मंगलवार, 9 जून 2015

जोधपुर शर्मनाक: रिश्तेदार ने किया मासूम बालिका से दुष्कर्म का प्रयास

जोधपुर शर्मनाक: रिश्तेदार ने किया मासूम बालिका से दुष्कर्म का प्रयास
महामंदिर थानान्तर्गत मदेरणा कॉलोनी में माता-पिता के मजदूरी पर जाने का फायदा उठाकर एक व्यक्ति घर में जा घुसा और नौ साल की मासूम बालिका से दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्चों के लिए पानी का कैम्पर लेकर दोपहर में घर पहुंचे पिता ने बेटी को चंगुल से छुड़ाया और पुलिस के हवाले किया।
पुलिस के अनुसार मूलत: चित्तौडग़ढ़ जिले में निम्बाहेड़ा के अरनिया जोशी गांव निवासी एक व्यक्ति यहां मदेरणा कॉलोनी में पत्नी व बच्चों के साथ रहकर मजदूरी करता है। हमेशा की तरह सोमवार को भी पति-पत्नी कमठा मजदूरी पर चले गए। उनके जाने के बाद घर पर नौ साल की बेटी ही थी।
इसका फायदा उठाकर कुछ दूरी पर रहने वाला अजमेर के मसूदा थानान्तर्गत मुरजपुरा निवासी रामनारायण राव वहां आया और बच्ची को पकड़ लिया। वह स्वयं निर्वस्त्र हो गया और बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
इसी बीच, घर में पानी न होने के कारण बालिका का पिता कैम्पर लेकर घर आया, जहां रामनारायण को ओछी हरकतें करते देखा। आरोपी हड़बड़ा गया और भागने का प्रयास किया, लेकिन बालिका के पिता ने कुछ अन्य लोगों की मदद से रामनारायण (55) पुत्र गोरधन राव को पकड़ लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। बालिका के पिता की शिकायत पर दुष्कर्म का प्रयास व पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर आरोपी रामनारायण को मंगलवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इसके बाद पुलिस ने उसे दुबारा पकड़ लिया और पूछताछ के बाद दुष्कर्म के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया। आरोपी पीडि़ता व उसके परिवार का दूर का रिश्तेदार बताया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें