जैसलमेर, देवस्थान विभाग के निर्देषानुसार लाॅटरी प्रक्रिया से
वरिष्ठ नागरिेकों के लिए तीर्थ यात्रा योजना, 2017 के तहत
हवाई/रेलयात्रा लिए लाॅटरी निकाली गई
जैसलमेर, 26 सितम्बर। देवस्थान विभाग के निर्देषानुसार लाॅटरी से निकाली गई के अन्तर्गत जिला मुख्यालय जैसलमेर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाॅटरी प्रक्रिया के माध्यम लाॅटरी निकाल कर हवाई/रेल यात्रा के लिए निर्धारण कर चयन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना , जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , नगरपालिका सभापति श्रीमती कविता खत्री , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामेष्वरलाल मीणा , देवस्थान विभाग जोधपुर के प्रतिनिधि दलपतसिंह चैहान , प्रोग्रामार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग हरिषंकर अग्रवाल ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक तथा सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम उपस्थित थे। यह लाॅटरी इन अधिकारियों /जनप्रतिनिघियों की मौजूदगी में निकाली गई।
जिला कलक्टर मीना ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार हवाई यात्रा के लिए जगन्नाथपुरी ,रामेष्वरम तथा वाराणसी (काषी) ,तिरुपति बालाजी ,षिरडी ,वैष्णादेवी ,द्वारकापुरी तीर्थ स्थानों को लेकर हवाईयात्री के 21 और रेल यात्रा के 70 इस प्रकार कुल 91 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि हवाई यात्रा के लिए हवाई यात्री मुख्य सूची के अनुसार अकलों , अकला देवी , पीराराम ,हेमलता सोनी ,लीलीदेवी गोविन्द राम के नामों की लाॅटरी प्राथमिकतावाईज निकाली गई।
इसी प्रकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनान्तर्गत प्राथमिकतावाईज रेल यात्रा के लिए जारी की गई रेली यात्री सूची के अनुसार सरदारसिंह, कुंदनलाल ,प्रेमसिंह ,षक्तिदान चारण , नत्थू ,परताराम , झीमा, मंगलाराम , धाई ,अदतराम , बींजराजसिंह ,पठानीदेवी ,नेसुख ,जेनाराम ,मोहिनीदेवी , हरडूदेवी , षिवनारायण देवा , हरप्यारी ,धाईदेवी ,जगदीष प्रसाद गोयल तथा नाथुराम के नामों की लाॅटरी निकाली गई। इसी क्रम में हवाईयात्री के तहत सामुराम के लिए और रेलयात्री के लिए गोकुलदास प्रजापत लूणसिंह,फागणपुरी ,जतना ,नाथुराम के लिए नामों की आरक्षित सूची जारी की गई।
ड्राॅ-लाॅटरी के दौरान प्रोग्रामर सूचना एवं प्रौद्यागिकी विभाग जैसलमेर हरिषंकर अग्रवाल द्वारा पाॅवर आॅफ प्रजेन्टेषन (प्रोजेक्टर) के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा -2017 की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
----000----
आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर अग्निकौतुक (फटाखों) के विक्रय/भंडारण के लिए
अस्थाई लाईसेंस प्राप्त करने के लिए 5 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
जैसलमेर, 26 सितम्बर। दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अग्तिकौतुक (फटाखो) के विक्रय/भण्डार के लिए विस्फोटक नियम 2008 के तहत् अस्थाई लाईसैन्स प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियो से आवेदन पत्र मांगे गए है।
प्रभारी अधिकारी न्यायकि अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि अस्थाई लाईसेंस प्राप्त के इच्छुक लोगों को सूचित किया गया है कि वे निर्धारित प्रारूप में तीन-तीन प्रतियों में अपने पासपोर्ट साईज फोटो व तीन फोटो संलग्न सहित आवेदन पत्र में वांछित पूर्ण सूचना/जानकारी सहित कार्यालय दिवस में 5 अक्टूबर तक जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर के न्यायिक अनुभाग में आवष्यक रूप से भरकर प्रस्तुत कर देवंे ताकि इन आवेदन पत्रों की जांच पष्चात् तद्नुरूप अनुज्ञप्ति जारी की जा सके।ष्
----000----
अध्यक्ष सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री बाजौर 27 सितम्बर
से तीन दिवसीय जिले के दौरे पर
जैसलमेर, 26 सितम्बर। शहीद सम्मान यात्रा के तहत अध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री प्रेमसिंह बाजौर 27 सितम्बर से 3 दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर दौरे पर रहेगें। श्री बाजौर राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के साथ विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वहां के शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों का सम्मान करेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष श्री बाजौर 27 सितम्बर को ग्राम धोलिया मे शहीद गनर सुखराम विष्नोई के परिजनों का सम्मान करेगें एवं उनके समस्याएं सुनेगें। उसके पष्चात वे इसी दिवस ग्राम धायसर मे शहीद नायक उदय सिंह सोढा की स्मृति में परिजनो द्वारा तैयार स्कूल के द्वार का उद्घाटन करेगें व परिजनों का सम्मान कर उनसे उनकी समस्याओं से रूबरू होगें। इसके साथ ही वे ग्राम बडौडा गांव, मोहनगढ, सत्याया, पारेवर, रामगढ मे शहीदो के परिजनों का सम्मान सम्मान करेगें।
इसी प्रकार 28 सितम्बर को मेहराजोत, मेहरेरी, भैंसडा, लूणाखुर्द, फतेहगढ, हीरगढ, लौंगासर तथा 29 सितम्बर को उजलां, केलावा एवं विरमदेवरा जाकर शहीदो के परिजनों का सम्मान करेगें। उन्होंनें बताया कि इस सम्पूर्ण यात्रा के लिए पोटोकाॅल के दायित्वों का निर्वहन उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर/पोकरण तथा तहसीलदार भणियाणा/फतेहगढ करेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें