बुधवार, 24 जून 2015

इस्लामाबाद कराची में रेंजर्स कर्मियों के साथ मुठभेड़ में 10 संदिग्ध आतंकी ढेर



इस्लामाबादपाकिस्तान में कराची के मंघोपीर काथोर में सुपर हाइवे के पास सिंध रेंजर्स ने खुफिया अभियान में 10 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया।
रेंजर्स के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस अभियान में 2 अर्धसैनिक कर्मी भी घायल हो गए।
प्रवक्ता ने कहा कि रेंजर्स जैसे ही आतंकियो के ठिकानों पर पहुंचे वैसे ही आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में रेंजर्स कर्मियों ने भी गोलीबारी की जिसमें दो संदिग्ध आतंकी मारे गए।
प्रवक्ता के अनुसार अर्धसैनिक बलों ने जब संदिग्धों को खदेड़ना शुरू किया तो वे भागने लगे। रेंजर्स ने उनका पीछा किया और दोनों तरफ से जारी मुठभेड़ में 4 और संदिग्ध आतंकी मारे गए।
रेंजर्स कर्मियों ने उनके कब्जे से गोला बारूद, विस्फोटक सामग्री और एक आत्मघाती जैकेट बरामद किया है।

मेड़ता रोड युवक की हत्या के बाद नग्न शव रेलवे ट्रेक से बांधा, सिर कटा



मेड़ता रोड युवक की हत्या के बाद नग्न शव रेलवे ट्रेक से बांधा, सिर कटा


अज्ञात लोगों ने सोमवार रात को एक युवक की हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के लिए शव को नग्न अवस्था में मेड़ता रोड से सात किलोमीटर दूर खेडूली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक से बांध दिया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पटरियों से गुजर रही हावड़ा एक्सप्रेस के चालक ने पटरियों पर शव बंधा देख स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

मौके पर पहुंची मेड़ता रोड थाना पुलिस और जीआरपी ने मौका मुआयना करने के बाद शव कब्जे में लिया। परिजनों की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया। मृतक को कुछ दिन पहले ही अजमेर डिस्कॉम में हैल्पर पद पर नियुक्ति मिली थी। वह ट्रेनिंग के लिए नागौर आया था।

थानाधिकारी छितरसिंह ने बताया कि कुचामन क्षेत्र के ग्राम इण्डोली निवासी चैनाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया कि उसका रिश्तेदार अजय कुमार (21) पुत्र घासीराम सारण अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में हैल्पर पद पर नियुक्त हुआ था। सोमवार को वह ट्रेनिंग के लिए इण्डोली से नागौर आया था। रात में अज्ञात व्यक्तियों ने अजय की हत्या कर दी।

सबूत व शिनाख्त मिटाने की नियत से शव को मेड़ता रोड-खेडूली रेल मार्ग पर पिलर संख्या -514 के 4 व 5 के बीच पटरियों पर बांध दिया। मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत सिंह बेदी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा।

शव पटरियों पर बंधा रहा, ट्रेनें गुजरती रही

पटरियों के बीचों-बीच शव बंधा होने के बावजूद ,जोधपुर-चुरू साधारण टे्रन, मण्डोर एक्सप्रेस , मेड़ता - हिसार डीएमयू, दिल्ली -जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेक से गुजर गई। किसी भी ट्रेन के चालक ने पटरियों पर शव पड़ा होने की सूचना नहीं दी। सुबह साढ़े सात बजे हावड़ा एक्सप्रेस के चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या होना आया सामने

अजय की हत्या के मामले में प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। मृतक नागौर में ट्रेनिंग के दौरान किस तरह खेडूली पहुंचा। उसके मोबाइल से किन-किन लोगों का संपर्क हुआ, सहित अन्य पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोमवार रात में मृतक के पास दो अलग-अलग नम्बरों से कॉल आए थे, जो दो लड़कियों के नाम से सेव किए हुए थे।

घटना स्थल पर मिला मृतक का सामान

पुलिस को घटना स्थल पर एक मोबाइल, मृतक के आईटीआई प्रशिक्षण व शिक्षा सबंधी दस्तावेज एसबीबीजे बैंक की पास बुक, मृतक के कपड़े व उसे बांधने में काम ली गई रस्सी सहित कई सामान ट्रेक के पास मिला।

मंगलवार, 23 जून 2015

गंगापुरसिटी नाबालिग बालिका से दुष्कर्म

गंगापुरसिटी नाबालिग बालिका से दुष्कर्म

शहर में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय में पीडि़त बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण करा एक जने के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
उपनिरीक्षक राजेन्द्रसिंह जादौन ने बताया कि कोलीपाडा निवासी एक जने ने हरलोदा निवासी सत्येन्द्र उर्फ शीतेन्द्र कोली के खिलाफ 13 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।
आरोपित पीडि़त बालिका के घर के पास ही एक मकान मे किराए से रहता है। प्राथमिकी में बताया है कि सोमवार रात करीब 12 बजे बालिका पेशाब करने बाहर आई तो आरोपित जबरन उसे किराए वाले मकान में एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपित को तलाश कर रही है।

तिजारा.हत्या के तीन आरोपितों को उम्र कैद



तिजारा.हत्या के तीन आरोपितों को उम्र कैद

अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश गणेशाराम जाट ने एक व्यक्ति की गला दबा कर हत्या करने के मामले में तीन जनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फैसला मंगलवार को सुनाया गया।

सहायक लोक अभियोजक विजय यादव ने बताया कि 20 मई 2011 को भिवाड़ी फेज थर्ड थाने में कोसली थाना निवासी मृतक के पिता महासिंह व मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महिला अपने पति अशोक एवं बच्चों के साथ भिवाड़ी में हाउसिंग बोर्ड के सैक्टर चार में स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर रहते थे। उसका पति अशोक गाड़ी चलाता था, जो खुशखेड़ा में स्थित एक कम्पनी में स्टाफ को लाने व छोडऩे का काम करता था।

भिवाड़ी में उनके मकान के सामने वाले घर में हरियाणा के रेवाड़ी के लाडूवास निवासी परमानन्द उर्फ बंटी रहता था। परमानन्द के घर पर उत्तर प्रदेश के लौहलारा निवासी मोहनवीर उर्फ मोनू व नीरज का आना-जाना था। परमानन्द महिला के साथ छेड़छाड़ करता था, जिसको लेकर महिला के पति ने परमानन्द की कई बार पिटाई कर दी थी। 18 मई 2011 को महिला अपने बेटे को लेकर ससुराल कोसली गई थी।

उसी रात को परमान्नद, मोहनवीर व नीरज एकराय होकर उसके घर की छत पर बालकॉनी से कूद कर आए और अशोक की गला दबाकर हत्या कर दी और गाड़ी को लूटकर फरार हो गए। मामले में सुनवाई करते हुए तिजारा के अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश गणेशाराम जाट ने तीनों आरोपितों को आजीवन कारावास तथा एक-एक हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

जैसलमेर समाचार डायरी। क़चहरि परिसर से आज की खबरे

जैसलमेर समाचार डायरी। क़चहरि परिसर से आज की खबरे 

राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षणों एवं केन्द्रों की सूचना जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करावें - जिला कलक्टर

बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले एवं प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं करने वाली संस्था को नोटिस जारी करें

कौशल एवं आजीविका विकास की जिला स्तरीय बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा


जैसलमेर, 23 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने जिला प्रबंधक राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम को निर्देश दिए कि जिले में कौशल विकास एवं आजीविका के संबंध में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार परख कौशल प्रशिक्षणों का सघन प्रचार-प्रसार करावें ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार लोग इन प्रशिक्षणों को प्राप्त करके रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन निगम के प्रशिक्षणों की जानकारी नहीं होने से इसका लोग लाभ नहीं उठा पा रहे है। उन्होंने इस संबंध में जिला प्रबंधक को कडे निर्देश दिए कि वे निगम द्वारा चलाए जा रहे कौशल प्रशिक्षणों एवं कौनसी संस्था द्वारा प्रशिक्षण चलाए जा रहें है एवं कहां पर चलाए जा रहे है इसकी पूरी सूचना जिले के विधायकों, जिला प्रमुख, नगरपरिषद के सभापति एवं अध्यक्ष के साथ ही तीनो समितियों के प्रधानों को तत्काल ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।




जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक ऋषिदत थानवी के साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण कराने वाले संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जो ग्रामीण बीपीएल परिवारों के रोजगार परख के लिए संचालित है उसका सघन प्रचार-प्रसार कराने एवं जिस संस्था द्वारा इसमें प्रशिक्षण करवाया जा रहा है, उसे भी पाबंद करावें कि वे लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग ट्रैड में प्रशिक्षण प्रदान करावें।




जिला कलक्टर ने बैठक में आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहें विभिन्न ट्रैडों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि साॅलर एनर्जी, ट्रेवल एंड टूरिज्म, आॅफिस असिस्टेंट, होस्पिटिलिटी, कम्प्यूटर हार्डवेयर, एसओएचओं आदि के ट्रैडों में वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप ट्रेडवार कार्ययोजना तैयार करके त्रैमासिक प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करावें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आगामी बैठक में ट्रैड कराने वाली संस्थाओं के मुखिया ही बैठक में उपस्थित हो न कि केन्द्र प्रभारी, इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन संस्थाओं ने अभी तक प्रशिक्षण प्रारंभ नही किया है उनको नोटिस जारी करें।

उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे आजीविका मिशन द्वारा जिन संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न ट्रैडों में जो प्रशिक्षण चलाया जा रहा है उसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करें। उन्होंने जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि विभिन्न ट्रेडों में करवाए जाने वाले प्रशिक्षणों में पात्र योग्यता एवं अन्य क्रियाकलापों की समाचार पत्रों में सघन प्रचार-प्रसार कराने की व्यवस्था करें ताकि जिले के बेरोजगार कौशल परख प्रशिक्षण अधिक से अधिक संख्या में प्राप्त कर सकें। उन्होंने रोजगार अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वे भी इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करावें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण करवाया जा रहा है वे यह सुनिश्चित कर लें कि अलग -अलग टैªडवार लक्ष्य के अनुरूप प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कम्प्यूटर हार्डवेयर का प्रशिक्षण 1 जुलाई से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने श्रम विभाग के मैनेजर को निर्देश दिए कि वे जिले में चल रहें भामाशाह कैंप एवं राजस्व लोक अदालत शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कामगारों का पंजीयन करके आवेदन पत्र तैयार करवाएंगे। उन्होंने कडे निर्देश दिए कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाहीं बरती तो उनके खिलाफ कार्यवाहीं अमल में लाई जावेंगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने निर्देश दिए कि बीएडीपी में जो प्रशिक्षण करवाए जाने है उसको प्राथमिकता से करवाने की व्यवस्था करें। बैठक में जिला प्रबंधक थानवी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत आरवीएस एज्यूकेशनल ट्रस्ट जैसलमेर द्वारा 154 प्रशिक्षणार्थियों का टूर एंड ट्रेवल, होस्पिटिलिटि असिस्टेंट, आॅफिस असिस्टेंट, साॅलर एनर्जी के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एमवीईएसएस पोकरण द्वारा दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना में 70 प्रशिक्षणार्थियों को रिटेल एंड सैल्स व वेयरहाउस मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है वहीं आईसीए पोकरण के द्वारा लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 84 प्रशिक्षणार्थियों को स्माल आॅफिस व होम आॅफिस, आॅफिस असिस्टेंट, एकाउंटिंग असिस्टेंट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने जिले में आने वाले समय में प्रस्तावित प्रशिक्षण केन्द्रों की भी विस्तार से जानकारी दी।

पेंषन एवं खाद्य सुरक्षा लाभांवितों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश
जैसलमेर, 23 जून/ विकास अधिकारी पंचायत समिति सम लादूराम विष्नोई ने पंचायत समिति सम क्षेत्र में कार्यरत समस्त ग्राम सेवकों को निर्देषित किया गया है कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित लाभांवितों का भौतिक सत्यापन 30 जून तक पूर्ण करवा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत की जनसंख्या का निर्धारित मापदंड के अनुसार अधिकतम 69 प्रतिषत जनसंख्या ही लाभांवित हो सकती है, इसलिए वे इस प्रावधान की पूरी पालना करते हुए सत्यापित करावें। उन्होंने इसके साथ ही ग्रामसेवको को यह निर्देश दिए कि वे पेंषन योजना के तहत लाभांवितों की सूची मय बैंक खाता संख्या एवं आधार नम्बर के प्रस्तुत करावें। उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत बकाया रहे कार्याें का उपयोगिता/पूर्णता प्रमाण-पत्र भी 30 जून से पूर्व प्रेषित करने के निर्देश दिए। यह सूचना ग्रामसेवको द्वारा प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संबंधित के विरूद्व कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।




-जिला परिषद स्थायी समितियों के गठन के लिए 1 जुलाई को जिला परिषद सदस्य बैठक में उपस्थित होवें

जैसलमेर, 23 जून/ शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्था के निर्देशों की पालना में राजस्थान पंचायत राज (स्थायी समिति गठन) नियम 2000 के प्रावधानों के अंतर्गत स्थायी समितियों के गठन की कार्यवाहीं संपादित की जानी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर बताया कि प्रशासन एवं स्थापना, वित एवं कराधान, शिक्षा, सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय, विकास एवं उत्पादन स्थायी समितियों के गठन की कार्यवाहीं संपादित करने के लिए जिला परिषद के सभी निर्वाचित सदस्यगण 1 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला परिषद के सामने स्थित अटल सेवा केन्द्र में बैठक में उपस्थित होने का श्रम करावें।

उन्होंने बताया कि स्थायी समितियों के गठन के लिए सदस्यों द्वारा नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष 1 जुलाई को प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक प्रस्तुत करना होगा। नामांकन वापस लेने का समय उसी दिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक होगा। शेष रहें नामांकन पत्रों की जांच अपरान्ह 02.30 बजे तक की जाएगी। मतदान का समय अपरान्ह 3 बजे से 4.30 बजे तक का होगा। मतगणना प्रारंभ करने का समय अपरान्ह 04.30 बजे से होगी।


जिला कलक्टर शर्मा के निर्देशों पर नगरपरिषद द्वारा हटाया गया अतिक्रमण,
संबंधित के विरूद्व होगी कार्रवाई


जैसलमेर, 23 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा द्वारा आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर को रात्रि में करीब 11 बजे दूरभाष से सूचना मिली कि नगर में ओवरब्रिज के सामने स्थित भुर्ज के समीप नगरपरिषद की भूमि पर बबूल के पेडों को काटकर, जो खाली स्थान पर अतिक्रमण किया गया था, जिससे रात्रि में बिजली के तार टूटने के कारण अंधेरा हो गया था।

आयुक्त नगरपरिषद राठौड ने बताया कि इस संबंध में नागरिकों ने जिला कलक्टर शर्मा से शिकायत की गई कि अतिक्रमण का मौका देखने पर पाया गया था कि इस अतिक्रमण के दौरान आशा देवी पत्नी मुरलीधर व्यास व अन्य द्वारा अतिक्रमण किया गया था, उसको जिला कलक्टर के निर्देशानुसार तुरंत प्रभाव से हटाया गया तथा इनके विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाकर मुकदमा संख्या 218/15 दर्ज कर आवश्यक कार्यवाहीं की जा रही है।जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आयुक्त नगरपरिषद ने नगर के आमजन को सूचित किया है कि वे नगरपरिषद की भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं करें, अतिक्रमण करने वालो के विरूद्व सख्ताई से पेश आया जाएगा तथा उनके विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


जिला पर्यावरण समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 23 जून/ जिले में जिला पर्यावरण समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक 24 जून, बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टैªट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति एवं उपवन सरंक्षक द्वारा दी गई। उपवन संरक्षक ने संबंधित जिलाधिकारीगण से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में नियत समय में आवश्यक रूप से उपस्थित होवें।

ई-मित्र कियोस्कों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 26 जून को

जैसलमेर, 23 जून/ जिले में भामाशाह नामांकन कार्य में प्रगति लाने और रसद विभाग की राशन कार्ड संबंधी प्रारंभ की गई सेवा तथा अन्य ई-मित्र सेवाओं के सफल संचालन एवं क्रियान्वन के उद्वेश्य को लेकर 26 जून, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टैªट स्थित डीआरडीए हाॅल में समस्त ई-मित्र कियोस्क धारकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

सचिव, जिला ई-मित्र सोसायटी एवं उपनिदेशक (एसीपी) हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई-मित्र कियोस्क धारकों एवं एलएसपी के प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित रहने वालो के विरूद्व आवश्यक कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।


विनिर्दिष्ट क्षेत्र में अधीनस्थ लेखा सेवा के सभी राजसेवकों यथा

क. लेखाकारों, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम व द्वितीय में अपनी सेवाएं देने वालो के लिए कोष कार्यालय में 26 जून तक विकल्प पत्र जमा कराने अनिवार्य



जैसलमेर, 23 जून/ निदेशालय कोष एवं लेखा राजस्थान, जयपुर के निर्देशों के अनुसार विनिर्दिष्ट क्षेत्र अधीनस्थ, लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम 2014 के नियमों के तहत कोष कार्यालय द्वारा विकल्प पत्र मांगे गए है।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि इस संबंध में अधीनस्थ लेखा सेवा के सभी राजसेवको, यथा कनिष्ठ लेखाकारों, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम व द्वितीय को सूचित किया गया है कि यदि वे विनिर्दिष्ट क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना चाहते है तो वे इस संबंध में अपना विकल्प पत्र अपने कार्यालयध्यक्ष के माध्यम से 26 जून, शुक्रवार तक आवश्यक रूप से कोष कार्यालय जैसलमेर में प्रस्तुत कर सकते है।


तेजपाला लोक अदालत शिविर में हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 23 जून/ जिले के तेजपाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को लगे राजस्व लोक अदालत अभियान के न्याय आपके द्वार शिविर में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जैसलमेर उपखंड क्षेत्र के तेजपाला ग्राम पंचायत में लगे शिविर में तहसीलदार पीतांबर राठी द्वारा धारा 135 में नामांतरणकरण के 10, धारा 53 के खाता विभाजन के 3 प्रकरण, खाता फर्द दुरस्ती के 2 प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के 29 प्रकरण एवं अन्य 33 प्रकरण निस्तारित किए गए वहीं 2 को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसके साथ ही सीमाज्ञान का 1 आवेदन पत्र प्राप्त किया गया।

--जनसुनवाई/ रात्रि चैपाल में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के विरूद्व होगी कार्रवाई


जैसलमेर, 23 जून/ प्रायः यह देखा गया है कि जिला कलक्टर द्वारा आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई/ रात्रि चैपाल के दौरान समस्त जिलाधिकारी स्वयं उपस्थित नहीं होते है जिससे जनसुनवाई के दौरान उनके विभाग/ कार्यालय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर आमजन के सामने चर्चा नहीं हो पाती है एवं उस पर अपेक्षित निर्णय नहीं लिया जा सकता है। ऐसी स्थिति में आयोजित जनसुनवाई/ रात्रि चैपाल का कोई महत्व नहीं रह पाता है।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि वे जनसुनवाई/ रात्रि चैपाल के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण स्वयं उपस्थित रहेंगे एवं यदि किसी कारण से वे उपस्थित नहीं हो सकते है तो जिला कलक्टर की पूर्वानुमति प्राप्त करने के बाद अपने अधीनस्थ अन्य वरिष्ठ अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बुधवार, 24 जून को फतेहगढ तथा 26 जून को कुण्डा में रात्रि चैपाल/ जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस आदेश की पालना अक्षरशः सुनिश्चित की जाए। यदि किसी भी अधिकारी द्वारा इस आदेश की अवहेलना की गई तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा एवं उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाहीं अमल में लाई जावेगी।




---

केयर्न एनर्जी की तेल भंडार खोज माइक वॉट्स अब एक बार फिर भारतीय उपमहाद्वीप में वापसी

केयर्न एनर्जी की तेल भंडार खोज माइक वॉट्स अब एक बार फिर भारतीय उपमहाद्वीप में वापसी 



भारत में अपने केयर्न एनर्जी की तेल भंडार खोज के पीछे जिस जियोलॉजिकल ब्रेन की सबसे बड़ी भूमिका रही वहीं माइक वॉट्स अब एक बार फिर भारतीय उपमहाद्वीप में वापसी कर रहे हैं. रेगिस्तान में केयर्न इंडिया के साथ तेल का खजाना खोजने वाले माइक अब दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी ग्रुप्स में से एक कार्लाइल के साथ जुड़ गए हैं. कार्लाइल के साथ माइक के इस समझौते के तहत मैग्ना एनर्जी नाम की ऑइल ऐंड गैस अपस्ट्रीम कंपनी अब जल्द ही भारतीय उपमहाद्वीप और साउथ एशिया पर फोकस करने जा रही है.



उल्लेखनीय है कि वाट्स पूर्व में केयर्न के डिप्टी सीईओ थे. इससे पूर्व वे केयर्न में बतौर एक्सप्लोरेशन डायरेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके थे. लेकिन सालभर परहले उन्होंने केयर्न का साथ छोड़ जे ब्राउन के साथ मिलकर मैग्ना की नींव रखी. नए लाइसेंसिंग दौर और अक्वीजिशन के जरिये ऑइल-गैस ऐसेट्स बनाने के लक्ष्य के साथ मैग्ना अब साउथ एशिया में कदम बढ़ा रही है. इसमें ब्राउन मैग्ना के मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका में हैं.




नेल्प में मैग्ना लगा सकती है बोली:




केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार जल्द ही मार्जिनल फील्ड्स के विकास के लिए बोली मंगाने जा रही है. इसमें न्यू एक्सप्लोरेशन लाइसेंसिंग पॉलिसी (नेल्प) के तहत अगले राउंड में मैग्ना एग्रेसिव भी बोली लगा सकती है. यही नहीं वह इस सेक्टर की अन्य कंपनियों को भी खरीदने की पहल कर सकती है. उधर, माइक का कहा है कि इस बारे में वे जल्द ही ऐलान करेंगे.




रेगिस्तान में तेल भंडार ढूंढने वाले माइक वॉट्स की फिर होगी वापसी




उधर, केयर्न के कांट्रेक्ट के लिए वसुंधरा राजे ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र:




बाड़मेर के सांचौर बेसिन में तेल-गैस उत्पादन कर रही केयर्न इंडिया के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केन्द्रीय मंत्री काे पत्र लिखा है. यह पत्र कंपनी के प्रॉडक्शन शेयरिंग काॅन्ट्रेक्ट को बढ़ाने के लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा गया है. मुख्यमंत्री के अनुसार प्रदेश में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए केयर्न के पीएससी को बढ़ाए जाने की जरूरत है.

वसुंधरा के बेटे के साथ ललित मोदी की बिज़नेस डील में नया पेंच



नई दिल्ली: बीजेपी के शीर्ष नेताओं में से एक नितिन गडकरी ने सोमवार को राजस्थान की मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ हुई मुलाक़ात के बाद कहा था कि, ‘वसुंधरा राजे पूर्व आईपीएल चीफ़ ललित मोदी के साथ किसी भी तरह की ग़ैरकानूनी और अनैतिक अपराध में लिप्त नहीं है।’
वसुंधरा के बेटे के साथ ललित मोदी की बिज़नेस डील में नया पेंच


लेकिन एनडीटीवी के हाथ ऐसे दस्तावेज़ लगे हैं जिसमें वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह और ललित मोदी के बीच हुए व्यापारिक समझौतों पर सवाल खड़े होते हैं।




कागज़ातों में पेंच

कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री में जमा किए दस्तावेज़ों में दुष्यंत सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी ने ललित मोदी को 815 शेयर बेचे हैं। दूसरी तरफ़ ललित मोदी ने कॉरपोरेट अफ़ेयर्स मिनिस्ट्री को दी जानकारी में कहा है कि उनकी कंपनी 965 शेयर्स खरीदे हैं।




दोनों ही बयानों में जिस तरह का विरोधाभास सामने आया है उससे इस बिज़नेस डील में सबकुछ सही न होने के कांग्रेस के आरोप को बल मिल रहा है।




कांग्रेस ने अपने आरोपों में कहा है कि ये लेन-देन में एक गुप्त समझौते की तरफ़ इशारा करता है।



ललित मोदी ने साल 2010 में आईपीएल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद देश छोड़ दिया था।




गुप्त समझौता

ललित मोदी ने पिछले हफ्ते ही एक इंटरव्यू के दौरान इस खुलासे से सभी को चौंका दिया था कि जिस वक्त़ वे भारत में वांछित अपराधी थे तब वसुंधरा राजे ने ब्रिटेन सरकार से उनके इमिग्रेशन के लिए अपील की थी।




इसके ठीक बाद मीडिया में वो जानकारियां भी सामने आईं जिसके अनुसार ललित मोदी ने साल 2008-09 में ललित मोदी ने दुष्यंत सिंह की कंपनी के एक शेयर के लिए 96,000 रुपये जमा किये थे।



आश्चर्यजनक तौर पर दुष्यंत सिंह ने अपनी उसी कंपनी के प्रत्येक शेयर की कीमत सिर्फ़ 10 रुपये बताई थी। इस व्यापारिक लेनदेन और 3.8 करोड़ के लोन के ज़रिए ललित मोदी ने दुष्यंत सिंह को करीब 13 करोड़ रुपये दिए।




वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस लेनदेन को पूरी तरह से कानूनी बताया है, लेकिन ईडी जो वित्तमंत्रालय से जुड़ा हुआ विभाग है उसके अनुसार इस मामले की दिल्ली हाईकोर्ट में जांच चल रही है।

बेटी के शादीशुदा प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या

बेटी के शादीशुदा प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या


काकीनाडा आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में एक व्यक्ति ने अपने परिवार की झूठी प्रतिष्ठा की खातिर अपनी पुत्री के शादीशुदा प्रेमी की सोमवार को धारदार हथियार से हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नागेश्वर राव ने रामरावपेट के पॉश इलाके थ्री लाइट््स जंक्शन के निकट भानु अर्पाटमेंट में अपनी पुत्री के शादीशुदा प्रेमी रवि शंकर (36) की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

प्रेमी को बचाने गई उसकी पुत्री दुर्गा भवानी भी इस हमले में मामूली रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद पिथापुरम निवासी आरोपी राव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस निरीक्षक चैतन्य कृष्णा ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी राव दूध विक्रेता है और उसकी पुत्री दुर्गा भवानी कृषि विभाग में अनुबंधित कर्मचारी है।

दुर्गा पति से मनमुटाव के बाद अलग रहती है जबकि रविशंकर की पत्नी और दो बच्चे हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नई दिल्ली।राम माधव के ट्वीट से सरकार बैकफुट पर, मांगी माफी



नई दिल्ली।राम माधव के ट्वीट से सरकार बैकफुट पर, मांगी माफी


उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के योग दिवस से गैरहाजिर रहने पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेता राम माधव के बयान को लेकर सरकार बैकफुट पर है, इस मामले में सरकार ने माफी मांगी है।

हामिद अंसारी प्रकरण पर सफाई देते हुए सरकार ने कहा कि उपराष्ट्रपति को प्रोटोकॉल के कारण आमंत्रित नहीं किया गया था। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि अनजाने में जो कुछ हुआ है हम इसके लिए माफी मांगते हैं। इससे बचा जाना चाहिए था।

यह राम माधव की गलती है और वे स्वयं भी इससे सहमत है। इसलिए उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है। नाइक ने कहा कि योग दिवस प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि थे।

राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति को प्रोटोकॉल के हिसाब से आमंत्रित नहीं किया जा सकता था। क्योंंकि संवैधानिक रूप से उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद में प्रधानमंत्री से बड़े होते हैं।

इसी वजह से सरकार ने उपराष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया था। वहीं दूसरी ओर इस मामले मेें विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

कांग्रेस का कहना है कि योग दिवस पर उपराष्ट्रपति पर निशाना साधने जैसे काम से पता चलता है कि भाजपा ने विभाजनकारी राजनीति की।

गौरतलब है कि भाजपा महासचिव राम माधव ने रविवार को योग दिवस पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के योग कार्यक्रम में नहीं आने और उनके नियंत्रण वाले राज्यसभा टीवी में इस कार्यक्रम को बिल्कुल नहीं दिखाने पर सवाल उठाए थे।

बेटी के दाह संस्कार से पिता का इनकार, सहेली ने दी अंतिम विदाई

बेटी के दाह संस्कार से पिता का इनकार, सहेली ने दी अंतिम विदाई

बिलासपुर सामाजिक बहिष्कार के डर से अनुसूचित जाति के युवक से संबंध रखने तथा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत बेटी का शव लेने से पिता व परिजनों के इंकार के बाद मृतक की सहेली सामने आई और उसने सोमवार को विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कर विदाई दी।

बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के सेंवार गांव की चांदनी कौशिक का शव 20 जून को गतौरी गांव में उसके प्रेमी जीतेन्द्र सोनवानी के घर के पास पेड़ पर लटकता मिला था। मृतिका एक दिन पहले ही वहां जीतेन्द्र को ढूंढते आई थी जहां उसे पता चला कि दो दिन पहले ही उसकी शादी हो चुकी है।

प्रेमी के पिता ने उसे आश्वासन दे घर में ही रात रोक लिया था। मृतिका की सहेली प्रभा पोर्ते का कहना है कि चांदनी ने आत्महत्या नहीं की है जैसा बताया जा रहा है बल्कि उसकी हत्या की गई है। उसे आत्महत्या करना होती वह बिलासपुर के अशोक नगर के घर में करती जहां वह अकेले रहती थी।

नगर पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतिका के पास से वन विभाग में बेलगना में पदस्थ फारेस्टगार्ड जीतेन्द्र सोनवानी का पत्र मिला है जो दोनों के बीच के संबंध प्रमाणित करता है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पिता के इंकार के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव रविवार को उसकी सहेली को सौंप दिया गया था जो यहां एक अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है।

मृतिका की सहेली का कहना है कि वर्ष 2011 में वे तीनों यानी चांदनी, वह और जीतेन्द्र आईटीआई में पढ़ते थे, तभी से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। चांदनी के पिता को कुछ दिन पूर्व इस संबंध के बारे में जानकारी मिली थी। बेटी की जिद्द के बाद उन्होंने उससे संबंध तोड़ लिए थे।

सोमवार, 22 जून 2015

अलवर.पुल निर्माण में भ्रष्टाचार, दो अफसरों को जेल भेजा



अलवर.पुल निर्माण में भ्रष्टाचार, दो अफसरों को जेल भेजा


शहर के तिजारा फाटक ओवरब्रिज निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपित प्रोजेक्ट मैनेजर व लेखाधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोर्ट ने सोमवार को जेल भेज दिया। जबकि दो आरोपित ठेकेदार पेश नहीं हुए। मामले में एसीबी अलवर ने 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। दोनों अधिकारियों ने कोर्ट से जमानत भी मांगी, लेकिन यह अस्वीकार कर दी गई।

भष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर के सहायक निदेशक (अभियोजन) कमल कुमार शर्मा ने बताया कि तिजारा फाटक ओवरब्रिज निर्माण कार्य में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सुकेश माथुर को प्रोजेक्ट मैनेजर लगाया था। जबकि अनिल कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर व भारत स्पैन साइट एण्ड कंस्ट्रशन कम्पनी को कार्य का ठेका मिला था।

अप्रेल 2011 में एसीबी को सूचना मिली कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री काम आ रही है तथा ठेकेदारों को दोगुना भुगतान किया जा रहा है। एसीबी ने जांच की तो पता चला कि करीब 66 लाख 10 हजार रुपए की गड़बड़ी कर राजकोष को नुकसान पहुंचाया गया है। एसीबी ने मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर, सुकेश माथुर, लेखाधिकारी संतलाल, अनिल कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर के मालिक अनिल सिंह व भारत स्पैन साइट एण्ड कंस्ट्रशन कम्पनी के मालिक दिनेश गुप्ता को दोषी माना। संतलाल रिटायर हो चुका है।

चारों के खिलाफ एसीबी ने सोमवार को अलवर एसीबी कोर्ट में चार्जशीट दायर की। सुनवाई के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर सुकेश माथुर व लेखाधिकारी संतलाल भी पेश हुए और अग्रिम जमानत की याचिका लगाई। कोर्ट ने याचिका खारिज कर दोनों को 4 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया। मामले के दो अन्य आरोपित ठेकेदार अनिल व दिनेश कोर्ट नहीं पहुंचे। एसीबी ने दोनों को फरार बताया है।

जयपुर।ACB TRAP: ले रहा था 15 हज़ार की घूस, धारा गया अफसर

जयपुर।ACB TRAP: ले रहा था 15 हज़ार की घूस, धारा गया अफसर  
एसीबी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कार्यरत सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को 15 हजार की रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने घूसखोर सीमा सुरक्षा अधिकारी आरके जैन को सहकार मार्ग स्थित विभाग के कार्यालय के बाहर अपनी गाड़ी में रिश्वत लेते पकड़ा।
आरोपी आरके जैन रिश्वत की यह राशि परिवादी पाली निवासी भरत भूरिया से ले रहा था। दरअसल, ईएसआई विभाग ने भरत भूरिया की पाली स्थित विद्यासागर बाल मंदिर स्कूल पर डेढ़ लाख रुपए की पैनल्टी लगाई गई थी।
परिवादी भरत भूरिया का कहना था कि स्टाफ की ईएसआई को लेकर लगी यह पैनल्टी गलत है। इस मामले में उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में गुहार लगाई थी।
केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले इस विभाग के कर्मचारी आरके जैन ने मामले के निपटारे के लिए परिवादी से बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था।
आरोपी इस मामले में तीन हजार रुपए की रिश्वत पहले ही ले चुका था। एसीबी ने घूसखोर अधिकारी के आवास और उसके बैंक खाते की भी तलाशी ली। जहां से एसीबी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं

जोधपुर हत्या के प्रयास के 5 आरोपियों को 7-7 साल की कैद

जोधपुर  हत्या के प्रयास के 5 आरोपियों को 7-7 साल की कैद

सेशन न्यायाधीश (जोधपुर जिला) मनोज कुमार व्यास ने आपसी रंजिश के कारण महिला के साथ मारपीट करने के मामले में एक ही परिवार के पांच आरोपियों को सात-सात साल की कैद की सजा सुनाई है।
अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक ने न्यायालय को बताया कि सभी आरोपियों ने एक राय होकर सोहनराम के घर में घुसकर लाठियों से हमला कर सोहनराम की पत्नी भूरी को गम्भीर चोटें पहुंचाई। ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
आरोपियों की ओर से पुरानी रंजिश के कारण झूठा फंसाए जाने का तर्क देते हुए बरी करने का अनुरोध किया गया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने खेड़ापा के डावरा गांव के निवासी सभी आरोपियों को सात-सात साल की कैद की सजा और अर्थ दण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया।
यह था मामला
परिवादी गणेशराम ने 27 मार्च 2007 को पुलिस थाना खेड़ापा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह रात्रि 9 बजे घर पर आया। उस समय उसकी मंा भूरी व अन्य लोग घर में थे। इतने में सभी आरोपी लाठियां लेकर आए और मेरी मां को मारने लगे। बीच-बचाव में मेरे व मेरे परिवार के अन्य लोगों के गम्भीर चोटें आई।

रूदावल (भरतपुर).नाकाबंदी में पुलिस पर फायरिंग, तीन पकड़े



रूदावल (भरतपुर).नाकाबंदी में पुलिस पर फायरिंग, तीन पकड़े


क्षेत्र के हरनगर तिराहे पर रविवार रात बोलेरो सवार बदमाशों की नाकाबंदी कर रोकने का प्रयास कर रही थाना पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने पीछा कर तीन जनों को धरदबोचा, जबकि सात जने बोलेरो से भाग निकले।

गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से अवैध कट्टा 315 बोर, एक लोहे का सरिया व एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया।

थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि बदमाशों के बोलेरो लेकर रूदावल में आने में आने की सूचना पर यहां हरनगर तिराहे पर नाकाबंदी की। संदिग्ध बोलेरो को रोकने का इशारा दिया, जिस पर गाड़ी सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने पीछा कर तीन जनों को पकड़ लिया जबकि 6-7 अन्य बदमाश बोलेरो लेकर भाग निकले। गिरफ्तार आरोपित उग्रसैन पुत्र मुन्शी गुर्जर निवासी रहन थाना बाड़ी जिला धौलपुर, ऊधम सिंह पुत्र सोबरन सिंह गुर्जर निवासी सुक्को का पुरा थाना कंचनपुर व राकेश कुमार पुत्र अतरसिंह गुर्जर निवासी जैसोरा थाना गढ़ीबाजना है।

पूछताछ में भागे आरोपितों के नाम लाखन, बालो, जसवंत जगदीश निवासी सुक्को का पुरा तथा जसवंत व उसके दो भतीजे निवासी बरीपुरा जिला धौलपुर का होना बताया है। आरोपितों के कब्जे से बरामद मोबाइल गत 28 मार्च को तिघर्रा निवासी पातीराम कुशवाह के घर पर हुई चोरी की वारदात में चोरी करना स्वीकारा है।

जोधपुर देश में बनेंगे पांच नेशनल वॉटर वे- गडकरी


जोधपुर   देश में बनेंगे पांच नेशनल वॉटर वे- गडकरी

केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने जोधपुर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह के दौरान कहा कि देश में पानी पर ट्रैफिक चलाने के लिए नेटवर्क बनाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें 101 नदियों को एक-दूसरे से जोड़कर पांच नेशनल वॉटर वे बनाए जाएंगे। इसके लिए 55 नदियों का डीपीआर तैयार किया जा चुका है।
उन्होंने सोमवार को 2388 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 244.20 किलोमीटर लंबी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 14 के ब्यावर-पाली-पिंडवाड़ा खंड की नवनिर्मित चार लेन परियोजना और 423 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 71.5 किलोमीटर लंबी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 65 के जोधपुर-पाली के नवनिर्मित चार लेन परियोजनाओं का लोकार्पण किया। वहीं, 265 करोड़ में बनने वाली 139.33 किलोमीटर लंबी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 114 के जोधपुर-पोकरण खंड की दो लेन सड़क मय पटरी उन्नयन परियोजना का शिलान्यास भी किया।


राजस्थान प्रथम तीन राज्यों में होगा शामिल
पाली बाइपास स्थित डीपीएस चौराहे के पास आयोजित लोकार्पण समारोह में गडकरी ने कहा कि राजस्थान में 60 हजार करोड़ रुपए का काम पूरा किया जा चुका है। जल्द ही 10 हजार करोड़ रुपए की अन्य योजनाओं का भी काम शुरू किया जाएगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद राजस्थान देश के प्रथम तीन राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलेंगे वाहन
गडकरी ने कहा कि आने वाले सालों में सीमेंट और कंकरीट की सड़कें बनाई जाएंगी, जिस पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से वाहन चलाए जा सकेंगे। वहीं, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अंडरब्रिज और ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जाएगा।
पॉल्यूशन कम करने का प्रयास
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पॉल्यूशन कम करने के लिए ई-रिक्शा, ई-बस सहित ई-वाहनों को चलाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इससे पॉल्यूशन कम किया जा सकेगा और किराया दर भी कम होगा। ई-रिक्शा चलाने के लिए राजस्थान सरकार से मंजूरी भी मांगी गई है।
हर प्रस्ताव को किया मंजूर
गडकरी को सांसद गजेन्द्र सिंह सहित अन्य नेताओं ने क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव दिए, जिसे उन्होंने हाथों-हाथ मंजूर कर लिया। भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि पैसे की कमी नहीं है, हर प्रस्ताव को मंजूर किया जाएगा। मैंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी कहा है कि किसी भी प्रस्ताव और योजना को रोका नहीं जाएगा।
ये गणमान्य रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान सांवरमल जाट : केंद्रीय राज्य मंत्री जल संसाधन भारत सरकार, गजेंद्र सिंह खींवसर : उद्योग मंत्री, यूनुस खान : सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग, ओटाराम देवासी : राज्यमंत्री गौपालन एवं देवस्थान विभाग, नारायण लाल पंचारिया : राज्यसभा सदस्य, पीपी चौधरी, सांसद पाली, गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद जोधपुर सहित क्षेत्र के लगभग सभी भाजपा विधायक, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।