मंगलवार, 9 जून 2015

जोधपुर पिता लाया रस्सी, बेटे ने लगाया फंदा



जोधपुर पिता लाया रस्सी, बेटे ने लगाया फंदा


मानसिक तनाव में चल रहे एक छात्र ने माता-पिता की गैर मौजूदगी में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुर्पुद किया।

एएसआई अणदाराम के अनुसार मूलत: रोहट (पाली) थानान्तर्गत पीपलिया की ढाणी हाल झालामण्ड में गुड़ा विश्नोइयान रोड स्थित मीरा विहार निवासी विनय (19) पुत्र मोटाराम चौधरी ग्रेजुएशन द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह पटवारी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। उसके पिता मोटाराम बालेसर के महाविद्यालय में व्याख्याता हैं।

मृतक के माता-पिता सोमवार रात सरस्वती नगर में रहने वाले अपने दूसरे पुत्र के घर पर खाना खाने गए थे। विनय घर पर अकेला ही ही था। देर रात परिजन घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं आया। संदेह होने पर पड़ोस वाले मकान से पड़ोसी व मोटाराम घर में पहुंचे, जहां बंद कमरे में विनय को पंखे के हुक पर रस्सी के फंदे से लटका मिला।

पड़ोसी ने खिड़की का कांच फोड़ा और अंदर घुसा। दरवाजा खोलने के बाद रस्सी काटी व उसे नीचे उतारकर मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया।

पुलिस का कहना है कि मृतक पटवारी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। कुछ दिन पहले ही पिता गाय बांधने के लिए रस्सी लेकर आए थे। जिसका कुछ हिस्सा घर में रखा था। विनय ने इसी रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें