शनिवार, 3 सितंबर 2016

बाड़मेर आज़ादी के दीवाने रहे सादी खान का वंशज सरदार खान खोसो नगरपारकर सिंध पाकिस्तान का चेयरमेन बना ,



 बाड़मेर आज़ादी के दीवाने रहे सादी खान का वंशज सरदार खान खोसो नगरपारकर सिंध पाकिस्तान का चेयरमेन बना ,



बाड़मेर 1833 में अंग्रेजो के खिलाफ भारत को आज़ाद करने की लड़ाई लड़ चुके आज़ादी के दीवाने बलोच सादी खान खोसो के वंशज सरदार खान खोसो ने पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के मिट्ठी तालुका के नगरपारकर के चेयरमेन बनाने के बाद पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के सीमावर्ती गाँवो में ख़ुशी की लहार हैं ,इनके वंशज बाड़मेर जिले के चौहटन के भलगांव के सामी का पर में में रहते हुए स्वतंत्रता सैनानी श्याम सिंह राठौड़ के साथ आज़ादी की लड़ाई लड़ी ,बाद में विभाजन के दौरान एक गांव में खींची लकीर से वो पाकिस्तान चले गए ,


साधी खान खोसो की आज़ादी की लड़ाई


हिम्मत बंदा मदद खुदा घोड़े जी पुठ तलवार जी मुठ]

इतिहास में राजस्थान के बलोचों का स्थान सदैव गौरवशाली रहा हैं।यहां के बलोचों को कहा जाता है कि वीरता सदैव बलोचों की चेरी बनकर रहीं हैं इतने वीर सपूत होने पर भी यहां के कुछ रण रसियों ने बिना लड़े अंग्रेजो की अधिनता स्वीकार कर ली थी, लेकिन बाड़मेर जिले के चौहटन के बलोचों ने अंग्रेजों को बलोची तलवारों का चिरस्मरणीय जौर दिखाया था। किंतु दुर्भाग्य से उनके इस रण कौशल के इतिहास के स्वर्गिय पन्ने अपने में नहीं समेट सकें बात उस समय की है जब जोधपुर रियासत का मालाणी क्षेत्र स्वयं भू. भाग था। जोधपुर नरेश ने बलोचों को अपने-अपने क्षेत्र की सत्ता का अधिकार सौंप रखा था। के जागीदार ही अपने-अपने क्षेत्र में हासल इकठ्ठी करके उनमें से थोड़ा सा हिस्सा जोधपुर का नजराना के रूप में पैश कर देते थे। इन बलोचों पर अंग्रेज सरकार का नाम मात्र का अंकुश रहता था। सिंध के क्षेत्र एंव जैसलमेर के कुच्छ हिस्सों में लूटपाट करना ही इनका काम था।विक्रम सवंत 1890 इस घटना के अनुसार जैसलमेर के नरेश ने जोधपुर के नरेश के पास मालाणी के बलोचों की शिकायत की उसमें भी बाड़मेर एंव चौहटन के जागीरदारों की शिकायत की, की रईस उनके राज्य में लूटपाट करके प्रजा को तंग करते हैं।स्वजातिय स्वगोगीय भाई होने के कारण जोधपुर महाराजा ने शिकायत की कोई प्रवाह नहीं की अब उन्होंने अंग्रेजों के राजनीतिक एजेंट के पास माउंट आबु शिकायत भेजी। अंग्रेजों के राजनीतिक एजेंट ने मालाणी के खोसो को दबाने के लिए एरनपुरा छावनी से 10 कंपनियाँ भेजी, जिसमें 5 कंपनियों ने बाड़मेर को घेरा एंव 5 कंपनियों ने चौहटन को बाड़मेर के राजपूतों ने अंग्रेजों से समझौता कर लिया लेकिन चौहटन के अधिक बलोच अपने नित्य कार्य लूटपाट व वसूली पर गये थे" गांव में रईस शादीखान खोसो जिनको अंग्रेजों की फौज के कर्नल ने बातचीत के लिए प्रातःकाल जल्दी बुलाया।शादीखान के मन में अंग्रेजों की लूट खसोट जबर्दस्ती हिंदुस्तान पर आधिपत्य जमाने के कारण तीव्र क्षोभ और रोष था।प्रातः जानबूज कर कैंप तक जानें में उन्होंने देखा गांव के रिवाज के अनुसार शादीखान ने रियाण की अफीम लीया और दिया। उसके बाद अपनी 32 विश्वास पात्र लड़ाकू व्यक्तियों के साथ पुरी तैयारी करके अंग्रेज कर्नल से मिलने चलें।32 विश्वास पात्र बसाया खान बलोच, अहमद बलोच, बलोच फेरुखान, बलोच छोटू खान,बलोच मोहमद हमद, बलोच फतेहमोहमद, बाघा भील, लउआ भील, चांदिया कामदार शेरसिंह बीखर राजाखान, गंगाराम सेठिया शादीखान ने सबके सामने कहा की हम किसी के सामने मस्तिष्क नहीं झुकाएगें..यदी हम एसा करेंगे तो चौहटन के ऊँचे पहाड़ लज्जित हो जाएंगें।[जब 32 वीरों ने पांच सौ फिरगियों को धूल चटा दी] उन्होंने राजा खान बलोच को अंग्रेजो को पुनः लौट जाने का संदेश देकर भेजा।राजा खान वहां जाते ही संतरी से साहब का पूछा।संतरी ने कहा की साहब अंदर हैं !! राजाखान अंदर जानें लगा तो संतरी ने रोका कि, किसका हुक्म हैं।और क्या व्यवहार हैं ?? राजाखान बोला की हुक्म अल्लाह जो अहै व्यवहार असांवठ लठ जो अहै(आदेश अल्लाह का है और व्यवहार लाठी का) तब संतरी ने रोका और राजाखान ने जवाब दिया की बलोच शादीखान खोसा के सिवाय मुझे हुक्म देने वाला कौन हैं।संतरी ने अंदर जानें से रोका तो राजाखान ने जौर से धका देकर गिरा दिया, और मयान से तलवार निकालकर कर्नल को सूचना देने अंदर घुसा। अंग्रेज कर्नल ने जब नंगी तलवार देखकर खान को आते देखा तो उसने अपनी पिस्तौल राजा पर दाग दी।लेकिन राजा गोली खाकर गीरा नहीं बल्कि तलवार लेकर कर्नल पर झपटा उसका काम तमाम कर दिया....बलोच शादीखान को पता अंग्रेज कंपनी को इस घटना लग गया, रईस ने अपने सभी वीर साथियों को ललकारा।सभी 32 व्यक्ति अंग्रेज फौज के 500 व्यक्तियों पर टूट पड़े।अंग्रेज सैनिकों के पास बंदूके थी"घमासान लड़ाई हुई बलोची तलवारों से टोपी वालों की लाशे कट कटकर गिरने लगीं..इधर बाधा, लऊआ, प्राण हथेली पर लेकर लड़ रहें थे।अचानक बंदूक की गोली बसाया खान की टांग में घुस गई थी। शादीखन ने बसाया को लगंड़ाते हुए कहा बसाया खान थु पड़े जद धरा लाजे तु लंगड़ी टांग लड़ अर्थात बसाया तुम गिरोगे तो यह धरती शर्म से लाल हो जाएगी।इस लिए लंगड़ी टांग से लड़ो बसाया खान वीर था यह सब सुनकर खून उबाल खाने लगा और तलवार चमकने लगी एक ही टांग पर लड़कर कई अंग्रेज सैनिकों को मौत की नींद सुला दिया... अंग्रेज सैनिकों के पाँव उखड़ गए" उनके घोड़े भाग खड़े हुए इस तरह अंग्रेजों की सैना को मान मर्दन करके चौहटन के बलोचों ने यश कमाया और आज जो चौहटन के इस ऊँचे पर्वत के आँचल के समस्त बलोचों के यशमे बलोच शादीखान ने चार चाँद लगा दिए।चौहटन के मुठी भर बलोचों अंग्रेज सैना के 500 बंदूक धारियों को लोहे के चन्ने चबाने को मजबूर कर दिया, तब अंग्रेज अफसर ने शादीखान/ इज्जत अली खान खोसो गांव चौहटन जितनी तक इनकी औलाद और वंश रहेगा उतनी तक बिना लाइसेन्स का हथियार लेकर घुमेगा यह आदेश जारी कर प्रमाण-पत्र दिया था।शादीखान खोसो की कब्र आज भी चौहटन के अंदर है वहां हर सोमवार हिंदू मुस्लिम जाते है और दिल से वीर शहीद को याद करते हैं।




नोट :-समस्त राजस्थान

क्रांतिकारियों और इतिहास की किताब आज भी चौहटन वकील श्री रुपसिंह जी के पास सुरक्षित है और पूर्व विदेश मंत्री श्री जसवंत सिंह जी को यह बातें सब याद है इसका उल्लेख भी वह ग्यारह साल पहले लोकसभा चुनाव सेड़वा चुनावी दौरे के वक्त कर चुके हैं और मैंने भी ध्यान लगाकर सुना था...

बाड़मेर*मोदी की स्वच्छता कलेक्ट्रेट से 100 मीटर पर दहाड़े मार रही। सेकड़ो लोग खुले में जाते शौच।।*

बाड़मेर*मोदी की स्वच्छता कलेक्ट्रेट से 100 मीटर पर दहाड़े मार रही। सेकड़ो लोग खुले में जाते शौच।।*

*ख़ास रिपोर्ट*

बाड़मेर भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम योजना भारत स्वच्छ अभियान बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट से 100 मीटर दुरी पर दहाड़े मार रही हैं।जंहा सेकड़ो नर नारी आज भी खुले में शौच जाते आसानी से देखे जा सकते हैं।

यह स्थान कोई ज्यादा दूर नही ।जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के एकदम ठीक सामने स्थित रेलवे पटरियों के पार स्थित नेहरू नगर इलाके में  आज भी लोग खुले में शौच जाते हैं।खुले में शौच जाने से रोकने का दावा करने वाले जिला प्रशासन के पास इसका कोई जवाब हे की नेहरू नगर स्थित कच्ची बस्ती के लोग कलेक्टर कार्यालय के महज सौ मीटर की दुरी पर खुले में  शौच जाते हैं ।दो साल से चल रही इस योजना में अधिकारियो या नगर परिषद की नजर क्यों नही पड़ी।।जबकि यह स्थान जिला मुख्यालय पर शहर के बीचो बीच स्थित हैं।

आज तक किसी ने इस पर चर्चा नही की।योजना की बात दूर की कोडी हैं। इन गरीब परिवारो को खुले में शौच जाने से रोकने के कोई उपाय क्यों नही हुए।आखिर क्यों नही इनके लिए शौचालय बने।व्यक्तिगत नही सही सार्वजनिक शौचालय बना लेते।।

शहर में खुले में शौच जाने वाली की संख्या शून्य दर्शा कर नगर परिषद अपनी जिमेदारी से भले बच जाए मगर इस कड़वी सच्चाई को झुठला नही सकते।।

जब शहरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान पर माकूल निगाहें नही राखी जा रही तो ग्रामीण क्षेत्रो के फर्जी आंकड़ो पर सवाल उठाना कोई बेमानी नही।।

जिले में स्वच्छता अभियान की सारी पोल ये खोल देते हैं।आखिर चल कहा रहा स्वच्छता अभियान महज रीत का रायता कर कार्यशालाएँ करने या रैली निकलने से स्वच्छता नही आने वाली।।BNT@#$

अजमेर संयोगिता नगर के संबंध में हुआ अह्म फैसला मुख्यमंत्राी ने स्वीकृत किए 138 करोड़ रूपए न्यायालय परिसर सहित उद्यान एवं पार्किंग बनेगा



अजमेर संयोगिता नगर के संबंध में हुआ अह्म फैसला

मुख्यमंत्राी ने स्वीकृत किए 138 करोड़ रूपए

न्यायालय परिसर सहित उद्यान एवं पार्किंग बनेगा


अजमेर, 2 सितम्बर। अजमेर शहर एवं जिले के विकास की कड़ी में शुक्रवार को एक अहम फैसला हुआ है, जिसमें लंबे समय से लंबित चल रहे संयोगिता नगर में अब नया न्यायालय परिसर बनेगा । साथ ही खुला उद्यान तथा पार्किंग केम्पस भी मिलेगा। मुख्यमंत्राी ने इसके लिए 138 करोड़ रूपएं की राशि स्वीकृत की है।

शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की पहल पर आयोजित अजमेर विकास प्राधिकरण एवं बार एसोसिएशन के बीच चली लंबी वार्ता के पश्चात यह निर्णय लिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि संयोगिता नगर की अतिरिक्त 8115.26 वर्गगज भूमि पर कुल 7 भूखण्ड अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित कर दिए गए थे जिन्हें अन्यत्रा स्थान पर स्थानान्तरित किया जाएगा। अब इस भूमि पर न्यायलय परिसर के लिए अतिक्ति पार्किंग एवं उद्यान बनाया जाएगा। निर्णयानुसार नया परिसर बनने के पश्चात पुराना परिसर एडवोकेट्स के बनाएं कमरों सहित अजमेर विकास प्राधिकरण को हस्तान्तरित हो जाएगा।

नया न्यायिक परिसर बनाने के लिए मुख्यमंत्राी ने 138 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है। जिसकी एजेन्सी आरएसआरडीसी रहेगी। मुख्यमंत्राी द्वारा इस राशि की स्वीकृति के लिए बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्राी का आभार प्रकट किया है।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि आज हुआ निर्णय अजमेर के हितों को ध्यान में रख कर किया गया हैं। इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं आने दी। अजमेर का हित सर्वोपरि रखा गया है। इस निर्णय से अजमेर का विकास होगा तथा नई ऊंचाईयां मिलेगी तथा जिले में 138 करोड का विनियोजन होगा। इसमें लिए मुख्यमंत्राी जी का भी आभार प्रकट किया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौड़ ने न्यायालय परिसर के लिए मिली भूमि के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस निर्णय के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। काफी समय से यह प्रकरण लंबित चल रहा था । इस निर्णय से एडीए एवं बार के मध्य सौहार्द्धपूर्ण वातावरण बनेगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज हुए इस निर्णय को एक महत्वपूर्ण निर्णय बताते हुए कहा कि अजमेर शहर एवं जिले के विकास के लिए समस्त एडवोकेट्स, न्यायिक अधिकारियों तथा न्यायालय में आने वाले परिवादियों की सुविधा तथा आगामी पचास वर्ष के कार्य को देखते हुए जन सहमति से यह फैसला लिया गया है। इससे जिले का विकास के साथ ही यातायात तथा सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था होगी।

बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम के महापोर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विष्णुदत्त शर्मा, एडीए आयुक्त श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, सचिव श्री उज्ज्वल राठौड, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौड़, सचिव श्री रमेश आचार्य, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश टण्डन, पूर्व सचिव श्री चन्द्रभान सिंह राठौड, पसंद विजयवर्गीय, अजय वर्मा, जगदीश सिंह राणा, दिलीप सिंह राठौड, राजेन्द्र सिंह राठौड, प्रियदर्शी भटनागर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।




मार्डन स्कूल ने मेयो फु़टबाॅल टूर्नामेंट जीता

अजमेर, 2 सितम्बर। मेयो काॅलेज में खेले जा रहे मेयो फु़टबाॅल टूर्नामेंट में आज हुए फाइनल मुकाबले में मार्डन स्कूल ने मेयो काॅलेज अजमेर को 1-0 के अंतराल से हरा कर चल वैजयंती ट्राफ़ी को अपने नाम कर लिया । इस अवसर पर मार्डन स्कूल के प्राचार्य डाॅ विजय दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । डाॅ विजय दत्ता मेयो काॅलेज में अंगे्रजी विभाग से भी संबद्ध रहे हैं तथा वे अपने कार्यकाल के दौरान मेयो काॅलेज में अजमेर सदन के सदन प्रमुख भी थे । समापन समारोह में पुरस्कार वितरण कर डाॅ विजय दत्ता ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया । काॅलेज कैपटन विश्रुत गोयल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्रों को नए मित्रा बनाने व युवा मस्तिष्क द्वारा विचारों के आदान प्रदान के लिए भी इस अवसर को अनुकूल बताया । मैच मे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार विनायक राजग्रहिया को दिया गया । गोल्डन बूट मयूर स्कूल के नरपत सिंह को दिया गया। वाल आॅफ दा टूर्नामेन्ट तथा बेस्ट गोलकीपर टूर्नामेन्ट देवेश प्रताप सिंह को मिला। मेयो फु़टबाॅल टूर्नामेंट के आयोजन में सुपरवाइज़र राजीव कुमार जी की मुख्य भूमिका रही ।

शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

अजमेर।खाकी पर दाग-Constable ने किया टीचर को शर्मसार, दिया जिंदगी भर का दर्द



अजमेर।खाकी पर दाग-Constable ने किया टीचर को शर्मसार, दिया जिंदगी भर का दर्द
खाकी पर दाग-Constable ने किया टीचर को शर्मसार, दिया जिंदगी भर का दर्द

शिक्षिका को शादी का झांसा देक दुराचार करने के आरोपित सिपाही को पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने निलम्बित कर दिया। वह ढाई साल से फरार चल रहा था।

एसपी ब्लग्गन ने दुराचार के मामले में जेल गए जिला पुलिस के सिपाही भरतपुर सिकसाना जाटोली निवासी सुशील कुमार जाट को तत्काल निलम्बित कर दिया। वह ढाई साल पहले सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुए दुराचार के मामले में फरार चल रहा था। रविवार को प्रकरण की जांच कर रहे सीओ (दक्षिण) पूनमसिंह विश्नोई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत ने जेल भेज दिया।

निलम्बन से होगा फायदा

यह है मामलापुलिस के अनुसार सुशील कुमार की फरारी के बाद भी तनख्वाह उठाए जाने का मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने अक्टूबर 2015 में पगार रोक दी थी। निलम्बन की कार्रवाई के पश्चात उसे आधी तनख्वाह मिलना शुरू हो जाएगी।

यह है मामलायह है मामला

तीन साल पहले पीडि़ता और सिपाही सुशील कुमार की सगाई हुई। आरोप है कि सिपाही के परिजन ने दहेज की मांग करते हुए रिश्ते से इनकार कर दिया, लेकिन आरोपित पीडि़ता से मिलता रहा। उसने पीडि़ता के साथ पुलिस लाइन स्थित दोस्त के आवास पर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बना लिए। पीडि़ता को आरोपित के पहले से शादीशुदा होने का पता चला तो उसने 2014 में सिविल लाइन्स थाने में मामला दर्ज करा दिया।

जोधपुर फर्ज निभाते शहीद हुआ जोधपुर का लाल, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार



जोधपुर फर्ज निभाते शहीद हुआ जोधपुर का लाल, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
फर्ज निभाते शहीद हुआ जोधपुर का लाल, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

जोधपुर के बालेसर के बिराई गांव का एक बेटा देश के लिए अपना फर्ज निभाते हुए गुरुवार अलसुबह शहीद हो गया। शहीद की पार्थिव देह हवाई मार्ग से कलकत्ता के रास्ते जोधपुर लाई गई। शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के बेटे ने अंतिम संस्कार के ठीक पहले अपने पिता को पहले सैल्यूट किया।

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर में पोस्टेड बीएसएफ के जवान उम्मेद सिंह कविया पुत्र लखदान कविया गुरुवार सुबह पांच बजे रूटीन प्रैक्टिस में हिस्सा ले रहे थे। तबीयत खराब लगने के कारण कविया ने आराम करना चाहा और कमरे में जाकर लेट गए। इसके बाद जब उनके साथी प्रैक्टिस के बाद उन्हें देखने पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बीएसएफ कमांडेंट से मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर प्रैक्टिस के दौरान उनकी मौत हुई थी, इसलिए उन्हें शहीद माना गया और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

कविया की शहादत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची यहां शोक की लहर दौड़ गई। गांव के हर युवक का सीना गर्व से फूल गया था, लेकिन नम आंखें दुख का अहसास भी करा रही थीं। बिराई गांव में बालेसर पुलिस मौके पर मौजूद है।

संताप में डूबे ग्रामीणों ने शहीद के सम्मान में पूरा बाजार बंद कर दिया। शहीद के घर बाहर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। शाम करीब चार बजे शहीद का पार्थिव शरीर गांव लाया गया। शहीद के पहुंचते ही पूरा गांव उनके अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा। तिरंगे में लिपटे अपने बेटे को देख मां मूलकंवर की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। शहीद की बेटी सरोज और बेटे प्रदीप ने पिता को देख पहले सलाम किया और फिर फूट-फूट कर रोने लगे।

52 वर्षीय कविया बीएसएफ के 26 बटालियन में पिछले 30 वर्षों से देश की सेवा में लगे थे। खास बात ये है कि कविया 30 साल से एक ही बटालियन में तैनात थे। वे एएसआई के पद पर थे।

जोधपुर मंदबुद्धि युवती पर चार युवकों की नीयत हुई खराब, 6 घंटे कमरे में बंद कर करते रहे गंदा काम

जोधपुर मंदबुद्धि युवती पर चार युवकों की नीयत हुई खराब, 6 घंटे कमरे में बंद कर करते रहे गंदा काम

पावटा सब्जी मण्डी के पास हाथियों की बावड़ी स्थित मकान के बाहर से गुरुवार देर रात पड़ोसी युवकों ने मंदबुद्धि युवती का अपहरण कर कमरे में ले गए और छह घंटे तक बंधक बनाकर छेड़छाड़ की। मोहल्लेवासियों ने अपने स्तर पर तलाशी के बाद शुक्रवार तड़के कमरे से युवती को मुक्त करवा चार युवकों को पकड़कर उदयमंदिर थाना पुलिस को सौंपा। पुलिस को आशंका है कि गलत नीयत से युवती का अपहरण किया गया था।

थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल के अनुसार हाथियों की बावड़ी निवासी बीस वर्षीय मंदबुद्धि युवती गुरुवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे घर के बाहर खड़ी थी। तब पड़ोसी मकान में किराए पर रहने वाले चार-पांच युवकों ने उसे पकड़ लिया और अपने कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। आरोपियों ने युवती के बाल पकड़े तथा छेड़छाड़ की।इस बीच, युवती को नहीं देख मामा व अन्य परिजन को चिंता हुई। उन्होंने घर व आस-पास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। मोहल्लेवासी भी परिजन के साथ तलाश में जुट गए। दो-ढाई घंटे प्रयास के बाद भी कोई पता नहीं लगा तो युवती के मामा ने उदयमंदिर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। साथ ही तलाश भी करते रहे।
इस बीच, शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे मोहल्लेवासी तलाश करते हुए पड़ोसी मकान के एक कमरे में पहुंचे, जहां युवती नजर आ गई। वहां भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने कमरे में युवती के साथ मौजूद चार लड़कों को पकड़ लिया और मारपीट की। फिर इन चारों को पुलिस के हवाले किया। युवती के मामा की तरफ से अपहरण, बंधक बनाने, छेड़छाड़, मारपीट तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। चारों युवकों को फिलहाल शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवती के माता-पिता का निधन हो चुका है और वह भाई के साथ मामा के घर में रहती है।पुलिस का कहना है कि अपहरण करने वालों में तीन मध्यप्रदेश तथा एक उत्तर प्रदेश का युवक है। जो यहां ठेला लगाकर मजदूरी करते हैं। युवती को पकड़कर कमरे लाने के कुछ देर बाद ही घरवालों व मोहल्लेवालों ने तलाश शुरू कर दी थी। तब अपहरणकर्ताओं में शामिल एक-दो युवक भी मदद के नाम पर साथ आ गए। ताकि इनके बारे में जानकारी मिलती रहे। बाद में जब युवती सामने आई तो इन युवकों का भी पता लग गया।मोहल्लेवासियों व परिजन की तत्परता से युवती की तलाश शुरू होने से ही वह सुरक्षित बच सकी है। वे उसे गलत नीयत से कमरे ले गए थे, लेकिन तलाश के चलते पकड़े जाने का डर सताने लगा। बाहर तलाश शुरू होने पर वे युवती को कमरे से निकाल भी नहीं सके थे। यही वजह रही कि युवती सुरक्षित बच गई। इससे पहले रात को ही परिजन व मोहल्लेवासी पड़ोस के कमरे तक पहुंच गए थे, लेकिन अंदर तक नहीं जाने से युवती को देख नहीं पए थे। वहां युवकों से सिर्फ बातचीत करके निकल गए। अन्यथा रात को ही युवती मिल सकती थी।


जोधपुर दो दिन की आनाकानी के बाद Killer Wife ने कबूला गुनाह, बेरहमी से एेसे की थी हत्या



जोधपुर दो दिन की आनाकानी के बाद Killer Wife ने कबूला गुनाह, बेरहमी से एेसे की थी हत्यादो दिन की आनाकानी के बाद killer wife ने कबूला गुनाह, बेरहमी से एेसे की थी हत्या


सालावास में भाटियां की ढाणी स्थित मकान में युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी ने दो दिन तक आनाकानी करने के बाद गुरुवार को हत्या करना स्वीकार कर लिया।

गत सोमवार रात पति के घर लौटने तथा आपस में झगड़ा होने पर आरोपी पत्नी ने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर पति को खिला दी थी। गहरी नींद आने पर महिला ने पति को चारपाई से फर्श पर औंधे मुंह लेटा दिया था। फिर वह रस्सी लेकर आई और पीठ पर बैठकर रस्सी से पति का गला घोंट डाला।

कुछ देर तक गला दबाने के बाद उसकी सांसें टूट गई थी। मृत्यु की पुष्टि करने के लिए उसने नुकीले कीलें तथा ब्लेड भी चुभोई थी। फिर वह काकी सास के घर गई, जहां रातिजोगा में शामिल परिजन को पति की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी। आरोपी पत्नी से पूछताछ में यह सामने आया है।

थानाधिकारी बनवारीलाल धायल ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार पत्नी भाटियां की ढाणी निवासी पूनम (22) पत्नी सुरेश मेघवाल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। आरोपी महिला ने पति के नापसंद होने के कारण हत्या करना कबूल किया है।

वारदात में प्रयुक्त रस्सी तथा नींद की गोलियों का रेपर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि वारदात में उसके साथ कोई और भी हो सकता है। गौरतलब है कि गत सोमवार रात सुरेश का गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसके भाई की शिकायत पर पूनम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

तलवार संग सात फेरे लेने वाली रानी ने बनवाया था जोधपुर का ये मंदिर

सूर्यनगरी के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में शुमार राजरणछोडज़ी का मंदिर जोधपुर के महाराजा जसवंतसिंह की द्वितीय रानी एवं जामनगर के राजा वीभा की पुत्री जाड़ेची राजकंवर ने बनवाया। सन 1905 में बने मंदिर निर्माण पर कुल एक लाख खर्च किए गए। मात्र नौ वर्ष की आयु में जाड़ेची राजकंवर का विवाह जोधपुर के तत्कालीन राजकुमार जसवंतसिंह के साथ हुआ था। वर्ष 1854 में यह 'खाण्डा' विवाह था जिसमें जसवंत विवाह के लिए जामनगर नहीं गए बल्कि उनकी सिर्फ तलवार को वहां भेजा गया। तलवार के साथ राजकुमारी राजकंवर ने सात फेरे लिए थे। विवाह की कुछ रस्में जालोर में भी पूरी की गई। विवाह के बाद राजकंवर जोधपुर पहुंची लेकिन चंद दिनों बाद जामनगर लौट गई। जब वह तेरह वर्ष की हुई तब पुन: ससुराल जोधपुर आई तो फिर कभी लौटकर अपने पीहर नहीं गई। एक बार मेहरानगढ़ में प्रवेश करने के बाद वह जीवन भर दुर्ग से बाहर नहीं निकली। रानी राजकंवर प्रतिवर्ष सवा लाख तुलसी दल अभिषेक के लिए द्वारिका भेजती और यह तुलसी दल पुजारी तथा कामदार लेकर प्रतिवर्ष द्वारिका जाते थे। महाराजा जसवंतसिंह के देहावसान के बाद वृद्धावस्था में जोधपुर में भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर बनवाया। उस समय यह मंदिर जोधपुर परकोटे के बाहर बाईजी का तालाब के पास एक ऊंचे टीले पर बनवाया गया। जोधपुर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित के आस-पास की जमीन को तीस फीट ऊंचा बनाया गया ताकि रानी राजकंवर मेहरानगढ़ की प्राचीर से दर्शन कर सके। रानी ने कभी दुर्ग की प्राचीर नहीं लांघी। मंदिर के निर्माण के बाद रानी किले की प्राचीर से ही संध्या के समय खड़ी होकर दर्शन करती थी। मंदिर का पुजारी आरती की ज्योति को मंदिर के पिछवाड़े के ऊपर ले जाता था वहां से रानी उसके दर्शन करती थी। स्वयं रानी राजकंवर कभी मंदिर में दर्शनार्थ नहीं पहुंची।रानी के आराध्य कृष्ण को रणछोड़ भी कहा जाता है। रानी ने अपने नाम राज के साथ अपने आराध्य रणछोड़ का नाम जोड़कर मंदिर का नाम राजरणछोड़ मंदिर रखा। राजकंवर के पुत्र महाराजा सरदारसिंह की मौजूदगी में मंदिर को भक्तों के दर्शनार्थ खोला गया। मंदिर के नीचे वाले भाग में कई कोटडि़या बनाई गई जो अब दुकानों का रूप ग्रहण कर चुकी है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध करने के उद्देश्य से एक सराय का निर्माण भी करवाया था जो आज जसवंत सराय के नाम से जानी जाती है।राजरणछोड़ मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार कलात्मक है। लाल पत्थर से निर्मित दो विशाल स्तंभ से सुसज्जित स्तंभों पर बेल बूटों तथा सुंदर फूल पत्तियों की खुदाई तथा शीर्ष से दोनों स्तंभों को जोडऩे वाले मेहराब का आकर्षण देखते ही बनता है। मंदिर के अग्र भाग के दोनों सिरों पर कलात्मक छतरियां और मुख्य द्वार से लगभग तीस सीढि़यां पूरी होने के बाद एक तोरणद्वार निर्मित है। सीढि़यों के दोनों तरफ खुले स्थल पर बारादरियां हैं। मंदिर के गर्भगृह में काले मकाराना पत्थर को तराश कर बनाई गई भगवान रणछोड़ की प्रतिमा स्थापित है। वर्तमान में देवस्थान प्रबंधित मंदिर में जन्माष्टमी व श्रावण मास में झूलों का आयोजन होता है।

नेल्लोर।ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी, ससुरालवालों ने प्रेग्नेंट बहू पर फेंका तेजाब



नेल्लोर।ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी, ससुरालवालों ने प्रेग्नेंट बहू पर फेंका तेजाब
ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी, ससुरालवालों ने प्रेग्नेंट बहू पर फेंका तेजाब

आंध्र प्रदेश में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। नेल्लोरी जिले के कडरिगा गांव में एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी के बाद परिवार के लोगों ने गर्भवती बहू को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। पुलिस ने हत्या करने की कोशिश का केस दर्ज कर पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।




पुलिस ने बताया कि 28 साल की टी गिरिजा ने पिछले साल भी एक लड़की को ही जन्म दिया था। इस बार उसके गर्भवती होने पर ससुराल वाले यह पहले से जानना चाहते थे कि गिरिजा इस बार लड़के को जन्म देगी या फिर से वह बेटी की मां बनेगी। इसके लिए वे गिरिजा को एक ज्योतिषी के पास ले गए, जिसने कहा कि गिरिजा फिर से लड़की को ही जन्म देगी।




इसके बाद गिरिजा की सास और ननद ने उसे मार डालने का फैसला किया, और आखिरकार 19 अगस्त को उसके पेट पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले से गिरिजा का शरीर 30 प्रतिशत जल गया था, और वह अब तक अपने घावों के भरने का इंतजार कर रही है। पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि गिरिजा पर किस तरह का तेजाब फेंका गया था। इसके लिए टेस्ट किए जा रहे है।




पुलिस को इस मामले की जानकारी 26 अगस्त को मिली थी, और उन्होंने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरिजा के पति तथा ससुर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम कैमिकल एनैलिसिस रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उन्होंने कैरोसीन (मिट्टी का तेल या घासलेट) में कोई कैमिकल मिलाया था और गिरिजा पर उलट दिया था। गिरिजा की सास को तलाश कर रहे हैं।

जैसलमेर विशाल रक्तदान शिविर रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स का,महिला सदस्य करेगी रक्तदान



जैसलमेर विशाल रक्तदान शिविर रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स का,महिला सदस्य करेगी रक्तदान



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर विंग द्वारा रविवार 4 सितम्बर प्रातः नो बजे जवाहर चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम अल्लादीन कोटवाल कूल कलां कार्यक्रम के तहत आयोजित होगा

ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की युवा वर्ग को रक्तदान के प्रति जागरूक करने और जरूरतमन्द मरीजो को रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रुप द्वारा रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे महिला सदस्य भी रक्तदान करेगी।उन्होंने बताया की रक्तदान करने से महिलाए स्वास्थ्य कारणों से परहेज करती हैं।।मगर रक्तदान करने से महिलाओ के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नही पड़ता।।महिलाओ को भी रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।ग्रुप के युवा सदस्यों के अलावा शहर और बहरी क्षेत्रो के लोग भी रक्तदान कर सकेंगे।।शिविर कार्यक्रम प्रभारी अनिल शर्मा होंगे

सेना भर्ती रैली के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश



सेना भर्ती रैली के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश

-सेना भर्ती रैली के लिए विभागीय अधिकारियांे को आपसी समन्वय से समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर, 02 सितंबर। सेना भर्ती रैली के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। संबंधित अधिकारी उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे को पूर्ण निष्ठा से निभाएं। सेना भर्ती रैली के आयोजन को चुनौती के रूप मंे स्वीकारते हुए टीम भावना से कार्य करंे। कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित सेना भर्ती रैली संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान बिश्नोई ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे 29 सितंबर से सेना भर्ती का आयोजन होगा। इस दौरान बिजली,पानी, यातायात व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। ताकि सेना भर्ती मंे आने वाले युवाआंे को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि पूरे आयोजन को टीम भावना से सफल बनाना है। उन्हांेने कहा कि समस्त विभाग आपसी समन्वय से बेहतरीन रूप से कार्य करें। उन्हांेने आपसी संवाद को प्राथमिकता देने एवं बाड़मेर जिले के लिए सेना भर्ती रैली जैसे आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए सफल बनाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि बेहतरीन प्रबंधन के लिए बाहर से आने वाले युवाआंे तक संदेश जाना चाहिए। उन्हांेने कहा कि रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं रेलांे तथा बसांे की छत पर यात्रा नहीं करने के लिए विशेष इंतजाम किए जाए। उन्हांेने प्रवेश एवं निकास द्वार के पास कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ पुलिस एवं यातायात विभाग की प्रतिनिधियांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान लेफ्टिनेट कर्नल विवेकमय स्वामी ने बताया कि भर्ती के दौरान आदर्श स्टेडियम के भीतरी हिस्से मंे समुचित व्यवस्था सेना करेगी। जबकि बाहरी इलाकांे में व्यवस्थाआंे का जिम्मा पुलिस को संभालना होगा। बैठक के दौरान अस्टिटेंट रिपोर्टिग आफिसर पूरणसिंह ने सेना भर्ती की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, बाड़मेर डीएसपी ओ.पी.उज्जवल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. देवेन्द्र कुमार भाटिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता अश्विनी कुमार जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान कार्यवाहक जिला कलक्टर बिश्नोई ने सेना भर्ती के दौरान रोडवेज एवं रेलवे की ओर से समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सेना भर्ती के दौरान विशेष रेलगाड़ी चलाने के लिए उच्च स्तर पर पत्र लिखवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने सेना भर्ती के लिए प्रवेश एवं निकास द्वार के साथ अन्य स्थानांे पर समुचित बेरिकेटिंग व्यवस्था, फोटो स्टेट,ब्रांडबैंड कनेक्शन, सीसीटीवी कैमरे, विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर एवं लाइटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया को भर्ती के दौरान मेडिकल टीम मय दो एंबूलैंस तैनात करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अस्पताल मंे आपातकालीन वार्ड मंे भी समुचित इंतजाम किए जाए। उन्हांेने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानांे पर भर्ती संबंधित सूचना प्रदर्शित करने एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को अभ्यर्थियांे के लिए मोबाइल टायलेट की व्यवस्था करने को कहा।

खरीफ ऋण वितरण की अंतिम तिथि 15 सितंबर

बाड़मेर, 02 सितंबर। सहकारिता विभाग ने आदेश जारी कर खरीफ ऋण वितरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 15 सितंबर 2016 की गई है।

सहकारी रजिस्ट्रार डॉ. रेखा गुप्ता ने बताया कि खरीफ ऋण वितरण की अंतिम तिथि बढ़ने से किसानों को फायदा मिलेगा और बुवाई बाधित नहीं होगी। उन्होंने अपेक्स बैंक व समस्त केन्द्रीय सहकारी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि 15 सितम्बर तक अपने वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर सदस्य किसानों को ऋण उपलब्ध कराएं।

जिला स्तरीय जन सुनवाई 8 को
बाडमेर, 2 सितम्बर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 8 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे (द्वितीय गुरूवार) जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जन सुनवाई के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

रोजगार विभाग की सभी योजनाएं एवं सुविधाएं अब ऑनलाईन
बाड़मेर, 02 सितंबर। रोजगार विभाग की समस्त प्रकार की सुविधाआंे का उपयोग अब आन लाइन किया जा सकता है। रोजगार के लिए पंजीयन करवाने के लिए बेरोजगार को किसी प्रकार के दस्तावेज अटैच करने की जरूरत नहीं है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इसके तहत बेरोजगारों का पंजीयन, नियोजनों की ओर से पंजीयन, रोजगार विवरणी, बेरोजगारी भत्ता, नियोजक की ओर से रिक्तियां भेजना, रोजगार मेला के प्रस्ताव तैयार करने आदि सभी कार्य अब घर बैठे ही ऑनलाइन सुविधा के जरिए किए जा सकते हैं। विभाग की वेबसाइट एसएसओडॉट आरएजेएएसटीएचएएनडॉट जीओवीडॉटइन अथवा ईएमपीएलओवाईएमईएनटीडॉट एलआईवीईएलआईएचओओडीडॉट जीओवीडॉटइन अथवा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉटआरएजेआरओजेजीएआर डॉट जीओवीडॉट इन के माध्यम से बेरेाजगार या नियोजक स्वयं घर बैठकर या ई मित्र के माध्यम से यह सुविधाएं प्राप्त कर सकता है। आधार कार्ड अथवा आईडी कार्ड के आधार पर उच्चतम योग्यता का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। योग्यता बढ़ने पर स्वयं के द्वारा इसे अपडेट किया जा सकता है। बेरोजगार पंजीयन कार्ड आवेदन पत्र के सबमिट करते ही स्वतः जनरेट होकर तुरन्त मिल जायेगा। एक बार रजिस्ट्रेशन होने पर उसे जीवन भर काम में लिया जा सकता है। अब पंजीयन के नवीनीकरण की आवश्यकता समाप्त कर दी गई है। उन्हांेने बताया कि पंजीयन के बाद रिक्तियों, व्यावसायिक मार्गदर्शन, रोजगार मेलों एवं कौशल प्रशिक्षण की सूचना स्वतः ही मोबाईल नम्बर या मेल आईडी पर मिलना शुरू हो जाएगी। बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन रोजगार पंजीयन के बाद ऑनलाईन करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर सिस्टम स्वतः ही सूचनाएं लेता है।

कौन कर सकता है आवेदनः आवेदक जो स्नातक हो, आयु 30 वर्ष से कम हो, आय 2 लाख रूपए से कम हो, बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकता है। ऑनलाईन आवेदन के समय स्वयं के डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित मूल निवास, सैकेण्डरी तथा स्नातक डिग्री प्रमाण पत्र रूप से अटैच करना अनिवार्य है। इनके अभाव में आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा। अप्रूव करने के बाद मोबाईल-ईमेल पर मैसेज आ जाता है। अब बेरोजगारी भत्ते के लिए मूल प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र, शपथ पत्र आदि का सत्यापन करवाने के लिए रोजगार कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। बेराजगारी भत्ता आवेदन करने के एक वर्ष बाद बेरोजगार होने का प्रमाण पत्र पुनः प्रस्तुत करना होता है। यह प्रक्रिया ऑनलाईन नहीं हुई है। एक वर्ष बाद 2 माह का ग्रेस पीरियिड के बाद घोषणा पत्र नहीं आने पर बेरोजगारी भत्ता बन्द कर दिया जाता है। बेरोजगारी भत्ता के लिए स्वयं का एसबीबीजे बैंक में बचत खाता होना चाहिए। यदि बेरोजगार ने छात्रवृति या अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ लिया है तो बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा। नौकरी देने वाले संस्थान, नियोजक भी अपना रजिस्टेªशन कर बेरोजगारों का डाटा, रोजगार मेलों, रोजगार विवरणी, रिक्तियों की सूचना आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नेशनल केरियर सर्विस पोर्टल से जुड़ने के बाद ऑल इंडिया डाटा सुविधा, रिक्तियों की जानकारी, कैरियर कॉउंसलिंग, स्थानीय रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार प्लेसमेंट सर्विसेज का लाभ भी यूजर उठा सकता है। सभी सूचनाएं 20 अगस्त, 2016 से पूर्व पोर्टल एसएसडीजी के स्थान पर अब नये पोर्टल एस.एस.ओ पर उपलब्ध है।

पूर्व सैनिकांे की समस्या समाधान के लिए शिविर आज
बाड़मेर, 02 सितंबर। पूर्व सैनिकांे एवं वीरांगनाआंे की समस्या समाधान के लिए 3 सितंबर शनिवार को वीरातरा माता भवन मंे समस्या समाधान शिविर रखा गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस शिविर मंे पूर्व सैनिकांे, वीरांगनाआंे को पेंशन संबंधित समस्या समाधान के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान पूर्व सैनिकांे के बच्चांे के भाग-दो जारी करने के साथ 29 सितंबर को बाड़मेर मंे आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने चौहटन एवं आसपास के पूर्व सैनिकांे, वीरांगनाआंे एवं आश्रितांे से अनुरोध किया है कि वे सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।

अजमेर कोरिडोर कार्य में गति लाने के निर्देश - संभागीय आयुक्त



अजमेर कोरिडोर कार्य में गति लाने के निर्देश - संभागीय आयुक्त
अजमेर, 2 सितम्बर। अजमेर जिले में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट के कार्यो की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में संभागीय आयुक्त ने जिले में बन रहे रेलवे कोरिडोर में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने भूमि अवाप्ति एवं लोगों को मिलने वाले अवार्ड के संबंध में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह से पूर्व बकाया अवार्ड जारी कर दिया जाएं।

इस मौके पर जिला कलक्टर गौरव गोयल ने मदार नाका पर बने आरओपी में पाई गई तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए संबंधित एजेन्सी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया।

बैठक में बताया गया कि कोरिडोर कार्य में अवाप्ति की कार्यवाही में 39 करोड़ का अवार्ड वितरित किया जा चुका है जबकि 12 करोड़ रूपये खाते में जमा करवा दिए गए हैं। इस मौके पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के. शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री उज्ज्वल राठौड, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अविनाश शर्मा सहित रेलवे एवं संबंधित एजेन्सी के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।




स्कूली बच्च¨ं क¨ दिखाई जाएगी पुरुस्कृत फिल्म­

बाल चित्रा समिति भारत सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा मनाया जाएगा बाल फिल्म मह¨त्सव

जिला प्रशासन ने दिए सिनेमाघर मालिक¨ं क¨ निर्देश

अजमेर, 2 सितम्बर। बाल चित्रा समिति भारत सरकार द्वारा स्कूली बच्च¨ं क¨ शिक्षाप्रद एवं स्वस्थ मन¨रंजक फिल्म­ दिखाने के लिए शीघ्र ही जिले म­ बाल फिल्म मह¨त्सव मनाया जाएगा। इसके तहत जिले के स्कूली बच्च¨ं क¨ विभिन्न फिल्म­ दिखाई जाएंगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए जिले के सिनेमा घर मालिक¨ं क¨ निर्देश जारी किए ह®।

अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान च©हान ने आज जिला कलैक्ट्रेट स्थित सभागार म­ बाल फिल्म मह¨त्सव के आय¨जन के लिए सिनेमाघर मालिक¨ं की बैठक ली। उन्ह¨ंने बताया कि बाल चित्रा समिति, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बच्च¨ं के मन¨रंजन के लिए स्वच्छ, शिक्षाप्रद एवं ज्ञानर्वधक फिल्म¨ं का प्रर्दशन किया जाएगा। जिला प्रशासन के सहय¨ग से जिले मे­ शीघ्र ही बाल फिल्म मह¨त्सव का आय¨जन किया जाएगा। इन फिल्म¨ं के लिए बच्च¨ं से क¨ई शुल्क नह° लिया जाएगा।

श्री सूफियान ने सिनेमाघर¨ं के प्रतिनिधिय¨ं क¨ निर्देश दिए कि इस संबंध म­ आवश्यक तैयारियां रख­। शीघ्र ही बाल चित्रा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर बाल फिल्म मह¨त्सव की तिथियां तय की जाएंगी। बैठक म­ अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर एवं केकड़ी आदि स्थान¨ं से सिनेमाघर¨ं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जालोर आपणो सांसद-आपणो ग्राम कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों का दौरा

जालोर आपणो सांसद-आपणो ग्राम कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों का दौरा

जालोर 2 सितम्बर - सांसद देवजी पटेल आपणो सांसद-आपणो गांव कार्यक्रम के तहत 3 व 4 सितम्बर को भीनमाल व जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहेंगे तथा स्थानीय लोगों से रूबरू होकर उनके अभाव अभियोगों को सुनेगें।
सांसद देवजी पटेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 सितम्बर शनिवार को भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा की नरसाना ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, राह ग्राम पंचायत में दोपहर 12 बजे, लुणावास ग्राम पंचायत में 1.30 बजे व कालेटी ग्राम पंचायत में दोपहर 2.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 4 सितम्बर रविवार को जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा की भागली सिंधलान ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, रेवत ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, सांथू ग्राम पंचायत में दोपहर 2 बजे व सांगाणा ग्राम पंचायत में दोपहर 4 बजे अटल सेवा केन्द्र में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत विकास की चर्चा करेंगे ।
जिला कलेक्टर ने जालोर व भीनमाल उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने उपखण्ड से सम्बन्धित समस्त विभागों के विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सहित जनसुनवाई में उपस्थित रहने के लिए पाबन्द करना सुनिश्चित करें।
---000---
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आकस्मिक निरीक्षण किया

जालोर 2 सितम्बर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं इन्दिरा आवास योजना के सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत जालोर पंचायत समिति की भागली सिन्धलान ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने ग्राम पंचायत द्वारा अंकेक्षण दल को समय पर रिकाॅर्ड उपलब्ध नहीं करवाने एंव महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की आवश्यक पत्रावलियां तैयार कर अंकेक्षण दल को नहीं देने पर कार्यरत ग्राम सेवक पदेन सचिव व कनिष्ठ लिपिक को फटकार लगाते हुए कोरम के अभाव में ग्राम सभा स्थगित कर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आगामी तिथि 8 सितम्बर गुरूवार को पुनः आयोजित करने निर्देश देते हुए जिला स्तर से गठित दल को ग्राम पंचायत का रिकाॅर्ड उपलब्ध करवाने के लिए पाबन्द किया साथ ही सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा की ग्रामवासियों को सूचना देने के लिए प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
उन्होनंे ग्राम सभाओं में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहकर प्रपत्रा 10 में रिपोर्ट जिला स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिये साथ ही विकास अधिकारियों को निदेशित किया कि अपरिहार्य कारणों से ग्राम सभाओं में पूर्व में नियुक्त अधिकारी उपस्थित नहीं हो सके तो उनके स्थान पर अपने स्तर पर अन्य अधिकारी को नियुक्त कर पर्यवेक्षण किया जाना सुनिश्चित करे।
सामाजिक अंकेक्षण के राज्य संसाधन व्यक्ति ललित कुमार दवे ने सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित ग्राम सभाओं के दौरान भागली सिन्धलान ग्राम पंचायत की ग्राम सभा की कार्यवाही को कोरम के अभाव में स्थगित कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुडतरासिली ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के निरीक्षण के दौरान भुगतान की शिकायत के सम्बन्ध में बैंक मैनेजर से वार्ता कर हाथो-हाथ निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होंने भरूडी ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के निरीक्षण के दौरान ग्राम सेवक जसाराम को नये परिसम्पति रजिस्टर में विकास कार्यो को इन्द्राज करने की बात कही तथा खानपुर ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के दौरान ग्राम सेवक द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की केश बुक उपलब्ध नहीं करवाने पर नाराजगी प्रकट कर रिकाॅर्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् उन्होंने भीनमाल पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत साडी कम्बल के समायोजन के सम्बन्ध में चर्चा कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कार्य सम्पादन के लिए जिला आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर व लेखा सहायक तरूण सोनगरा साथ में थे।
---000---
ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए आहवान्

जालोर 2 सितम्बर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिला स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिले की चयनित 100 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को पत्रा भेजकर चयनित ग्राम पंचायतों को 2 अक्टूम्बर 2016 को गांधी जयन्ति तक खुले में शौच से मुक्त करने में अपना सहयोग देने का आहवान् किया है।ं
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सरपंचों को पत्रा लिखकर आग्रह किया हैं कि वे अपने कुशल नेतृत्व में स्वच्छता समिति एवं निगरानी कमेटी, समस्त राजकीय कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों के नियमित सहयोग से ग्रामीणों में शौचालय निर्माण व उनके नियमित उपयोग की जानकारी प्रदान करें जिससे ग्राम पंचायत को खुले मे शौच से मुक्त किया जा सके। उन्होंने सरंपचो से आग्रह किया हैं वे अपने क्षेत्रा के ग्रामवासियों को शौचालयों व उनके नियमित उपयोग के प्रति रूचि जागृत कर खुले में शौच से होने वाले दुष्परिणामों व बीमारियों की जानकारी दे ताकि 2 अक्टूम्बर 2016 गांधी जयन्ति तक चयनित सभी 100 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो सकें।
---000---
खुले में शौच से मुक्ति के लिए छात्रा करेंगे अभिभावकों को पत्रा लिखकर अपील

जालोर 2 सितम्बर - जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले की चयनित 100 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए शिक्षक दिवस पर छात्रा-छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों को सादे कागज पर पत्रा रूप में अपील की जायेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिला स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ति से पूर्व जिले में चयनित 100 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जाना हैं जिसके लिए शिक्षक दिवस पर छात्रा-छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों को सादे कागज पर पत्रा रूप में अपील की जायेगी कि घर में शौचालय का निर्माण कर इसका नियमित उपयोग किया जाए तथा शौचालय निर्माण से माता-बहनों की अस्मिता सुरक्षित रहती हैं साथ ही खुले में शौच से होने वाले विकारों व दुष्परिणामों से बचा जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस छात्रा-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई जाकर स्वच्छ भारत की कल्पना के अन्तर्गत मैं गन्दगी नहीं करूंगा न किसी को करने दूंगा का संकल्प दिलवाया जायेगा।
---000---
हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों के परिचय पत्रा बनाने के लिए आवेदन आमन्त्रिात

जालोर 2 सितम्बर -जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिले में कार्यरत हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों के परिचय पत्रा तैयार करने के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिले में कार्यरत हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों के परिचय पत्रा तैयार करने के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं। जिले के हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों को आवेदन पत्रा जिला उ़द्योग केन्द्र से प्राप्त कर साथ स्वयं के दस्तावेज-बचत खाता पास बुक (खात नम्बर व आईएफएससी कोर्ड होना आवश्यक), राशनकार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा एवं स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो (जिसका बेकग्राउण्ड व्हाईट हो) संलग्न करना होगा।
उन्होंने बताया कि परिचय पत्रा बनाने के लिए दस्तकारी व शिल्प जैसे कालीन एवं अन्य फर्श, आर्ट धातुपात्रा, काष्ठ पात्रा, वस्त्रा हाथ, ठप्पा छपाई, स्कार्वस, कशीदाकारीा एवं कोशिए से बनी वस्तुएं, कलात्मक शाॅल, जरी तथा जरी से बनी वस्तुएं व आभूषण, बैंत व बास से सम्बन्धित वस्तुएं बनाने वाले पात्रा होंगे। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित आवेदक आवेदन पत्रा को दो प्रतियों में भरकर मय दस्तावेजों सहित जिला उ़द्योग केन्द्र कार्यालय में जमा करावें ताकि परिचय पत्रा बनाने के लिए कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) जोधपुर को भेजे जा सकें।
---000---

बाड़मेर,20 सितंबर से पुनःआयोजित होंगे भामाशाह योजना सुविधा शिविर



बाड़मेर,20 सितंबर से पुनःआयोजित होंगे भामाशाह योजना सुविधा शिविर

-मुख्यमंत्री के निर्देश पर 20 से 30 सितंबर तक पुनः आयोजित होंगे भामाशाह योजना सुविधा शिविर


बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के निर्देश पर 20 से 30 सितंबर तक प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय एवं दो अन्य प्रमुख स्थान तथा शहरी वार्डों में एक से दो दिन के लिए भामाशाह योजना सुविधा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव ओ.पी. मीना ने सभी जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर भामाशाह सुविधा शिविरों में आम नागरिकों की भागीदारी एवं शिविरों में प्रदान की गई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन शिविरों को पुनः आयोजित करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में भामाशाह नामांकन, सीडिंग अद्यतन के साथ-साथ बैंकिंग सेवाएं, राशन वितरण तथा भामाशाह योजना के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इन शिविरों में ब्लाक एवं शहरी निकाय तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। ताकि भामाशाह प्लेट फार्म के माध्यम से सुविधाएं प्राप्त करने में आ रही समस्या एवं शंका का तत्काल निवारण किया जा सके। भामाशाह योजना सुविधा शिविरों की दिनांक एवं स्थान का शिविरों से पूर्व स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन करवाया जाएगा, ताकि लाभार्थी शिविरों में पहुंचकर राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बैंकिंक सुविधा, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह नामांकन इत्यादि का लाभ प्राप्त कर सकें। उल्लेखनीय है कि गत माह राज्य के सभी ब्लाकों व शहरी निकायों मेें भामाशाह सर्विस डिलीवरी व्यवस्था के प्रदर्शन एवं भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित समस्या एवं शंका समाधान के लिए भामाशाह सुविधा शिविरों का आयोजन किया गया था।

सीमा गृह रक्षा दल के स्वयंसेवकांे के चयन

के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 01 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व पुरूष गृह रक्षा स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया बाड़मेर कार्यालय मंे संपन्न होगी। इसके लिए कार्यालय समय मंे आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर संबंधित दस्तावेजांे के साथ कंपनी मुख्यालय मंे जमा करवाया जा सकता है।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि रामसर कंपनी मुख्यालय मंे 11 एवं धोरीमन्ना के 5 पदांे के लिए नामांकन 3 अक्टूबर, सांचोर के 5 पदांे एवं शौभाला के 1 पद के लिए 4 अक्टूबर, चौहटन के 8 एवं बाखासर कंपनी के 11 पदांे के लिए 5 अक्टूबर को नामांकन के लिए चयन किया जाएगा। नामांकन का समय प्रातः 8 बजे सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इसके लिए 8 एवं 9 सितंबर को आवेदन पत्र वितरण किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 15 एवं 16 सितंबर रहेगी।

व्यास ने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित तिथि को सांय 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चतुर्थ कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाये एवं 86 सेमी बिना फुलाए होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 05 सेमी की छूट दी जाएगी। लेकिन सीना 05 सेमी फुलाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी के पास संबंधित परिधि, क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को दस्तावेजांे की छाया प्रतियां एवं मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।

भीनमाल।वीर प्रभु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।



भीनमाल।वीर प्रभु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
भीनमाल। स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में पर्युषण महापर्व के पांचवे दिन शुक्रवार को दोपहर में कल्पसूत्र का वांचन करते हुए वीर प्रभु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ् मनाया गया। जैन साध्वी नयन प्रभा श्रीजी म.सा.,हेतगुणा श्रीजी म.सा. तथा भावित गुणा श्रीजी म.सा ने स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में पर्युषण महापर्व के पांचवे दिन शुक्रवार को कल्पसूत्र का वांचन करते हुए जैसे ही कहा भगवान का जन्म हुआ। उस समय जैन समाज ने खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को गुड़—धाणा तथा अजमा बांटकर प्रसन्नता जाहिर की। भगवान को पालना में विराजमान कर उन्हे झुला दिया गया। चारो ओर से पुष्प वर्षा हुई। जैन साध्वी ने कल्पसूत्र का वांचन करते हुए उस समय का
विस्तृत वर्णन बताया। 24 तीर्थंकरो के गर्भ काल का वर्णन करते हुए चौबीसवें तीर्थंकर के गर्भ काल नौ माह तथा साढे सात दिन पश्चात उनका जन्म हुआ। इससे पूर्व भगवान की माता को रात्रि में आये चौदह स्वप्नों का वर्णन कर उनका सामान्य फल भी बताया गया। चवदवें स्वप्न का दर्शन कराने एवं वीर प्रभु जन्मोत्सव के पश्चात उन्हे झुला झुलाने तथा गुड—धाणा बाटने के चढावे के लाभार्थी परिवार शाह माणकमल सांवतमल भण्डारी द्वारा लाभ लिया गया।
न्यासी माणकमल भण्डारी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में मंदिर परिसर में वीर प्रभु का जन्मोत्सव के अवसर पर दर्शन करने एवं झुला झुलाने हेतु श्रद्धालुओ का रेला उमड पड़ा। जन्मोत्सव के बाद वीर प्रभु के पालने को झुलाने हेतु भक्तो की होड लग गयी। इससे पुर्व चोदह स्वप्नो के लाभार्थी परिवार द्वारा उनके दर्शन भी कराये गये। इसके बाद में मंदिर प्रांगण से ही एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, जो लाभार्थीयो के घर तक जाकर पुन: मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हो गयी। इस अवसर पर कस्तुरचंद चौपडा, सोमतमल दोसी, किशोरमल मेहता, लब्धीराज भण्डारी, भंवरलाल बोहरा, प्रेमराज बोहरा, हिरालाल बाफना, हेमराज मे​हता, श्रवण मोदी सहित सैकडो जैन समाज के गण—मान्य बन्धु उपस्थित थे।