बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

बाड़मेर।सचल स्वास्थ्य वाहनों का शुभारम्भ

बाड़मेर।सचल स्वास्थ्य वाहनों का शुभारम्भ 


बाड़मेर। वेदान्ता फाउंडेशन की तरफ से बाड़मेर में संचालित होने वाले उन्नत आंगनवाड़ी - नंदघर प्रोजेक्ट के तहत तो सचल स्वास्थ्य वाहनों को आज जिला कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।  

इन मोबाइल मेडिकल यूनिट को जिला स्वास्थ्य केन्द्र, बाड़मेर में ग्रामीणों को समर्पित किया गया।  मुख्य अतिथि श्री सुधीर शर्मा (जिला कलेक्टर बाड़मेर) और विशिष्ठ अतिथि श्री सुनील कुमार बिष्ट (सीएमएचओ बाड़मेर) तथा श्री श्रवण कुमार विश्नोई (आयुक्त, नगर परिषद) इस अवसर पर केयर्न इंडिया के हैड सीएसआर मनोज अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।  

अपने उदबोधन में जिला कलेक्टर ने नंदघर प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए सामाजिक विकास में इस पहल के लिए टीम वेदान्ता को धन्यवाद दिया। ये सचल स्वास्थ्य वाहन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सीएमएचओ बाड़मेर के साथ साझेदारी में संचालित किए जायेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन इस परियोजना के पूरे परिचालन लागत वहन करेंगे। वेदांत ने इन यूनिट्स के लिए पूंजीगत व्यय वहन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें