बुधवार, 10 जून 2015

जयपुर। बजरी माफियाओं ने की पुलिस से अभद्रता

जयपुर। बजरी माफियाओं ने की पुलिस से अभद्रता


जयपुर। राजधानी में बजरी माफियाओं के हौसले निरंतर बढ़ते ही जा रहे है। अब तो बजरी माफिया पुलिस वालों से भी अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे है। बजरी माफियाओं का पुलिस से अभद्रता करने का ऐसा ही एक मामला यहां श्याम नगर थाने में सामने आया है।

the-gravel-mafia-misbehaved-with-police-66208

जानकारी के अनुसार कल दोपहर परिवहन विभाग की उपनिरीक्षक मुक्ता वर्मा दौ सौ फीट बाइपास पर ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी,इसी दौरान बजरी से ओवरलोड चार डंपर वहां से निकले जिसे उपनिरीक्षक ने रोका,इस पर तीन डंपर चालक तो वाहन लेकर फरार हो गये लेकिन एक डंपर चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान मुक्ता वर्मा ने डंपर चालक से ओवरलोडिंग करने पर कार्रवाई कर डंपर की चाबी निकाल ली,इससे डंपर चालक नाराज हो गया और उसने उपनिरीक्षक मुक्ता वर्मा का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। डंपर चालक की इस हरकत पर उननिरीक्षक और पुलिस टीम आरोपी बलदेव यादव को पकड़ कर थाने ले आई और अभद्रता और ओवरलोडिंग के आरोप में उसे बंद कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें