सोमवार, 26 अक्टूबर 2015

लखनऊ।हिंदू लड़की से थे अखलाक के बेटे के संबंध, क्या इसलिए हुआ दादरी कांड?



लखनऊ।हिंदू लड़की से थे अखलाक के बेटे के संबंध, क्या इसलिए हुआ दादरी कांड?


उत्तर प्रदेश के दादरी में बीफ की अफवाह पर मारे गए मोहम्मद अखलाक के मर्डर की वजह को लेकर एक नई बात सामने आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अखलाक की मौत को आपसी रंजिश बताया है। एबीवीपी ने दावा किया है कि अखलाक के बेटे का हिंदू लड़की से अफेयर था। जिसकी वजह से उसकी हत्या हुई है। उनका कहना है कि लोकल नेताओं ने इसे बीफ का मुद्दा बना दिया।

लव अफेयर के कारण हुआ दादरी कांड

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एबीवीपी (ABVP) के अवध क्षेत्र के सचिव सत्य भान सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ मीडिया ने इस बात को उठाया है कि अखलाक के बेटे के एक स्थानीय हिंदू लड़की के साथ प्रेम संबंध थे और उनके परिवार पर हुआ हमला इसी बात का नतीजा था, लेकिन राजनेताओं ने इस मुद्दे पर तुष्टीकरण की राजनीति खेली और इसे बीफ मुद्दे की ओर दिशा परिवर्तित कर दिया।

तुष्टिकरण की राजनीति का लगाया आरोप

छात्र संगठन के नेता सत्यभान सिंह ने बताया कि दादरी कांड में सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति हुई है। कुछ पार्टियों के नेताओं ने साजिश के तहत इस मुद्दे को डायवर्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि अखलाक के परिवार को आर्थिक मदद भी सिर्फ इस वजह से दी गई कि वह एक विशेष जाति से आता है।

गौरतलब है कि दादरी के बिसहड़ा गांव में 28 सितंबर की रात अखलाक को बीफ रखने और खाने की अफवाह के चलते पीट-पीटकर मार दिया गया है। अफवाह फैलने के बाद कुछ लोग अखलाक के घर पहुंचे और उससे मारपीट की। जिससे अखलाक की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें