शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

जोधपुर मंदबुद्धि युवती पर चार युवकों की नीयत हुई खराब, 6 घंटे कमरे में बंद कर करते रहे गंदा काम

जोधपुर मंदबुद्धि युवती पर चार युवकों की नीयत हुई खराब, 6 घंटे कमरे में बंद कर करते रहे गंदा काम

पावटा सब्जी मण्डी के पास हाथियों की बावड़ी स्थित मकान के बाहर से गुरुवार देर रात पड़ोसी युवकों ने मंदबुद्धि युवती का अपहरण कर कमरे में ले गए और छह घंटे तक बंधक बनाकर छेड़छाड़ की। मोहल्लेवासियों ने अपने स्तर पर तलाशी के बाद शुक्रवार तड़के कमरे से युवती को मुक्त करवा चार युवकों को पकड़कर उदयमंदिर थाना पुलिस को सौंपा। पुलिस को आशंका है कि गलत नीयत से युवती का अपहरण किया गया था।

थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल के अनुसार हाथियों की बावड़ी निवासी बीस वर्षीय मंदबुद्धि युवती गुरुवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे घर के बाहर खड़ी थी। तब पड़ोसी मकान में किराए पर रहने वाले चार-पांच युवकों ने उसे पकड़ लिया और अपने कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। आरोपियों ने युवती के बाल पकड़े तथा छेड़छाड़ की।इस बीच, युवती को नहीं देख मामा व अन्य परिजन को चिंता हुई। उन्होंने घर व आस-पास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। मोहल्लेवासी भी परिजन के साथ तलाश में जुट गए। दो-ढाई घंटे प्रयास के बाद भी कोई पता नहीं लगा तो युवती के मामा ने उदयमंदिर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। साथ ही तलाश भी करते रहे।
इस बीच, शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे मोहल्लेवासी तलाश करते हुए पड़ोसी मकान के एक कमरे में पहुंचे, जहां युवती नजर आ गई। वहां भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने कमरे में युवती के साथ मौजूद चार लड़कों को पकड़ लिया और मारपीट की। फिर इन चारों को पुलिस के हवाले किया। युवती के मामा की तरफ से अपहरण, बंधक बनाने, छेड़छाड़, मारपीट तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। चारों युवकों को फिलहाल शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवती के माता-पिता का निधन हो चुका है और वह भाई के साथ मामा के घर में रहती है।पुलिस का कहना है कि अपहरण करने वालों में तीन मध्यप्रदेश तथा एक उत्तर प्रदेश का युवक है। जो यहां ठेला लगाकर मजदूरी करते हैं। युवती को पकड़कर कमरे लाने के कुछ देर बाद ही घरवालों व मोहल्लेवालों ने तलाश शुरू कर दी थी। तब अपहरणकर्ताओं में शामिल एक-दो युवक भी मदद के नाम पर साथ आ गए। ताकि इनके बारे में जानकारी मिलती रहे। बाद में जब युवती सामने आई तो इन युवकों का भी पता लग गया।मोहल्लेवासियों व परिजन की तत्परता से युवती की तलाश शुरू होने से ही वह सुरक्षित बच सकी है। वे उसे गलत नीयत से कमरे ले गए थे, लेकिन तलाश के चलते पकड़े जाने का डर सताने लगा। बाहर तलाश शुरू होने पर वे युवती को कमरे से निकाल भी नहीं सके थे। यही वजह रही कि युवती सुरक्षित बच गई। इससे पहले रात को ही परिजन व मोहल्लेवासी पड़ोस के कमरे तक पहुंच गए थे, लेकिन अंदर तक नहीं जाने से युवती को देख नहीं पए थे। वहां युवकों से सिर्फ बातचीत करके निकल गए। अन्यथा रात को ही युवती मिल सकती थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें