मंगलवार, 27 अक्टूबर 2015

अजमेर जिला 20 सूत्राी कार्यक्रम में प्रथम



अजमेर जिला 20 सूत्राी कार्यक्रम में प्रथम
अजमेर 27 अक्टूबर। अजमेर जिले ने राज्य में चल रहे 20 सूत्राी कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर है जरूरतमंदों को इस अभियान के तहत लाभान्वित करने में अजमेर जिले ने सबसे अग्रणी स्थान बनाया है।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर जिले ने 20 सूत्राी कार्यक्रम के तहत जिले में चल रहे 17 कार्यक्रमों में शतप्रतिशत उपलब्धि अर्जित कर राज्य में प्रथम स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना में 4 लाख 4 हजार जाॅब कार्ड जारी किए गए और 51.31 लाख मानव दिवस रोजगार सृजित कर श्रमिकों को 113 करोड़ रूपये मजदूरी के रूप में वितरित किए हैं।

जिला कलक्टर के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह को वित्त उपलब्ध कराने में 483 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है। 147 नये स्वयं सहायता समूह बनाकर 163 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है। 288 समूहों को रिवाॅलविंग फण्ड उपलब्ध कराया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 88 हजार अन्त्योदय परिवार को 87 हजार 301 टन खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। इन्दिरा आवास योजना में 1584 मकानों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में कराकर 355 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई । इसी प्रकार शहरी क्षेत्रा में अल्प आय वर्ग के आवासहीनों के लिए 397 मकानों का निर्माण कराया गया। 70 ढाणियों को पेयजल योजना से जोड़कर 226 प्रतिशत तथा इन ढाणियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। अनुसूचित जाति के 818 परिवारों को रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराकर 260 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई । इसी प्रकार 15450 विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप प्रदान कर 113 प्रतिशत उपलब्धियां हांसिल की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में 150 प्रतिशत की उपलब्धि तथा ग्रामीण सड़क निर्माण में 112 प्रतिशत तथा पम्प सैट वितरण में 200 प्रतिशत की उपलब्धि हांसिल की गई। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम में भी शत प्रतिशत उपलब्धि हांसिल की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें