मंगलवार, 9 जून 2015

जयपुर। video: सचिवालय में अधिकारी कर रहे अश्लील साइट्स के दर्शन!



जयपुर।

 सचिवालय में अधिकारी कर रहे अश्लील साइट्स के दर्शन!


सचिवालय में कर्मचारी-अधिकारी काम के साथ-साथ इंटरनेट पर पॉर्न सर्फिंग भी करते हैं। वाई-फाई व लान नेटवर्क के जरिए कुछ लोगों के पॉर्न मूवी देखने व डाउनलोड करने का रिकार्ड मिलने के बाद आईटी डिपार्टमेंट ने आनन-फानन में सर्वर की फायरवॉल को अपडेट किया है।

कार्मिकों की यह करतूत सामने आने पर अब इस तरह की सभी साइटें ब्लॉक कर दी गई हैं। इसके अलावा कई सेक्शनों में ऑनलाइन मूवी, सॉन्गस देखने और डाउनलोड करने के मामले सामने आए हैं।

आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति एेसी थी कि कार्मिक दिन में ऑनलाइन मूवी देखने लगे थे, जिससे वाई-फाई की स्पीड कम होने लगी थी।

ऐसे में आईटी अधिकारियों ने एंटरटेनमेंट साइटें भी ब्लॉक कर दी हैं। अब वाई-फाई के जरिए केवल सरकारी विभागों से संबंधित वेबसाइट ही खुल सकेंगी और काम किया जा सकेगा।

आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था से वाई-फाई का मासिक खर्च भी पहले की तुलना में कम आने लगा है। अब न तो मूवी डाउनलोड हो सकेगी और न ही गाने सुने जा सकेंगे।

पहले किया था फेसबुक बैन

कुछ समय पहले सचिवालय में फेसबुक चलाने पर रोक लगाई गई थी, ताकि एक तो कार्मिक फेसबुक पर अपना वक्त जाया नहीं करें, साथ ही वाई-फाई का दुरुपयोग भी नहीं हो।




कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन पड़ताल में सामने आया कि सचिवालय में वाई-फाई के जरिए दिन में धड़ाधड़ मूवी व गाने डाउनलोड करने का सिलसिला शुरू हो गया। मॉनिटरिंग में सामने आया कि कुछ लोग तो काम के पीक ऑवर्स में भी ऑनलाइन मूवी देख रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें