मंगलवार, 27 अक्तूबर 2015

बाड़मेर शीघ्र शुरू हो अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास-जैन



बाड़मेर शीघ्र शुरू हो अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास-जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी,प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी से की मुलाकात,मंत्री ने किया आश्वस्त शीघ्र शुरू करेगे ।


जयपुर 27 अक्टुम्बर 2015

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गरीब परिवार की बेटियो के उच्च अध्ययन हेतु वर्ष 2013 में अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास शुरू हुआ था लेकिन प्रशासनिक शिथिलता के चलते आज तक शुरू नहीं किया गया है।जबकि सरकार ने यह आदेश दिया था कि जब तक भवन नहीं बने तब तक इसको किराये के भवन में भी चलाये फिर भी इसको शुरू नहीं किया गया।इसको लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज जयपुर में समाज कल्याण भवन में सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी,प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी से मुलाकात की।विधायक ने कहा कि शहर में माणिक्य लाल विद्यालय जो कि मर्ज हो गया है भवन पड़ा है विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यहाँ भी शुरू कर सकता है इस पर मंत्रीजी ने अतिरिक्त निदेशक हरषाय मीणा से दूरभाष पर जानकारी लेकर अतिशीघ्रः छात्रावास शुरू करने के निर्देश दिए।विधायक ने कहा कि इसको लेकर जिले के कई दलित संग़ठन कई दिनों से मांग कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें