मंगलवार, 27 अक्टूबर 2015

पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते दूदू पटवारी स्वामी गिरफ्तार

पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते दूदू पटवारी स्वामी गिरफ्तार


जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जयपुर के दूदू तहसील के पदस्थ पटवारी सुरेंद्र स्वामी को पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया है । सुरेन्द्र स्वामी के पास पटवार हल्का रैहलाना गांव का अतिरिक्त चार्ज भी है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया ने बताया कि परिवादी मोहम्मद सलीम और शिवदयाल ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवायी कि उन्होने पाँच बीघा जमीन का सौदा कराया था । जिसकी रजिस्ट्री नाप के बाद होनी थी।

जमीन की नपाई के लिए पटवारी सुरेन्द्र स्वामी ने तीस हजार रूपये रिश्वत की मांग की। दोनों पार्टीज के बीच मामला पन्द्रह हजार रूपये में तय हुआ था।

ब्यूरो टीम अजमेर की विशेष यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने शिकायत के सत्यापन के बाद दूदू तहसील में पदस्थापित पटवारी सुरेन्द्र स्वामी को पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एसीबी निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें