बुधवार, 10 जून 2015

चौहटन। तहसीलदार के लिए लेता हूं रिश्वत

चौहटन। तहसीलदार के लिए लेता हूं रिश्वत


चौहटन। तहसील कार्यालय चौहटन में जमीन की रजिस्ट्री होने पर दो प्रतिशत राशि तहसीलदार एवं एक प्रतिशत राशि लिपिक व अन्य स्टाफ के लिए रिश्वत के रूप में लेने की शिकायत पर एसीबी की टीम ने मंगलवार को यहां दबिश दी। पूछताछ में तहसील कार्यालय चौहटन के लिपिक ने तहसीलदार के लिए रिश्वत लेने की बात कही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर मंगलाराम विश्नोई ने बताया कि परिवादी मांगीलाल निवासी सोनड़ी ने एसीबी कार्यालय बाड़मेर में उपस्थित होकर एक परिवाद दिया।


news के लिए चित्र परिणाम
इसमें बताया कि तहसील कार्यालय चौहटन में जमीन की रजिस्ट्री होने पर दो प्रतिशत राशि तहसीलदार के लिए एवं एक प्रतिशत राशि लिपिक व अन्य स्टाफ के लिए रिश्वत के रूप में ली जाती है। उसने साक्ष्य के रूप में एक वीडियो सीडी दी, जिसमें तहसील का लिपिक खुशालाराम रूपए लेते हुए दिखाई दिया। इस पर एसीबी की टीम मंगलवार दोपहर तहसील कार्यालय चौहटन पहुंची। टीम दो स्वतंत्र गवाहों के साथ खुशालाराम के कक्ष में गई और वीडियो सीडी उसके कम्प्यूटर में लगाकर उससे पूछताछ की।



इस पर खुशालाराम ने स्वीकार किया कि वह तहसीलदार के लिए रिश्वत लेता है। एसीबी टीम ने पूरा कक्ष खंगाला, लेकिन अन्य कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। विश्नोई ने बताया कि लिपिक के कम्प्यूटर का सीपीयू जब्त किया गया। पूरा मामला एक वीडियो सीडी में रिकॉर्ड किया गया। समस्त साक्ष्य व इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट बनाकर एसीबी मुख्यालय को भिजवाई जाएगी। मुख्यालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें