बाड़मेर, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को दिया नियमितीकरण के लिए ज्ञापन
आषा सहयोगिनियों नें भी धरना शुरू किया
बाड़मेर, 26.09.2017। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य। चिकित्सा विभाग में कार्यरत
संविदा कार्मिकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य के स्वाथ्य
विभाग की प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, विणू गुप्ता को ज्ञापन दिया, पीएचएस ने
कार्मिकों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आष्वासन दिया।
कार्मिकों द्वारा दिया जा रहा धरना आठवें दिन भी जारी रहा। जिला अध्यक्ष
उमेदाराम जाखड़ नें बताया कि धरने में दिन प्रतिदिन उपस्थिति बढ रही है,
आज सैंकडों संविदा कार्मिकों ने धरना दिया। धरने पर उपस्थित महासंध के
जिला कोषाध्यक्ष डाॅ॰सत्यप्रकाष सोनी ने बताया कि आज से जिले की आषा
सहयोगिनीयों ने भी अपनी मांगो के समर्थन में धरना प्रारम्भ कर दिया है।
धरना स्थल पर संविदा कार्मिकों को सम्बोधित करते हुये महासंघ के सिणधरी
खण्ड अध्यक्ष अमर सिंह गोदारा ने कहा कि नियमितीकरण होने तक आन्दोलन जारी
रहेगा, सभी धैर्य रखें। आषा सहायोगिनीयों ने भी पीएचसी वीणू गुप्ता को
ज्ञापन अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया।
संविदा कर्मिकों ने मानवश्रंखला बनाकर किया विरोधप्रदर्षन
धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष उमेदाराम जाखड़, सचिव जोगेष शर्मा, सह अध्यक्ष
कोषिक जोषी के नेतृृत्व में मानव श्रंृृखला बनाकर नियमितीकरण की मांग के
समर्थन में प्रदर्षन किया।
आषा सहयोगिनियों नें भी धरना शुरू किया
बाड़मेर, 26.09.2017। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य। चिकित्सा विभाग में कार्यरत
संविदा कार्मिकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य के स्वाथ्य
विभाग की प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, विणू गुप्ता को ज्ञापन दिया, पीएचएस ने
कार्मिकों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आष्वासन दिया।
कार्मिकों द्वारा दिया जा रहा धरना आठवें दिन भी जारी रहा। जिला अध्यक्ष
उमेदाराम जाखड़ नें बताया कि धरने में दिन प्रतिदिन उपस्थिति बढ रही है,
आज सैंकडों संविदा कार्मिकों ने धरना दिया। धरने पर उपस्थित महासंध के
जिला कोषाध्यक्ष डाॅ॰सत्यप्रकाष सोनी ने बताया कि आज से जिले की आषा
सहयोगिनीयों ने भी अपनी मांगो के समर्थन में धरना प्रारम्भ कर दिया है।
धरना स्थल पर संविदा कार्मिकों को सम्बोधित करते हुये महासंघ के सिणधरी
खण्ड अध्यक्ष अमर सिंह गोदारा ने कहा कि नियमितीकरण होने तक आन्दोलन जारी
रहेगा, सभी धैर्य रखें। आषा सहायोगिनीयों ने भी पीएचसी वीणू गुप्ता को
ज्ञापन अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया।
संविदा कर्मिकों ने मानवश्रंखला बनाकर किया विरोधप्रदर्षन
धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष उमेदाराम जाखड़, सचिव जोगेष शर्मा, सह अध्यक्ष
कोषिक जोषी के नेतृृत्व में मानव श्रंृृखला बनाकर नियमितीकरण की मांग के
समर्थन में प्रदर्षन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें