बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

बेटी छोड़ 5 महीने में दूसरी बार भागी ब्यूटीशियन, पति को दे गई ऐसे चकमा

बेटी छोड़ 5 महीने में दूसरी बार भागी ब्यूटीशियन, पति को दे गई ऐसे चकमा

बेटी छोड़ 5 महीने में दूसरी बार भागी ब्यूटीशियन, पति को दे गई ऐसे चकमा
इंदौर। एक ब्यूटीशियन अपनी 4 साल की मासूम बच्ची को माता-पिता के पास छोड़कर दूसरी बार भाग गई। वह पांच महीने पहले भी लापता हो गई थी। पत्नी के गायब होने से परेशान पति थाने के चक्कर लगा रहा है। गुमशुदगी को लेकर उसने ससुराल वालों पर ही शक जताया है। मां-बाप से फोन पर बोली ब्यूटीशियन अब लौटकर नहीं आउंगी...

 
- पूनम (28) पति दीपक चौधरी निवासी महेश्वर पिछले दो महीने से अपनी बेटी दिया (4साल ) के साथ अपने पिता के यहां इंदौर में रह रही है।

- दीपक से उसकी शादी 8 साल पहले हुई थी। ये उसकी दूसरी शादी थी। पहले पति से उसका तलाक हो गया था।

- पूनम ने ब्यूटीशियन का कोर्स किया था। वह इंदौर में एक पार्लर में जॉब करती थी।

- दीपक बे बताया कि उसने 22 अक्टूबर को पूनम से बात करने के लिए फोन लगाया लेकिन उसका फोन बंद था। उसने ससुराल में फोन लगाया तो उसके परिजनों ने कहा कि वह 21 तारीख से लापता है।

- उन्होंने बताया कि वह 21 को पार्लर गई थी। फिर उसने अपनी मां को फोन करके कहा कि अब वह वापस नहीं आएगी।

- जब दीपक ने ससुराल वालों से पुलिस रिपोर्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने कोई रिपोर्ट नहीं की है। इस पर दीपक ने इंदौर पहुंचकर उन्हें साथ ले जाकर पूनम की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।

- परदेसीपुरा पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर पूनम की तलाश कर रही है।




पांच महीने पहले रहस्यमयी ढंग से हुई थी गायब

- पूनम पांच महीने पहले भी रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। 23 जून को वह महेश्वर से इंदौर के लिए निकली।

- सुबह करीब 9:30 बजे इंदौर आकर उसने पति दीपक को फोन कर कहा था कि मैं इंदौर पहुंच गई हूं, फोन की बैटरी खत्म हो रही है इसलिए मम्मी के घर पहुंचकर आपको कॉल करूंगी।

- इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। ससुर राजेन्द्र खत्री ने दीपक को बताया कि पूनम तो घर पहुंची ही नहीं है।

- बाद में भंवरकुआं थाने पर रिपोर्ट की गई। काफी जांच पड़ताल करने के बाद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला था।

- करीब डेढ़ महीने लापता रहने के बाद वह 8 अगस्त को अचानक मायके पहुंच गई थी। कई बार पूछने के बाद भी उसने पुलिस और परिजनों को सिर्फ ये कहा था कि मैं शान्ति की तलाश में गई थी।

- तभी से वो अपने माता-पिता के पास ही रह रही थी। पति दीपक को उसकी गुमशुदगी के बारे में उन्हीं पर शक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें