बुधवार, 10 जून 2015

टोंक के बनास में बजरी खनन को लेकर भारी तनाव, पुलिस के संरक्षण में खनन जारी

टोंक के बनास में बजरी खनन को लेकर भारी तनाव, पुलिस के संरक्षण में खनन जारी


टोंक| टोंक में बनास की बजरी को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं और पहली बार बनास में सैंकडों की तादात में पुलिस की मौजूदगी ...एक नई कहानी कहानी बयां कर रही है| आरएसी की कम्पनियों और भारी तादात में पुलिस की सहायता से यहां बजरी लीज़ धारक...बजरी खनन करवा रहा है|

mining-of-gravel-in-tonk-on-an-increase-62165

जब किसानों ने इसका विरोध किया तो झालावाड़ से आई दो आरएसी बटालियन की टुकड़ियों और पुलिस ने इन पर लाठियां बरसाना शुरु कर दी, जिससे कई ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई और कई ग्रामीणों को चोटें भी आई| फिलहाल प्रशासन और पुलिस की यह कार्यवाही ... सवालों के घेरे में है कि आखिर बनास में इतनी बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती किस के इशारे पर की गई है|



बनास में बजरी खनन को लेकर बवाल मचा हुआ है| हर कोई इस बजरी से मोटा मुनाफा कमाना चाहता है| इससे पहले भी यहाँ कई बार खूनी संघर्ष हो चुके है|

देखे रिजल्ट। दसवीं का रिजल्ट घोषित, एकता और कमलेश रहे टॉपर..

देखे रिजल्ट। दसवीं का रिजल्ट घोषित, एकता और कमलेश रहे टॉपर..


जयपुर। राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजूकेशन का दसवीं का परिणाम बुधवार सुबह घोषित कर दिया गया। 10वीं में सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी की छात्रा एकता अग्रवाल ने टॉप किया है। प्रवेशिका में किशोरपुरा सीकर के कमलेश कुमार व्यास ने टॉप किया। प्रवेशिका का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।

दसवीं का रिजल्ट घोषित, एकता और कमलेश रहे टॉपर

दसवीं की एकता अग्रवाल ने 99.17 फीसदी के साथ 600 में से 595 अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर गंगापुर सिटी के ही आयुशी अग्रवाल व दीपक मीणा रहे। दोनों ने 98.83 फीसदी के साथ 593 अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर आरुषिका तायल रहीं। उन्होंने 98.33 फीसदी के साथ 590 अंक प्राप्त किए। प्रवेशिका में टॉप करने वाले कमलेश कुमार व्यास ने 90.33 फीसदी के साथ 600 में से 542 अंक प्राप्त किए।

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक यहां क्लिक करे-
www.rajeduboard.nic.in



www.rajresults.nic.in



दसवीं का परिणाम की घोषणा बोर्ड कार्यालय में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने की। दसवीं की परीक्षा में 12,06,357 परीक्षार्थी और प्रवेशिका में 8745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। परिणाम 77.10 फीसदी रहा। पिछले साल से लगभग 12 फीसदी ज्यादा रहा। लडक़ों का 77.87 और लड़कियों का 78.41 फीसदी रहा। 15 स्थानों के लिए कुल 102 छात्र-छात्राएं मैरिट में रहे। इसमें लड़कियों की संख्या 54 और लडक़ों की संख्या 48 रही। दो बच्चे सरकारी स्कूलों के हैं।

नेहा मर्डर केस: निलंबित आरएएस बालाच न्यायालय में पेश

नेहा मर्डर केस: निलंबित आरएएस बालाच न्यायालय में पेश


जोधपुर / बाड़मेर। नेहा उर्फ निर्मला मर्डर केस के मुख्य आरोपी निलंबित आरएएस प्रदीप बालाच व सह अभियुक्त उसके भाई हितेश बालाच को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों भाइयों को 22 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा।गौरतलब है कि 19 अप्रेल को आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच ने अपनी पत्नी नेहा उर्फ निर्मला की हत्या कर दी थी। नेहा के परिजन की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था।



इसके बाद दफनाए शव को निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान बालाच ने हत्या करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने उसे 25 अप्रेल को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के बाद उसे तीन बार न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बाड़मेर जेल में रखा गया है। मंगलवार को दोनों को फिर से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

चौहटन। तहसीलदार के लिए लेता हूं रिश्वत

चौहटन। तहसीलदार के लिए लेता हूं रिश्वत


चौहटन। तहसील कार्यालय चौहटन में जमीन की रजिस्ट्री होने पर दो प्रतिशत राशि तहसीलदार एवं एक प्रतिशत राशि लिपिक व अन्य स्टाफ के लिए रिश्वत के रूप में लेने की शिकायत पर एसीबी की टीम ने मंगलवार को यहां दबिश दी। पूछताछ में तहसील कार्यालय चौहटन के लिपिक ने तहसीलदार के लिए रिश्वत लेने की बात कही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर मंगलाराम विश्नोई ने बताया कि परिवादी मांगीलाल निवासी सोनड़ी ने एसीबी कार्यालय बाड़मेर में उपस्थित होकर एक परिवाद दिया।


news के लिए चित्र परिणाम
इसमें बताया कि तहसील कार्यालय चौहटन में जमीन की रजिस्ट्री होने पर दो प्रतिशत राशि तहसीलदार के लिए एवं एक प्रतिशत राशि लिपिक व अन्य स्टाफ के लिए रिश्वत के रूप में ली जाती है। उसने साक्ष्य के रूप में एक वीडियो सीडी दी, जिसमें तहसील का लिपिक खुशालाराम रूपए लेते हुए दिखाई दिया। इस पर एसीबी की टीम मंगलवार दोपहर तहसील कार्यालय चौहटन पहुंची। टीम दो स्वतंत्र गवाहों के साथ खुशालाराम के कक्ष में गई और वीडियो सीडी उसके कम्प्यूटर में लगाकर उससे पूछताछ की।



इस पर खुशालाराम ने स्वीकार किया कि वह तहसीलदार के लिए रिश्वत लेता है। एसीबी टीम ने पूरा कक्ष खंगाला, लेकिन अन्य कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। विश्नोई ने बताया कि लिपिक के कम्प्यूटर का सीपीयू जब्त किया गया। पूरा मामला एक वीडियो सीडी में रिकॉर्ड किया गया। समस्त साक्ष्य व इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट बनाकर एसीबी मुख्यालय को भिजवाई जाएगी। मुख्यालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेर। ना शिक्षक, ना सुविधाएं, कैसे हो पढ़ाई

बाड़मेर। ना शिक्षक, ना सुविधाएं, कैसे हो पढ़ाई


बाड़मेर। राज्य सरकार की ओर से भले ही शिक्षा को बढ़ावा देने के बड़े बड़े दावे किए जाते हो, लेकिन सरकारी स्कूलों का शैक्षणिक स्तर हकीकत से कोसो दूर है। बाड़मेर जिले के सिणधरी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के हालात का जायजा लिया तो सामने आया कि यह विद्यालय सैंकड़ों बच्चों की शिक्षा का एकमात्र विकल्प होने के बावजूद मूलभुत सुविधाओं से महरुम है।

1. एक शिक्षक के भरोसे स्कूल



2. आठवीं तक का यह विद्यालय प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त एकमात्र अध्यापक के भरोसे चल रहा है, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा का स्तर दिनोंदिन गिरता जा रहा है। पर्याप्त स्टॉफ के अभाव में विद्यालय का शैक्षणिक स्तर बहुत नीचे चला गया है। सातवीं कक्षा के बच्चों को हिन्दी तक पढऩा नहीं आता है। नतीजतन बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालय में पढ़ाने को मजबूर हैं। वहीं कई अभिभावक कर्जे लेकर निजी विद्यालय की फीस चुका रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सर्वे टीम को बताया कि एक मात्र शिक्षक होने के कारण यह विद्यालय सप्ताह में मात्र एक-दो दिन ही खुलता है।



3. कैसे करें गुहार

4. विद्यालय के मौजूदा हालातों के बारे में कुछ अभिभावकों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन स्थिती में कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय कार्यालय जोधपुर होने के कारण बार -बार जाना भी मुश्किल है।
5. उन्होने बताया कि इस विद्यालय को संस्कृत की बजाय राउप्रा विद्यालय का दर्जा दे दिया जावे तो हालाता सुधर सकते हैं। साथ ही नोडल ब्लॉक व जिला स्तरीय अधिकारियों की निगरानी भी रहेगी।

6. सुविधाओं का टोटा- विद्यालय में अनेक सुविधाओं का अभाव है। पेयजल व्यवस्था सूचारु होने से विद्यार्थियों को पीने का पानी भी घर से लाना पड़ता है। विद्यार्थियों के लिए ना खेल मैदान है, ओर ना ही शौचालय। इसके अलावा विद्यालय में गन्दगी का ढ़ेर पड़ा होने के साथ ही आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ पड़ता है।

जयपुर। बाइक सवार चेन स्नैचर पुलिस की गिरफ्त में

जयपुर। बाइक सवार चेन स्नैचर पुलिस की गिरफ्त में

जयपुर। राजधानी के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार चेन स्नेचरों को एक महिला के गले से चेन तोडऩा भारी पड़ गया। खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये। जिन्हे बाद में चौकीदार और लोगों के सहायता से पकड़ लिया गया।

news के लिए चित्र परिणाम

हुआ यूँ, खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही एक महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये। इसी दौरान लूटेरों को भागता देखा महिला ने हल्ला मचा दियाखाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये। कॉलोनी के चौकीदार और लोगों ने दोनों बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लियाखाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये।



मौके पर पहुंची आदर्श नगर थाना पुलिस ने देर रात महिला से चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आईखाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से लूटी हुई चेन भी बरामद कीखाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये। इनमे से एक आरोपी इमरान जालूपुरा थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर हैखाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये।



पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आई है। आरोपियों ने शहर में अभी तक दर्जनों वारदातें करना कबूल की है। फिलहाल पुलिस को इनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।

जयपुर। मुसलमानों को चंद्रमा से परहेज़ नहीं तो सूरज से क्यों-वासुदेव देवनानी

जयपुर। मुसलमानों को चंद्रमा से परहेज़ नहीं तो सूरज से क्यों-वासुदेव देवनानी


जयपुर।भाजपा नेताओं द्वारा सूर्यनमस्कार को लेकर दिए जा रहे विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को सूर्यनमस्कार को लेकर एक बार फिर राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने विवादास्पद बयान दिया है। सूर्य नमस्कार को लेकर विरोध कर रहे कुछ मुस्लिम संगठनों पर पलटवार करते हुए देवनानी ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक व्यायाम है और कई मुस्लिम देशों में सूर्य नमस्कार किया जाता है।

education-minister-vasudev-devnani-controversial-statement-on-surya-namskar-93256

विरोध करने वालों को बड़े मन की नसीहत देते हुए देवनानी ने कहा नमाज और सूर्य नमस्कार की कुछ मुद्राएं मिलती हैं। जब चंद्रमा को देखकर आप सारे शुभ कार्य करते हो तो सूर्य से परहेज क्यों। देवनानी ने कहा सभी को सूर्य नमस्कार करना चाहिए। देवनानी भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब होकर बोल रहे थे।



गौरतलब है कि केंद्र सरकार में आयुष मंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भी मंगलवार को सूर्यनमस्कार को लेकर विवादास्पद बयान आया था जिसमें उन्होनें कहा था कि 'सूर्य नमस्कार का विरोध करने वाले समुद्र में डूब जाएं या अंधेरी कोठरी को ठिकाना बना लें'।

जयपुर। बजरी माफियाओं ने की पुलिस से अभद्रता

जयपुर। बजरी माफियाओं ने की पुलिस से अभद्रता


जयपुर। राजधानी में बजरी माफियाओं के हौसले निरंतर बढ़ते ही जा रहे है। अब तो बजरी माफिया पुलिस वालों से भी अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे है। बजरी माफियाओं का पुलिस से अभद्रता करने का ऐसा ही एक मामला यहां श्याम नगर थाने में सामने आया है।

the-gravel-mafia-misbehaved-with-police-66208

जानकारी के अनुसार कल दोपहर परिवहन विभाग की उपनिरीक्षक मुक्ता वर्मा दौ सौ फीट बाइपास पर ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी,इसी दौरान बजरी से ओवरलोड चार डंपर वहां से निकले जिसे उपनिरीक्षक ने रोका,इस पर तीन डंपर चालक तो वाहन लेकर फरार हो गये लेकिन एक डंपर चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान मुक्ता वर्मा ने डंपर चालक से ओवरलोडिंग करने पर कार्रवाई कर डंपर की चाबी निकाल ली,इससे डंपर चालक नाराज हो गया और उसने उपनिरीक्षक मुक्ता वर्मा का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। डंपर चालक की इस हरकत पर उननिरीक्षक और पुलिस टीम आरोपी बलदेव यादव को पकड़ कर थाने ले आई और अभद्रता और ओवरलोडिंग के आरोप में उसे बंद कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली।NCR में मुजफ्फर नगर, जींद और करनाल भी शामिल



नई दिल्ली।NCR में मुजफ्फर नगर, जींद और करनाल भी शामिल


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) का दायरा एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। इस बार यूपी के मुजफ्फर नगर और हरियाणा के जींद और करनाल जिले को एनसीआर में शामिल किया गया है। इसके साथ ही एनसीआर में शामिल जिलों की संख्या 22 हो गई है।

एनसीआर में शामिल होने पर इन तीन जिलों को जहां एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से आसान व सस्ती दरों पर लोन मिल सकेगा, बल्कि इन जिलों में रैपिड रेल जैसी योजनाओं का लाभ भी मिल सकता है।

इससे पहले केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू की अध्यक्षता में हुई एनसीआर योजना बोर्ड में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में यूपी के मथुरा जिल को भी एनसीआर में शामिल करने पर विचार किया गया, लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस पक्ष नहीं रखा गया।



इसलिए किया शामिल

दिल्ली से करनाल की दूरी 133 किमी और जींद की दूरी 140 किमी है। मुजफ्फर नगर की दूरी 129 किमी है। इसी आधार पर बोर्ड ने इन तीन जिलों को एनसीआर में शामिल करने का निर्णय लिया।

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में राजस्थान को कई सौगातें

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में राजस्थान को कई सौगातें

जयपुर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआर प्लानिंग बोर्ड) की मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय नगरीय विकास मंत्री वैंकेया नायडू की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्थान को कई सौगातें दी गई हैं।

इनमें मुख्य रूप से राजस्थान उप क्षेत्रीय योजना का अनुमोदन, 'रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोरÓ का पुननिर्धारण करने के लिए एक समिति का गठन, नेचुरल कनजर्वेशन जोन का निर्धारण, ग्राउण्ड रियलिटी यानी मौके की स्थिति के अनुरूप रखने की पुन: समीक्षा शामिल है।

राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने बैठक के बाद बताया कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने पूर्व में रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम कारिडोर के अन्तर्गत 160 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली-गुडगांव-रेवाड़ी-अलवर मार्ग पर बुलेट ट्रेन की तर्ज पर एक रेलगाड़ी चलाने की योजना प्रस्तावित की थी।

इसे व्यावहारिक रूप प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में इस मार्ग का पुननिर्धारण करने के प्रयास तेज किए और तर्कसंगत ढंग से प्लॅाङ्क्षनग बोर्ड के समक्ष यह बात रखी गई कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-आठ से सटे शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़ आदि क्षेत्र तेजी से औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बनकर उभर रहे है और कई देशी-विदेशी उद्योग यहां निवेश कर रहे है तथा यह सम्पूर्ण क्षेत्र एक 'औद्योगिक हबÓ के रूप में विकसित हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में इस क्षेत्र को रेपिड ट्रांजिट सिस्टम में जोडऩे पर राजस्थान का और तेज गति से आर्थिक विकास संभव हो सकेगा।

शेखावत ने बताया कि राजस्थान सरकार के इस तर्क को स्वीकार करते हुए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने दिल्ली-गुडगांव-रेवाड़ी-अलवर कॉरिडोर को अलवर तक प्रस्तावित किए जाने के अपेक्षा शाहजहांपुर से सोंतनाला रीको औद्योगिक क्षेत्र तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-आठ के समानांतर प्रस्तावित करने के लिए एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि इस कारिडोर के विकसित होने से राजस्थान उप क्षेत्र में विकास कार्यों को एक नई दिशा मिलेगी, चूंकि इस क्षेत्र में वर्तमान में कोई रेल-लिंक उपलब्ध नहीं है जबकि इस क्षेत्र में शहरी विकास, आर्थिक, औद्योगिक और व्यावसायिक आदि गतिविधियां सबसे अधिक संख्या में हो रही।

इस कॉरिडोर के विकसित होने से वर्तमान राजमार्ग संख्या-आठ पर यातायात का दवाब भी कम होगा तथा भविष्य में उक्त कॉरिडोर को जयपुर तक प्रस्तावित करने की संभावनाएं भी रहेंगी।

शेखावत ने बताया कि इस कॉरिडोर का निकट भविष्य में एनसीआर की काउंटर मेगनेट सिटी जयपुर तक विस्तार होने से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और जयपुर के मध्य 6 घंटे के बजाए मात्र दो घंटे का सफर संभव हो सकेगा। इससे नागरिकों को समय एवं धन की बचत हो सकेगी। साथ ही इस मार्ग के तहत आने वाले नीमराना, बहरोड़, कोटपुतली-शाहपुरा आदि कस्बों को भी त्वरित रेल परिवहन का फायदा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में राजस्थान उप क्षेत्रीय योजना का अनुमोदन होने से अलवर एवं भरतपुर जिलों के आर्थिक एवं चहुंमुखी विकास को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह योजना पांच वर्ष पूर्व तैयार होनी थी, लेकिन दुर्भाग्य से इसमें देरी हुई और वर्तमान सरकार ने पिछले एक वर्ष में न केवल इस योजना को तैयार करवाया, बल्कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से इसका अनुमोदन भी करवाया गया है।

नेचुरल कनजर्वेशन जोन की चर्चा करते हुए शेखावत ने बताया कि सेटेलाइट इमेजरी मौके की स्थिति के अनुरूप व्यावहारिक एवं सही नहीं होती, चूंकि यदि इसे मई-जून में लिया जाए तो भूमि बंजर दिखेगी और नदी-नालों, वन क्षेत्र और वन-अभ्यारण्य भी सूखे ही दिखेंगे, जबकि इसे अगस्त-सितम्बर में लिया जाए तो न केवल बंजर पहाड़ों पर हरियाली और नदी-नालों एवं वन अभयारण्यों में वॉटर बॉडीज आदि भी दिखेंगी।

उन्होंने बताया कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने राजस्थान सरकार के इस आग्रह पर सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है कि पर्यावरणीय सुरक्षा कानून 1986 और राजस्थान राजस्व रिकार्ड के मौका की वस्तु स्थिति के अनुसार रिवाइज्ड रीजनल प्लॉन-2021 में राज्य से गुजरने वाले अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के बहुत बड़े क्षेत्र, वन और वन अभयारण्यों, जलाशयों, नदी-नालों आदि को शामिल करते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए नेचुरल कनजर्वेशन जोन का निर्धारण किया जाए।

नशे में कार चला रही महिला ने 4 को कुचला, 2 की मौत


नशे में कार चला रही महिला  ने 4 को कुचला, 2 की मौत


मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में चेम्बूर टनल क्षेत्र में शराब पीकर गाड़ी चला रही एक महिला वकील के वाहन के दूसरे वाहन से टकरा जाने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और चार घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब शराब पीकर तेज गति से वाहन चला रही मुंबई उच्च न्यायालय की महिला वकील जाह्नवी अजीत गडकरी (33) का अपने वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे उनकी कार ईस्टर्न फ्री रोड पर दूसरे वाहन से टकरा गई।

हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और चार घायल हो गए। चेम्बूर रेलवे सुरक्षा बल ने गडकरी को भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 337 और 338 और आरटीओ अधिनियम की धारा 184 और 185 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया।

मृतकों की पहचान वाहन चालक मोहम्मद सैयद हुसैन और हाजी शदीम जकारिया के रूप में हुई। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंगलवार, 9 जून 2015

जयपुर। video: सचिवालय में अधिकारी कर रहे अश्लील साइट्स के दर्शन!



जयपुर।

 सचिवालय में अधिकारी कर रहे अश्लील साइट्स के दर्शन!


सचिवालय में कर्मचारी-अधिकारी काम के साथ-साथ इंटरनेट पर पॉर्न सर्फिंग भी करते हैं। वाई-फाई व लान नेटवर्क के जरिए कुछ लोगों के पॉर्न मूवी देखने व डाउनलोड करने का रिकार्ड मिलने के बाद आईटी डिपार्टमेंट ने आनन-फानन में सर्वर की फायरवॉल को अपडेट किया है।

कार्मिकों की यह करतूत सामने आने पर अब इस तरह की सभी साइटें ब्लॉक कर दी गई हैं। इसके अलावा कई सेक्शनों में ऑनलाइन मूवी, सॉन्गस देखने और डाउनलोड करने के मामले सामने आए हैं।

आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति एेसी थी कि कार्मिक दिन में ऑनलाइन मूवी देखने लगे थे, जिससे वाई-फाई की स्पीड कम होने लगी थी।

ऐसे में आईटी अधिकारियों ने एंटरटेनमेंट साइटें भी ब्लॉक कर दी हैं। अब वाई-फाई के जरिए केवल सरकारी विभागों से संबंधित वेबसाइट ही खुल सकेंगी और काम किया जा सकेगा।

आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था से वाई-फाई का मासिक खर्च भी पहले की तुलना में कम आने लगा है। अब न तो मूवी डाउनलोड हो सकेगी और न ही गाने सुने जा सकेंगे।

पहले किया था फेसबुक बैन

कुछ समय पहले सचिवालय में फेसबुक चलाने पर रोक लगाई गई थी, ताकि एक तो कार्मिक फेसबुक पर अपना वक्त जाया नहीं करें, साथ ही वाई-फाई का दुरुपयोग भी नहीं हो।




कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन पड़ताल में सामने आया कि सचिवालय में वाई-फाई के जरिए दिन में धड़ाधड़ मूवी व गाने डाउनलोड करने का सिलसिला शुरू हो गया। मॉनिटरिंग में सामने आया कि कुछ लोग तो काम के पीक ऑवर्स में भी ऑनलाइन मूवी देख रहे थे।

जोधपुर पिता लाया रस्सी, बेटे ने लगाया फंदा



जोधपुर पिता लाया रस्सी, बेटे ने लगाया फंदा


मानसिक तनाव में चल रहे एक छात्र ने माता-पिता की गैर मौजूदगी में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुर्पुद किया।

एएसआई अणदाराम के अनुसार मूलत: रोहट (पाली) थानान्तर्गत पीपलिया की ढाणी हाल झालामण्ड में गुड़ा विश्नोइयान रोड स्थित मीरा विहार निवासी विनय (19) पुत्र मोटाराम चौधरी ग्रेजुएशन द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह पटवारी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। उसके पिता मोटाराम बालेसर के महाविद्यालय में व्याख्याता हैं।

मृतक के माता-पिता सोमवार रात सरस्वती नगर में रहने वाले अपने दूसरे पुत्र के घर पर खाना खाने गए थे। विनय घर पर अकेला ही ही था। देर रात परिजन घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं आया। संदेह होने पर पड़ोस वाले मकान से पड़ोसी व मोटाराम घर में पहुंचे, जहां बंद कमरे में विनय को पंखे के हुक पर रस्सी के फंदे से लटका मिला।

पड़ोसी ने खिड़की का कांच फोड़ा और अंदर घुसा। दरवाजा खोलने के बाद रस्सी काटी व उसे नीचे उतारकर मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया।

पुलिस का कहना है कि मृतक पटवारी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। कुछ दिन पहले ही पिता गाय बांधने के लिए रस्सी लेकर आए थे। जिसका कुछ हिस्सा घर में रखा था। विनय ने इसी रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

जोधपुर शर्मनाक: रिश्तेदार ने किया मासूम बालिका से दुष्कर्म का प्रयास

जोधपुर शर्मनाक: रिश्तेदार ने किया मासूम बालिका से दुष्कर्म का प्रयास
महामंदिर थानान्तर्गत मदेरणा कॉलोनी में माता-पिता के मजदूरी पर जाने का फायदा उठाकर एक व्यक्ति घर में जा घुसा और नौ साल की मासूम बालिका से दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्चों के लिए पानी का कैम्पर लेकर दोपहर में घर पहुंचे पिता ने बेटी को चंगुल से छुड़ाया और पुलिस के हवाले किया।
पुलिस के अनुसार मूलत: चित्तौडग़ढ़ जिले में निम्बाहेड़ा के अरनिया जोशी गांव निवासी एक व्यक्ति यहां मदेरणा कॉलोनी में पत्नी व बच्चों के साथ रहकर मजदूरी करता है। हमेशा की तरह सोमवार को भी पति-पत्नी कमठा मजदूरी पर चले गए। उनके जाने के बाद घर पर नौ साल की बेटी ही थी।
इसका फायदा उठाकर कुछ दूरी पर रहने वाला अजमेर के मसूदा थानान्तर्गत मुरजपुरा निवासी रामनारायण राव वहां आया और बच्ची को पकड़ लिया। वह स्वयं निर्वस्त्र हो गया और बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
इसी बीच, घर में पानी न होने के कारण बालिका का पिता कैम्पर लेकर घर आया, जहां रामनारायण को ओछी हरकतें करते देखा। आरोपी हड़बड़ा गया और भागने का प्रयास किया, लेकिन बालिका के पिता ने कुछ अन्य लोगों की मदद से रामनारायण (55) पुत्र गोरधन राव को पकड़ लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। बालिका के पिता की शिकायत पर दुष्कर्म का प्रयास व पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर आरोपी रामनारायण को मंगलवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इसके बाद पुलिस ने उसे दुबारा पकड़ लिया और पूछताछ के बाद दुष्कर्म के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया। आरोपी पीडि़ता व उसके परिवार का दूर का रिश्तेदार बताया जाता है।

जैसलमेर कलेक्टेªट परिसर में बम की अफवाह, अकस्मात पहुंची पुलिस टीम, कलेक्टेªट में फैला सन्नाटा

जैसलमेर कलेक्टेªट परिसर में बम की अफवाह, अकस्मात पहुंची पुलिस टीम, कलेक्टेªट में फैला सन्नाटा

वास्तव में बम नहीं बल्कि आंतरिक सुरक्षा का मौक ड्रिल आॅपरेशन,

जिला कलक्टर, एसपी रहे मौजूद

जैसलमेर, 9 जून/ जिला कलेक्टेªट परिसर में फैली बम की अफवाह, चारो तरफ फैला सन्नाटा परिसर में नहीं थे लोग। वास्तव में कलेक्टैªट में बम नहीं था बल्कि आंतरिक सुरक्षा की मौक ड्रिल का आॅपरेशन था। जैसे ही पुलिस विभाग एवं प्रशासन को कलेक्टेªट परिसर में बम रखने की सूचना मिली तो तत्काल ही पूरा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एकदम सजग हो गया एवं पूरे तामजाम एवं सुरक्षा बंदोबश्त के साथ कलेक्टैªट परिसर को चारो तरफ से घेर लिया। बम की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, पुलिस उपअधीक्षक नरेन्द्र दवे कलेक्टैªट परिसर में तैनात रहें।

एकबारगी इस मौक ड्रिल आॅपरेशन को कलेक्टैªट परिसर के कार्मिक भाप नही पाए एवं वे भी भयभीत हो गए कि वास्तव में कलेक्टैªट परिसर में बम रखा गया है। जब आॅपरेशन मौक ड्रिल की उनको पता लगी तो उनकी धडकने कम हुई एवं मन में शांति की सांस ली। इस आॅपरेशन ड्रिल में सीआईडी की बम डिस्पोजल टीम भी बम को डिस्फ्यूज करने के लिए पहुंच गई एवं उन्होंने पहले कलेक्टैªट परिसर में यंत्र के माध्यम से बम के बारे में सर्च किया तो कलेक्टेªट कार्यालय के नीचे ही सीढियों के पास डस्टबीन में बम रखा पाया गया। फिर इस टीम ने बम को अधिकारियों के समक्ष डिस्फ्यूज किया।

आंतरिक सुरक्षा के आॅपरेशन में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने वास्तव में मुस्तैदी दिखाई एवं बम की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर कार्यवाहीं की एवं इस आॅपरेशन को सफल बनाया। इसके साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहा एवं साथ ही एम्बुलेंस एवं फायरब्रिगेड भी थी। वास्तव में यह आंतरिक रिहर्सल पहले तो लोगों को भयभीत करने वाला था लेकिन जब उनको वास्तविकता पता लगी तो वे चैन की सांस से रहें।

विद्युत उपभोक्ता ट्रोल फ्री नम्बर 1800-180-6045 पर अपनी शिकायतें दर्ज करवाएं

जोधपुर डिस्कॅाम एम डी ने उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश




विद्युत उपभोक्ता ट्रोल फ्री नम्बर 1800-180-6045 पर अपनी शिकायतें दर्ज करवाएं




बाडमेर, 9 जून। जोधपुर डिस्काॅम की प्रबंध निदेशक सुश्री आरती डोगरा ने मंगलवार को केन्द्रीयकृत उपभोक्ता सेवा केन्द्र से जुडे अधिकारियों की बैठक ली और अब तक की कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे काॅल सेंटर पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का तत्परता से निवारण करे और उपभोक्ताओं को संतुष्टि स्तर पर सेवाएं प्रदान करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

प्रबंध निेदेशक ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी बिजली संबंधी शिकायते काॅल सेंटर पर टाॅल फ्र्री नंबर 1800-180-6045 पर दर्ज करवाएं। यह काॅल सेंटर उपभोक्ताओं की सेवाओं के लिए 24 घंटे कार्यरत है।




इन जिलों मंे है सेवाएं उपलब्ध

प्रबंध निदेशक सुश्री आरती डोगरा के अनुसार उपभोक्ता सेवा केन्द्र की टाॅल फ्री सेवाएं जोधपुर शहर, जोधपुर जिला वृत्त, जालोर, पाली, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर शहर, बीकानेर जिला वृत्त, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चुरू और नागौर जिले की लाडनू पंचायत समिति क्षे़त्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। वे सीधे 1800-180-6045 पर डायल करके अपनी शिकायतें दर्ज करवाएंगे।



अब तक की प्रगति शिकायतें

समीक्षा बैठक मंे बताया गया कि 20 मई 2015 से 9 जून 2015 तक बाडमेर जिले से 338, बीकानेर से 857, चूरू 56, हनुमानगढ 115, जैसलमेर 82, जालौर से 48, जोधपुर शहर से 8934 जोधपुर जिला वृत्त 120, पाली से 155, सिरोही 19, श्रीगंगानगर से 63 शिकायतें दर्ज की गई है।




ये शिकायतें हो सकती है दर्ज काॅल सेंटर में

उपभोक्ता सेवा केन्द्र में उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत आपूर्ति में व्यवधान संबंधी शिकायत, ट्रांसफार्मर के खराब होने की शिकायत, ढ़ीले तारों से सम्बन्धित शिकायत, विद्युत चोरी बाबत सूचना, कनेक्शन जारी करने में ढिलाई संबंधी शिकायत, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने मंे ढिलाई संबंधी शिकायत और जोधपुर डिस्काॅम के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किये गए दुव्र्यवहार की शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।



यह है प्रक्रिया

उपभोक्ता सेवा केन्द्र प्रत्येक दिवस (24ग7) कार्यरत है। यहां पर प्रतिनिधि द्वारा शिकायत दर्ज कर उपभोक्ता को एक शिकायत नम्बर प्रदान किया जाता है। तत्पश्चात शिकायत के निवारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को प्रेषित कर शिकायत का निस्तारण करवाकर पुनः उपभोक्ता से फोन के माध्यम से शिकायत निवारण के बाबत में जानकारी ली जाती है। तत्पश्चात उस शिकायत को निस्तारित माना जायेगा।

बाड़मेर डायरी। बाड़मेर सरकारी समाचार कचहरी परिसर से लाइव

बाड़मेर डायरी। बाड़मेर सरकारी समाचार कचहरी परिसर से लाइव 

59 स्थानों पर पशु शिविर

संचालन की स्वीकृति जारी

बाडमेर, 9 जून। जिले में चैहटन, बाडमेर तथा शिव तहसील क्षेत्रों में कुल 33 स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत दिनांक से 30 दिवस तक संचालन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार चैहटन तहसील क्षेत्र में पनाणियों का तला मुख्यालय, भोमासर मुख्यालय, बालासर मुख्यालय, सारणों का तला मुख्यालय, राप्रावि के पास रडली, डूंगरपुरा मुख्यालय, नाईयों की ढाणी, गांव तलिया होदी के पास सणाऊ, सजाणियों का तला सणाऊ, पानी की होदी के पास मिठडाऊ, मांजूओं की होदी ग्रेवल सडक के किनारे उपरला, रामदेव मंदिर के पास चैहटन आगोर व जाणियों की ढाणी चूली डूंगरी में स्वीकृत दिनांक से 30 दिवस तक पशु शिविर संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार बाडमेर तहसील क्षेत्र में राउप्रावि साथल भाखरी के पास, बोसियों की होदी सेजों की ढाणी, मेघवालों की बस्ती टयूबवेल के पास बिशाला आगोर, गोगाजी की खेरडी हरियाला मगरा, कुम्हारों का वास राजीवपुरा गांव तलिया, सोनडी, राजस्व ग्राम मुख्यालय नांद, नया मलवा, समों की ढाणी, जेठाणियों की ढाणी बालेरा, मूलोणी मेगवालों की ढाणी बोथिया जागीर, मानाणियों की ढाणी हिन्दूपुरा व जाणियों की होदी कपूरडी एवं शिव तहसील क्षेत्र में थुम्बली पानी की होदी के पास, खेजडली नाडी के पास, गिरल, आकली द्वितीय चारणों की ढाणी, थुम्बली द्वितीय, पूर्व पाडा नाडी के पास जालेला एवं मेहराब की ढाणी के रामपुरा में स्वीकृत दिनांक से 30 दिवस तक पशु शिविर संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होने बताया कि इसके अलावा गडरारोड तहसील क्षेत्र में 90 दिवस पूर्ण होने वाले रामदेव नगर, बालाकर, रामडोकर, माझोली, सदाणियों भीलों की बस्ती, केरकोरी, दानपुरा, खीयाणी, फागली, रासलाणी, सुथारों का पार, छोटी खडीन, धनदेपुरा, कंभीर की बस्ती, शाहमीर का पार, मठाराणी साउण्ड, दरूधोडा, गोरालिया, मेराणियों की बस्ती, रावतसर, लाम्बडा, नोहडियाला, कलसिंह की ढाणी, गोरडिया, मक्खन का पार एवं गफन तलाई पशु शिविरों को स्वीकृति दिनांक से प्रथमतः 30 जून, 2015 तक संचालन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

-0-

पंजीकृत गौशालाओं को

अनुदान भुगतान की स्वीकृति जारी

बाडमेर, 9 जून। जिले की अभावग्रस्त एवं गैर अभावग्रस्त तहसील क्षेत्र बाडमेर एवं पचपदरा में पंजीकृत गौशालाओं द्वारा संधारित पशुओं के लिए स्वीकृति दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार पचपदरा तहसील में श्री आईनाथ गौ सेवा समिति बालोतरा को 3 वर्ष से अधिक उम्र के 100 पशुओं व 3 वर्ष से कम उम्र के 55 पशुओं तथा बाडमेर तहसील में श्री नागणेची नन्दी गौशाला एवं गौ सेवा संस्थान बान्दरा को 3 वर्ष से अधिक उम्र के 190पशुओं व 3 वर्ष से कम उम्र के 10 पशुओं हेतु स्वीकृति दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

-0-

-2-

न्याय आपके द्वार अभियान

आज जूना पतरासर में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन

बाडमेर, 9 जून। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार 10 जून को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में राउप्रावि जूना पतसासर, शिव उपखण्ड में ग्राम पंचायत चेतरोडी व गिराब के लिए चेतरोडी, बायतु उपखण्ड में ग्राम पंचायत कुम्पलिया, गुडामालानी उपखण्ड में गोलिया जैतमाल, बालोतरा उपखण्ड में आसोतरा, धोरीमना उपखण्ड में सुदाबेरी, सिवाना उपखण्ड में सांवरडा तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत पनोरिया व बोली के लिए पनोरिया में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

बाड़मेर।60 वर्ष बाद राजस्व रेकर्ड में मिला भूमि का खातेदारी अधिकार


बाड़मेर।60 वर्ष बाद राजस्व रेकर्ड में मिला भूमि का खातेदारी अधिकार

बाड़मेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार न्याय आपके द्वार के तहत राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन पीठासीन अधिकारी एस.आर. मेहरा उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मुख्यालय मारुड़ी पर किया गया।

उक्त राजस्व लोक अदालत शिविर में प्रार्थीनी फूली देवी पत्नी केसराराम एवं गंगादेवी पुत्री रामाराम तथा प्रार्थी मेघाराम, मांगाराम पुत्र केसराराम जाति भील द्वारा आवेदन पत्र पेश कर निवेदन किया गया कि उनके पति व पिता का नाम वक्त सेटलमेट सवत 2012 के दौरान राजस्व रेकर्ड में दर्ज होने से छुट गया है उनकी भूमि मात्र एक पुत्र पुनमाराम के दर्ज हो गई। वर्तमान में पुनमाराम व केसराराम दोनो का स्वर्गवास हो चुका है। परन्तु उनके वारिस पुत्री गंगा व केसराराम के पुत्र मेघाराम व मांगाराम तथा पत्नी फूली देवी का नाम राजस्व रेकर्ड में दर्ज नही हो चुका है। वर्तमान में उनके खातेदारी हक की भूमि में नाम दर्ज नहीं होने से उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। वे अनुसूचित जनजाति के गरीब कास्तकार है। उनके पास अपना हक प्राप्त करने हेतु वकील वगैरा नियुक्त कर कार्यवाही करने हेतु खर्चा वहन करने हेतु वे सक्षम नहीं है। अतः उनकी सुनवाई की जाकर उन्हें अपनी भूमि में वास्तविक खातेदारी हक दिलवाया जावें।

अनुसूचित जनजाति के गरीब कास्तकारों की उक्त परिवेदना पर पीठासीन अधिकारी एस.आर मेहरा उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर द्वारा मौके पर ही दोनों पक्षों की सुनवाई की जाकर दोनों पक्षों की सहमती से इन गरीब कास्तकारों के नाम राजस्व रेकर्ड में दर्ज कर खातेदारी अधिकार देने का आदेश प्रदान किया। तथा मौके पर ही उक्त भूमि की संयुक्त खातेदारी भूमि में इन अनुसूचित जाति जनजाति के गरीब कास्तकारों के नाम दर्ज कर मौके पर नामान्तकरण भी पारित किया गया। 60 वर्ष व्यतीत होने के प्रसात भूमि के वास्तविक अधिकार से इन गरीब लोगो ने संतोष प्रकट कर राहत महसूस की एवं पीठासीन अधिकारी का आभार प्रकट किया।

बाड़मेर जिले में 88 व शिव विधान सभा में 16 उप स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रीफेब तकनीक से भवन निर्माण की स्वीकृति



बाड़मेर जिले में 88 व शिव विधान सभा में 16 उप स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रीफेब तकनीक से भवन निर्माण की स्वीकृति

बाड़मेर, 10 जून।




विधायक शिव मानवेन्द्र सिंह द्वारा पिछले कई महिनों से सीमावर्ती क्षेत्र गांवों के उप स्वास्थ्य केन्द्र बिना भवन संचालित हो रहे के भवन निर्माण की मांग राज्य सरकार से निरन्तर करने पर राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जिले के 88 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु बजट का आवंटन के आदेश जारी कि गई है।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा शिव विधानसभा के साथ साथ जिले के अन्य क्षै़त्रों में भवन रहित उप स्वास्थ्य केन्द्रों के बार में राज्य सरकार को अवगत करवाने पर राज्य सरकार द्वारा नई तकनीक से राज्य में पहली बार प्रीफेब तकनीक से उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन का निर्माण करवाने को आदेश व बजट जारी किये है ।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक ,द्वारा लम्बे समय से राज्य सरकार से जिले के भवन रहित उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु राशि आवंटन करने का निवेदन करने पर राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर जिले के 88 उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहली बार राज्य में प्रीफेब तकनीक से उक्त केन्द्रों पर भवन निर्माण के आदेश जारी कर बजट का आवंटन किया है ।

शिव विधान सभा के उप स्वास्थ्य केन्द्र आन्तरा, बनियाली, हाफिया, हुकमसिंह की ढाणी, कमाल की बस्ती,केलनी,खड़ीन बड़ी,डउकियों की ढाणी,मालाना, मरीहारी मठाराणी साउथ,मीरसानी रूपाकर,पीपरली, रतनुओं की ढाणी,सगुरालिया,सोंलकिया, केन्द्रों पर भवन निर्माण हेतु राशि का आवंटन किया गया हैं जिसका निर्माण शीध्र ही प्रारम्भ होगा ।

जैसलमेर। अनुमति के बिना जिला स्तरीय एवं अधीनस्थ अधिकारी मुख्यालय परित्याग नहीं करेंगे : शर्मा

जैसलमेर। अनुमति के बिना जिला स्तरीय एवं अधीनस्थ अधिकारी मुख्यालय परित्याग नहीं करेंगे : शर्मा 



जैसलमेर, 09 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर बताया कि प्रायः यह देखा गया है कि जिला स्तरीय अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ बिना अनुमति लिए अवकाश एवं मुख्यालय परित्याग कर जाते है। यह कृत्य गंभीर लापरवाहीं एवं राजकीय अधिकारियों का कृत्यो के प्रति गंभीर उपेक्षा का द्योतक है।


2.JPG दिखाया जा रहा है

जिला कलक्टर शर्मा ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उनकी अनुमति प्राप्त करने के बाद ही अवकाश एवं मुख्यालय परित्याग करेंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाहीं अमल में लाई जावेगी।

जैसलमेर। बकाया पेंशन प्रकरणों के निस्तारण की बैठक 16 जून को

जैसलमेर। बकाया पेंशन प्रकरणों के निस्तारण की बैठक 16 जून को


जैसलमेर, 09 जून/ जिले में सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया पेंशन प्रकरणों के निस्तारण एवं उनकी प्रगति के संबंध में बकाया पेंशन प्रकरण की जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 16 जून को दोपहर 03 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकारी दिनेश चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे बकाया पेंशन के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में सूचना 15 जून तक भिजवाने की व्यवस्था करें।

news के लिए चित्र परिणाम

जैसलमेर। हस्तशिल्पी पहचान पत्र के लिए 30 जून तक करे आवेदन प्रस्तुत

जैसलमेर। हस्तशिल्पी पहचान पत्र के लिए 30 जून तक करे आवेदन प्रस्तुत 



जैसलमेर, 09 जून/ सहायक निदेषक(हस्तषिल्प), कार्यालय विकास आयुक्त(हस्तषिल्प) हस्तषिल्प विपणन एंव सेवा विस्तार केन्द्र जयपुर/जोधपुर तथा आयुक्त, उद्योग विभाग राज. जयपुर के निर्देशों की पालना में जैसलमेर के समस्त हस्तषिल्पियो/बुनकरो को सूचित किया जाता है कि विकास आयुक्त (हस्तषिल्प) नई दिल्ली द्वारा हस्तषिल्पी पहचान पत्र योजना प्रारम्भ होने के वर्ष 2005-06 से आज तक जारी हस्तषिल्पी पहचान पत्रो को इस विभाग द्वारा आधार कार्ड से जोडा जाकर नये हस्तषिल्पी पहचान पत्र जारी किये जावेगे।


news के लिए चित्र परिणाम

महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विनोद सिंह ने जिले के समस्त हस्तषिल्पियो/बुनकरो को सूचित किया है कि जिन्होंने इस अवधि में पहचान पत्र प्राप्त कर रखे है वे अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं अपनी दो फोटो के साथ नया आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर में 30 जून तक प्रस्तुत करावे ताकि नया पहचान पत्र जारी किया जा सके। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी पहचान पत्र 31 दिसम्बर 2015 तक ही वैद्य होगे।

जैसलमेर। जिले में केरोसिन की दर 17.50 रूपये प्रति लीटर किया निर्धारित

जैसलमेर। जिले में केरोसिन की दर 17.50 रूपये प्रति लीटर किया निर्धारित 




जैसलमेर, 09 जून/ प्रमुख शासन सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना में केरोसीन ब्लू डाईड (सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत) की अधिकतम विक्रय दर तुरन्त प्रभाव से 17.50 रूपये प्रति लीटर खर्चों को सम्मिलित करते हुए निर्धारित की गई है।

KEROSENE के लिए चित्र परिणाम

जिला रसद अधिकारी गौतमचंद जैन ने जिले के समस्त उचित मूल्य विक्रेता को निर्देषित किया जाता है कि उनको आवंटित केरोसीन का राषन कार्डधारियों को प्रति लीटर 17.50 रूपये से विक्रय करना सुनिष्चित करेंगे।

जैसलमेर। सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण स्वीकृत एवं ऋण वितरण की देरी को बर्दाश्त नही किया जाएगा - शर्मा

जैसलमेर। सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण स्वीकृत एवं ऋण वितरण की देरी को बर्दाश्त नही किया जाएगा - शर्मा


    बैठक में उपस्थित नही हुए बैंकर्स को नोटिस जारी करें, नियंत्रक को लिखें

जैसलमेर, 09 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने वर्ष 2014-15 के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और पाया कि उसमें धीमी प्रगति हुई है। 
2.JPG दिखाया जा रहा है
उन्होंने इस संबंध में सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गरीबों के उत्थान के लिए संचालित सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण स्वीकृत एवं ऋण वितरण की कार्यवाहीं में धीमी प्रगति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कडे निर्देश दिए कि आगामी बैठक से पूर्व ऋण वितरण की कार्यवाहीं में प्रगति लाएं।

एक माह में ऋण वितरण की कार्यवाहीं करें
जिला कलक्टर शर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण पोप, शहरी पोप योजना, एसटी पोप योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएमईजीपी योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण वितरण योजना, नवजीवन योजना, एम पाॅवर्स की गतिविधियों की वर्ष 2014-15 की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की एवं बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं में स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों में ऋण वितरण बकाया रहे है उनको आगामी 1 माह में ऋण वितरण करने की कार्यवाहीं सुनिश्चित करें। उन्होंने वर्ष 2015-16 में भी विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य को प्राप्त करके उनमे संबंधित विभागों को ऋण आवेदन पत्र तैयार कर बैंको में भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में आरबीआई के एलडीओं पी.सी. चैधरी, नाबार्ड के डिप्टी महाप्रबंधक माणकचंद रेगर, लीड बैंक अधिकारी आर.के. भवरायत, एम पाॅवर के महाप्रबंधक संजय अमरावत के साथ ही अन्य बैंकर्स अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, प्रगति लाने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर शर्मा ने विभिन्न योजनाओं में धीमी प्रगति पर कडी नाराजगी जताई एवं लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अब इन सभी योजनाओं में प्रतिमाह बैंकर्स की ली जाने वाली बैठक में समीक्षा करेंगे एवं जिला स्तरीय बैठक से पूर्व सभी में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से जिला स्तरीय बैठक में जो बैंकर्स एवं अधिकारी अनुपस्थित रहे है उनको कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ ही उनके नियंत्रक एवं उच्च अधिकारियों को शासकीय पत्र लिखाने के निर्देश दिए।

महिला स्वयं सहायता समूहो को ऋण स्वीकृत करावें
उन्होंने बैठक में एम पाॅवर प्रोजेक्ट सांकडा द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को भी बैंकर्स द्वारा ऋण आवेदन पत्रो में ऋण स्वीकृति नहीं करने को गंभीरता से लिया एवं निर्देश दिए कि ऐसे बैंको की लापरवाही के लिए शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाहीं करने के लिए उनके नियंत्रक बैंक को लिखा जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मानक स्तर साठ प्रतिशत के हिसाब से ऋण जमा अनुपात अर्जित करने के निर्देश दिए एवं साथ ही जिन बैंको ने मानक स्तर से कम ऋण जमा अनुपात किया है उनको भी आगामी बैठक से पूर्व बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्षिक साख योजना में भी जिन बैंको की प्रगति धीमी रही है उन्हें भी कडे निर्देश दिए कि वे ऋण वितरण का लक्ष्य बढाकर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें।

भामाशाह योजना में खाते शीघ्र खोलें
जिला कलक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्रधानमंत्री जनधन योजना में अब तक कितने परिवारों के खाते खोले गए है उसकी सूचना शीघ्र ही प्रस्तुत करें। उन्होंने भामाशाह योजना में जिन बैंको द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त कर लिए है एवं अभी तक संबंधित महिला के खाते नही खोले है उन बैंक अधिकारियों को भी कडे निर्देश दिए कि वे अभियान चलाकर इनके खाते खोलकर पासबुक जारी करने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना ने बताया कि जिले में अब तक 8 हजार 770 महिलाओं के बैंक में खाते खोले नही गए है।

रोडा एक्ट वसूली प्राथमिकता से कराई जाएगी
जिला कलक्टर ने रोडा एक्ट की बकाया वसूली के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस वसूली के संबंध में उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को उनकी ओर से शासकीय पत्र लिखावें। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि इन अधिकारियों को निर्देश देकर रोडा एक्ट में प्रभावी वसूली करवाई जावेगी। उन्होंने मुख्मंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत भी प्रस्तुत किए गए ऋण आवेदन पत्रों में प्राथमिकता के साथ ऋण वितरण की कार्यवाहीं कराने के निर्देश दिए।




सभी किसानों को किसान कार्ड जारी करें
उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे राजस्व विभाग से जिले में कुल कितने किसान है उसकी सूची प्राप्त करें एवं उसमें से कितने किसानो को किसान कार्ड जारी हो गए है उसकी सही सूचना प्राप्त करके प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी किसान किसान कार्ड से वंचित नही रहे, यह सुनिश्चित कर लें।

स्वरोजगार के लिए प्राथमिकता से ऋण दें
उन्होंने आरसेटी के निदेशक से उनके वहां स्वरोजगार परख चल रहे प्रशिक्षणों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं कहा कि उनके द्वारा पूर्व में कितने प्रशिक्षणार्थियों के स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र भरे गए थे। इस संबंध में निदेशक सांखला ने बताया कि वितीय वर्ष 2014-15 में कुल 298 ऋण आवेदन पत्र बैंको को प्रेषित किए गए थे जिसमे से 164 आवेदन पत्रों में ऋण वितरण बैंको द्वारा किया गया है। जिला कलक्टर ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आरसेटी द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों में ऋण स्वीकृत की कार्यवाहीं शीघ्र करावें।

ऋण वितरण में ढिलाई न करें
आरबीआई के चैधरी ने भी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होवे। उन्होंने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में शत-प्रतिशत ऋण आवेदन पत्र स्वीकृति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि क्षेत्र में सभी बैंको को अधिक से अधिक ऋण वितरण की कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए।

दी जानकारी

लीड बैंक अधिकारी आर.के. भवरायत ने बैठक में वितीय वर्ष 2014-15 की वार्षिक साख योजना के साथ ही ऋण जमा अनुपात, प्राथमिक प्राप्त क्षेत्रों में ऋण वितरण के साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण की कार्यवाहीं की प्रगति से अवगत कराया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विनोद सिंह ने बैंक अधिकारियों को कहा कि वे पीएमईजीपी योजना में क्लेम की राशि के संबंध में विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें राशि प्रदान की जा सकें।



-