मंगलवार, 27 अक्तूबर 2015

पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते दूदू पटवारी स्वामी गिरफ्तार

पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते दूदू पटवारी स्वामी गिरफ्तार


जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जयपुर के दूदू तहसील के पदस्थ पटवारी सुरेंद्र स्वामी को पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया है । सुरेन्द्र स्वामी के पास पटवार हल्का रैहलाना गांव का अतिरिक्त चार्ज भी है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया ने बताया कि परिवादी मोहम्मद सलीम और शिवदयाल ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवायी कि उन्होने पाँच बीघा जमीन का सौदा कराया था । जिसकी रजिस्ट्री नाप के बाद होनी थी।

जमीन की नपाई के लिए पटवारी सुरेन्द्र स्वामी ने तीस हजार रूपये रिश्वत की मांग की। दोनों पार्टीज के बीच मामला पन्द्रह हजार रूपये में तय हुआ था।

ब्यूरो टीम अजमेर की विशेष यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने शिकायत के सत्यापन के बाद दूदू तहसील में पदस्थापित पटवारी सुरेन्द्र स्वामी को पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एसीबी निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बाड़मेर,महापड़ाव के बाद जीती ग्रेड पे की जंग

बाड़मेर,महापड़ाव के बाद जीती ग्रेड पे की जंग

उर्जा मंत्री ने दी सैद्धांतिक सहमति, एक माह में ग्रेड पे लागू करने का लिखित मंे आश्वासन, सिफारिश के लिए कमेटी गठित, हजारों कर्मचारियों में खुशी की लहर, आंदोलन समाप्त
बाड़मेर, 27 अक्टूंबर।
आईटीआई प्रशिक्षित तकनीकी कर्मचारियों की ग्रेड पे 2400 करने की मांग को लेकर चल रही मांग के बीच अधिवेशन का आयोजन एवं उसके महापड़ाव मंे बदलने एवं टूल डाउन हड़ताल के कारण उत्पन्न हुई विद्युत व्यवधान के चलते सरकार को कर्मचारियों की मांगो के आगे झुकना पड़ा, और सरकार द्वारा एक माह में कर्मचारियों की मांगो को मानने की सैद्धांतिक सहमति दी। सरकार द्वारा इस संबंध मंे लिखित मंे आश्वासन देने के बाद कर्मचारियों ने अपना महापड़ाव एवं टूल डाउन सोमवार देर रात समाप्त कर दिया। वहीं इस एतिहासिक जीत दर्ज कर कर्मचारियों के मंगलवार को बाड़मेर पहुंचने पर कर्मचारियों द्वारा उनका जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
कर्मचारी नेताओं का जगह-जगह स्वागतः-
प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि पिछले कई सालो से चली आ रही तकनीकी कर्मचारियों की ज्वलंत समस्या ग्रेड पे की मांग के माने जाने से ना सिर्फ बाड़मेर बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी की लहर छा गई। बाड़मेर पहुंचने पर इन कर्मचारी नेताओं का जगह-जगह स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव खीमकरण खींची, संभाग अध्यक्ष आईदानसिंह ईंदा, जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान देथा, रमेश चैधरी, हनुमान विश्नोई, प्रकाश विश्नोई, चेतन जोगल, अशोक नामा, गणपत प्रजापत, राजेन्द्र सोनी, लिखमाराम, राजेन्द्र गुर्जर, जयपालसिंह, मदन भाटिया, दलाराम, नितिन जैन, सहित सैकड़ो कर्मचारियों के जयपुर से पचपदरा, बायतु, बाड़मेर, चैहटन, शिव एवं धोरीमन्ना पहुंचने पर वहां के कर्मचारियों ने ढ़ोल नगाड़े बजाकर एवं फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
पुलिस की कार्यवाही से उग्र हुआ आंदोलनः
प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा ग्रेड पे 2400 करने की मांग को लेकर रविवार को जयपुर मंे प्रदेश स्तरीय द्वितीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था, लेकिन इस अधिवेशन में सरकार की ओर से किसी भी प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने के कारण रविवार शाम अधिवेशन महापड़ाव और टूल डाउन मंे तब्दील हो गया। इस बीच सोमवार अलसुबह पुलिस ने जबरन कार्यवाही करते हुए अधिवेशन स्थल पर सो रहे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर सहित करीब 19 नेताओं को हिरासत में ले लिया और अन्य कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करते हुए भगा दिया। पुलिस की इस दमनकारी नीति के विरोध मंे कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होने अपना रूख उग्र करते हुए 400 केवी जीएसएस हीरापुरा में प्रवेश कर कब्जा जमाया एवं गिरफ्तार नेताओं की रिहाई की मांग की। कई घंटे तक मांगे नहीं मानने और कर्मचारियों के काम पर नहीं लौटने के कारण हीरापुरा सहित अन्य ग्रिड सब स्टेशनों की बिजली गुल हो गई और जयपुर शहर सहित कई शहर और कस्बे अंधेरे में डूब गए। इस बीच फिर से पुलिस ने कर्मचारियों को वहां से हटाने के लिए बल प्रयोग करने की कोशिश लेकिन कर्मचारियों द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी दी गई जिसके बाद पुलिस और सरकार को झूकना पड़ा और कर्मचारी नेताओं की रिहाई के साथ ही वार्ता के लिए बुलाया।
एक माह में लागू होगी रिपोर्टः
इस मामले में सोमवार देर रात करीब 11 बजे उर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, उद्योग मंत्री गजेन्द्रंिसह खींवसर सहित डिस्काॅम प्रशासन ने कर्मचारी नेता पृथ्वीराज गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन दवे, डी.एल. नागर सहित प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता की एवं कर्मचारियों की ग्रेड पे की मांग पर सैद्धांतिक सहमति दी और इसमें रही कमी को पूरा करने के लिए एक माह का समय मांगा। सरकार की ओर से इस संबंध मंे लिखित मंे कमेटी भी गठित की गई जिसमें प्रमुख शासन सचिव वित्त, सचिच जयपुर, संयुक्त निदेशक आरएण्डए जयपुर, मुख्य कार्मिक अधिकारी जयपुर अधिकारी शामिल हैं और यह एक माह में ग्रेड पे की मांग को लेकर रही कमी को पूरा करते हुए अपनी सिफारिश सरकार को सौपेगी और इसके बाद सरकार इस मांग को लागू करेगी। इस लिखित आश्वासन के बाद सोमवार देर रात करीब 1 बजे कर्मचारियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।

जालोर डायरी जालोर जिले की आज की ताज़ा खबरे

जालोर डायरी जालोर जिले की आज की ताज़ा खबरे 


जिला आयोजना समिति की बैठक सम्पन्न


जालोर 27 अक्टूम्बर -जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी ने विभागों से प्राप्त 30 सितम्बर तक की प्रगति रिपोर्ट सदन के समक्ष प्रस्तुत की। सदन में विभागों द्वारा प्रगति रिपोर्ट समय पर नहीं भिजवाने एवं बैठक में अनपुस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में आयोजना समिति के सदस्य मंगलसिंह सिराणा व हिम्मताराम ने कहा कि किसानों के खेतों में मवेशियों यथा रोज, जंगली सूअर, आवारा सांड सहित अन्य पशुओं द्वारा किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसके बचाव के उपायों के लिए किसानों को राजकीय योजनाओं मंे शत-प्रतिशत अनुदान दिया जावे ताकि किसानों की फसल सुरक्षित हो सकें।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने नवाचार योजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत किए जिसे बैठक में पारित किया गया।

---000---

अपशिष्ट के निस्तारण व उपयोग के लिए बैठक सम्पन्न

जालोर 27 अक्टूम्बर - जिला उद्योग केन्द्र में मंगलवार को बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ग्रेेनाईट पत्थर के अपशिष्ट के निस्तारण एवं लाभप्रद उपयोग के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार आयोजित बैठक में ग्रेनाईट पत्थर से निकलने वाली स्लरी की डम्पिंग एवं उसके उचित निवारण के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ग्रेनाईट एसोसिएशन के पदाधिकरियों ने कहा कि ग्रेनाईट स्लरी के डम्पिंग के लिए स्वयं के खर्चे से भूमि खरीदने के लिए तैयार हैं तथा उन्होंने सरकार से भूमि के रूपान्तरण में आवश्यक छूट दिलवाने की बात कही। इसी प्रकार उन्होंनेे ग्रेनाईट स्लरी लाभप्रद उपयोग पर चर्चा करते हुए बताया कि स्लरी से ईंटे बनाने का उद्योग लगाया जा सकता हैं जिसकी इकाईयों के लिए सरकार से ऋण एवं रियायत देने की बात कही। बैठक में ग्रेनाईट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य, रिको, खान विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

45 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण 29 अक्टूम्बर को

जालोर 27 अक्टूम्बर - महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजनाओं के तहत 45 ग्राम पंचायतों में 29 अक्टूम्बर को सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि पूर्व में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में सायला पंचायत समिति की ओटवाला, रानीवाडा पंचायत समिति की जाखडी व जोडवास, सांचैर पंचायत समिति की हरियाली व पांचला तथा भीनमाल पंचायत समिति की नांदिया ग्राम पंचायत में कोरम के अभाव व पर्यवेक्षण रिपोर्ट के आधार पर सामाजिक अंकेक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण में इन ग्राम पंचायतों सहित कुल 45 ग्राम पंचायतो में सामाजिक अंकेक्षण किया जायेग।

परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) चम्पालाल जीनगर ने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया हैं कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य के तहत निर्धारित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारी व सामाजिक अंकेक्षण दल के संसाधन व्यक्तियों को अंकेक्षण कार्य के लिए भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि अंकेक्षण कार्य के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया जा सकें।

---000---

मीसा व डी.आई.आर. बन्दियों के पेंशन स्वीकृति के लिए समिति का गठन

जालोर 27 अक्टूम्बर - राजस्थान मीसा एवं डी.आई.आर. बन्दियों के पेंशन नियम, 2008 के तहत पंेशन स्वीकृति के लिए समिति का गठन किया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान मीसा एवं डी.आई.आर. बन्दियों को पेंशन नियम, 2008 के तहत पेंशन स्वीकृति के लिए समिति गठित की गई हैं जिसमें जिला मजिस्ट्रेट व जिला कलक्टर अध्यक्ष तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला जेल अधीक्षक सदस्य होंगे।

पर्यटन स्थाई समिति की बैठक बुधवार को

जालोर 27 अक्टूम्बर - पर्यटन स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 28 अक्टूम्बर बुधवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

पर्यटन स्वागत केन्द्र आबू पर्वत के सहायक निदेशक भानुप्रताप ने बताया कि पर्यटन स्थाई समिति की बैठक में जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर रिसर्जेन्ट राजस्थान के लिए होटल व्यवसाय के लिए उपलब्ध भूमि की सूचना तैयार करने, सुन्धा माता कन्जर्वेशन क्षेत्रा में ईकों ट्रेल का भ्रमण के लिए मानचित्रा व अन्य जानकारी तैयरा करने, जालोर जिले में धार्मिक पर्यटन के अन्तर्गत पैदल तीर्थ यात्रियों के लिए चुनिन्दा मार्गो पर स्थान चिन्हित कर मौलिक सुविधाओं का विकास करने, जालोर के ऐतिहासिक दुर्ग के सम्पर्क मार्ग में विभिन्न स्थानों पर शैड मय बैठक व्यवथा बनाये जाने व धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए सुन्धा माता धार्मिक पर्यटन स्थल के नजदीक पीने के स्वच्छ पानी के लिए हाईटेक प्याऊ, शौचालय व स्नानागार आदि की बडे स्तर पर व्यवस्था किये जाने सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

---000---

पेंशन स्वीकृतकर्ता के समक्ष उपस्थित होना होगा

जालोर 27 अक्टूम्बर - सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशनरों को सम्बन्धित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी के सामने व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना होगा।

कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पेंशनर को पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी या विकास अधिकारी के सामने व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना होगा तथा पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी पेंशनर की अन्य उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर डाटा प्रमाणित करेगा इसके पश्चात् प्रमाणीकरण की कार्यवाही को पूर्ण माना जायेगा और डाटा में भी चिन्हित किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त पेंशनरों के प्रमाणीकरण के दौरान ई-मित्रा कियोस्क पर किन्हीें कारणों से पेंशनर की अंगुली की छाप (फिंगर प्रिंट इम्प्रेशन) की कार्यवाही पूर्ण नहीं हो पाती हैं तो ऐसे मामलों में कियोस्क धारक को एक विकल्प उपलब्ध करवाया गया हैं जिसमें यह प्रमाणित किया जायेगा कि कई बार अंगुली की छाप लेने के बाद भी रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहा हैं और वह पेंशनर की फोटो लेने के बाद अप्रमाणित डाटा पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी या विकास अधिकारी) को भेज देगा।

---000---

आरएएस परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश

जालोर 27 अक्टूम्बर -राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 का आयोजन जिला मुख्यालय 31 अक्टूम्बर को किया जायेगा जिसमें नकल की प्रभावी रोकथाम के लिए आयोग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसमें आयोग द्वारा परीक्षा में अनुचित साधनों के माध्यम से नकल पर रोक लगाने के लिए परीक्षार्थी के कान की जांच करने, जूते-मोजे पहनके परीक्षा में नहीं आने एवं पहनकर आने पर खुलवाने, मोबाईल साथ में नहीं लाने, हाथ घडी पहनके नहीं आने एवं पहनकर आने पर खुलवाने े तथा उक्त सामग्री को अन्य स्थान पर रखवाये जाने की व्यवस्था सम्बन्धित केन्द्राधीक्षक द्वारा करवाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार आयोग ने सतर्कता दलों व पर्यवेक्षकों को परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की आकस्मिक जांच करने व अनुचित साधनों का उपयोग करते पाये जाने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

---000---

बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 27 अक्टूम्बर -जालोर शहर में 28 अक्टूम्बर बुधवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी सीटी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 28 अक्टूम्बर बुधवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी सीटी जीएसएस की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण 33/11 केवी सीटी जीएसएस से जुडे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सांसद देवजी पटेल ने रेल राज्यमंत्री सिन्हा के साथ किया जेला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रसार



सांसद देवजी पटेल ने रेल राज्यमंत्री सिन्हा के साथ किया जेला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रसार
भाजपा के प्रत्याषी नितेश कुमार को मत एवं समर्थन देने की अपील की

जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत जेला विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुनाव प्रसार किया। सांसद पटेल के साथ रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे। उन्होंने स्थानीय लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नितेश कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की जन कल्याणकारी योजना की जानकारी की। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में बिहार में पूर्ण बहूमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग एवं समर्थन करने की अपील की। सांसद पटेल ने जेला विधानसभा क्षेत्र में गठीत पार्टी के बुथ कमेटी की भी समीक्षा की। सांसद पटेल ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के साथ दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद पटेल के साथ आबू पिंडवाडा विधायक समाराम गरासीया, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादु, भारताराम देवासी, हीराराम जाखड़, बाबुनाथ सहित स्थानीय भाजपा प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजस्व व उपनिवेषन अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार 29 अक्टूबर को



राजस्व व उपनिवेषन अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार 29 अक्टूबर को
जैसलमेर 27 अक्टुबर,/ राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 29 अक्टूबर गुरूवार को अपरान्ह 3.00 बजे जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अधीक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा जाएगी।

प्रभारी अधिकारी(राजस्व) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने इस संबंध में संबंधित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे इस मुख्य बैठक में यथा समय उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। उन्होने बताया कि इस बैठक में जिले की राजस्व एवं उपनिवेषन से सम्बन्धित मामलों पर विस्तार से विचार विमर्ष किया जायेगा।

---000---

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में सर्तकता सप्ताह के दौरान हुऐ विविध कार्यक्रम
जैसलमेर 27 अक्टूबर/ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्रामीण युवाओं को ग्राम विकास में जागरूकता एवम् जनचेतना सर्तकता बरतने के लिये 26 अक्टुम्बर से 31 अक्टुम्बर तक सर्तकता सप्ताह के अन्तर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम किया जा रहा है।

इस अवसर पर सोमवार को केन्द्र सभा कक्ष में के.आर.सोनी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने सतर्कता सप्ताह के शुभारम अवसर पर युवा मण्डलो के सदस्यो/राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवको को सत्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यकलापो के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्षिता बनाये रखने के लिए प्रत्यनषील रहने की प्रतिज्ञा दिलायी गई एवम् सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुचाने और लोगो को जागरूक करने के लिये युवाओ सदेव तत्पर रहने के लिए पे्ररित किया गया। इसी क्रम में 27 अक्टूबर मंगलवार को मण्डाई व गोगादे में युवाओ को सर्तकता की प्रतिज्ञा युवा मण्डल सचिव भूराराम एवम् चन्दन प्रजापत द्वारा दिलाई गई इसी के साथ स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत युवाओ को स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

जैसलमेर ,आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य सर्वे में गुणवत्ता का रखें विषेष ध्यान - जिला कलक्टर



जैसलमेर ,आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य सर्वे में गुणवत्ता का रखें विषेष ध्यान - जिला कलक्टर

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

जैसलमेर , 27 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जिले के समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम कंे अन्तर्गत आशा सहयोगिनीयों द्वारा सभी परिवारों के स्वास्थ्य सर्वे प्रपत्रों को भरवाने एवं भरे जा रहे सर्वे प्रपत्रों की जाॅच व दैनिक प्रभावी मानिटरिग व रिपोर्टिग करने के निर्देश दिये। उन्होने आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम कंे अन्तर्गत भरे जा रहे स्वास्थ्य सर्वे प्रपत्रों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्धारित समय सीमा तक सभी परिवारों के स्वास्थ्य सर्वे प्रपत्रों को भरवाने एवं भरने में गुणवत्ता का ध्यान विशेष ध्यान रखते हुए भामाषाह कार्ड आई.डी.,राषन कार्ड आई. डी. आधार कार्ड नम्बर या आधार कार्ड एनरोलमेन्ट नम्बर संबंधी सूचनाओं का भी आवश्यक रूप से अंकन करने के निर्देष दिये ।

उन्होने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आशा सहयोगिनीयो का पद रिक्त होने पर एएनएम के माध्यम से क्षैत्र का स्वास्थ्य सर्वे पूर्ण करवाने के लिए निर्देषित किया । उन्होने बताया कि आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य सर्वे प्रपत्रों की सूचनाओं का साफ्ट्वेयर में अंकन कर लोगों के स्वास्थ्य की जाॅच की जायेगी तथा बीमार व्यक्तियों का ईलाज व हैल्थ कार्ड जारी किये जायेगे। जिला कलक्टर सोमवार को कलक्टर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

वंचित बच्चों का करें सम्पूर्ण टीकाकरण

जिला कलक्टर ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का कार्ययोजना अनुसार निर्धारित अवधि में प्रभावी क्रियान्वयन कर 2 वर्ष तक की उम्र के बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण करने के निर्देष दिये।

कुपोषित बच्चों को करें चिन्हित

जिला कलक्टर ने जिले के चयनित 42 गांवों में समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम (सीएमएएम) की समीक्षा करते हुए कम प्रगति होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गांवों में कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश दिये।

स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा विभाग व एनएचएम के माध्यम से माह सितम्बर 2015 में संचालित की गई परिवार कल्याण कार्यक्रम सहित समस्त योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन कर रिपोर्ट समय पर प्रेषित करें। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को कार्यक्षैत्र में होने वाली मातृ व शिशु मृत्यु की रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिये।

प्रोत्साहन राशि का करें आॅनलाईन भुगतान

उन्होने जिले में संस्थागत प्रसव को बढाने तथा 1 अगस्त 2015 से जिला अस्पताल व जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर संस्थागत प्रसव करवाने वाली सभी प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना के अन्तर्गत देय राशि सीधे खाते में आनलाईन भुगतान प्रदान कर लाभान्वित करना सुनिश्चित करने की बात कही।

गर्भवती महिलाओं का करें शत प्रतिषत पंजीकरण

जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियो को गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण प्रथम तिमाही में कर शत प्रतिषत लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के लिए एएनएम , आषा सहयोगिनी आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कर प्रयास करने के निर्देष दिये। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को अपने कार्यक्षैत्र में मौसमी बिमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए आमजन को लक्षण व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी एएनएम व आषा सहयोगिनी के माध्यम से करवाने के निर्देष दिये। उन्होनेे चिकित्सा अधिकारियों को जिले में संचालित सभी 108 एम्बुलेंस की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट पुस्तत करने के निर्देष दिये।

आयोजित बैठक में डाॅ.उषा दुग्गड, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी,उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प.क., डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, (स्वा.) डाॅ.मुरलीधर सोनी , डाॅ.अनिल गुप्ता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी , सांकडा तथा जिले के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम आशीष खंण्डेलवाल ने जिले में संचालित जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में लाभान्वित मरीजों की रिपोर्ट ,एफबीएनसी यूनिट, एमटीसी,शुभलक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना व स्वास्थ्य सेवाओ के प्रमुख 16 इन्डीकंटरो की प्रगति से अवगत कराया ।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने जिले में माह सितम्बर 2015 तक की संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण में अर्जित की गई उपलब्धियो के बारे में अवगत कराया । बैठक में उपस्थित डाॅ. बी.के. बारूपाल ने जिले में क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला औषधि भंडार प्रभारी डाॅ. बी.एल.बुनकर द्वारा जिले में संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की प्रगति के बारे में भीे जानकारी प्रदान की गई । ---000---

महात्मा गांधी नरेगा योजना में 2 करोड़ 74 लाख 44 हजार रूपये लागत के 54 कार्य स्वीकृत

जैसलमेर 27 अक्टुबर, । जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने बताया कि महानरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 में बनाई गई कार्ययोजना के अनुसार पचंातय समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत अमरसागर में कुल 21 कार्याें के लिए 1 करोड़ 23 लाख 54 हजार रूपये और सम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फतेहगढ, साहगढ, के कुल 15 कार्यो के लिए 68 लाख 90 हजार रूपये तथा सांकडा समिति की ग्राम पंचायत भीखोडाई, नेडान व गोमट कुल 18 कार्यो के लिए 82 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि इन कार्यों में नाडी खुदाई कार्य, ग्रेवल रोड निर्माण, खरंजा निर्माण और अपना खेत अपना खेत, धोरा, टांका कार्यो के साथ ही इंटर लोकिंग टाइल्स आदि के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे पचंायत समिति क्षेत्र में वतर्मान में जो तालाब है, जिनमें जन उपयोगी के लिए पानी का ठहराव रहता है, उनके वांछित तालाब निर्माण के प्रस्ताव दो दिवस में जिला परिषद् में प्रस्तुत करें ताकि कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा सके।

---000---

अजमेर जिला 20 सूत्राी कार्यक्रम में प्रथम



अजमेर जिला 20 सूत्राी कार्यक्रम में प्रथम
अजमेर 27 अक्टूबर। अजमेर जिले ने राज्य में चल रहे 20 सूत्राी कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर है जरूरतमंदों को इस अभियान के तहत लाभान्वित करने में अजमेर जिले ने सबसे अग्रणी स्थान बनाया है।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर जिले ने 20 सूत्राी कार्यक्रम के तहत जिले में चल रहे 17 कार्यक्रमों में शतप्रतिशत उपलब्धि अर्जित कर राज्य में प्रथम स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना में 4 लाख 4 हजार जाॅब कार्ड जारी किए गए और 51.31 लाख मानव दिवस रोजगार सृजित कर श्रमिकों को 113 करोड़ रूपये मजदूरी के रूप में वितरित किए हैं।

जिला कलक्टर के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह को वित्त उपलब्ध कराने में 483 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है। 147 नये स्वयं सहायता समूह बनाकर 163 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है। 288 समूहों को रिवाॅलविंग फण्ड उपलब्ध कराया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 88 हजार अन्त्योदय परिवार को 87 हजार 301 टन खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। इन्दिरा आवास योजना में 1584 मकानों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में कराकर 355 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई । इसी प्रकार शहरी क्षेत्रा में अल्प आय वर्ग के आवासहीनों के लिए 397 मकानों का निर्माण कराया गया। 70 ढाणियों को पेयजल योजना से जोड़कर 226 प्रतिशत तथा इन ढाणियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। अनुसूचित जाति के 818 परिवारों को रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराकर 260 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई । इसी प्रकार 15450 विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप प्रदान कर 113 प्रतिशत उपलब्धियां हांसिल की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में 150 प्रतिशत की उपलब्धि तथा ग्रामीण सड़क निर्माण में 112 प्रतिशत तथा पम्प सैट वितरण में 200 प्रतिशत की उपलब्धि हांसिल की गई। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम में भी शत प्रतिशत उपलब्धि हांसिल की गई ।

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले से आज के ताज़ा समाचार

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले से आज के ताज़ा समाचार 
अजमेर नवजीवन योजना की बैठक 30 अक्टूबर को
अजमेर 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में नवजीवन योजना की जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक 30 अक्टूबर को 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी ने बताया कि नवजीवन योजना की जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन 30 अक्टूबर को 11.30 बजे जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होगा। बैठक में नवजीवन योजना के अन्तर्गत जोड़ी गई नवीन जातियों के परिवारों को सूचीबद्ध करने के कार्य की समीक्षा की जाएगी। योजना में प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों के आधार पर सहकारी बैंक से ऋण उपलब्ध कराने पर चर्चा की जाएगी।

जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक 30 अक्टूबर को
अजमेर 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी ने बताया कि किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख एवं सरंक्षण) अधिनियम 2000 के अन्तर्गत गठित जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। इसमें किशोर न्याय बोर्ड के प्रकरणों पर चर्चा करके उन्हें निस्तारित किया जाएगा साथ ही बाल कल्याण समिति को प्राप्त प्रकरणों से जुड़े बालकों के पुर्नवास पर भी चर्चा की जाएगी। जिले में बाल श्रम, भिक्षावृत्ति एवं नशे से संबंधित बालकों के पुर्नवास के लिए विभिन्न संस्थाओं एवं संस्थानों के साथ संयुक्त रूप से कार्य करने पर बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा।

एससी-एसटी अत्याचार निवारण कमेटी की बैठक 30 अक्टूबर को
अजमेर 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) की माॅनिटरिंेग कमेटी की बैठक 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। इसमें सितम्बर माह तक एससी- एसटी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज प्रकरणों पर चर्चा उपरान्त आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाएगी। बैठक में गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

रक्तदान शिविर का आयोजन कल
अजमेर 27 अक्टूबर। आॅरियण्टल इंश्योरेन्स कम्पनी के तत्वावधान में बुधवार को रेड क्राॅस सोसायटी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।

आॅरियण्टल इंश्योरेन्स कम्पनी के संभागीय प्रबंधक श्री पी.एस. माहेश्वरी ने बताया कि कम्पनी के सामाजिक जिम्मेदारी निर्वहन कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार 28 अक्टूर को प्रातः 10 बजे से रेड क्राॅस सोसायटी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। इसमें स्वासथ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।

पुष्कर मेले से संबंधित बैठक आयोजित
अजमेर 27 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के आयोजन से संबंधित उपसमितियों की बैठक उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीना की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित की गई।

अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं से संबंधित उद्घाटन व समापन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता उपसमिति एवं कर तथा वसूली संग्रह उपसमिति की बैठक उपखण्ड अधिकारी अजमेर के कक्ष में आयोजित की गई इसमें मेले की व्यवस्थाओं एवं विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मेले के दौरान आयोजित होने वाले संास्कतिक कार्यक्रमों, समारोह एवं प्रतियोगिताओं के प्रभारी नियुक्त किए गए एवं उनकों दायित्व सौंपे गए। बैठक में टूरिस्ट कैम्प को विद्युत कनेक्शन नगरपालिका एवं प्रशासन का अनापत्ति प्रमाण पत्रा दिए जाने पर ही जारी करने एवं अनापत्ति प्रमाण पत्रा के आवेदन पत्रा के साथ टैरिफ लिस्ट जमा कराना अनिवार्य करने पर सहमति व्यक्त की गई।

बैठक में पुष्कर नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी श्रीमती सीता वर्मा, पशु पालन विभाग के डाॅ. प्रफ्फुल माथुर एवं डाॅ. कुलदीप अग्रवाल सहित पर्यटन एवं व्यवसाय कर विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

अजमेर पुरानी नीवं, नया निर्माण की भावना से ही विकसित होगी भारतीय संस्कृति- श्रीमती सिन्हा



पुरानी नीवं, नया निर्माण की भावना से ही विकसित होगी भारतीय संस्कृति- श्रीमती सिन्हा
म.द.स.विश्वविद्यालय में महिला साहित्यकार सम्मेलन सम्पन्न

गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा एवं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा ने की शिरकत


अजमेर 27 अक्टूबर। गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा ने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी को साथ लेकर परिवार के रूप में आगे बढ़ने की संस्कृति है। अब वक्त आ गया है कि हम अपनी सशक्त और समृद्ध पुरानी नीवं को नए निर्माण से जोड़ कर राष्ट्र निर्माण करें। हम अपने बच्चों और युवाओं को परिवार के साथ आगे बढ़ने के संस्कार प्रदान करें। तभी हमारी संस्कृति बिखरने से बची रहेगी।

गोवा की राज्यपाल श्रीमती सिन्हा ने यह बात मंगलवार को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में आयोजित महिला साहित्यकार सम्मेलन के समापन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवार जो तीन पीढ़ियों को संग लेकर चलता है वह अवश्य आगे बढ़ता है। हमें प्रकृति के साथ-साथ चलना होगा। प्रकृति के विरूद्ध जाने वाला व्यक्ति अन्त में पछताता है। उन्होंने राष्ट्र और व्यक्ति के निर्माण में परिवार को सर्वाधिक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि आज सभी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है।

श्रीमती सिन्हा ने कहा कि आज भारत की बेटियां जल, थल और नभ पर अपना परचम फहरा रही है। उन्हें अपने पिता, पति या भाई का पूरा सहयोग भी मिल रहा है। लेकिन बेटियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि मां की भूमिका उन्हें ही निभानी है। प्रकृति ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका महिलाओं को दी है। जिसका उन्हें पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज विकास और धन कमाने की अंधी दौड़ में पैकेज का महत्व बढ़ता जा रहा है। कोई संस्कार निर्माण पर ध्यान नहीं दे रहा है। यह स्थिति खतरनाक है। जीवन में अर्थ की प्रधानता नुकसानदायक है। नई पीढ़ी को धन कमाने के पीछे भागने वाली पीढ़ी के बजाय संस्कारवान बनाना अधिक महत्वपूर्ण है। हमें तय करना होगा की हम अपने परिवार और बच्चों को किस दिशा में आगे बढ़ा रहे है। संयुक्त परिवार व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण है। हमें प्रयास करना होगा कि परिवार नहीं टूटे।

श्रीमती सिन्हा ने युवाओं को कहा कि वे अपने एवं देशहित में वचन लें कि वे अपने माता-पिता को कभी वृद्धाश्रम नहीं जाने देंगे। विवाह करेंगे परन्तु उसे तोडेंगे नहीं। महिलाओं पर अत्याचार को किसी भी स्थिति में सहन नहीं करेंगे, शराब या ड्रग को हाथ नहीं लगाएंगे तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा ने कहा कि महिलाएं खुद को कमजोर नहीें माने। ऐसा कभी नहींे हुआ जब महिला सशक्त नहीं रही हों। हम अपनी तुलना किसी से नहीें करें, अपनी शक्ति को पहचाने। आज हर क्षेत्रा में महिलाएं आगे हैं। उन्होंने परिवार और सबका साथ विचार की वकालत करते हुए कहा कि सुबह पूरे परिवार के साथ पी गई चाय की एक प्याली सभी की चिन्ताओं को हर लेती है। महिलाएं आधुनिकता की अंधी दौड़ में दौड़ने की बजाय परिवार के साथ खुशियों के पल जिएं तो ज्यादा सफलता हासिल होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने भी विचार व्यक्त किए। सम्मेलन के संयोजक डाॅ. बद्रीप्रसाद पंचोली ने कहा कि भारतीय जीवन की नकारात्मकता को दूर करने के लिए महिलाओं के सजृन शक्ति को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने सम्मेलन की उपलब्धियों के बारे में भी चर्चा की। डाॅ. विमलेश शर्मा ने सम्मेलन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्यकार एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दीपावली पर बिजली, पानी एवं चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश
अजमेर 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने आगामी दिनों में मनाए जाने वाले दीपावली पर्व के दौरान 9 से 13 नवम्बर तक पानी, बिजली, चिकित्सा एवं कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के पूरी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि जलदाय विभाग के अतिरक्त मुख्य अभियंता को दीपावली पर्व के दौरान नियमित जलापूर्ति रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जिले में कहीं किसी प्रकार का असंतोष उत्पन्न ना हो। इसी तरह विद्युत आपूर्ति भी नियमित रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग को कहा गया है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिना कटौती की विद्युत आपूर्ति बनाए रखे।

श्री यादव ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दीपावली पर्व के दौरान पर्याप्त मात्रा में स्टाफ, दवाईयां, रोगी वाहन, आपातकालीन वार्ड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इसी प्रकार सभी उपखण्ड अधिकारियों को कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध करने को कहा गया है। सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट असामाजिक तत्वों एवं संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने की व्यवस्था करेंगे।

सार्वजनिक होदियांे से पानी की टंकियां भरने पर दर्ज होगी एफआईआर



सरकारी कार्यालयांे मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंः शर्मा
सार्वजनिक होदियांे से पानी की टंकियां भरने पर दर्ज होगी एफआईआर
बाड़मेर, 27 अक्टूबर। सरकारी कार्यालयांे मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्वच्छ भारत मिशन मंे कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारी व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए समस्त निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग की सार्वजनिक होदियांे से कुछ लोग पानी टंकियांे मंे भरकर बेच रहे है। इस प्रवृति को रोकने के लिए ऐसे लोगांे को चिहिन्त कर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षक अभियंता नेमाराम विश्नोई को इसकी नियमित मोनेटरिंग करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिस्ट को जिले मंे मौसमी बीमारियांे डेंगू वगैरह के नियंत्रण के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्हांेने कहा कि आरोग्य राजस्थान के संबंध मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने समस्त चिकित्साकर्मियांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं त्यौहारों के सीजन के मददेनजर मिलावट रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न विभागांे के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

सड़कांे की मरम्मत के निर्देशः जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक के दौरान बाड़मेर शहर एवं अन्य स्थानांे पर क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि गडडांे को भरवाकर सड़कांे को दुरस्त करवाया जाए।

नो पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित होः जिला कलक्टर ने नो पार्किग वाले स्थानांे पर वाहन खडे़ पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को शहर मंे स्टेशन रोड़, पालिका बाजार एवं अन्य स्थानांे पर वाहनांे की पार्किग व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।

अनुपयोगी वाहनांे की सूचना भेजने के निर्देशः जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना मंे समस्त विभागांे को अनुपयोगी वाहनांे की सूचना भेजने के निर्देश दिए। ताकि उनके निस्तारण की कार्यवाही करवाई जा सके।

फिनलैंड तकनीक से होगी बाड़मेर की सफाई व्यवस्था



फिनलैंड तकनीक से होगी बाड़मेर की सफाई व्यवस्था
-पुष्कर मंे शुरूआत के बाद बाड़मेर शहर के एक वार्ड मंे प्रायोगिक तौर पर फिनलैंड तकनीक आधारित कचरा पात्र लगाए जाएंगे। इसको लेकर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया। बाड़मेर को कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा मंे जिला प्रशासन ने सराहनीय पहल की है।

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। बाड़मेर शहर मंे कचरे के सुनियोजित निस्तारण के लिए फिनलैंड तकनीक आधारित विशेष प्रकार के कचरा पात्र लगाए जाएंगे। प्रायोगिक तौर पर एक वार्ड से इसकी शुरूआत होगी। फिनलैंड की इस तकनीक मंे कचरे के निस्तारण के साथ अपशिष्टांे का विभिन्न प्रकार से उपयोग भी किया जा सकेगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष लूणकरण बोथरा एवं विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया।

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे जागृति संस्थान के प्रतिनिधि अनिल त्रिपाठी ने प्रस्तुति देते हुए बताया कि फिनलेंड तकनीक ऐसी व्यवस्था है जिसमंे प्लास्टिक पर बिना प्रतिबंध लगाए उसका उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए फिनलैंड निर्मित अद्र्व भूमिगत कचरा पात्र लगाए जाएंगे। यह कचरा पात्र दस फीट गहरे गडडे मंे स्थापित किए जाते हैं। इसका चालीस फीसदी हिस्सा जमीन से बाहर से साठ फीसदी हिस्सा भूमिगत रहेगा। इस कचरा पात्र मंे 2 से 3 टन कचरा एकत्रित किया जा सकता है। इसमंे कचरा पोलिथिन के बैग मंे एकत्रित होता है, जिसको जेसीबी की मदद से ट्रक अथवा ट्रेक्टर मंे खाली करने के बाद निस्तारित किया जा सकता है। यह कचरा पात्र बीस वर्ष तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। एक कचरा पात्र की कीमत 77400 रूपए है। इस दौरान त्रिपाठी ने बताया कि कचरे के अपशिष्टांे का विभिन्न प्रकार से उपयोग करने के लिए कई कंपनियां भी सहमत है। बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष लूणकरण बोथरा, नगरपालिका आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने सफाई व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता ललित कीरी ने शहर में सफाई व्यवस्था संबंधित सुझाव देते हुए कचरे के समुचित निस्तारण के साथ व्यवसायिक विकल्प तलाशने की जरूरत जताई। प्रस्तुतिकरण के समय जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

अलग-अलग पोलिथिन बैग मंे एकत्रित होगा कचराः फिनलैंड आधारित इस तकनीक के तहत आमजन को अलग-अलग प्रकार के पोलिथिन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमंे अलग-अलग प्रकार का कचरा एकत्रित करने के बाद कचरा पात्र मंे डाला जाएगा।

पुष्कर बनेगा प्रथम कचरा मुक्त नगरः पुष्कर शहर मंे फिनलैंड तकनीक आधारित कचरा पात्र लगाए गए है। जागृति संस्थान के प्रतिनिधि अनिल त्रिपाठी ने बताया कि 31 दिसंबर 2015 तक पुष्कर शहर को कचरा मुक्त नगर बनाया जाएगा। इसके बाद वे देश भर के लोगांे को पुष्कर आमंत्रित करके वास्तविक स्थिति से रूबरू कराया जाएगा।

बाड़मेर शीघ्र शुरू हो अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास-जैन



बाड़मेर शीघ्र शुरू हो अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास-जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी,प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी से की मुलाकात,मंत्री ने किया आश्वस्त शीघ्र शुरू करेगे ।


जयपुर 27 अक्टुम्बर 2015

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गरीब परिवार की बेटियो के उच्च अध्ययन हेतु वर्ष 2013 में अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास शुरू हुआ था लेकिन प्रशासनिक शिथिलता के चलते आज तक शुरू नहीं किया गया है।जबकि सरकार ने यह आदेश दिया था कि जब तक भवन नहीं बने तब तक इसको किराये के भवन में भी चलाये फिर भी इसको शुरू नहीं किया गया।इसको लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज जयपुर में समाज कल्याण भवन में सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी,प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी से मुलाकात की।विधायक ने कहा कि शहर में माणिक्य लाल विद्यालय जो कि मर्ज हो गया है भवन पड़ा है विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यहाँ भी शुरू कर सकता है इस पर मंत्रीजी ने अतिरिक्त निदेशक हरषाय मीणा से दूरभाष पर जानकारी लेकर अतिशीघ्रः छात्रावास शुरू करने के निर्देश दिए।विधायक ने कहा कि इसको लेकर जिले के कई दलित संग़ठन कई दिनों से मांग कर रहे है।

गीता के बदले 'रमजान' को पाकिस्तान भेजेगी मोदी सरकार

गीता के बदले 'रमजान' को पाकिस्तान भेजेगी मोदी सरकार


नई दिल्ली। डेढ़ दशक बाद पाकिस्तान से भारत लौटी गीता के बाद अब भारत में रह रहे कराची के रमजान की भी वतन वापसी हो सकती है। बताया जाता है सरकार ने रमजान को भी पाकिस्तान भेजने का मन बना लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से गीता को भारत भेजे जाने की मानवीय पहल के बाद पीएमओ ने रमजान के केस को दोबारा खोला है।

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने इस केस को बंद कर दिया था। पीएमओ के एक अधिकारी के मुताबिक हमने राष्ट्रपति कार्यालय को इस बारे में पत्र लिखा है। रमजान जल्दी ही पाकिस्तान में होगा।

बताया जाता है कि रमजान जब 10 साल का था, तब उसके पिता ने एक बांग्लादेेशी महिला से दूसरी शादी कर ली थी।

उस महिला के उकसाने पर ही वह 2011 में चोरी-छिपे भारत में आ गया था। यहां आकर वह काफी दिनोंं तक भटकता रहा। 22 सितंबर 2013 को भोपाल में रेलवे पुलिस को मिला था। तब से ही वह यहां के चाइल्डलाइन नाम के एनजीओ की शरण में है।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में पाकिस्तान उच्चायोग की ओर से कॉल आई थी, जिसमें उसके बारे में जानकारी मांगी गई थी। सितंबर 2015 में एक सीए स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर कराची में रह रहे रमजान के परिवार का पता लगाया था।इसके बाद पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने मामले में दखल दिया और रमजान के दादा-दादी का पासपोर्ट भारतीय दूतावास और चाइल्डलाइन के पास भेजा। रमजान की मां को जैसे ही पता चला कि उसका बेटा भारत में है, उन्होंने अंसार बर्नी से उसे वापस लाने की गुहार लगाई।

बाड़मेर जिला कलेक्टर का अस्पताल का निरीक्षण।अव्यवस्थित खड़े जिला परिवहन अधिकारी के वाहनों का कटाया चालान।।

बाड़मेर जिला कलेक्टर का अस्पताल का निरीक्षण।अव्यवस्थित खड़े जिला परिवहन अधिकारी के वाहनों का  कटाया चालान।।

बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा आकश्मिक निरीक्षण में अभी राजकीय अस्पताल पहुंचे।कलेक्टर ने अस्पताल के बाहर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को देख नाराजगी जताई तथा पी एम् ओ को खरी खोटी सुनाई।उन्होंने अस्पताल परिसर में खड़े जिला परिवहन अधिकारी के वाहन और मोबाइल यूनिट वाहन को अव्यवस्थित खड़ा देख यातायात पुलिस को काल कर उनके हाथो हाथ चालान कटवाए ।हिदायत दी भावुशय में व्यवस्थाओ का ख्याल रखे।।जिला कलेक्टर अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे।

डेंगू का खतरा कम हुआ, अब स्वाइन फ्लू की चुनौती: बिष्ट

डेंगू का खतरा कम हुआ, अब स्वाइन फ्लू की चुनौती: बिष्ट

 
प्रेस वार्ता: मलेरियाके पीवी पीएफ रोगियों की संख्या में कमी 
 बाड़मेर
जिलेमें तापमान में गिरावट से आए बदलाव से डेंगू का खतरा कम होने लगा है। अब स्वाइन फ्लू की चुनौती का सामना करना है। हालांकि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध है।
बीते तीन सालों के मुकाबले मलेरिया के पीवी पीएफ रोगियों की संख्या में लगातार गिरावट आई है। खास बात यह है कि पीएफ का अभी तक एक भी रोगी सामने नहीं आया है। विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। हाई रिस्की एरिया में फोगिंग एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। यह बात सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट से पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
बिष्ट ने कहा कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट आरोग्य राजस्थान पर फोकस रहेगा। जिले के करीब 4 लाख लोगों के हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में आशा घर-घर जाकर आवेदन भरेगी। पीएचसी पर ये आवेदन ऑन लाइन करेंगे।
सीएचसी पीएचसी प्रभारियों को आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए है। सब सेंटर पर कार्यरत एएनएम को लक्ष्य दिए गए है। इस काम में विभाग के अधिकारी कर्मचारी जुटेंगे। उम्मीद है कि इसमें बाड़मेर टॉप फाइव में आएगा। 

सोमवार, 26 अक्तूबर 2015

प्रदीप चौधरी बाड़मेर के नए पी आर ओ ,पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

प्रदीप चौधरी बाड़मेर के नए पी आर ओ ,पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया 

बाड़मेर लम्बे समय से बाड़मेर में सुचना एवं जन संपर्क अधिकारी के स्थानांतरण की मांग कर रहे थे आखिर कर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बाड़मेर यात्रा के दौरान पत्रकारों द्वारा राखी मांग को तत्काल स्वीकृत कर आज प्रदीप चौधरी को बाड़मेर का नया पी आर ओ नियुक्त कर श्रवण चौधरी को पाली भेज दिया ,पत्रकारों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया ,

लखनऊ।हिंदू लड़की से थे अखलाक के बेटे के संबंध, क्या इसलिए हुआ दादरी कांड?



लखनऊ।हिंदू लड़की से थे अखलाक के बेटे के संबंध, क्या इसलिए हुआ दादरी कांड?


उत्तर प्रदेश के दादरी में बीफ की अफवाह पर मारे गए मोहम्मद अखलाक के मर्डर की वजह को लेकर एक नई बात सामने आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अखलाक की मौत को आपसी रंजिश बताया है। एबीवीपी ने दावा किया है कि अखलाक के बेटे का हिंदू लड़की से अफेयर था। जिसकी वजह से उसकी हत्या हुई है। उनका कहना है कि लोकल नेताओं ने इसे बीफ का मुद्दा बना दिया।

लव अफेयर के कारण हुआ दादरी कांड

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एबीवीपी (ABVP) के अवध क्षेत्र के सचिव सत्य भान सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ मीडिया ने इस बात को उठाया है कि अखलाक के बेटे के एक स्थानीय हिंदू लड़की के साथ प्रेम संबंध थे और उनके परिवार पर हुआ हमला इसी बात का नतीजा था, लेकिन राजनेताओं ने इस मुद्दे पर तुष्टीकरण की राजनीति खेली और इसे बीफ मुद्दे की ओर दिशा परिवर्तित कर दिया।

तुष्टिकरण की राजनीति का लगाया आरोप

छात्र संगठन के नेता सत्यभान सिंह ने बताया कि दादरी कांड में सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति हुई है। कुछ पार्टियों के नेताओं ने साजिश के तहत इस मुद्दे को डायवर्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि अखलाक के परिवार को आर्थिक मदद भी सिर्फ इस वजह से दी गई कि वह एक विशेष जाति से आता है।

गौरतलब है कि दादरी के बिसहड़ा गांव में 28 सितंबर की रात अखलाक को बीफ रखने और खाने की अफवाह के चलते पीट-पीटकर मार दिया गया है। अफवाह फैलने के बाद कुछ लोग अखलाक के घर पहुंचे और उससे मारपीट की। जिससे अखलाक की मौत हो गई।

फतेहपुर शातिर निकली सुशीला : अपनों के घर ही करवाती थी ऐसी वारदात



फतेहपुर शातिर निकली सुशीला : अपनों के घर ही करवाती थी ऐसी वारदात


प्रदेश में चोरी व नकबजनी की 47 वारदात करने वाले गिरोह की महिला साथी सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले गिरोह के सरगना सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

थानाधिकारी रमेश माचरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फतेहपुर के वार्ड 12 निवासी अशोक कुमार उर्फ टाटिया, जयपुर के रामगंज के मोहल्ला लुहारु का निवासी गोरीशंकर कुम्हार एवं मण्डावा हाल जयपुर के महादेव गंज निवासी सुशीला सैनी को गिरफ्तार किया गया है।

सुशीला गिरोह की सक्रिय सदस्य है। उसने करीब आठ माह पहले फतेहपुर में अपने रिश्तेदार के घर पर गिरोह के बदमाशों से चोरी करवाई थी। रिश्तेदारों के यहां शादी थी। सुशीला भी यहां पर आई हुई थी। उसने गिरोह के बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी दी थी। इसके बाद बदमाशों ने लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए थे। इसके बाद सुशीला ने मंडावा में भी अपने रिश्तेदार के घर पर चोरी करवाई थी। सुशीला का अशोक रिश्तेदार है। गोरीशंकर जयपुर में उसके पड़ौस में रहता है।

सीएम करेंगी श्री करणीमाता स्मारक का शिलान्यास

सीएम करेंगी श्री करणीमाता स्मारक का शिलान्यास


बीकानेर . राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण की ओर से श्री करणी माता स्मारक का शिलान्यास मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 28 अक्टूबर को सुबह 9 बजे श्री नेहड़ी जी मंदिर के पास, देशनोक में करेंगी।

अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि कृष्णेन्द्र कौर, वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा, देवीसिंह भाटी, सांसद अर्जुनराम मेघवाल, गिरिराज सिंह देपावत, विधायक किशनाराम नाई, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक डॉ. गोपालकृष्ण जोशी, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल एवं सीडी देवल, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर पालिका देशनोक अध्यक्ष कानाराम घूघरवाल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे

हनुमानगढ़ नकली नोट मामले में सरपंच गिरफ्तार

हनुमानगढ़ नकली नोट मामले में सरपंच गिरफ्तार

हनुमानगढ़ लखूवाली नकली नोट प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपित को जंक्शन पुलिस ने रविवार रात बीकानेर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया। इस मामले में पुलिस पहले तीन जनों को गिरफ्तार कर उनको न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा चुकी है। उनमें से एक आरोपित सरपंच का पुत्र था। थाना प्रभारी रणवीरसिंह मीणा ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपित लखूवाली सरपंच मुन्सफ अली (56) पुत्र इमामबख्श नोटों की बरामदगी की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा था। उसे बीकानेर क्षेत्र से रिश्तेदारों के यहां से पकड़ा गया।

उल्लेखनीय है कि मुखबिर की सूचना पर टाउन पुलिस ने 12 अगस्त की रात लखूवाली में एक दुकान पर छापा मारा। वहां से 18 हजार के नकली नोट तथा प्रिंटर जब्त किए गए। मौके से काका सिंह पुत्र मानासिंह बाजीगर निवासी चक 9 एसएसडब्ल्यू, अनवर पुत्र मुन्सफ अली निवासी चक 10 आरपी तथा अब्दुल खालिद पुत्र यासीन खां निवासी चक 11 आरपी को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपितों ने पहली बार ही जाली नोट बनाने का धंधा शुरू किया था। बाजार में ज्यादा नकली नोट उतारने से पहले ही पुलिस ने उनको दबोच लिया। टाउन थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की जांच जंक्शन थाना प्रभारी रणवीरसिंह मीणा को सौंप दी गई थी।

कितने के नोट

आरोपितों से कुल 52 नकली नोट बरामद किए गए। इनमें से एक भी 1000 रुपए का नोट नहीं था। आसानी से चलाने तथा संदेह से बचने के लिए 100 रुपए के 20 जाली नोट बनाए थे। जबकि शेष नोट 500 के थे। इसकी वजह यह थी कि 100 रुपए का नोट नकली है या असली, इसकी पड़ताल बहुत कम की जाती है।