अजमेर।खाकी पर दाग-Constable ने किया टीचर को शर्मसार, दिया जिंदगी भर का दर्द
शिक्षिका को शादी का झांसा देक दुराचार करने के आरोपित सिपाही को पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने निलम्बित कर दिया। वह ढाई साल से फरार चल रहा था।
एसपी ब्लग्गन ने दुराचार के मामले में जेल गए जिला पुलिस के सिपाही भरतपुर सिकसाना जाटोली निवासी सुशील कुमार जाट को तत्काल निलम्बित कर दिया। वह ढाई साल पहले सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुए दुराचार के मामले में फरार चल रहा था। रविवार को प्रकरण की जांच कर रहे सीओ (दक्षिण) पूनमसिंह विश्नोई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत ने जेल भेज दिया।
निलम्बन से होगा फायदा
यह है मामलापुलिस के अनुसार सुशील कुमार की फरारी के बाद भी तनख्वाह उठाए जाने का मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने अक्टूबर 2015 में पगार रोक दी थी। निलम्बन की कार्रवाई के पश्चात उसे आधी तनख्वाह मिलना शुरू हो जाएगी।
यह है मामलायह है मामला
तीन साल पहले पीडि़ता और सिपाही सुशील कुमार की सगाई हुई। आरोप है कि सिपाही के परिजन ने दहेज की मांग करते हुए रिश्ते से इनकार कर दिया, लेकिन आरोपित पीडि़ता से मिलता रहा। उसने पीडि़ता के साथ पुलिस लाइन स्थित दोस्त के आवास पर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बना लिए। पीडि़ता को आरोपित के पहले से शादीशुदा होने का पता चला तो उसने 2014 में सिविल लाइन्स थाने में मामला दर्ज करा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें