बुधवार, 10 जून 2015

टोंक के बनास में बजरी खनन को लेकर भारी तनाव, पुलिस के संरक्षण में खनन जारी

टोंक के बनास में बजरी खनन को लेकर भारी तनाव, पुलिस के संरक्षण में खनन जारी


टोंक| टोंक में बनास की बजरी को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं और पहली बार बनास में सैंकडों की तादात में पुलिस की मौजूदगी ...एक नई कहानी कहानी बयां कर रही है| आरएसी की कम्पनियों और भारी तादात में पुलिस की सहायता से यहां बजरी लीज़ धारक...बजरी खनन करवा रहा है|

mining-of-gravel-in-tonk-on-an-increase-62165

जब किसानों ने इसका विरोध किया तो झालावाड़ से आई दो आरएसी बटालियन की टुकड़ियों और पुलिस ने इन पर लाठियां बरसाना शुरु कर दी, जिससे कई ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई और कई ग्रामीणों को चोटें भी आई| फिलहाल प्रशासन और पुलिस की यह कार्यवाही ... सवालों के घेरे में है कि आखिर बनास में इतनी बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती किस के इशारे पर की गई है|



बनास में बजरी खनन को लेकर बवाल मचा हुआ है| हर कोई इस बजरी से मोटा मुनाफा कमाना चाहता है| इससे पहले भी यहाँ कई बार खूनी संघर्ष हो चुके है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें