बाड़मेर जिले में 88 व शिव विधान सभा में 16 उप स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रीफेब तकनीक से भवन निर्माण की स्वीकृति
बाड़मेर, 10 जून।
विधायक शिव मानवेन्द्र सिंह द्वारा पिछले कई महिनों से सीमावर्ती क्षेत्र गांवों के उप स्वास्थ्य केन्द्र बिना भवन संचालित हो रहे के भवन निर्माण की मांग राज्य सरकार से निरन्तर करने पर राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जिले के 88 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु बजट का आवंटन के आदेश जारी कि गई है।
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा शिव विधानसभा के साथ साथ जिले के अन्य क्षै़त्रों में भवन रहित उप स्वास्थ्य केन्द्रों के बार में राज्य सरकार को अवगत करवाने पर राज्य सरकार द्वारा नई तकनीक से राज्य में पहली बार प्रीफेब तकनीक से उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन का निर्माण करवाने को आदेश व बजट जारी किये है ।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक ,द्वारा लम्बे समय से राज्य सरकार से जिले के भवन रहित उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु राशि आवंटन करने का निवेदन करने पर राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर जिले के 88 उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहली बार राज्य में प्रीफेब तकनीक से उक्त केन्द्रों पर भवन निर्माण के आदेश जारी कर बजट का आवंटन किया है ।
शिव विधान सभा के उप स्वास्थ्य केन्द्र आन्तरा, बनियाली, हाफिया, हुकमसिंह की ढाणी, कमाल की बस्ती,केलनी,खड़ीन बड़ी,डउकियों की ढाणी,मालाना, मरीहारी मठाराणी साउथ,मीरसानी रूपाकर,पीपरली, रतनुओं की ढाणी,सगुरालिया,सोंलकिया, केन्द्रों पर भवन निर्माण हेतु राशि का आवंटन किया गया हैं जिसका निर्माण शीध्र ही प्रारम्भ होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें