी स्वयं राज विकास के माध्यम से इसकी सख्त माॅनिटरिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में सम्पर्क पोर्टल से संबंधित पूरा एजेंडा होगा जिसमें 60 दिन से अधिक अवधि के लम्बित एकµएक प्रकरण की समीक्षा की जाएगी। अधिकारी से उस पर टिप्पणी लेकर उच्च स्तर पर भेजी जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पिछली बैठक में दिए निर्देशों के मुताबिक सम्पर्क पोर्टल पर पेंडेंसी कम नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। सार्वजनिक निर्माण विभाग को 60 दिन से अधिक लम्बित सभी प्रकरण 30 सितम्बर कर निस्तारित कर आगामी बैठक में शून्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जोधपुर डिस्काॅम ने सभी पुराने प्रकरणों को निस्तारित कर रिपोर्ट आॅनलाइन कर दी।

पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के लिए 189 ट्यूबवैल मंजूर

जिला कलक्टर सोनी के निर्देशानुसार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने अतिवृष्टि के दौरान नर्मदा नहरी तंत्रा के टूटने से सांचैर व चितलवाना के गांवों में प्रभावित हुई जलापूर्ति को सुचारू करने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसके लिए 189 ट्यूबवैल खुदवाने की प्रक्रिया चालू कर दी है। दिसम्बर के मध्य तक सभी ट्यूबवैल खुदकर चालू हो जाएगी। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता कमलजीत बेगड़ा ने बताया कि इसके लिए विभाग ने 6 करोड़ 3 लाख रुपए की राशि मंजूर कर दी है। आगामी 25 अक्टूबर को निविदा खोली जाएगी। 1 नवम्बर तक वर्क आॅर्डर दे दिया जाएगा। संबंधित कम्पनी को शर्तों के मुताबिक 45 दिन में सभी ट्यूबवैल खोदकर चालू करनी होगी।

15 अक्टूबर तक टोल रोड की मरम्मत न होने पर कार्रवाई

जिला कलक्टर ने सभी टोल रोड की 15 अक्टूबर तक सम्पूर्ण मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस अवधि तक रोड गड्ढा मुक्त नहीं होने पर प्रकरण को कमेटी को भिजवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने पिछली बैठक के निर्देशानुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि बरसात से टूटी टोल रोड की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में संबंधित कम्पनी को नोटिस भी जारी किए गए हैं। 15 अक्टूबर तक सभी टोल सड़कों की पूर्णतः मरम्मत करा दी जाएगी।

पेंशन एवं खाद्य सुरक्षा योजनाओं से अपात्रा परिवार हटाएं

कलक्टर सोनी ने मुख्यमंत्राी के निर्देशानुसार जनकल्याण के लिए चलाई जा रही पेंशन एवं खाद्य सुरक्षा योजनाओं में अपात्रा परिवारों को हटाने और पात्रा लोगों के नाम जोड़ने की कार्रवाई शीघ्र पूरी करने को कहा। इसके लिए पंचायत स्तरीय मशीनरी से सत्यापन कराया जाएगा। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को 20 अक्टूबर तक नदीµनाले वाले इलाकों में सड़कों के दोनों तरफ से बबूल एवं कंटिली झाड़ियां हटाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्राी जलस्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण के पूरे हो चुके कार्यों के पूर्णताः प्रमाण पत्रा अपलोड करने के निर्देश दिए।

जल्द होगी बेटी उद्यान की स्थापना

जिला कल्क्टर सोनी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत बेटी उद्यान की स्थापना की कार्रवाई जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन अभियंता को अगले सोमवार तक गवर्निंग काउंसिल की बैठक कर स्वीकृति जारी कराने के निर्देश दिए।

बीसूका योजनाओं की समीक्षा

जिला कलक्टर सोनी ने बीस सूत्राी कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्रमिक कार्ड निर्माण, टीकाकरण, अनुसूचित जाति कल्याण योजनाओं का समुचित फायदा देने, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू संचालन तथा सामाजिक कल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

----000----

निर्माण कार्य तय समय में सुपुर्द नहीं करने पर होगी 17 सीसीए की कार्रवाई: कलक्टर सोनी
µराष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् की जिला निष्पादक समिति की मासिक बैठक
µनिर्माण कार्य पूरे होने के एक साल बाद तक संबंधित संस्था को सुपुर्द नहीं करने पर कलक्टर ने जताई नाराजगी

जालोर, 25 सितम्बर। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद तय समय में संबंधित संस्था को सुपुर्द नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार अधिकारियों को 17 सीसीए की चार्ज शीट थमाई जाएगी। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने सोमवार को कलक्टेªट सभागार में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् की जिला निष्पादक समिति की मासिक बैठक में यह निर्देश दिए।

कलक्टर सोनी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ निर्माण कार्य पूरे होने के एक साल बाद तक संबंधित संस्था को सुपुर्द नहीं किए गए हैं। यह अभियंताओं की लापरवाही है जो गंभीर मसला है। इतने समय में भवन की स्थिति भी उतनी अच्छी नहीं रह पाती है और आप गारंटी पीरियड इस दौरान निकाल देते हो। इससे सरकार के पैसे का सही उपयोग नहीं हो पाता है। पूर्णता प्रमाण पत्रा जारी नहीं होने से सरकार का करोड़ों रुपया बेवजह अटका पड़ा रहता है। यह प्रवृति किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद तय अवधि में संबंधित संस्था को सुपुर्दगी नहीं होने पर एजेंसी के अभियंता एवं संस्था प्रधान के खिलाफ 17 सीसीए की कार्रवाई की जाएगी। संस्था प्रधान को भी इस दौरान अपनी ओर से किए गए प्रयासों से अवगत कराना होगा।

जिला कलक्टर ने आहोर, जसवन्तपुरा एवं उम्मेदाबाद में निर्माणाधीन शारदे छात्रावासों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इन्हें नियत समय पर पूर्ण कराएं। अगस्त माह में राज विकास के लिए भिजवाई रिपोर्ट में 30 सितम्बर तक निर्माण पूरा कराने का वादा किया गया था। मुख्यमंत्राी तीन सप्ताह बाद इसकी समीक्षा करेंगी। यदि उस समय तक निर्माण पूरा नहीं हुआ तो व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय होगी और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होना निश्चित है। इसलिए अवांछित कार्रवाई से बचने के लिए 10 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूर्ण कराकर फोटो अपलोड कर दें।

कलक्टर सोनी ने संस्था प्रधानों को 30 सितम्बर तक शाला दर्पण को अपडेट करने के निर्देश दिए। उसके बाद जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी कम से कम 10 फीसदी का रेण्डम सत्यापन करेंगे। गलती पाये जाने पर संबंधित संस्था प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राजकीय आदर्श स्कूलों के होगी एकसमान रंग की पुताई

जिलेभर की राजकीय आदर्श स्कूलों के एक समान रंग से पुताई कराई जाएगी ताकि विशिष्ट पहचान बन सके। कलक्टर सोनी ने दीपावली से पहले जिलेभर की सभी आदर्श स्कूलों में रंग कराकर लोगो पेस्ट कराने के निर्देश दिए। पिछले साल पुताई होने वाली स्कूलों को छोड़कर शेष सभी में आइवरी (आॅफ व्हाइट) रंग की पुताई एवं टेराकोटा रंग का लोगो लगाने का निर्णय लिया गया।

नवाचार एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियां अपनाने पर जोर

जिला कलक्टर ने स्कूली बच्चों में बहुआयामी प्रतिभा विकसित करने के लिए नवाचार एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियां अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रीन रूम निर्माण, स्कूल में शिक्षक एवं बच्चों के जन्म दिन या अन्य समारोह करने को कहा ताकि हेप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाया जा सके। इससे माहौल बच्चों के अनुकूल एवं सकारात्मक बनेगा। कलक्टर ने कहा कि बच्चों को बैंक, एटीएम, ग्राम पंचायत, बैंक काॅरेस्पोंडेट एवं पुलिस थानों की कार्यप्रणाली से अवगत कराएं। इससे बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान बढ़ेगा और वे अपने परिजनों की भी इसमें मदद कर सकेंगे।

हर कमरे में हो रोशनी एवं पंखे की व्यवस्था

कलक्टर ने सभी स्कूलों के प्रत्येक कमरे में रोशनी एवं पंखे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए भामाशाहों की मदद ले सकते हैं। जालोर के लोगों में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में दिल खोलकर दान देने की प्रवृति रही है। इसलिए संस्था प्रधान गांव के लोगों को प्रेरित कर स्कूलों में हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करें। इससे स्कूल के विकास के साथ लोगों का स्कूल के प्रति अपनापन भी बढ़ेगा।

----000---

पालनहार योजना में आधारµभामाशाह कार्ड अपलोड कराने होंगे
जालोर, 25 सितम्बर। पालनहार योजना से लाभान्वित बच्चों को आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड एवं अध्ययन प्रमाण पत्रा आॅनलाइन अपलोड कराने होंगे।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि बच्चे का आधार कार्ड, पालनहार परिजन का भामाशाह कार्ड एवं बच्चे के अध्ययन प्रमाण पत्रा ई मित्रा के माध्यम से एसएसओ पोर्टल पर ओल्ड पालनहार के लिंक पर अपलोड कराना होगा। इसके अभाव में पालनहार योजना में मिलने वाली राशि का भुगतान संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने बताया कि जिनका भामाशाह एवं आधार कार्ड बना हुआ नहीं है वे ई मित्रा पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं।

---000---

पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे- बालावत
उपाध्याय के जन्म दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

जालोर 25 सितम्बर । भाजपा के जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज की अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास के लिए जो विचार दिए थे उनके विचारों के अनुकूल आज केन्द्र व राज्य सरकार कार्य कर रही है जिसमें उज्जवला योजना एवं गौरव पथ सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से ग्रामों का समग्र विकास का कार्य किया जा रहा है यही सच्चे अर्थो में एकात्म मानववाद है जिसे हम सब को इसे ओर अधिक बल देना होगा।

पंचायत राज विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर स्थानीय जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के नाते अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने कहा कि पंडितजी ने समाज के गरीब सेे गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए एकात्म मानववाद जैसे विचार का प्रतिपादन किया जिसका सामान्य शब्दों में यही अर्थ है कि गरीब व्यक्ति का समग्र विकास किया जाये। उन्होनें पंडितजी के बाल्यकाल से लेकर भारतीय जनसंघ की स्थापना तक के काल पर समग्र प्रकाश डालते हुए कहा कि एक सामान्य व्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा का धनी था जिनके सोच एवं विचारों को हम सब को आत्मसात करना होगा।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करने के साथ ही हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना होगा तभी उनके विचार अधिक सार्थक सिद्ध हो सकेगें।

इस अवसर पर वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं विचारक ईश्वरलाल शर्मा ने कहा कि पंडितजी आलोचनाओं में विश्वास नहीं करते थे वही उनकी कथनी व करणी में भी भेद नहीं होता था इसलिए उनके विचार आज के समय में अधिक प्रांसगिक है तथा उन्हें प्रेरणा स्त्रोत के रूप में अधिक महत्व देना होगा। संगोष्ठी में धनराज दवे ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ उनके विचारों को हमे बढावा देना होगा। कार्यक्रम के प्रारभ्भ में जिला परिषद के वरिष्ठ लेखाधिकारी ललित कुमार दवे ने स्वागत उद्बोधन दिया। संगोष्ठी में विद्यार्थी भावेश कुमार, सुश्री शबनम सिलावट, करणराज एवं राहुल सोंलकी ने भी अपने विचार व्यक्त कियें। इस अवसर पर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष विरदसिंह पांथेडी, जालोर कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष दीपसिंह धनाणी, समाजसेवी गोविन्दसिंह व कृषक नेता रतनसिंह,वरिष्ठ लेखाधिकारी मगन परिहार सहित बडी संख्या में अधिकारी एवं नागरिक आदि उपस्थित थें। संगोष्ठी का संचालन साहित्यकार परमानन्द भट्ट ने किया।

-----.000----

पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई
जालोर, 25 सितम्बर। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर सोमवार को प्रातः जालोर नगरपरिषद प्रांगण से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

पंचायत राज विभाग द्वारा आयोजित प्रभात फेरी नगरपरिषद प्रांगण से कलेक्ट्रेट से होते हुए सीधे रेलवे स्टेशन रोड स्थित सार्वजनिक उद्यान पहुंची जहाॅ पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना सहित विभिन्न अधिकारी, छात्रा-छात्राएं, नर्सिंग स्टूडेन्ट, कार्मिकों व नागरिकों ने भाग लिया।

---000---

उपाध्याय के व्यक्त्वि व कृतित्व पर भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न
जालोर 25 सितम्बर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (शहरी) में निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पंचायत राज विभाग द्वारा स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें भाषण प्रतियोगिता में सुश्री शबाना बानू ने प्रथम, भावेश कुमार ने द्वितीय व सुश्री शबनम सिलावट ने तृतीय स्थान हासिल किया वही निबन्ध प्रतियोगिता में छात्रा करण राज ने प्रथम, राहुल सोंलकी ने द्वितीय व सुश्री शबाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

-----000---

जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक मंगलवार को
जालोर, 25 सितम्बर। जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 26 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।

---000---

डीएलसीसी व डीएलआरसी की बैठक मंगलवार को

जालोर, 25 सितम्बर। जिले में बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थाओं द्वारा अर्जित प्रगति एवं उपलब्धियों, वार्षिक साख योजना, सरकारी ऋण योजनाओं एवं अन्य बैंकिंग गतिविधियों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समन्वयक समिति (डीएलसीसी) व जिला स्तरीय साख समीखा समिति (डीएलआरसी) की बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 26 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 12.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 25 सितम्बर। जालोर शहर में 26 सितम्बर मंगलवार को 11 केवी सिटी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि जालोर शहर में विद्युत रख-रखाव व मरम्मत कार्यो के लिए 26 सितम्बर मंगलवार को 11केवी सिटी जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों राजेन्द्र नगर, कल्याण नगर, हाॅस्पीटल चैराहा, मानपुरा काॅलोनी, शास्त्राी नगर,पुराना बस स्टेण्ड, तिलक द्वार, कुम्हारों का वास, जवाहर रोड़, सदर बाजार, गांधी चैक, कांकरिया वास व खानपुरा वास इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---