बाड़मेर - जिला रसद अधिकारी द्वारा 4 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र किये निरस्त 1 उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र किया निलम्बित
बाड़मेर जिला रसद अधिकारी कार्यालय में माह सितम्बर 2017 के उपभोक्ता सप्ताह के दौरान उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा किये गये राषन वितरण कार्य की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान पाया कि कई उचित मूल्य दुकानदारों के पास स्टाॅक होते हुए भी राषन वितरण पूर्ण रूप से नही किया है। जिला रसद अधिकारी ने सभी प्रवर्तन स्टाॅफ को निर्देषित किया कि उचित मूल्य दुकान पर उपलब्घ स्टाॅक का पूर्ण वितरण आगामी दो दिन में करवाना सुनिष्चित करे तथा पोष मषीन में स्टाॅक होते हुए भी वितरण नही करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पेष करें। वितरण कार्य पूर्ण नही करवाने एवं उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ षिथिलता बरतने वाले प्रवर्तन स्टाॅफ के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।
जिला रसद अधिकारी द्वारा विभागीय प्रकरणों की भी समीक्षा की गयी, जिसमें उचित मूल्य दुकानदार श्री हनुमान/गजाराम अकदड़ा, धनराज/रामाराम मोतीसरा, वासूदेव/वरींगाराम भूणिया, रामदेव महिला समिति नया नगर के प्राधिकार वितरण कार्य में गम्भीर अनियमितता बरतने के कारण पूर्व में निलम्बित किये गये थे। इन चारों उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध अनियमितता प्रमाणित होने से इनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किये गये।
माह सितम्बर 2017 के पखवाड़े में बद्रीदान/राणीदान उचित मूल्य दुकानदार गुड़ामालानी द्वारा वितरण में अनियमितता के कारण प्राधिकार पत्र निलम्बित किया जाकर नोटिस जारी किया गया।
जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे रसद सामग्री का वितरण शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से प्रतिमाह करे, किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें