मंगलवार, 27 अक्टूबर 2015

सांसद देवजी पटेल ने रेल राज्यमंत्री सिन्हा के साथ किया जेला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रसार



सांसद देवजी पटेल ने रेल राज्यमंत्री सिन्हा के साथ किया जेला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रसार
भाजपा के प्रत्याषी नितेश कुमार को मत एवं समर्थन देने की अपील की

जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत जेला विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुनाव प्रसार किया। सांसद पटेल के साथ रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे। उन्होंने स्थानीय लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नितेश कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की जन कल्याणकारी योजना की जानकारी की। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में बिहार में पूर्ण बहूमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग एवं समर्थन करने की अपील की। सांसद पटेल ने जेला विधानसभा क्षेत्र में गठीत पार्टी के बुथ कमेटी की भी समीक्षा की। सांसद पटेल ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के साथ दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद पटेल के साथ आबू पिंडवाडा विधायक समाराम गरासीया, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादु, भारताराम देवासी, हीराराम जाखड़, बाबुनाथ सहित स्थानीय भाजपा प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें