सोमवार, 25 सितंबर 2017

जैसलमेर फ्री सर्वीस केम्प में उमड़े फोटोग्राफर केम्प को एतिहासिक बताया - व्यास



जैसलमेर फ्री सर्वीस केम्प में उमड़े फोटोग्राफर केम्प को एतिहासिक बताया - व्यास
25.9.2017 - जैसलमेर युवा फोटोग्राफर सोसाईटी द्वारा आयोजित एक द्विसीय केमरा रिपेयरिंग केम्प में जैसलमेर के शहरी व ग्रामिण क्षैत्र के सेकडो फोटोग्राफर ने इस अवसर का लाभ उठाया। केम्प की विधिवध शुरुवात जैसलमेर के षोखिया फोटोग्राफर गजेन्द्र शर्मा के केमरे से की गई। जोधपुर के बेस्ट केमरा रिपयर के प्रवीण सिंह व सतवीर सिंह के नेतृत्व में सभी प्रकार के केमरो के सोफटवेयर अपडेट व अन्य सभी प्रकार की मरम्मत की गई। सोसायटी के अध्यक्ष शेतान सिंह द्वारा जोधपुर से आए प्रवीण सिंह व सतवीर सिंह द्वारा दी गई निःषुल्क सेवाओ के लिए आभार व्यक्त किया गया।

सोसायटी के संरक्षक चन्द्रप्रकाष व्यास(बबलु भा) ने सोसायटी द्वारा जैसजमेर में पहली बार लगाये गये केम्प को एतिहासिक बताया, व्यास ने कहाॅ पूर्व में इस प्रकार का सेवा का कार्य किसी भी अन्य संस्थान द्वारा फोटोग्राफी के विकास के लिए कोई कार्य नही किया गया। व्यास द्वारा भविष्य में भी ऐसे क्रार्य करने के लिए आर्षिवचन दिये। केम्प में जैसलमेर सोसायटी के सचिव मनोज कुमार, चर्चिल व्यास, दिनेष खोखर, खंगारसिंह सोडा, अनुराग सिंह, भोमसिंह, राजन जोषी, राणीदान जोषी, चन्द्रप्रकाष सुथार, जितेन्द्र सुथार, विरेन्द्रसिंह, दिलीप सिंह भू, अषोक कुमार, धनष्याम पंवार, मुकेष भाटी, दिनेष भाटी, राजेन्द्र सिंह, भद्रसिंह, त्रिलोक, राकेष श्रवण भार्गव, प्रकाष, अनिल भार्गव, सहीत सभी युवा फोटोग्राफर ने केम्प में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें