मंगलवार, 9 जून 2015

जैसलमेर। अनुमति के बिना जिला स्तरीय एवं अधीनस्थ अधिकारी मुख्यालय परित्याग नहीं करेंगे : शर्मा

जैसलमेर। अनुमति के बिना जिला स्तरीय एवं अधीनस्थ अधिकारी मुख्यालय परित्याग नहीं करेंगे : शर्मा 



जैसलमेर, 09 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर बताया कि प्रायः यह देखा गया है कि जिला स्तरीय अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ बिना अनुमति लिए अवकाश एवं मुख्यालय परित्याग कर जाते है। यह कृत्य गंभीर लापरवाहीं एवं राजकीय अधिकारियों का कृत्यो के प्रति गंभीर उपेक्षा का द्योतक है।


2.JPG दिखाया जा रहा है

जिला कलक्टर शर्मा ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उनकी अनुमति प्राप्त करने के बाद ही अवकाश एवं मुख्यालय परित्याग करेंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाहीं अमल में लाई जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें