शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

बाड़मेर,20 सितंबर से पुनःआयोजित होंगे भामाशाह योजना सुविधा शिविर



बाड़मेर,20 सितंबर से पुनःआयोजित होंगे भामाशाह योजना सुविधा शिविर

-मुख्यमंत्री के निर्देश पर 20 से 30 सितंबर तक पुनः आयोजित होंगे भामाशाह योजना सुविधा शिविर


बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के निर्देश पर 20 से 30 सितंबर तक प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय एवं दो अन्य प्रमुख स्थान तथा शहरी वार्डों में एक से दो दिन के लिए भामाशाह योजना सुविधा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव ओ.पी. मीना ने सभी जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर भामाशाह सुविधा शिविरों में आम नागरिकों की भागीदारी एवं शिविरों में प्रदान की गई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन शिविरों को पुनः आयोजित करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में भामाशाह नामांकन, सीडिंग अद्यतन के साथ-साथ बैंकिंग सेवाएं, राशन वितरण तथा भामाशाह योजना के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इन शिविरों में ब्लाक एवं शहरी निकाय तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। ताकि भामाशाह प्लेट फार्म के माध्यम से सुविधाएं प्राप्त करने में आ रही समस्या एवं शंका का तत्काल निवारण किया जा सके। भामाशाह योजना सुविधा शिविरों की दिनांक एवं स्थान का शिविरों से पूर्व स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन करवाया जाएगा, ताकि लाभार्थी शिविरों में पहुंचकर राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बैंकिंक सुविधा, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह नामांकन इत्यादि का लाभ प्राप्त कर सकें। उल्लेखनीय है कि गत माह राज्य के सभी ब्लाकों व शहरी निकायों मेें भामाशाह सर्विस डिलीवरी व्यवस्था के प्रदर्शन एवं भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित समस्या एवं शंका समाधान के लिए भामाशाह सुविधा शिविरों का आयोजन किया गया था।

सीमा गृह रक्षा दल के स्वयंसेवकांे के चयन

के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 01 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व पुरूष गृह रक्षा स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया बाड़मेर कार्यालय मंे संपन्न होगी। इसके लिए कार्यालय समय मंे आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर संबंधित दस्तावेजांे के साथ कंपनी मुख्यालय मंे जमा करवाया जा सकता है।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि रामसर कंपनी मुख्यालय मंे 11 एवं धोरीमन्ना के 5 पदांे के लिए नामांकन 3 अक्टूबर, सांचोर के 5 पदांे एवं शौभाला के 1 पद के लिए 4 अक्टूबर, चौहटन के 8 एवं बाखासर कंपनी के 11 पदांे के लिए 5 अक्टूबर को नामांकन के लिए चयन किया जाएगा। नामांकन का समय प्रातः 8 बजे सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इसके लिए 8 एवं 9 सितंबर को आवेदन पत्र वितरण किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 15 एवं 16 सितंबर रहेगी।

व्यास ने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित तिथि को सांय 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चतुर्थ कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाये एवं 86 सेमी बिना फुलाए होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 05 सेमी की छूट दी जाएगी। लेकिन सीना 05 सेमी फुलाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी के पास संबंधित परिधि, क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को दस्तावेजांे की छाया प्रतियां एवं मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें