जालोर आपणो सांसद-आपणो ग्राम कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों का दौरा
जालोर 2 सितम्बर - सांसद देवजी पटेल आपणो सांसद-आपणो गांव कार्यक्रम के तहत 3 व 4 सितम्बर को भीनमाल व जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहेंगे तथा स्थानीय लोगों से रूबरू होकर उनके अभाव अभियोगों को सुनेगें।
सांसद देवजी पटेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 सितम्बर शनिवार को भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा की नरसाना ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, राह ग्राम पंचायत में दोपहर 12 बजे, लुणावास ग्राम पंचायत में 1.30 बजे व कालेटी ग्राम पंचायत में दोपहर 2.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 4 सितम्बर रविवार को जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा की भागली सिंधलान ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, रेवत ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, सांथू ग्राम पंचायत में दोपहर 2 बजे व सांगाणा ग्राम पंचायत में दोपहर 4 बजे अटल सेवा केन्द्र में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत विकास की चर्चा करेंगे ।
जिला कलेक्टर ने जालोर व भीनमाल उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने उपखण्ड से सम्बन्धित समस्त विभागों के विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सहित जनसुनवाई में उपस्थित रहने के लिए पाबन्द करना सुनिश्चित करें।
---000---
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आकस्मिक निरीक्षण किया
जालोर 2 सितम्बर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं इन्दिरा आवास योजना के सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत जालोर पंचायत समिति की भागली सिन्धलान ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने ग्राम पंचायत द्वारा अंकेक्षण दल को समय पर रिकाॅर्ड उपलब्ध नहीं करवाने एंव महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की आवश्यक पत्रावलियां तैयार कर अंकेक्षण दल को नहीं देने पर कार्यरत ग्राम सेवक पदेन सचिव व कनिष्ठ लिपिक को फटकार लगाते हुए कोरम के अभाव में ग्राम सभा स्थगित कर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आगामी तिथि 8 सितम्बर गुरूवार को पुनः आयोजित करने निर्देश देते हुए जिला स्तर से गठित दल को ग्राम पंचायत का रिकाॅर्ड उपलब्ध करवाने के लिए पाबन्द किया साथ ही सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा की ग्रामवासियों को सूचना देने के लिए प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
उन्होनंे ग्राम सभाओं में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहकर प्रपत्रा 10 में रिपोर्ट जिला स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिये साथ ही विकास अधिकारियों को निदेशित किया कि अपरिहार्य कारणों से ग्राम सभाओं में पूर्व में नियुक्त अधिकारी उपस्थित नहीं हो सके तो उनके स्थान पर अपने स्तर पर अन्य अधिकारी को नियुक्त कर पर्यवेक्षण किया जाना सुनिश्चित करे।
सामाजिक अंकेक्षण के राज्य संसाधन व्यक्ति ललित कुमार दवे ने सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित ग्राम सभाओं के दौरान भागली सिन्धलान ग्राम पंचायत की ग्राम सभा की कार्यवाही को कोरम के अभाव में स्थगित कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुडतरासिली ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के निरीक्षण के दौरान भुगतान की शिकायत के सम्बन्ध में बैंक मैनेजर से वार्ता कर हाथो-हाथ निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होंने भरूडी ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के निरीक्षण के दौरान ग्राम सेवक जसाराम को नये परिसम्पति रजिस्टर में विकास कार्यो को इन्द्राज करने की बात कही तथा खानपुर ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के दौरान ग्राम सेवक द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की केश बुक उपलब्ध नहीं करवाने पर नाराजगी प्रकट कर रिकाॅर्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् उन्होंने भीनमाल पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत साडी कम्बल के समायोजन के सम्बन्ध में चर्चा कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कार्य सम्पादन के लिए जिला आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर व लेखा सहायक तरूण सोनगरा साथ में थे।
---000---
ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए आहवान्
जालोर 2 सितम्बर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिला स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिले की चयनित 100 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को पत्रा भेजकर चयनित ग्राम पंचायतों को 2 अक्टूम्बर 2016 को गांधी जयन्ति तक खुले में शौच से मुक्त करने में अपना सहयोग देने का आहवान् किया है।ं
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सरपंचों को पत्रा लिखकर आग्रह किया हैं कि वे अपने कुशल नेतृत्व में स्वच्छता समिति एवं निगरानी कमेटी, समस्त राजकीय कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों के नियमित सहयोग से ग्रामीणों में शौचालय निर्माण व उनके नियमित उपयोग की जानकारी प्रदान करें जिससे ग्राम पंचायत को खुले मे शौच से मुक्त किया जा सके। उन्होंने सरंपचो से आग्रह किया हैं वे अपने क्षेत्रा के ग्रामवासियों को शौचालयों व उनके नियमित उपयोग के प्रति रूचि जागृत कर खुले में शौच से होने वाले दुष्परिणामों व बीमारियों की जानकारी दे ताकि 2 अक्टूम्बर 2016 गांधी जयन्ति तक चयनित सभी 100 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो सकें।
---000---
खुले में शौच से मुक्ति के लिए छात्रा करेंगे अभिभावकों को पत्रा लिखकर अपील
जालोर 2 सितम्बर - जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले की चयनित 100 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए शिक्षक दिवस पर छात्रा-छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों को सादे कागज पर पत्रा रूप में अपील की जायेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिला स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ति से पूर्व जिले में चयनित 100 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जाना हैं जिसके लिए शिक्षक दिवस पर छात्रा-छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों को सादे कागज पर पत्रा रूप में अपील की जायेगी कि घर में शौचालय का निर्माण कर इसका नियमित उपयोग किया जाए तथा शौचालय निर्माण से माता-बहनों की अस्मिता सुरक्षित रहती हैं साथ ही खुले में शौच से होने वाले विकारों व दुष्परिणामों से बचा जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस छात्रा-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई जाकर स्वच्छ भारत की कल्पना के अन्तर्गत मैं गन्दगी नहीं करूंगा न किसी को करने दूंगा का संकल्प दिलवाया जायेगा।
---000---
हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों के परिचय पत्रा बनाने के लिए आवेदन आमन्त्रिात
जालोर 2 सितम्बर -जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिले में कार्यरत हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों के परिचय पत्रा तैयार करने के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिले में कार्यरत हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों के परिचय पत्रा तैयार करने के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं। जिले के हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों को आवेदन पत्रा जिला उ़द्योग केन्द्र से प्राप्त कर साथ स्वयं के दस्तावेज-बचत खाता पास बुक (खात नम्बर व आईएफएससी कोर्ड होना आवश्यक), राशनकार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा एवं स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो (जिसका बेकग्राउण्ड व्हाईट हो) संलग्न करना होगा।
उन्होंने बताया कि परिचय पत्रा बनाने के लिए दस्तकारी व शिल्प जैसे कालीन एवं अन्य फर्श, आर्ट धातुपात्रा, काष्ठ पात्रा, वस्त्रा हाथ, ठप्पा छपाई, स्कार्वस, कशीदाकारीा एवं कोशिए से बनी वस्तुएं, कलात्मक शाॅल, जरी तथा जरी से बनी वस्तुएं व आभूषण, बैंत व बास से सम्बन्धित वस्तुएं बनाने वाले पात्रा होंगे। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित आवेदक आवेदन पत्रा को दो प्रतियों में भरकर मय दस्तावेजों सहित जिला उ़द्योग केन्द्र कार्यालय में जमा करावें ताकि परिचय पत्रा बनाने के लिए कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) जोधपुर को भेजे जा सकें।
---000---
जालोर 2 सितम्बर - सांसद देवजी पटेल आपणो सांसद-आपणो गांव कार्यक्रम के तहत 3 व 4 सितम्बर को भीनमाल व जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहेंगे तथा स्थानीय लोगों से रूबरू होकर उनके अभाव अभियोगों को सुनेगें।
सांसद देवजी पटेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 सितम्बर शनिवार को भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा की नरसाना ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, राह ग्राम पंचायत में दोपहर 12 बजे, लुणावास ग्राम पंचायत में 1.30 बजे व कालेटी ग्राम पंचायत में दोपहर 2.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 4 सितम्बर रविवार को जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा की भागली सिंधलान ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, रेवत ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, सांथू ग्राम पंचायत में दोपहर 2 बजे व सांगाणा ग्राम पंचायत में दोपहर 4 बजे अटल सेवा केन्द्र में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत विकास की चर्चा करेंगे ।
जिला कलेक्टर ने जालोर व भीनमाल उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने उपखण्ड से सम्बन्धित समस्त विभागों के विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सहित जनसुनवाई में उपस्थित रहने के लिए पाबन्द करना सुनिश्चित करें।
---000---
जालोर 2 सितम्बर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं इन्दिरा आवास योजना के सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत जालोर पंचायत समिति की भागली सिन्धलान ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने ग्राम पंचायत द्वारा अंकेक्षण दल को समय पर रिकाॅर्ड उपलब्ध नहीं करवाने एंव महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की आवश्यक पत्रावलियां तैयार कर अंकेक्षण दल को नहीं देने पर कार्यरत ग्राम सेवक पदेन सचिव व कनिष्ठ लिपिक को फटकार लगाते हुए कोरम के अभाव में ग्राम सभा स्थगित कर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आगामी तिथि 8 सितम्बर गुरूवार को पुनः आयोजित करने निर्देश देते हुए जिला स्तर से गठित दल को ग्राम पंचायत का रिकाॅर्ड उपलब्ध करवाने के लिए पाबन्द किया साथ ही सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा की ग्रामवासियों को सूचना देने के लिए प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
उन्होनंे ग्राम सभाओं में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहकर प्रपत्रा 10 में रिपोर्ट जिला स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिये साथ ही विकास अधिकारियों को निदेशित किया कि अपरिहार्य कारणों से ग्राम सभाओं में पूर्व में नियुक्त अधिकारी उपस्थित नहीं हो सके तो उनके स्थान पर अपने स्तर पर अन्य अधिकारी को नियुक्त कर पर्यवेक्षण किया जाना सुनिश्चित करे।
सामाजिक अंकेक्षण के राज्य संसाधन व्यक्ति ललित कुमार दवे ने सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित ग्राम सभाओं के दौरान भागली सिन्धलान ग्राम पंचायत की ग्राम सभा की कार्यवाही को कोरम के अभाव में स्थगित कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुडतरासिली ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के निरीक्षण के दौरान भुगतान की शिकायत के सम्बन्ध में बैंक मैनेजर से वार्ता कर हाथो-हाथ निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होंने भरूडी ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के निरीक्षण के दौरान ग्राम सेवक जसाराम को नये परिसम्पति रजिस्टर में विकास कार्यो को इन्द्राज करने की बात कही तथा खानपुर ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के दौरान ग्राम सेवक द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की केश बुक उपलब्ध नहीं करवाने पर नाराजगी प्रकट कर रिकाॅर्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् उन्होंने भीनमाल पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत साडी कम्बल के समायोजन के सम्बन्ध में चर्चा कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कार्य सम्पादन के लिए जिला आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर व लेखा सहायक तरूण सोनगरा साथ में थे।
---000---
ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए आहवान्
जालोर 2 सितम्बर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिला स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिले की चयनित 100 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को पत्रा भेजकर चयनित ग्राम पंचायतों को 2 अक्टूम्बर 2016 को गांधी जयन्ति तक खुले में शौच से मुक्त करने में अपना सहयोग देने का आहवान् किया है।ं
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सरपंचों को पत्रा लिखकर आग्रह किया हैं कि वे अपने कुशल नेतृत्व में स्वच्छता समिति एवं निगरानी कमेटी, समस्त राजकीय कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों के नियमित सहयोग से ग्रामीणों में शौचालय निर्माण व उनके नियमित उपयोग की जानकारी प्रदान करें जिससे ग्राम पंचायत को खुले मे शौच से मुक्त किया जा सके। उन्होंने सरंपचो से आग्रह किया हैं वे अपने क्षेत्रा के ग्रामवासियों को शौचालयों व उनके नियमित उपयोग के प्रति रूचि जागृत कर खुले में शौच से होने वाले दुष्परिणामों व बीमारियों की जानकारी दे ताकि 2 अक्टूम्बर 2016 गांधी जयन्ति तक चयनित सभी 100 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो सकें।
---000---
खुले में शौच से मुक्ति के लिए छात्रा करेंगे अभिभावकों को पत्रा लिखकर अपील
जालोर 2 सितम्बर - जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले की चयनित 100 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए शिक्षक दिवस पर छात्रा-छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों को सादे कागज पर पत्रा रूप में अपील की जायेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिला स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ति से पूर्व जिले में चयनित 100 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जाना हैं जिसके लिए शिक्षक दिवस पर छात्रा-छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों को सादे कागज पर पत्रा रूप में अपील की जायेगी कि घर में शौचालय का निर्माण कर इसका नियमित उपयोग किया जाए तथा शौचालय निर्माण से माता-बहनों की अस्मिता सुरक्षित रहती हैं साथ ही खुले में शौच से होने वाले विकारों व दुष्परिणामों से बचा जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस छात्रा-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई जाकर स्वच्छ भारत की कल्पना के अन्तर्गत मैं गन्दगी नहीं करूंगा न किसी को करने दूंगा का संकल्प दिलवाया जायेगा।
---000---
हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों के परिचय पत्रा बनाने के लिए आवेदन आमन्त्रिात
जालोर 2 सितम्बर -जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिले में कार्यरत हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों के परिचय पत्रा तैयार करने के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिले में कार्यरत हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों के परिचय पत्रा तैयार करने के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं। जिले के हस्तशिल्प व दस्तकार कारीगरों को आवेदन पत्रा जिला उ़द्योग केन्द्र से प्राप्त कर साथ स्वयं के दस्तावेज-बचत खाता पास बुक (खात नम्बर व आईएफएससी कोर्ड होना आवश्यक), राशनकार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा एवं स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो (जिसका बेकग्राउण्ड व्हाईट हो) संलग्न करना होगा।
उन्होंने बताया कि परिचय पत्रा बनाने के लिए दस्तकारी व शिल्प जैसे कालीन एवं अन्य फर्श, आर्ट धातुपात्रा, काष्ठ पात्रा, वस्त्रा हाथ, ठप्पा छपाई, स्कार्वस, कशीदाकारीा एवं कोशिए से बनी वस्तुएं, कलात्मक शाॅल, जरी तथा जरी से बनी वस्तुएं व आभूषण, बैंत व बास से सम्बन्धित वस्तुएं बनाने वाले पात्रा होंगे। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित आवेदक आवेदन पत्रा को दो प्रतियों में भरकर मय दस्तावेजों सहित जिला उ़द्योग केन्द्र कार्यालय में जमा करावें ताकि परिचय पत्रा बनाने के लिए कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) जोधपुर को भेजे जा सकें।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें