बुधवार, 10 जून 2015

देखे रिजल्ट। दसवीं का रिजल्ट घोषित, एकता और कमलेश रहे टॉपर..

देखे रिजल्ट। दसवीं का रिजल्ट घोषित, एकता और कमलेश रहे टॉपर..


जयपुर। राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजूकेशन का दसवीं का परिणाम बुधवार सुबह घोषित कर दिया गया। 10वीं में सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी की छात्रा एकता अग्रवाल ने टॉप किया है। प्रवेशिका में किशोरपुरा सीकर के कमलेश कुमार व्यास ने टॉप किया। प्रवेशिका का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।

दसवीं का रिजल्ट घोषित, एकता और कमलेश रहे टॉपर

दसवीं की एकता अग्रवाल ने 99.17 फीसदी के साथ 600 में से 595 अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर गंगापुर सिटी के ही आयुशी अग्रवाल व दीपक मीणा रहे। दोनों ने 98.83 फीसदी के साथ 593 अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर आरुषिका तायल रहीं। उन्होंने 98.33 फीसदी के साथ 590 अंक प्राप्त किए। प्रवेशिका में टॉप करने वाले कमलेश कुमार व्यास ने 90.33 फीसदी के साथ 600 में से 542 अंक प्राप्त किए।

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक यहां क्लिक करे-
www.rajeduboard.nic.in



www.rajresults.nic.in



दसवीं का परिणाम की घोषणा बोर्ड कार्यालय में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने की। दसवीं की परीक्षा में 12,06,357 परीक्षार्थी और प्रवेशिका में 8745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। परिणाम 77.10 फीसदी रहा। पिछले साल से लगभग 12 फीसदी ज्यादा रहा। लडक़ों का 77.87 और लड़कियों का 78.41 फीसदी रहा। 15 स्थानों के लिए कुल 102 छात्र-छात्राएं मैरिट में रहे। इसमें लड़कियों की संख्या 54 और लडक़ों की संख्या 48 रही। दो बच्चे सरकारी स्कूलों के हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें