सोमवार, 26 अक्टूबर 2015

फतेहपुर शातिर निकली सुशीला : अपनों के घर ही करवाती थी ऐसी वारदात



फतेहपुर शातिर निकली सुशीला : अपनों के घर ही करवाती थी ऐसी वारदात


प्रदेश में चोरी व नकबजनी की 47 वारदात करने वाले गिरोह की महिला साथी सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले गिरोह के सरगना सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

थानाधिकारी रमेश माचरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फतेहपुर के वार्ड 12 निवासी अशोक कुमार उर्फ टाटिया, जयपुर के रामगंज के मोहल्ला लुहारु का निवासी गोरीशंकर कुम्हार एवं मण्डावा हाल जयपुर के महादेव गंज निवासी सुशीला सैनी को गिरफ्तार किया गया है।

सुशीला गिरोह की सक्रिय सदस्य है। उसने करीब आठ माह पहले फतेहपुर में अपने रिश्तेदार के घर पर गिरोह के बदमाशों से चोरी करवाई थी। रिश्तेदारों के यहां शादी थी। सुशीला भी यहां पर आई हुई थी। उसने गिरोह के बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी दी थी। इसके बाद बदमाशों ने लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए थे। इसके बाद सुशीला ने मंडावा में भी अपने रिश्तेदार के घर पर चोरी करवाई थी। सुशीला का अशोक रिश्तेदार है। गोरीशंकर जयपुर में उसके पड़ौस में रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें