जैसलमेर। हस्तशिल्पी पहचान पत्र के लिए 30 जून तक करे आवेदन प्रस्तुत
जैसलमेर, 09 जून/ सहायक निदेषक(हस्तषिल्प), कार्यालय विकास आयुक्त(हस्तषिल्प) हस्तषिल्प विपणन एंव सेवा विस्तार केन्द्र जयपुर/जोधपुर तथा आयुक्त, उद्योग विभाग राज. जयपुर के निर्देशों की पालना में जैसलमेर के समस्त हस्तषिल्पियो/बुनकरो को सूचित किया जाता है कि विकास आयुक्त (हस्तषिल्प) नई दिल्ली द्वारा हस्तषिल्पी पहचान पत्र योजना प्रारम्भ होने के वर्ष 2005-06 से आज तक जारी हस्तषिल्पी पहचान पत्रो को इस विभाग द्वारा आधार कार्ड से जोडा जाकर नये हस्तषिल्पी पहचान पत्र जारी किये जावेगे।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विनोद सिंह ने जिले के समस्त हस्तषिल्पियो/बुनकरो को सूचित किया है कि जिन्होंने इस अवधि में पहचान पत्र प्राप्त कर रखे है वे अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं अपनी दो फोटो के साथ नया आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर में 30 जून तक प्रस्तुत करावे ताकि नया पहचान पत्र जारी किया जा सके। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी पहचान पत्र 31 दिसम्बर 2015 तक ही वैद्य होगे।
जैसलमेर, 09 जून/ सहायक निदेषक(हस्तषिल्प), कार्यालय विकास आयुक्त(हस्तषिल्प) हस्तषिल्प विपणन एंव सेवा विस्तार केन्द्र जयपुर/जोधपुर तथा आयुक्त, उद्योग विभाग राज. जयपुर के निर्देशों की पालना में जैसलमेर के समस्त हस्तषिल्पियो/बुनकरो को सूचित किया जाता है कि विकास आयुक्त (हस्तषिल्प) नई दिल्ली द्वारा हस्तषिल्पी पहचान पत्र योजना प्रारम्भ होने के वर्ष 2005-06 से आज तक जारी हस्तषिल्पी पहचान पत्रो को इस विभाग द्वारा आधार कार्ड से जोडा जाकर नये हस्तषिल्पी पहचान पत्र जारी किये जावेगे।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विनोद सिंह ने जिले के समस्त हस्तषिल्पियो/बुनकरो को सूचित किया है कि जिन्होंने इस अवधि में पहचान पत्र प्राप्त कर रखे है वे अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं अपनी दो फोटो के साथ नया आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर में 30 जून तक प्रस्तुत करावे ताकि नया पहचान पत्र जारी किया जा सके। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी पहचान पत्र 31 दिसम्बर 2015 तक ही वैद्य होगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें