नई दिल्ली।NCR में मुजफ्फर नगर, जींद और करनाल भी शामिल
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) का दायरा एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। इस बार यूपी के मुजफ्फर नगर और हरियाणा के जींद और करनाल जिले को एनसीआर में शामिल किया गया है। इसके साथ ही एनसीआर में शामिल जिलों की संख्या 22 हो गई है।
एनसीआर में शामिल होने पर इन तीन जिलों को जहां एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से आसान व सस्ती दरों पर लोन मिल सकेगा, बल्कि इन जिलों में रैपिड रेल जैसी योजनाओं का लाभ भी मिल सकता है।
इससे पहले केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू की अध्यक्षता में हुई एनसीआर योजना बोर्ड में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में यूपी के मथुरा जिल को भी एनसीआर में शामिल करने पर विचार किया गया, लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस पक्ष नहीं रखा गया।
इसलिए किया शामिल
दिल्ली से करनाल की दूरी 133 किमी और जींद की दूरी 140 किमी है। मुजफ्फर नगर की दूरी 129 किमी है। इसी आधार पर बोर्ड ने इन तीन जिलों को एनसीआर में शामिल करने का निर्णय लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें