बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

बाड़मेर,जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल रात्रि चौपाल मंे हुआ बाइस प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण



बाड़मेर,जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल

रात्रि चौपाल मंे हुआ बाइस प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण

-गुड़ानाल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने आमजन की समस्याएं सुनी।

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। गुड़ानाल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणांे की बाइस समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया। जबकि अन्य प्रकरणांे को राजस्थान जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियांे को यथाशीघ्र निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने ग्रामीणांे से स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने एवं शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरांे मंे अधिकाधिक तादाद मंे पहुंचकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने का आहवान किया। उन्हांेने कहा कि इन शिविरांे मंे विभिन्न विभागांे की ओर से आमजन की समस्याआंे का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भाटी ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार आम आदमी को लेकर बेहद गंभीर है। ग्रामीणांे की समस्याआंे का उनके घर के पास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समाधान करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे है। भायल ने कहा कि रात्रि चौपाल एवं इन शिविरांे मंे आमजन को अधिकाधिक रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याआंे का समाधान करवाना चाहिए। रात्रि चौपाल के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विकास अधिकारी के साथ विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

बाडमेर प्रधानमंत्री छात्रवृति योजनान्तर्गत आवेदन आमन्त्रित



बाडमेर राजस्व राज्यमंत्री चौधरी शुक्रवार तक बालोतरा प्रवास पर रहेंगे

बाडमेर, 26 अक्टूबर। राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चौधरी शुक्रवार 28 अक्टूबर तक बालोतरा प्रवास पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चौधरी 27 तथा 28 अक्टूबर को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे।

-0-




प्रधानमंत्री छात्रवृति योजनान्तर्गत आवेदन आमन्त्रित
बाडमेर, 26 अक्टूबर। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्व सैनिकों के छात्र छात्राओं से वर्ष 2016-17 के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृति योजनान्तर्गत ऑन लाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर (से.नि.) हरदत्त शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र 3 वर्ष अथवा उससे अधिक के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए मान्य है। आवेदन की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2016 निर्धारित की गई है।

-0-

बाड़मेर।सचल स्वास्थ्य वाहनों का शुभारम्भ

बाड़मेर।सचल स्वास्थ्य वाहनों का शुभारम्भ 


बाड़मेर। वेदान्ता फाउंडेशन की तरफ से बाड़मेर में संचालित होने वाले उन्नत आंगनवाड़ी - नंदघर प्रोजेक्ट के तहत तो सचल स्वास्थ्य वाहनों को आज जिला कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।  

इन मोबाइल मेडिकल यूनिट को जिला स्वास्थ्य केन्द्र, बाड़मेर में ग्रामीणों को समर्पित किया गया।  मुख्य अतिथि श्री सुधीर शर्मा (जिला कलेक्टर बाड़मेर) और विशिष्ठ अतिथि श्री सुनील कुमार बिष्ट (सीएमएचओ बाड़मेर) तथा श्री श्रवण कुमार विश्नोई (आयुक्त, नगर परिषद) इस अवसर पर केयर्न इंडिया के हैड सीएसआर मनोज अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।  

अपने उदबोधन में जिला कलेक्टर ने नंदघर प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए सामाजिक विकास में इस पहल के लिए टीम वेदान्ता को धन्यवाद दिया। ये सचल स्वास्थ्य वाहन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सीएमएचओ बाड़मेर के साथ साझेदारी में संचालित किए जायेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन इस परियोजना के पूरे परिचालन लागत वहन करेंगे। वेदांत ने इन यूनिट्स के लिए पूंजीगत व्यय वहन किया है।

बाड़मेर :आशा सहयोगिनियो द्वारा की जायेगी अति कुपोषित बच्चो की पहचान



बाड़मेर :आशा सहयोगिनियो द्वारा की जायेगी अति कुपोषित बच्चो की पहचान



बाड़मेर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार

सिंह बिस्ट के निर्देशानुसार बाड़मेर शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा

सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा की मासिक बैठक का आयोजन

जिला स्वास्थ्य भवन में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज

खुराना एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई |

बैठक के दोरान डॉ पंकज खुराना ने टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु

जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके

कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का

टीकाकरण नही हुवा है उनकी सूचि तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर

आवश्यक रूप से लेकर आये | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक के दोरान

माह अप्रेल से सितम्बर तक किये गये कार्यो की समीक्षा की गई, जिन आशाओ

द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण भागीदारी नही है उनको कार्य में

सुधार करने हेतु पाबंद किया गया | भाटी ने बताया की आगनवाडी क्षेत्र में

सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन माह में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये

एवं गर्भावस्था के दोरान चार जाँच एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि

गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई खतरा नही हो, सभी प्रसव संस्थागत

करवाए, जिला अस्पताल से एसएसएनसीयु से डिस्चार्ज बच्चो के नियमित रूप से

फोलो अप करने, प्रसव पश्चात माँ एवं बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु

एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी

दी गई | भाटी ने बताया की आगामी 15 दिनों में प्रत्येक आशा सहयोगिनी अपने

कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर अति कुपोषित बच्चो की पहचान कर रिकोर्ड संधारण

कर जिला अस्पताल में संचालित कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती करवाने हेतु

बताया गया | बैठक के दोरान डॉ मुकेश गर्ग, मूलशंकर द्वे, मुकेश, कालू देव

शर्मा एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त आशा सह्योगिनिया उपस्थित रही |

बाडमेर, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोगिनी स्वच्छता पर जागरूकता का प्रयास करें



बाडमेर, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोगिनी स्वच्छता पर जागरूकता का प्रयास करें
बाडमेर, 25 अक्टूबर। ग्रुप फोर पीपुल्स बाडमेर द्वारा नगर परिषद बाडमेर के तत्वाधान में धारा संस्था, महिला मण्डल बाडमेर आगोर के सहयोग से संचालित किये जा रहे विशेष नगर स्वच्छ अभियान के तहत मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य जागरूकता की जानकारी दी।

स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए महेश पनपालिया ने कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता अपने अपने कार्यक्षेत्र में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे तथा अभियान से जोडे। राकेश भाटी ने कहा कि शहर के समस्त 40 वार्डो में बुधवार को एक साथ आच्छो बाढाणों स्वच्छता अभियान के तहत कार्यकम आयोजित किए जाए। बैठक में चन्दनसिंह भाटी, रमेशसिंह इन्दा भी मौजूद थे।

बाडमेर,विशेष स्वच्छता नगर अभियान निजी स्वच्छता के साथ सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान देंः चौहान









बाडमेर,विशेष स्वच्छता नगर अभियान

निजी स्वच्छता के साथ सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान देंः चौहान


बाडमेर, 25 अक्टूबर। जिम्मेदार नागरिकों को निजी स्वच्छता के साथ साथ सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान देकर इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि हम अपने शहर को सुन्दर बना सकें। यह बात जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने ग्रुप फोर पीपुल्स बाडमेर द्वारा नगर परिषद बाडमेर के तत्वाधान में धारा संस्थान, महिला मण्डल बाडमेर आगोर, किरण सेवा संस्था तथा अम्बेडकर मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से महावीर नगर में विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत आयोजित जागरूकता शिविर में कही। शिविर उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा, पूर्व प्रधान शिव उदाराम मेघवाल, नगर परिषद अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश ढीढवाल, पार्षद सम्पतलाल, शिक्षा विद गोरधनराम, गु्रप फोर पीपुल्स के रमेश सिंह इन्दा के आतिथ्य में आयोजित किया गया।

शिविर को सम्बोधित करते हुए चौहान ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हमे जिम्मेदार होना होगा। अपने व्यवहार और आदत में लाना होगा। उन्होने कहा कि आमजन को जागरूक करने का बेहतर प्रयास है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा ने कहा कि अब वक्त उस दौर में पहुंचा है जहां आम जन को सरकारी संसाधनों पर निर्भर रहने के खुद को आगे आकर अपना काम करना होगा। उन्होने कहा कि आने वाले समय में सफाई कर्मी ही नहीं मिलेंगे। मेहरा ने कहा कि हमारा घर जैसा स्वच्छ होता है वैसे ही हमारा मौहल्ला साफ सुथरा और स्वच्छ रहे ये हमारी जिम्मेदारी है। छोटे छोटे प्रयासों से हम लोगों को प्रेरित कर सकते है। इसके लिए हमे अपनी मानसिकता को सकारात्मक बदलना होगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा कि हमारा मौहल्ला स्वच्छ और हरा भरा हो यह प्रयास हमे सामुहिक रूप से करना होगा। उन्होने कहा कि वो खुद कभी सफाईकर्मी का इन्तजार नहीं करते बल्कि अपने घर के आस पास की सफाई खुद करते है। उन्होने कहा कि श्रमदान में हमे किसी तरह का संकोच या हीन भावना नहीं रखनी चाहिए। हम ग्रुप के साथ हमारे अम्बेडकर नगर में सामुहिक श्रमदान और पोधारोपण करने को तैयार है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि हमारे पूर्वज पारम्परिक रूप से धार्मिक दिनों में सामुहिक श्रमदान बिना किसी वर्ग भेद जाति भेद के करते थे, मगर समय के साथ हमने अपनी परम्पराओं और संस्कृति को भूला दिया जिसके कारण वर्तमान पीढी हमारी संस्कृति, परम्पराओं से अनभिज्ञ है।

महेश पनपालिया ने कहा कि नगर परिषद के पास सीमित संसाधन है जिस पर हमे निर्भर रहने की बजाय अपना काम खुद करने की आदत अपनी जीवनशैली में शामिल करना होगा। अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश ढिढवाल ने नगर परिषद की योजनाओं और किये जा रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। रमेश सिंह इन्दा ने कहा कि युवा वर्ग ग्रुप के साथ जुडे तथा सकारात्मक गतिविधियों में अपनी भागीदारी दे। समारोह को पार्षद सम्पतलाल, शिक्षा विद गोरधनराम, धर्माराम पंवार, छगनसिंह चौहान, रामाराम ने भी सम्बोधित किया।

इससे पूर्व अतिथियों का अम्बेडकर मौहल्ला विकास समिति की ओर से साफा पहनाकर सम्मान किया गया। राजेन्द्र लहुआ, गाजी खां, जाकिर खां समेजा, मूलाराम मेघवाल,गणेशराम, लुणाराम सहित सैकडों महिला पुरूष उपस्थित थे।

जवान ने किया मैसेज- 'सॉरी पापा, मैं नहीं आ सकूंगा, न मैं रहूंगा न ये रहेगी'

जवान ने किया मैसेज- 'सॉरी पापा, मैं नहीं आ सकूंगा, न मैं रहूंगा न ये रहेगी'
जवान ने किया मैसेज- 'सॉरी पापा, मैं नहीं आ सकूंगा, न मैं रहूंगा न ये रहेगी'
लखनऊ. राजधानी में रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने पत्‍नी की गला रेतकर हत्‍या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। मरने से पहले जवान ने पापा को मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, ''सॉरी पापा, मैं अब नहीं आ सकूंगा, न मैं रहूंगा न ये रहेगी।''


जानें क्‍यों शादी के बाद पहली दीपावली नहीं मना सका जोड़ा...

- यूपी के बिजनौर का रहने वाला पुष्‍पेंद्र कुमार (24) रेलवे सुरक्षा बल (RPSF) के डेल्‍टा कंपनी का जवान था।

- 10 मार्च 2016 को पुष्‍पेंद्र की उत्‍तराखंड की प्रियंका (23) से शादी हुई थी।

- दोनों लखनऊ के आलमबाग स्थित RPSF कॉलोनी में रह रहे थे।

- पुष्‍पेंद्र के पिता एक्‍स आर्मी मैन वेद प्रकाश सिंह ने बताया, 22 अक्‍टूबर को शाम 6 बजे उसने पिता को फोन पर घर आने की बात कहीं थी।

- लेकिन रात 8 बजे फिर फोन किया और कहा कि प्रियंका घर नहीं आने दे रही है।

- वहीं, आस-पड़ोस के लोगों का कहना है, पुष्‍पेंद्र 2 महीने पहले ही पत्‍नी के साथ यहां रहने आया था, लेकिन दोनों के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे।

- उनकी शादी सिर्फ एक समझौता लगती थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।

- घटना की रात करीब 8 बजे वो घर के बाहर किसी से फोन पर बात कर रही थी।

बेटी छोड़ 5 महीने में दूसरी बार भागी ब्यूटीशियन, पति को दे गई ऐसे चकमा

बेटी छोड़ 5 महीने में दूसरी बार भागी ब्यूटीशियन, पति को दे गई ऐसे चकमा

बेटी छोड़ 5 महीने में दूसरी बार भागी ब्यूटीशियन, पति को दे गई ऐसे चकमा
इंदौर। एक ब्यूटीशियन अपनी 4 साल की मासूम बच्ची को माता-पिता के पास छोड़कर दूसरी बार भाग गई। वह पांच महीने पहले भी लापता हो गई थी। पत्नी के गायब होने से परेशान पति थाने के चक्कर लगा रहा है। गुमशुदगी को लेकर उसने ससुराल वालों पर ही शक जताया है। मां-बाप से फोन पर बोली ब्यूटीशियन अब लौटकर नहीं आउंगी...

 
- पूनम (28) पति दीपक चौधरी निवासी महेश्वर पिछले दो महीने से अपनी बेटी दिया (4साल ) के साथ अपने पिता के यहां इंदौर में रह रही है।

- दीपक से उसकी शादी 8 साल पहले हुई थी। ये उसकी दूसरी शादी थी। पहले पति से उसका तलाक हो गया था।

- पूनम ने ब्यूटीशियन का कोर्स किया था। वह इंदौर में एक पार्लर में जॉब करती थी।

- दीपक बे बताया कि उसने 22 अक्टूबर को पूनम से बात करने के लिए फोन लगाया लेकिन उसका फोन बंद था। उसने ससुराल में फोन लगाया तो उसके परिजनों ने कहा कि वह 21 तारीख से लापता है।

- उन्होंने बताया कि वह 21 को पार्लर गई थी। फिर उसने अपनी मां को फोन करके कहा कि अब वह वापस नहीं आएगी।

- जब दीपक ने ससुराल वालों से पुलिस रिपोर्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने कोई रिपोर्ट नहीं की है। इस पर दीपक ने इंदौर पहुंचकर उन्हें साथ ले जाकर पूनम की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।

- परदेसीपुरा पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर पूनम की तलाश कर रही है।




पांच महीने पहले रहस्यमयी ढंग से हुई थी गायब

- पूनम पांच महीने पहले भी रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। 23 जून को वह महेश्वर से इंदौर के लिए निकली।

- सुबह करीब 9:30 बजे इंदौर आकर उसने पति दीपक को फोन कर कहा था कि मैं इंदौर पहुंच गई हूं, फोन की बैटरी खत्म हो रही है इसलिए मम्मी के घर पहुंचकर आपको कॉल करूंगी।

- इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। ससुर राजेन्द्र खत्री ने दीपक को बताया कि पूनम तो घर पहुंची ही नहीं है।

- बाद में भंवरकुआं थाने पर रिपोर्ट की गई। काफी जांच पड़ताल करने के बाद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला था।

- करीब डेढ़ महीने लापता रहने के बाद वह 8 अगस्त को अचानक मायके पहुंच गई थी। कई बार पूछने के बाद भी उसने पुलिस और परिजनों को सिर्फ ये कहा था कि मैं शान्ति की तलाश में गई थी।

- तभी से वो अपने माता-पिता के पास ही रह रही थी। पति दीपक को उसकी गुमशुदगी के बारे में उन्हीं पर शक है।

पिकअप से चार लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, चालक फरार

पिकअप से चार लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, चालक फरार

पिकअप से चार लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, चालक फरार 


सांडवा | मालकसरगांव में मंगलवार अलसुबह नाकाबंदी तोड़कर भागी एक पिकअप में भरे 80 कार्टन शराब के पुलिस ने जब्त किए। चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मंगलवार अलसुबह मालकसर के में नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान सुजानगढ़ की तरफ से रही एक पिकअप को रुकने का इशारा किया, तो चालक नाकाबंदी को तोड़कर गाड़ी को गांव जिल्ली की तरफ भगा ले गया।
पुलिस के पीछा करने पर चालक गांव जिल्ली के जोहड़ के पास गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें हरियाणा निर्मित शराब के 80 कार्टन भरे हुए मिले। पुलिस ने उक्त शराब मय पिकअप को जब्त कर लिया। पकड़ी गई शराब की बाजार की कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है। टीम में एसएचओ महेंद्रकुमार सहित हैड कांस्टेबल रावताराम, कांस्टेबल सुंडाराम, राजेशकुमार चालक पन्नाराम शामिल थे।
युवकने लगाई फांसी
तारानगर | कस्बेके वार्ड 13 में एक 22 वर्षीय युवक ने सोमवार रात को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार रमजान बिसायती ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे गफ्फार ने सोमवार रात घर में फांसी लगा ली। उसके बेटे को अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

सरदारशहर पहले साथ शराब पी, फिर बेटे ने बाप को मार डाला

पहले साथ शराब पी, फिर बेटे ने बाप को मार डाला

पहले साथ शराब पी, फिर बेटे ने बाप को मार डाला 
सरदारशहर के मेहरासर गांव की घटना, आरोपी बेटा गिरफ्तार, नशे में दोनों के बीच हो गई थी कहासुनी 
सरदारशहर
भानीपुराथाना के मेहरासर उपाधियान गांव में सोमवार रात शराब पीने के बाद पिता-पुत्र में हुई कहासुनी के बाद बेटे ने अपने 60 वर्षीय पिता के सिर पर लाठी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने देर रात आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने इस वारदात को लेकर मंगलवार सुबह थाने में सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद एसएचओ राजवीरसिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। डीएसपी राजेंद्रसिंह ढिढ़ारिया ने भी मौका निरीक्षण किया। एसएचओ सिंह ने बताया कि देवीलाल मेघवाल निवासी मेहरासर उपाधियान उसके बेटे किशनलाल ने सोमवार रात आठ बजे एक साथ बैठ कर शराब पी। इसी दौरान दोनों की आपस में कहासुनी हो गई। कहासुनी होने पर किशनलाल ने अपने पिता देवीलाल के सिर पर लाठी से वार कर दिया। इससे उसके पिता देवीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार देर रात आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। 

पोकरण व्हाट्सअप पर डॉक्टर ने दिया दिवाली का अश्लील संदेश, एपीओ फिर गिरफ्तार


व्हाट्सअप पर डॉक्टर ने दिया दिवाली का अश्लील संदेश, एपीओ फिर गिरफ्तार 
कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक किया विरोध प्रदर्शन 
सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज करने पर डॉक्टर के विरोध में सड़क पर उतरे लोग 
 पोकरण
दीपावलीपर्व पर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने पर पोकरण के राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मोहम्मद याकूब को विरोध झेलने के बाद एपीओ किया गया फिर पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया व्हाट्स अप में पोकरण राजकीय अस्पताल का ग्रुप बना हुआ था। 24 अक्टूबर की रात को डॉ. मोहम्मद याकूब ने दीपावली पर्व को लेकर ग्रुप में दीपावली का शुभकामना संदेश पोस्ट किया जिसमें अश्लील भाषा का उपयोग किया गया था। ग्रुप के सभी सदस्यों ने इसकी निंदा की। देखते ही देखते डॉ. मोहम्मद याकूब द्वारा भेजा गया संदेश अन्य ग्रुपों में शेयर होने से काफी वायरल हो गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में सीमाजन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई तथा इस मैसेज की कड़ी भर्त्सना की गई। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला तथा राजकीय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध पर प्रशासन ने की कार्रवाई
डॉ.याकूब द्वारा भेजे गए अश्लील संदेश के विरोध में सड़कों पर उतरे लोगों की मांगों के अनुसार प्रशासन ने तुरंत से कार्रवाई की। कार्यकर्ताओं की मांग पर सीएमएचओ नेनाराम नायक ने डॉ. मोहम्मद याकूब को एपीओ कर मुख्यालय जैसलमेर किया। इसके साथ ही पुलिस ने डॉ. मोहम्मद याकूब को धारा 151 के तहत शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पोकरण. अश्लील टिप्पणी के बाद विरोध में बैठे लोगों से चर्चा करते प्रशासनिक अधिकारी।
डॉ. याकूब द्वारा भेजे गए इस संदेश की लोगों ने जमकर निंदा की। लोगों ने पर्व को लेकर मजाक बनाने तथा उस पर इस तरह के अश्लील भाषा में संदेश भेजने को सांप्रदायिक सौहार्द्ध को ठेस पहुंचाना बताया। डॉ. याकूब को एपीओ करने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता लगभग दो घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। दो घंटे बाद सीएमएचओ नैनाराम नायक, एसडीएम रविंद्र चौधरी, डिप्टी नानकसिंह, थानाधिकारी प्रमोद पांडेय तथा अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से डॉक्टर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान खेताराम लीलड़, बजरंग दल के संयोजक रावलसिंह केलावा, भाजयुमो के उपाध्यक्ष रमेश टावरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं सहित कई लोग उपस्थित थे। 

बाड़मेर साइकिल पंचर ठीक करने की दुकान, करता था अफीम का कारोबार, गिरफ्तार

 
साइकिल पंचर ठीक करने की दुकान, करता था अफीम का कारोबार, गिरफ्तार 
 बाड़मेर
शहरके पीपली चौक में साइकिल रिपेयर करने की दुकान की आड़ में अफीम का कारोबार कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वह साइकिल पंचर की दुकान की आड़ में अफीम बेचता था। मुखबीर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 700 ग्राम अफीम, 75 ग्राम अफीम का दूध एवं 1 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किए।
थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी ने बताया कि पीपली चौक में लंबे समय से मादक पदार्थों को बेच तस्करी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सलीम पुत्र मोहम्मद अयूब साइकिल पंचर निकालने का काम करता है। साथ में चोरी-चुपके अफीम को भी बेचता है। मंगलवार को मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच साइकिल दुकान पर बैठे सलीम पुत्र मोहम्मद तेली निवासी मेघवालों का वास ढाणी बाजार को दस्तयाब किया। दुकान की तलाशी लेने पर एक अलमारी में छुपा कर रखा अवैध बिना परमिट 1 किलो 700 ग्राम अफीम, 75 ग्राम अफीम का दूध एवं 1 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त पाया गया। इस पर अफीम डोडा पोस्त को जब्त कर आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

बाड़मेर लापता किशोर जसदेर के पास फंदे से झूलता मिला

लापता किशोर जसदेर के पास फंदे से झूलता मिला 
परिजनों ने जताई किशाेर की हत्या की आशंका 
 बाड़मेर
शहरके दानजी की होदी निवासी एक सोलह वर्षीय किशोर के घर से बिना बताए गायब होने पर गुमशुदगी को मामला सदर थाने में सोमवार दिन में दर्ज हुआ और रात 11 बजे जसदेर तालाब के पास युवक का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मंगलवार को सुबह युवक का शव फंदे से नीचे उतारा और शिनाख्त की। परिजनों के मुताबिक युवक घर से बिना बताए निकला था, लेकिन आत्महत्या करने के पीछे कोई बड़ी वजह सामने नहीं रही है। इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई, लेकिन पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है।
थानाधिकारी जयराम चौधरी ने बताया कि मदनदान चारण निवासी दानजी की होदी ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसका 16 वर्षीय भतीजा मगदान पुत्र लाधुदान चारण रविवार शाम 4 बजे से घर से गायब है। घर से लापता होने के बाद उसकी कई जगह तलाश की गई, लेकिन नहीं मिला। इस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। सोमवार रात 11 बजे सूचना मिली कि जसदेर तालाब के पीछे श्मशान घाट के पास एक युवक का शव फंदे से झूल रहा है। इस पर रात को पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात ज्यादा होने के कारण सुबह के समय युवक की शिनाख्त की। इस पर परिजनों को मौके पर बुलाया गया। युवक के पैर जमीन पर टिके हुए थे। परिजनों ने शक जताया कि युवक की हत्या की गई है। जबकि पुलिस का कहना है कि युवक ने सोमवार को दिन में फांसी लगाई है। आसपास उसके ही पैरों के निशान है। फांसी लगाए ज्यादा समय होने के कारण बबूल की टहनी झुक गई, वहीं रस्सी भी खिंचाव से बढ़ जाने के कारण पैर जमीन तक पहुंच गए।
बाडमेर. जसदेर के पास फंदे पर लटके किशोर को उतारने की कार्रवाई करती पुलिस। 

यहां शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, इस एक वजह से ये बदल लेते हैं पार्टनर

यहां शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, इस एक वजह से ये बदल लेते हैं पार्टनर


उदयपुर। राजस्थान में रहने वाले एक ट्राइब की परंपरा जान आप बेशक चौंक सकते हैं। इस ट्राइब के युवा पहले पसंद की लड़की के साथ लिव-इन में रहते हैं। बच्चे पैदा होने के बाद ही दोनों को शादी के बंधन में बंधने की अनुमति मिलती है। यदि दोनों के लिव-इन में रहने के बावजूद भी बच्चे नहीं हुए तो वे अलग-अलग हो जाते हैं। फिर किसी और के साथ लिव-इन में रह बच्चे पैदा करने की कोशिश करते हैं। जानिए इस परंपरा के पीछे की पूरी कहानी…

  यहां शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, इस एक वजह से ये बदल लेते हैं पार्टनर


- राजस्थान के उदयपुर, सिरोही और पाली जिले में गरासिया जनजाति रहती है।

- इस जनजाति की अनोखी परंपरा आज के मॉडर्न सोसाइटी की लिव-इन से मिलती-जुलती है।

- यहां जवान होने के बाद लड़के-लड़कियां आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ लिव-इन में रहते हैं।

- इसके बाद बच्चे पैदा हो जाने पर ये शादी करते हैं। अधिकांश बार बच्चे पैदा होने के बाद परिवार की जिम्मेदारियों के चलते ये शादी को टालते रहते हैं।

- कई बार 50 या इससे अधिक की उम्र में ये इस रिश्ते को अमली जामा पहनाते हैं।

- इस दौरान कई बार जवान बेटे और पोते भी इनकी बारात में शामिल होते हैं।

- हाल ही में एक 80 साल के बुजुर्ग पाबुरा ने अपनी 70 वर्षीय लिव-इन पार्टनर रुपली से शादी की है। इस शादी में पाबुरा के पड़पोते तक बारात में शामिल हुए थे।

ऐसे बनी लिव-इन की ये धारणा…

- सालों पहले गरासिया जनजाति के चार भाई कहीं और जाकर बस गए।

- इनमें से तीन ने शादी की और एक समाज की कुंवारी लड़की के साथ लिव-इन में रहने लगा।

- शादीशुदा तीनों भाइयों के कोई औलाद नहीं हुई बल्कि लिव-इन में रहने वाले भाई के बच्चे हुए और उसी से वंश आगे बढ़ा।

- बस इसी धारणा ने समाज के लोगों के जेहन में इस परंपरा को जन्म दिया।

- कहते हैं इन जनजाति में ये ट्रेडिशन 1 हजार साल पुराना है।

लिव-इन को कहते हैं दापा प्रथा

- राजस्थान और गुजरात में इस समाज का दो दिन का 'विवाह मेला' लगता है, जिसमें टीनएजर एक-दूसरे से मिलते हैं और भाग जाते हैं।

- भागकर वापस आने पर लड़के-लड़कियां बिना शादी के पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगते हैं।

- इस दौरान सामाजिक सहमति से लड़की वाले को कुछ पैसे लड़के वाले दे देते हैं।

- हालांकि, बच्चे पैदा होने के बाद वे अपनी सहूलियत से कभी भी शादी कर सकते हैं।

- इतना ही नहीं यदि औरत चाहे तो किसी और मेले में दूसरा लिव इन पार्टनर भी चुन सकती हैं।

- इसके लिए नए लिव इन पार्टनर को पहले पार्टनर की तुलना में ज्यादा पैसा देना होता है।

- कई लोगों की शादी तो बूढ़े होने पर उनके बच्चे करवाते हैं। इसके अलावा कई बार बच्चे अपने मां बाप के साथ मिलकर शादी करते हैं।

- इतना ही नहीं दूल्हे के घरवाले शादी का खर्चा उठाते हैं और शादी भी दूल्हे के ही घर में होती है

5 रानियां और 41 रखैलें, इस राजा ने नौकरानियों के साथ भी बनाए संबंध

5 रानियां और 41 रखैलें, इस राजा ने नौकरानियों के साथ भी बनाए संबंध


जनानी ड्योढ़ी में रानियां, पड़दायतें (रखैलें) और पासवाने-पातरें (नाचने गाने वाली) रहती थी। जनानी ड्योढ़ी जयपुर की स्थापना से चली आ रही थी और प्रत्येक शासक अपने हिसाब से विवाह करते और रानियों को रखते। पड़दायतें रानियों की कैटेगरी में नहीं आती थी, उनका वैदिक ढंग से विवाह भी नहीं होता था, लेकिन कुछ दस्तूर ऐसे निभाए जाते थे जिसमें उन्हें ‘पड़दायत’ का पद मिलता और जनानी ड्योढ़ी में थोड़ा सा सम्मान भी। इन पड़दायतों, पासवानों और पातरों का खर्च खुद महाराज उठाते थे। नौकरानियों को भी महाराज ने दिया ऊंचा दर्जा...
5 रानियां और 41 रखैलें, इस राजा ने नौकरानियों के साथ भी बनाए संबंध
- माधोसिंह ने अपने शासनकाल में जनानी ड्योढ़ी को बड़ा आबाद किया। उनकी पांच रानियों के अलावा 41 पड़दायतें या दूसरे शब्दों में रखैलें थी। इसके अलावा पातरों और बाइयों की भी टोली थी।

- जयपुर में पड़दायतें होती थी तो उदयपुर में सहेलियां रखने की प्रथा महाराणा संग्रामसिंह ने शुरू की और सुन्दर बाग सहेलियों की बाड़ी इन्हीं सहेलियों के नाम से है।

- महाराणा संग्रामसिंह पूरे ऐय्याश थे और कहते हैं कि उस जमाने में उनके यहां विदेशी सहेलियां रह कर गई थी।

- माधोसिंह के शारीरिक बनावट और डील-डौल के कई किस्से प्रचलित हैं। कहते हैं कि अपनी किशोरावस्था में राजतिलक के पूर्व किसी ऐसी दवा का उन्होंने सेवन कर लिया था जिससे उनकी सेक्स की इच्छा बढ़ी ही रहती थी।

- उनके पुंसत्व और रतिप्रियता के कारण ही कहते हैं जनानी ड्योढ़ी की रौनक बढ़ी और कई नौकरानी-बाइयां जो सेवा चाकरी के लिए लगाई गई पड़दायतों का दर्जा पाने में कामयाब हुई।

लड़का होने पर दी जाती थी जागीर

- यहां यह जान लेना जरूरी है कि पड़दायत वह होती थी जो रानियों के बाद की कैटेगरी में आती थी।

- यदि पड़दायतों से कोई लड़का होता तो उसे ‘लालजी’ कहकर बुलाया जाता और पांच हजार कम से कम की जागीर मिलती।

- रानियां जहां अपने पीहर के अनुसार राठौड़जी, सिसोदियाजी, जादौणजी या झालीजी कहलाती वहीं पड़दायतों के साथ ‘रायजी’ लगता।

- पोथी खाने में गोपाल नारायण बहुरा ने ऐसी पड़दायतों की सूची निकाली है जिसमें उनके नाम रूपरायजी, बसन्तीरायजी, तिछमीरायजी, विशाखरायजी, भरतरायजी, हीरारायजी आदि लिखा है जिन्हें बराबर खर्च राज से मिलता था।

- सर गोपीनाथ पुरोहित की डायरियों में इन पड़दायतों की भूमिओं के बारे में विस्तार से उन्होंने लिखा है।

PAK क्रिकेटर के साथ रिश्तों के चलते विवादों में रही मॉडल सेक्स रैकेट में अरेस्ट, रेस्क्यू होम भेजा तो वहां से भी भाग निकली

PAK क्रिकेटर के साथ रिश्तों के चलते विवादों में रही मॉडल सेक्स रैकेट में अरेस्ट, रेस्क्यू होम भेजा तो वहां से भी भाग निकलीPAK क्रिकेटर के साथ रिश्तों के चलते विवादों में रही मॉडल सेक्स रैकेट में अरेस्ट, रेस्क्यू होम भेजा तो वहां से भी भाग निकली
पुणे. एक हाईप्रोफाइनल मॉडल और एक्ट्रेस को पुणे पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट किया। फाइव स्टार होटल से पकड़ी गई मॉडल को एक रेस्क्यू होम में रखा गया। वहां उसने इम्प्लॉइज के साथ मारपीट की और मौका देख फरार हो गई। ये मॉडल तब सुर्खियों में आई थी जब उसने दावा किया था कि उसके एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से रिश्ते हैं। ऐसे पकड़ी गई मॉडल...

- पुलिस के मुताबिक, पुलिस को होटल में एक मॉडल द्वारा सेक्स रैकेट चलाने की जानकारी मिली थी।

- यह मॉडल दो दिन पहले पुणे आई थी। आरोप है कि होटल में कमरा किराए पर लेकर सेक्स रैकेट ऑपरेट कर रही थी।

- इसके बाद नकली ग्राहक के सहारे इसे ट्रैप किया गया। मंगलवार रात तकरीबन 2 बजे के आसपास पुणे पुलिस के सोशल सिक्युरिटी डिपार्टमेंट ने इसे अरेस्ट किया।

- पुलिस ने मॉडल के साथ असम के रहने वाले पवन बहादुर नाम के एक एजेंट को भी अरेस्ट किया है।

मारपीट कर फरार हुई

- पुलिस ने होटल से हिरासत में ली गई इस मॉडल को मोहम्मद वाड़ी इलाके में बने रेस्क्यू होम में रखा था।

- इस दौरान उसने रेस्क्यू होम के इम्प्लॉइज और महिलाओं के साथ मारपीट की और मौका देखकर फरार हो गई।

- पुलिस के मुताबिक, लड़की भोपाल की रहने वाली है और कुछ साल से मुंबई के मीरा-भाइंदर इलाके में रह रही थी।

पुलिस ने क्या कहा?

- मॉडल के रेस्क्यू होम से फरार होने की पुष्टि पुणे पुलिस के डीसीपी (क्राइम) पी.आर. पाटिल ने की।

- पाटिल के मुताबिक, "मॉडल को पुणे के एक फेमस 5 स्टार होटल के कमरा नंबर 309 से एक एजेंट के साथ गिरफ्तार किया गया था।’

- "मूल रूप से असम के रहने वाले इस एजेंट ने मॉडल के साथ 50 हजार में डील की थी। एजेंट को 16 हजार लेते हुए रंगे-हाथों पकड़ा गया है।’

- "हमें मॉडल के पास से एक आधार कार्ड और कुछ और कागजात भी बरामद हुए हैं।’

फिर खुल गए थाइलैंड के रेड लाइट एरिया और बार, काले कपड़ों में दिखीं वर्कर्स

फिर खुल गए थाइलैंड के रेड लाइट एरिया और बार, काले कपड़ों में दिखीं वर्कर्सफिर खुल गए थाइलैंड के रेड लाइट एरिया और बार, काले कपड़ों में दिखीं वर्कर्स
बैंकॉक.थाइलैंड के रेड डिस्ट्रिक्ट एरिया 10 दिनों बाद फिर खुल गए हैं। हालांकि, यहां की राजशाही के सम्मान में सेक्स वर्कर्स ने अब भी काले कपड़े ही पहन रखे हैं। 13 अक्टूबर को थाइलैंड के राजा भूमिबोल की मौत हो गई थी। इसके बाद एक महीने के शोक को देखते हुए माना जा रहा था कि बार और रेड लाइट एरियाज भी एक महीने बाद खुलेंगे। सेक्स वर्कर ने कहा, बिजनेस हो गया था ठप...

- बैंकॉक के नाना प्लाजा में मौजूद स्ट्रिप क्लब में गर्ल्स और लेडीब्वॉय लॉन्ग बूट और ब्लैक ड्रेस में दिखीं।

- हालांकि, सॉय काउब्वॉय की फोटोज में सेक्स वर्कर्स ब्लैक ड्रेस की जगह कलर्ड बिकिनी ड्रेस में दिख रही हैं।

- 26 साल की सेक्स वर्कर लेक ने कहा कि यहां अब भी सब कुछ बहुत शांत है। राजा की मौत से सभी दुखी हैं।

- हमें लेकिन पैसों के लिए काम करना पड़ रहा है, क्योंकि इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं।

- 24 साल की ट्रांससेक्शुअल नोई ने कहा कि हमें अपने राजा और देश दोनों से प्यार है। सेना ये बात समझती है और उसी ने हमें काम पर लौटने की मंजूरी दी।

- नोई ने बताया कि 10 दिनों बाद सोमवार से बार खुल चुके हैं और सेक्स वर्कर अपने काम पर लौट आईं। अब उन्हें कस्टमर्स की तलाश है।

- बैंकॉक में भी कई बार और क्लब खुल गए हैं, लेकिन उनकी लाइट्स और म्यूजिक बहुत धीमा है। वहीं बार के अंदर की डांस की मंजूरी है।

- इसके साथ ही ये वेन्यू अब रात के 2 से 3 बजे तक खुले रहने के बजाय 12 बजे ही बंद हो जा रहे हैं।

9 साल की बच्ची से बारी-बारी किया था रेप, छोटी बहन को बना रखा था बंदी

9 साल की बच्ची से बारी-बारी किया था रेप, छोटी बहन को बना रखा था बंदी

9 साल की बच्ची से बारी-बारी किया था रेप, छोटी बहन को बना रखा था बंदी
लुधियाना।4 साल पहले पंजाब के माछीवाड़ा स्थित मैरिज पैलेस में दो नाबालिगों ने 9 साल की बच्ची का रेप किया था। सोमवार को एडिशनल सेशन जज मैडम संजीता की अदालत ने आरोपियों को दो साल कम्युनिटी सर्विस की सजा दी है। इसके लिए उन्हें कोई पैसे नहीं मिलेगा। निगरानी में रहेंगे दोनों...

- दोनों आरोपियों को हर दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सिविल अस्पताल लुधियाना में पब्लिक की सेवा करेंगे।

- सिविल सर्जन और एसएमओ उनकी निगरानी रखेंगे।

- बता दें कि दोनों आरोपियों ने 9 साल की बच्ची से बारी बारी से रेप किया था।

- इस दौरान उन्होंने पीड़िता की छोटी बहन को बंधक बनाकर रखा था।

हाईकोर्ट में करेंगे अपील

- आरोपियों की तरफ से एडवोकेट मनु कुमार और प्रशांत पाठक ने कहा कि अदालत के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

- फूल चंद यूपी और रत्नेश बिहार का है। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक काम करने पर उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा।

- ऐसे में वह अपने घर से दूर यहां खर्च कैसे उठाएंगे। सजा के दौरान उन्हें रहने और खाने के लिए पैसे तो चाहिए।

- इससे अच्छा जहां के वह रहने वाले हैं, वही सिविल अस्पताल में वह कम्युनिटी सर्विस करें।

जिस बेड पर मारकर छिपाई थी लाश, हत्यारों ने उसी पर बैठकर किया नाश्ता

जिस बेड पर मारकर छिपाई थी लाश, हत्यारों ने उसी पर बैठकर किया नाश्ता
जिस बेड पर मारकर छिपाई थी लाश, हत्यारों ने उसी पर बैठकर किया नाश्ता

भोपाल/ग्वालियर.हत्यारों ने पहले मां को मारा और फिर बेटे की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बाद में मां के शव को बेड के भीतर गद्दे में लपेटकर छिपा दिया और बेटे को किचेन में खाट बिछाकर लिटा दिया। मर्डर करने के बाद हत्यारों ने आराम से बैठकर उसी बेड पर नाश्ता किया, जिसमें मां की लाश को छिपाया था। इसके बाद घर की दीवारों पर खून से सने पंजों को निशान बना दिए। ताला तोड़कर मकान में घुसी पुलिस...

-आर्मी से रिटायर जयनारायण दुबे भिंड के चतुर्वेदी नगर में पत्नी शांति देवी दुबे और 45 वर्षीय बेटे मनोज दुबे के साथ रहती हैं। मनोज की मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर है।

-एक दिन पहले जयनारायण दुबे अपनी रिश्तेदारी में यूपी गए थे। मंगलवार की शाम को वे घर आए तो दरवाजा बंद था।

-उन्होंने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला।अंत में पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की।

-पुलिस ने जांच में पाया कि अंदर से ताला लगा हुआ है। ताला तोड़ा गया तो अंदर कोई नहीं था।




मां-बेटे दोनों का किया मर्डर

-अंदर किचेन में देखा तो युवक मनोज दुबे खाट पर मृत पड़ा हुआ था और उसकी हत्या गर्दन काटकर की गई थी।

-बाहर दूसरे कमरे में एक बेड के ऊपर नाश्ते की प्लेटें रखी हुई थीं। जब पुलिस ने बेड की तलाशी ली तो उसमें गद्दे में लिपटी हुई मनोज की मां शांति देवी का शव मिला।

-मां-बेटे के शव देखकर पुलिस के होश उड़ गए, क्योंकि यह मर्डर कब हो गया, किसने किया, इसका पता तक नहीं चला।

बेड पर मिला नाश्ता

-पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पहले मां की हत्या की और शव को बेड में छिपा दिया। इसके बाद बेटे की हत्या करके शव को किचेन में डाल दिया।

-दोनों का मर्डर करने के बाद आराम से बैठकर उसी बेड पर नाश्ता किया, जिसमें शांति देवी की लाश छिपाई हुई थी।

-यही नहीं हत्यारों ने कमरे की दीवारों पर खून से सने हाथों के पंजे भी बना दिए। इसे देखकर पुलिस फोरेसिंक एक्सपर्ट से जांच कराई है।

-एडीशनल एसपी अमृतलाल मीणा के मुताबिक के मुताबिक इस मर्डर में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ भी हो सकता है। कुछ लोगों पर शक है और जांच की जा रही है।

मंगलवार, 25 अक्तूबर 2016

पुष्कर मेले में इस बार अनेक रोचक एवं आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी - जिला कलक्टर



अजमेर पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास करें - संसदीय सचिव

मेले में इस बार अनेक रोचक एवं आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी - जिला कलक्टर

अजमेर, 24 अक्टूबर। संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि इस बार अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में पर्यटकों को कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा।

संसदीय सचिव सोमवार को पुष्कर के आरटीडीसी विश्राम गृह सरोवर में पुष्कर मेला आयोजन समन्वय उपसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मेला अधिक आकर्षक हो इसके लिए सभी अधिकारी अपने -अपने जिम्मे का कार्य समय पर पूर्ण करें तथा आने वाले पर्यटकों को कोई कठिनाई ना हो इसका पूरा ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि पुष्कर आने वाले मार्गों की तत्काल मरम्मत की जाए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। वहीं पानी, बिजली, सफाई एवं पशुओं के लिए पानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इस बार मेले में अनेक नवाचार करते हुए मेले को रोचक आकर्षक एवं मनोरंजक बनाया जाएगा। जिसमें अनेक खेलकूद प्रतियोगिता एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए मेला संबंधी विभिन्न जानकारियां भी आमजन को समय-समय पर उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्रा के चारों ओर मुख्य मार्गों पर किसी प्रकार की अस्थायी स्टाॅल नहीं लगेगी साथ ही पुष्कर के मुख्य मार्गों पर व्यवसायी अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण नहीं कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी को आवश्यक निगरानी करते रहने के निर्देश दिए।

साफ -सुथरी दुकाने एवं रेस्टोरेन्ट होंगे पुरस्कृत

जिला कलक्टर ने बताया कि मेला अवधि के दौरान साफ-सुथरी दुकानों एवं रेस्टोरेन्टों का गठित कमेटी द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर चयन किया जाएगा तथा सर्वेश्रेष्ठ साफ-सुथरी दुकानों एवं रेस्टोरेन्टोें को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें आॅनलाइन आवेदन भी प्राप्त किए गए है। आवेदन कई देशों से भी प्राप्त हुए है। अब तक कुल 186 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन प्रविष्टि का समय समाप्त हो गया है लेकिन मौके पर ही एक बूथ की स्थापना की जाएगी जहां फोटोग्राफर स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवा सकेगा। निर्णायक मण्डल द्वारा घोषित सर्वेश्रेष्ठ फोटोग्राफ के लिए 5 हजार डाॅलर का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।




रियायती दरों पर मिलेगा भोजन

रसद विभाग द्वारा मेला अवधि के दौरान 4 स्टाॅल लगायी जाएगी जिन पर तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह स्टाॅल बस स्टेशन, अम्बेड़कर सर्किल के साथ-साथ मेला क्षेत्रा में भी दो स्थानों पर लगायी जाएगी। पर्यटकों को यह फूड पैकेट 30 रूपए की दर पर उपलब्ध रहेगा। इस पैकेट में 10 पूड़ी, 100 ग्राम आलू सब्जी तथा हरी मिर्च शामिल होगी। इसके साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटक जो स्वपाकी व्रत का पालन करते है के लिए 10 रूपए प्रति घण्टा की दर से गैस से कूकिंग स्टाॅल की सुविधा भी उपलब्घ करायी जाएगी।

कानून व्यवस्था एवं यातायात की रहेगी पुख्ता व्यवस्था

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके लिए लगभग 1500 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जो वर्दी एवं सादा वस्त्रों में रहते हुए मेले पर नजर रखेंगे। इसके अलावा विभिन्न घाटों पर भी सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवक को भी लगाया जाएगा। मेला अवधि के दौरान शरारती तत्वों पर पूर्ण निगाह रहेगी तथा उन्हें पाबंद तथा न्यायिक अभिरक्षा में किए जाने जैसी कार्यवाही भी की जाएगी। यातायात के लिए नया बस स्टैण्ड, सावित्राी माता मन्दिर, गनाहेड़ा चैराहा तथा बूढ़ा पुष्कर रोड पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।




विकास प्रदर्शनी का होगा आयोजन

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रदर्शनी स्थल पर ही अन्य निजी व्यवसायों को भी स्टाॅल का आंवटन पहले आओं पहले पाओं के आधार पर निर्धारित शुल्क लेकर किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा पुष्कर दर्शन के नाम से एक स्टाॅल भी लगायी जाएगी वहीं मेला संबंधी पूर्ण जानकारी का ब्रोशर भी प्रकाशित करवाया जाएगा। बाहर से आने वाले पर्यटकों को चूंगी नाके पर ही पासपोर्ट साईज का मेला संबधी सूचनात्मक जानकारी की सामग्री भी उपलब्ध करवायी जाएगी। उन्होंने बताया कि अजमेर एवं पुष्कर के पर्यटन महत्व को देखते हुए एडीए द्वारा शीघ्र ही मोबाइल एप भी लोंच किया जाएगा।




पेयजल, बिजली, सफाई की होगी पुख्ता व्यवस्था

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान पर्यटकों को पेयजल की कोई कठिनाई ना हो इसके लिए जगह-जगह पेयजल के पोइन्ट स्थापित किए जाएंगे। पशुओं के लिए पानी की खेलियों का निर्माण होगा। वहीं पुष्कर सरोवर को पानी से भरा रखने के लिए बीसलपुर का पानी डालने की भी व्यवस्था की जाएगी। जगह-जगह पार्किंग स्थलों पर पेयजल की टंकियां रखवायी जाएगी। कहीं पानी व्यर्थ ना जाए इसके लिए पानी के पोइन्ट के साथ नल लगाएं जाएंगे। उन्होंने विद्युत विभाग को भी पुख्ता बिजली व्यवस्था रखने, किसी प्रकार की कोई कटौति नहीं करने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्रा में एक हाई मास्क लाईट भी लगायी जाएगी ताकि पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो सके साथ ही रेलवे फाटक से तिलोरा रोड की तरफ पर्याप्त लाईटे लगाने के लिए एडीए को निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था के संबंध में नगर पालिका को पाबंद किया गया कि मेला क्षेत्रा में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था रखें तथा गंदगी ना होने दे।




मोबाइल टावरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश

जिला कलक्टर ने बताया कि मेला क्षेत्रा में पर्यटकों की अधिक आवक को देखते हुए विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाए गए अपने मोबाइल टावरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश संबंधित कम्पनियों के प्रतिनिधियों को दिए। इसके साथ ही चयनित स्थलों पर मोबाइल चार्जिंग पोइन्ट भी लगाए जाएं तथा मेला मैदान में आॅन कोस्ट वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाए।




नियंत्राण कक्ष स्थापित होगा

जिला कलक्टर ने बताया कि मेला अवधि के दौरान नियंत्राण कक्ष की स्थापना की जाएगी। जहां से समय-समय पर महत्वपूर्ण निर्देश प्रसारित करने की व्यवस्था की जाएगी। नियंत्राण कक्ष के पास ही डेयरी बूथ और पेयजल का पोइन्ट भी लगाया जाएगा।




आवारा पशुओं पर रहेगा नियंत्राण

मेला क्षेत्रा में आवारा पशुओं एवं सुअरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया गया तथा इन पशुओं के अस्थायी बाड़ों जो अवैध रूप से है उन्हें थानाधिकारी की मदद से तोड़ने के निर्देश दिए। वहीं कांजी हाउस की क्षमता बढ़ाने के लिए नगर परिषद से कहा।




अनेक प्रतियोगिता एवं मनोरंजक कार्यक्रम होंगे प्रस्तुत

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले में देशी एवं विदेशी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए अनेक खेलकूद प्रतियोगिता एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रतिदिन प्रस्तुत होंगे। मेला मैदान के बाहर एवं भीतर 4 बीग स्क्रीन एलइडी भी लगायी जाएगी। मेले का शुभारम्भ 8 नवम्बर को झण्डारोहण के साथ होगा।

इस मौके पर नगर पालिका पुष्कर के अध्यक्ष श्री कमल पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अबु सुफियान चैहान एवं अरविंद कुमार सेंगवा, मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना, एडीए के सचिव श्री उज्ज्वल राठौड़, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, उपखण्ड अधिकारी जयनारायण एवं मनमोहन व्यास सहित पशु पालन, पर्यटन, पुलिस, नगर पालिका एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




राज्य स्तरीय कला उत्सव में हुई रंगारंग प्रस्तुतियां

जीवंत हुई राजस्थानी लोक कलाएं

अजमेर, 24 अक्टूबर। राज्य स्तरीय कला उत्सव 2016 के अन्तर्गत सोमवार को जवाहर रंगमंच एवं सावित्राी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों में राजस्थान के समस्त जिलों की लोक कलाएं जीवंत हो उठी।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के समन्वयक राम निवास गालव ने बताया कि उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत थे। समारोह की अध्यक्षता सहायक राज्य परियोजना निदेशक एम.पी गर्ग ने की। श्री गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि रमसा द्वारा इस तरह के कार्येक्रमों के आयोजन करने से राजस्थान की कला एवं संस्कृति का विकास होगा। जिलों के प्रमुख कलाकार एक स्थान पर एकत्रित होकर दूसरे जिलों की कलाओं से नई सीख लेकर नया सजृन करेंगे। जिलों के स्थानीय बोली एवं भाषा से संबद्ध कार्यक्रमों के द्वारा राजस्थान की सांस्कृतिक परम्पराएं सुदृढ़ होगी। लोक कलाकारों का उत्साह, उनका कला के प्रति समर्पण स्थानीय कला को नई ऊचाइंया प्रदान करेंगे। पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रमों से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूकता प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि कला उत्सव के प्रथम दिवस सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में 33, दृश्य कला प्रतियोगिता में 22 तथा गायन प्रतियोगिता में 24 जिले के कलाकार दलों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस उत्सव के दूसरे दिन प्रातः 9 बजे जवाहर रंगमंच में नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कला उत्सव का समापन समारोह सायं 4 बजे सम्पन्न होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. बी.एल. चैधरी, विशिष्ट अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा तथा अध्यक्ष जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया होंगे। कला उत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार की नगद राशि प्रदान की जाएगी। नगर निगम अजमेर के तत्वावधान में कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।