रविवार, 4 जनवरी 2015

बाड़मेर। इस गांव में मंदिर से ऊंचा मकान बनाना गुनाह

बाड़मेर। इस गांव में मंदिर से ऊंचा मकान बनाना गुनाह
बाड़मेर| हर आदमी का अपने परिवार के लिए एक प्यारा सा आशियाना बनाने का सपना होता है, लेकिन एक गांव के वाशिंदों को बिल्डिंग बनाने की मनाही हो तो वो क्या करे| बाड़मेर जिले के श्राप से ग्रसित रामसर गांव में जिसने भी अपने मकान की दोहरी मंजिल बनाने की हिमाकत की...वो दुनिया से बेवक्त रूखसत हो गया|

ramsar-badmer-does-not-allow-residencial-buildings-taller-than-the-central-temple


बाड़मेर जिले के 5 हजार आबादी वाले रामसर गांव में एक भी दोहरी मंजिल नहीं है| देवीय श्राप से ग्रसित इस गांव में एक बार एक परिवार ने दोहरी मंजिल बनाने की कोशिश की, लेकिन उस मकान और परिवार को जो हश्र हुआ...उससे गांव के बाशिंदों की सांसे गले में अटक गई| गांव के बीचोंबीच आज भी वो खंडहर बना मकान देवी के श्राप की कहानी बयां करता नज़र आ रहा है| जिस देवी ने इस गांव को श्राप दिया था...उस देवी का बरसों पुराना मंदिर गांव में एक पहाड़ी की टैकरी पर बना हुआ है


रामसर गांव में लंबे चौड़े सरकारी ऑफिस बने हुए हैं, लेकिन आज तक किसी भी सरकारी विभाग ने इस गांव में दोहरी मंजिल नहीं बनाई| इस गांव में एक भी ऐसा भवन नहीं है...जिसके दूसरी मंजिल बनी हो| गांव वाले बताते हैं कि आम आदमी तो क्या सरकारों ने भी इस श्राप के सामने हाथ खड़े कर दिए हैं| गांव में हिंगलाज माता के मंदिर के बराबर ही कोई अपना मकान बना सकता है| अगर किसी ने मंदिर से ऊंचा मकान बनाने की कोशिश की...तो उसका हश्र भयानक होता है।


आज का युग तकनीक और विज्ञान का युग है, लेकिन बाड़मेर के रामसर में ये सभी बातें हवा होती नज़र आ रही है| यहां एक श्राप हर वक्त हर लम्हा लोगों को खौफ की याद दिलाता रहता है।

बिहार में एक पान वाला क्यों बांट रहा है लोगों को मुफ्त में कंडोम

बिहार में एक पान वाला क्यों बांट रहा है लोगों को मुफ्त में कंडोम

नई दिल्ली। कैसा हो यदि आप पान की दुकान पर पान लेने जाए और बदले में आपको पानवाला कंडोम थमा दें। बिहार में पॉप्यूलेशन कंट्रोल अवेयरनेस को लेकर कटिहार जिले के फालका बाजार में पान की दुकान चलाने वाले नंदलाल साह लोगों को फ्री में कंडोम बांटते हैं।

bihar-paan-seller-offers-free-condoms-to-create-awareness

40 वर्षीय नंदलाल लोगों में जनसंख्या को लेकर जागरूकता फैलाने के प्रयास में इस मुहिम को बढ़ावा देनें में लगे हैं। अपनी पान की दुकान में लोगों को कंडोम उपलब्ध कराने के सवाल पर नंदलाल कहते हैं कि कुछ एनजीओ व मेडिकल रिप्रजेंटेटि‍व उन्हें मुफ्त बांटने के लिए कंडोम मुहैया कराते हैं, लेकिन कई बार समय पर उनसे यह नहीं मिलने के कारण उन्हें कंडोम खरीदना भी पड़ता है।

बकौल नंदलाल इस मुहिम के कारण उनके पान की दुकान पर काफी बिक्री भी होनें लगी हैं, वे एक पान के साथ लोगों को एक कंडोम भी साथ में देते हैं। नंदलाल अब तक 300 महिलाओं को नसबंदी के लिए भी प्रेरित कर चुके हैं। गौरतलब है कि इस समय भारत की जनसंख्या में बिहार का स्थान 103,804,637 की जनसंख्या के साथ तीसरे स्थान पर है।

शीतलहर की चपेट में राजस्थान, कई शहर धुंध की चपेट में


शीतलहर की चपेट में राजस्थान, कई शहर धुंध की चपेट में

जयपुर| उत्तर भारत में पिछले दिनों पड़ी कड़ाके की ठंड के बाद बारिश ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। एक ओर जहां तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई तो वहीं बे मौसम बरसात ने फसल पर असर डाला है, जिससे किसान काफी परेशान हैं। जबकि कहीं पर्यटक बर्फबारी के साथ विंटर कार्निवल का मजा ले रहे हैं। कोहरे और ठंड के चलते आज 87 ट्रेनें लेट हैं, जबकि 25 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

chilly-winters-and-fog-in-most-parts-of-rajasthan

राजस्थान में सर्दी के तीखे तेवर लगातार जारी हैं| प्रदेश के ज्यादातर शहर कोहरे के आगोश में डूबे हुए हैं| प्रदेश में माउंट आबू न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के साथ ही प्रदेश का सबसे ठंड़ा रहा| वहीं राजधानी जयपुर में 3 दिन बाद सूर्य ने दर्शन दिए, लेकिन शहर के कई ईलाकों में कोहरा छाया रहा| घने कोहरे के कारण ट्रेनें, बसें और फ्लाइट्स लेट हैं| कड़ाके की ठंड से जयपुर में 2 लोगों की मौत की खबर है| जोरावर सिंह गेट और नाहरगढ़ रोड पर 2 लोगों की सर्दी से मौत हुई है|

शहर में धूप खिलने के बाद लोगों ने भी कड़ाके की सर्दी और शीत लहर से राहत मिली है| शहर का सुबह न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री दर्ज किया गया है| वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में सर्दी के तीखे तेवर जारी रहेंगे| लगातार सर्द हवाओं के चलते ठंड ने तेजी पकड़ी है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं|

विसिबिल्टी कम होने की वजह से वाहनों की रफ़्तार कम हो गई है| पिछले कुछ दिनों से भारत के पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी का असर सर्दी हवाओं के रूप में हो रहा है| बर्फबारी से उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड से लोगों का बुरा हाल है, जबकि राजस्थान में भी कई जगहों पर हुई बारिश से ठंडी हवाओं का दौर जारी है|

नशीला पदार्थ सुंघा कर दिल्ली की लड़की से दुष्कर्म

नशीला पदार्थ सुंघा कर दिल्ली की लड़की से दुष्कर्म
दौसा| दिल्ली से अपने नानी के राजाहेडा नादोती आई 18 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है| महिला थाने में मामला दर्ज कराने आई लड़की का कहना है कि 26 दिसम्बर को दिल्ली से दौसा स्टेशन पर आकर उतरी। वहां पर उसकी नानी के पास में रहने बाला सुनील बैरवा उसको घर पर छोड़ने की कहकर गाड़ी में बैठाकर ले गया।
delhi-girl-made-to-smell-poisonous-substance-and-then-raped

रस्ते में सुनील ने पीड़िता को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और होश ना रहने पर वह उसे कोई सुनसान जगह पर ले गया। वही सुनील ने उसके साथ बारी बारी से दुस्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाई|

अब सुनील उसी अश्लील वीडियो के नाम पर डराता रहता था| पीड़िता ने बताया की सुनील कहता था कि यदि इस मामले के बारे में किसी को बताया तो यह वीडियो को बाजार में फैला देगा। इससे भयभीत होकर पीड़िता ने इसके बारे अपने घरवालों को बताया और घर वालों के साथ मिल्कल महिला थाने में मामला दर्ज करवाया|

सार्वजनिक नहीं होगी आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट

सार्वजनिक नहीं होगी आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) आसाराम बापू की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करेगा।

एम्स का कहना है कि आसाराम के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को दी जाएगी। एम्स में स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने कहा-कि आसाराम को एम्स में भर्ती करने की कोई जरूरत नहीं है।
asaram bapu medical test report

सात सदस्यीय पैनल ने की जांच

एम्स के प्रवक्ता डॉ.अमित गुप्ता ने बताया कि आसाराम की स्वास्थ्य जांच सात सदस्यीय डॉक्टरों के पैनल ने की थी। खून व पेशाब के नमूने, एमआरआई और अल्ट्रासांउड कराया था। इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि एम्स प्रशासन आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट शनिवार को सार्वजनिक कर सकता है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हुई जांच 
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले माह आसाराम का एम्स में स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया था। आसाराम ने सड़क मार्ग से यात्रा करने से मना कर दिया तो उन्हें विमान से ले जाया गया था।

42 लाख की शराब पकड़ी, पंचायत चुनाव में होना था इस्तेमाल

42 लाख की शराब पकड़ी, पंचायत चुनाव में होना था इस्तेमाल 


भरतपुर। पुलिस ने रविवार को जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर लाखों रूपए कीमत की हरियाणी निर्मित अंग्रेजी शराब जप्त की और करीब पचास हजार लीटर वॉश नष्ट कराई।

कुम्हेर थाना क्षेत्र में गांव महरावर के राजीव सेवा केन्द्र में अवैध शराब को रख रखा था। कार्रवाई के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार कर दो कैन्ट्रा, एक ट्रैक्टर व एक कार को जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब पंचायत चुनाव में उपयोग में ली जानी थी।
Rs 42 lakhs illegal liquor seized in bharatpur

पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि कुम्हेर थाने के गांव महरावर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में तड़के अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां रखने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस की क्यूआरटी टीम व थाना पुलिस ने कार्रवाई की।

यहां सेवा केन्द्र से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली व कार में शराब रखकर भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने पीछा किया।

जिस पर आरोपित गाडियां छोड़कर भाग निकले। मौके से चालक सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर करीब 18 लाख रूपए की कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसी तरह डीग थाना पुलिस ने कस्बे में हरियाणा से एक केन्ट्रा में लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की है।

इसकी कीमत करीब 22 लाख रूपए बताई जा रही है। वहीं, भुसावर थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव बौराज में दबिश देकर अवैध हड़कढ़ शराब को नष्ट कराया। पुलिस ने करीब 50 हजार वॉश व कई भटि्टयों को नष्ट कराया है। अचानक हुई कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। 

विकास के मुद्दे को लेकर बैठक करेंगी सीएम वसुंधरा

विकास के मुद्दे को लेकर बैठक करेंगी सीएम वसुंधरा


जयपुर। राज्य के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल जिलों व काउण्ट मैग्नेट शहरों में विकास की धीमी रफ्तार से नाराज मुख्यमं त्री वसुंधरा राजे ने नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं।

CM meeting will be  planned with development authority

विभाग इसके लिए प्रस्तुतीकरण तैयार करने में जुट गया है। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री की अध्यक्षता में गठित एनसीआर प्लानिंग बोर्ड में म ुख्यमंत्री, नगरीय विकास मंत्री व मुख्य सचिव सदस्य हैं।
बोर्ड की वार्षिक रिपोर्ट मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजी गई थी, जिसे देखकर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को बुलाने के निर्देश  दए। प्रदेश के अलवर व भरतपुर जिले एनसीआर में शामिल हैं। जबकि जयपुर व कोटा शहर काउण्टर मैग्नेट सिटी हैं।

गौरतलब है कि अब तक भरतपुर व जयपुर के विकास से संबंधित कोई प्रस्ताव एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को नहीं भेजा गया है। जबकि हरियाणा 14 हजार करोड़ से अधिक लागत की विकास परियोजनाएं स्वीकृत करा चुका है।

एनसीआर बोर्ड की मदद से क्षेत्र में विकास कराने को लेकर इस कदर उदासीनता है कि राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्टियरिंग कमेटी की वर्ष  2009 के बाद कोई बैठक ही नहीं हुई। हालांकि, इस वर्ष कमेटी की बैठकों का दौर शुरू हुआ है।

अश्लील क्लिीपिंग बनाकर बीएड छात्रा का शारीरिक शोषण

अश्लील क्लिीपिंग बनाकर बीएड छात्रा का शारीरिक शोषण
रूपवास। कस्बा निवासी एक बीएड छात्रा की अश्लील क्लिीपिंग बनाकर उसके एक परिचित युवक द्वारा शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शुक्रवार को वह छात्रा के घर मे घुस गया और जबरन उसे खींचकर ले जाने लगा।

शोर मचाने पर परिजन व पड़ौसी पहुंच गए और युवक की धुनाई कर दी। घटना में युवक के कुछ चोट आई है, जिस पर उसे रूपवास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला आरबीएम अस्पताल रैफर कर दिया है। 

Physical abuse of a student with a bed porn Kliiping

उधर, पीडिता की मां ने आरोपित के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडिता व परिजनों के बयान दर्ज कर पीडिता का स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। आरोपित शादीशुदा है और उसके दो बच्चे बताए जा रहे हैं।

थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि कस्बे के जगन कॉलोनी निवासी एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया कि 2 जनवरी को वह अपने बच्चों के साथ घर पर बैठी हुई थी। आरोपह है कि भुसावर थाने के गांव महतापट्टी निवासी कपिल पुत्र उदयराम जाटव घर में घुस आया और उसकी पुत्री (22) का अपहरण करने के इरादे से जबरन खींच कर ले जाने लगा।

आरोपित के कब्जे से बड़ी मुश्किल से पुत्री को छुड़ाया। रिपोर्ट में बताया कि भुसावर विद्यापीठ में वर्ष 2011 में उसकी पुत्री पढ़ती थी। आरोपित भुसावर में ही फुटवियर की दुकान करता था। खरीदारी करते समय उसकी पुत्री की जानकारी हो गई। आरोप है कि उसका फायदा उठाते हुए कपिल ने कई बार नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक व अन्य पेय पदार्थो में मिलाकर शारीरिक देह शोषण करता आ रहा था।

इस दौरान बनाई अश्लील क्लिीपिंग को इंटरनेट पर डालने की धमकी देता रहा। जिससे उसकी पुत्री चुप रही। आरोपित पर धमकाकर खाते में भी रूपए जमा करवाने का आरोप है। पुलिस ने भादसं. की धारा 384 व 376 में मामला दर्ज किया है।

जयपुर से भागकर पहुंची रूपवास
थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा जयपुर के एक कॉलेज से बीएड कर रही थी। आरोप है कि युवक यहां भी उसके संपर्क में रहा। युवक ज्यादा परेशान करने लगा तो पीडिता गत नवम्बर में जयपुर भागकर रूपवास चली गई। आरोपित ने यहां भी उसका पीछा जारी रखा। वह कस्बा आकर आए दिन उसे धमकाता रहा।

टीम जयपुर में करेगी जांच
बीएड छात्रा की अश्लील क्लिीपिंग बनाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप है। शुक्रवार को घर में घुसकर ले जाने का प्रयास किया, जिस पर उसकी धुनाई कर दी। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीडिता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल कराया है। रविवार को एक टीम जयपुर जाकर जांच करेगी।

- नरेश कुमार शर्मा, थाना प्रभारी, रूपवासa

शनिवार, 3 जनवरी 2015

पापियों को पाप से तारती हैं भागवत- बाईसा

पापियों को पाप से तारती हैं भागवत- बाईसा

महिलावास में भागवत कथा के समापन पर संत समागम और यज्ञ का आयोजन

जीत जाँगिड़ सिवाणा

सिवाना! निकटवर्ती महिलावास ग्राम में गत नौ दिनो से चल रही श्री मद् भागवत कथा शनिवार को विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ संपन्न हो गई! अंतिम दिन भागवत में श्रीकृष्ण सुदामा मिलन, कंस का वध, शिशुपाल का वध सहित कई प्रसंग बाल साध्वी प्रेम बाईसा ने सुनाए! साथ ही सुमधुर वाणी में भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया! उन्होंने भागवत कथा की महिमा बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा महापुराण मात्र नही वरन् एक गंगा हैं जिसमें नहाकर पापी से पापी व्यक्ति भी पावन हो जाता हैं और मोक्ष को प्राप्त हो जाता हैं! साथ ही कलयुग में भागवत का श्रवण करने मात्र से व्यक्ति का उद्धार हो जाता हैं!
वाणी की महता बताते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति जन्म से न तो किसी का मित्र होता हैं और न ही किसी का शत्रु होता हैं! वाणी के आधार पर ही वह अपने मित्र और शत्रु बनाता हैं! वाणी के कारण ही कई लोग तो दिल में उतर जाते हैं और कई लोग दिल से उतर जाते हैं!
कथा में व्यासपीठ से संबोधित करते हुए महंत वीरमनाथ महाराज ने कहा कि मनुष्य जीवन सबसे दुर्लभ और श्रेष्ठ जीवन हैं! हमें इस जीवन में सदा सद्कर्म और प्राणीमात्र की सेवा करके इसे उपयुक्त बनाने का प्रयत्न करना चाहिये!
कथा के समापन पर विश्व शांति यज्ञ किया गया जिसमें यजमानों ने बढ चढकर भाग लिया और आहुतियाँ दी! इसके बाद संत समागम और धर्मसभा का भी आयोजन हुआ जिसमें ब्रह्मसावित्री सिद्धपीठम् के पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज, लीलसर धाम महंत, रमणिया आश्रम महंत, पहाडेश्वर आश्रम महंत सहित पुरे जिले भर से कई संत महात्माओं ने शिरकत की और उपस्थित जनसमुदाय को प्रवचन दिए! संत सम्मेलन को आशीर्वचन प्रदान करते हुए लीलसर धाम महंत मोटनाथ महाराज ने कहा कि सनातम धर्म में आध्यात्मिक चेतना और नवसमाज में जागृति लाने के लिये समय समय पर धार्मिक आयोजन किये जाने चाहियें! इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने भी संबोधित किया!
कथा की पुर्णाहुति पर भागवत महापुराण की आरती की गई और फिर शोभायात्रा के साथ देर शाम कथा का विसर्जन किया गया!

बाड़मेर करन्ट की आशंका वाले मांझेसे पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध

बाड़मेर करन्ट की आशंका वाले मांझेसे पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध

बाड़मेर, 3 जनवरी। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा ने मकर सक्रान्ति पर जिले में करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है।
जिला मजिस्ट्रेट शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार मकर सक्रान्ति के अवसर पर जिले में पतंग उडाए जाएगे। वर्तमान समय में पतंग के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मे आया है जिससे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारों के सम्पर्क में आने से विद्युत प्रवाहित होकर करन्ट आने से जानमाल की हानि की आशंका रहती है। साथ ही इस प्रकार के मांझे से पतंगबाजी करने पर आकाश में स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षियों की गर्दन कट जाती है तथा इससे मनुष्यों को भी चोट पहुंच सकती है। उन्होने बताया कि जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणों को मद्दे नजर रखते हुए जिले के किसी भी क्षेत्र में पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे को पतंगबाजी हेतु उपयोग व विक्रय पर प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही प्रातः 6.00 से 7.00 बजे तक एवं सायं 6.30 से 7.30 बजे तक पतंगबाजी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। आदेश का उल्लंधन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश 5 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।

बाड़मेर प्रथम दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव  प्रथम चरण की अधिसूचना जारी, 

बाड़मेर प्रथम दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए


बाडमेर, 3 जनवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2015 के तहत प्रथम चरण की अधिसूचना शनिवार को प्रकाशित की गई। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का कार्य प्रारम्भ हो गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले में प्रथम चरण के तहत जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7, 8, 10, 14, 15, 16, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34 व 35 के जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन तथा पंचायत समिति सिवाना, बालोतरा, धोरीमना, गिडा, पाटोदी और गुडामालानी के पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन की सूचना जारी की गई।
उन्होंने बताया कि प्रथम दिन शनिवार को जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन हेतु जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 29 से प्रदीप कुमार ने निर्दलीय व भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने दो तथा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 31 से रेखा ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने दो नामांकन पत्र दाखिल किए।

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह रविवार से चार दिवसीय दौरे पर


बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह रविवार से चार दिवसीय दौरे पर
बाड़मेर 4 जनवरी

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह रविवार से चार दिवसीय दौरे पर विधानसभा क्षैत्र शिव व बाड़मेर जिले की विभिन्न पंचायत समिति के दौरे पर रहेगें।

विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विघायक रविवार को पंचायत समिति कल्याणपुर व बायतू में कार्यकर्ताओ से रूबरू होकर साय 5 बजे बाड़मेर मुख्यालय पर अपने निवास पर आम कार्यकर्ता से मिलेगें व उनकी जन समस्या सुनेगें।

विधायक 5 जनवरी से 6 ज जनवरी को जिला मुख्यालय पर विधानसभा क्षैत्र के पंचायत समिति रामसर,गडरारोड़ व शिव के कार्यकर्ताओे से रूबरू होकर उनकी जन समस्या सुनेगें साथ जिला स्तर पर प्रशासन के अधिकारियों से रूबरू होकर क्षैत्र की जन समस्या से अवगत करवाकर निस्तारण करवाने की कार्यवाही करवायेगें । विधायक 7 जनवरी को प्रात अपने निवास पर आम ग्रामीणों से रूबरू होकर जनसुनवाई करेगें साथ ही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करेगें

जैसलमेर गुमशुदा व्यक्यिों के संबंध में ‘‘आॅपरेशन स्माई‘‘ के संबंध में बैठक का आयोजन



जैसलमेर गुमशुदा व्यक्यिों के संबंध में ‘‘आॅपरेशन स्माई‘‘ के संबंध में बैठक का आयोजन
बालश्रम कराने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश

जैसलमेर आये दिन गुमशुदा व्यक्तियों एवं बच्चों के मामलों को मध्यनजर रखते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार व माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सम्पूर्ण भारत में गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश हेतु ‘‘आॅपरेशन स्माई‘‘ के नाम से दिनंाक 01.01.2015 से 31.01.2015 तक अभियान चलाया जा रहा हैं। उक्त अभियान की सफलता हेतु आज दिनंाक 03.01.2015 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मिटिंग में पुलिस अधीक्षक के अलावा प्रभुदयाल धानिया, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, धीमाराम वृताधिकारी वृत पोकरण, किशनपालसिंह वृताधिकारी वृत नाचना एवं जिले के समस्त थानाधिकारी व थाने में गठित टीम के सदस्य तथा जिले में संचालित सी.डब्लू.सी. के सदस्य तुलसी देवी व्यास, चाईल्ड राईट संस्था के सदस्या चुतराराम, जीवनधारा संस्था के व्यवस्थापक अनिल, तहसील दलीतवर्ग संघ पोकरण के सदस्य ओमप्रकाश पंवार, सवेरा संस्थान जैसलमेर के सदस्य चेतनराम पालीवाल व सचीव मीरा पालीवाल तथा चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 के सदस्य गोरखाराम शरीक हुए। मिटिंग मुख्यालय से जारी आदेश के संबंध में जानकारी प्रदान दी गई तथा निर्देश दिये गये कि थाना क्षेत्रों मे स्थित सेल्टर होम, प्लेटफार्म, बस स्टेण्ड, रोड के किनारे प्लाई आॅवर, भिक्षावृति धार्मिक स्थल पर, ईट के भट्टे, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, रेन बसेरा में रहने वाले सभी बच्चों का स्क्रीनिंग की जाकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर गुमशदा बच्चों को परिवार से मिलाने की कोशिश हेतु निर्देश दिये गये तथा बाल मजदूरी करवाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानून कार्यवाही करने हेतु जे.जे. एक्ट, पोक्सो एक्ट, चाईल्ड राईट्स आदि जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण मानव तस्करी यूनिट के प्रभारी रतनलाल निरीक्षक पुलिस द्वारा दी गई। समस्त एनजीओएस को निर्देश दिये गये है कि इस संबंध में किसी भी की कोई सुचना सुचना एवं जानकारी मिले तो मानव तस्करी यूनिट के साथ मिलकर कानूनी कार्यवाही करावे तथा एनजीओएस को अनररजिस्टर संस्था के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सुचित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ थानाधिकारी पुलिस सम/खुहडी को सम सैण्ड्ून्स पर बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले व्यक्यिों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।







--









 

जैसलमेर आगामी पंचायत चुनाव पर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन

जैसलमेर आगामी पंचायत चुनाव पर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन
जैसलमेर जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने एवं आगामी पंचायत चुनाव पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनंाक 03.01.2015 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों /थानाधिकारियों के साथ ‘‘अपराध गोष्ठी‘‘ का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के अलावा प्रभुदयाल धानिया, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, धीमाराम वृताधिकारी वृत पोकरण, किशनपालसिंह वृताधिकारी वृत नाचना एवं जिले के समस्त थानाधिकारी शरीक हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी पंचायत चुनाव मध्यनजर रखते हुए समस्त वृताधिकारी/थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक समस्त थानाधिकारियों को अपने थाना क्षेत्र में चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले आदतन/खतनाक व चिन्हित माफियों के ज्यादा से ज्यादा से इन्सदादी कार्यवाही कर पाबंद करने के निर्देश दिये गये तथा थाना क्षेत्र में लाईसेंस शुदा शस्त्रों को ज्यादा से ज्यादा जमा करवाने की कार्यवाही करें। चुनाव में चिन्हित संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान क्षेत्रों स्वयं जाकर कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी प्राप्त कर उक्त क्षेत्र में निवासरत सीएलजी सदस्यों के साथ मिटिंग का आयोजन कर शांति व्यवस्था बनाने हेतु समझाईश करे। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकायों को अपने-अपने हल्का क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियाॅ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्का क्षैत्र में इंस्दादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियेे तथा इसके साथ-साथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा समस्त अधिकारियों से मेलजोल करके कार्य करने के निर्देश दिये। इसके अलावा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षैत्र में आने वाली समस्त होटलो के संचालको को होटल में ठहरने वालो से परिचय प्राप्त करने हेतु निर्देशित करने की हिदायते दी।













’’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’





















मंदिर में जा घुसी एक्सप्रेस ट्रेन, मच गई अफरातफरी



ग्वालियर। मध्यप्रदेश में एक ऎसी घटना सामने आई है जिसमें ट्रेन एक मंदिर में घुस गई।
Train bogie derails near Gwalior


जानकारी के अनुसार, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बरौनी मेल एक्सप्रेस बैक होते समय एक मंदिर में घुस गई।




घटना शनिवार सुबह 6.30 बजे की है। बरौनी से आई ट्रेन को यार्ड में पहुंचाने के लिए चालक बैक करते हुए ले जा रहा था।




ट्रेन में चार डिब्बे ज्यादा लगे थे। इसके चलते चालक इंजन खड़ा करने में चूक गया और ट्रेन के पिछले डिब्बे पटरी पर लगे स्टॉपर को तोड़ते हुए बाहर आ गए और उसने एक पेड़ को धराशायी कर दिया।




इसके बाद पेड़ वहां बने मंदिर के ऊपर जा गिरा। तब तक ट्रेन भी मंदिर के समीप पहुंच गई और उसका कुछ हिस्सा मंदिर से टकराया, जिससे मंदिर भरभराकर गिर पड़ा। इस घटना में मंदिर के दो पुजारी घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय ट्रेन खाली थी इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।

 

जसवंत सिंह के जन्मदिन पर जिले में विभिन आयोजन। दीर्घायु की कामनाएं

जसवंत सिंह के जन्मदिन पर जिले में विभिन आयोजन। दीर्घायु की कामनाएं 
आज पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का जन्म दिन है। इस साल दुर्घटना के बाद उन्हें कुछ रोज पूर्व ही अस्पताल से छूटी मिली। जसवंत सिंह के समर्थको ने बाड़मेर जिले में उनकी दीर्घायु के लिए  आयोजन रखे ,अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करने के साथ उनकी लम्बी उम्र के लिए यज्ञ किया गया जिसमे जसवंत सिंह के सेकड़ो समर्थक शामिल हुए। 


राजस्थान में बाड़मेर जिले के जसोल गांव में 3 जनवरी 1938 को राजपूत परिवार में इनका जन्म हुआ।


इनके पिता का नाम ठाकुर सरदारा सिंह और माता का नाम कुंवर बाई सा था।

जसवंत सिंह का विवाह शीतल कंवर से हुआ। इनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे मानवेंद्र सिंह बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

जसवंत सिंह ने मशहूर शिक्षण संस्थान मेयो कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की। इसके अलावा नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़गवासला से भी प्रशिक्षण हासिल किया। वे सेना में अधिकारी भी रहे हैं।


ऎसे की सियासत की शुरूआत

साठ के दशक में इन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। राजनीति में जहां वे कई सीढियां चढ़ते हुए केंद्र में मंत्री तक बने, वहीं अनेक विवाद भी इनके साथ जुड़े। शुरूआती दौर में राजनीति इन्हें कोई खास पहचान नहीं दिला सकी।
उन दिनों वे जनसंघ की राजनीति में सक्रिय हुए थे। पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के साथ भी उनकी नजदीकी रही है। राजनीति में उन्हें पहली सफलता अस्सी के दशक में मिली जब वे राज्यसभा के लिए चुने गए। वे जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह के करीबी भी माने जाते हैं।


सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब

1996 में जब अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी तो जसवंत सिंह वित्त मंत्री चुने गए, लेकिन वे कुछ दिन ही इस पद पर रहे, क्योंकि इसके बाद वाजपेयी सरकार गिर गई। पुन: सत्ता में आने के बाद वे 1998 में वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री बने।




इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश की। साल 2000 में वे देश के रक्षामंत्री बने और अगले ही वर्ष इन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का का सम्मान भी दिया गया। वर्ष 2002 में जसवंत सिंह एक बार फिर वित्त मंत्री बने और वाजपेयी सरकार के कार्यकाल तक इसी पद पर रहे।




जीत के साथ जुड़े कई विवाद

कहा जाता है कि राजनीति में हार के साथ जीत और तारीफ के साथ विवादों का लंबा रिश्ता रहा है। यही इनके साथ भी हुआ। वर्ष 2012 में जसवंत सिंह एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार भी बनाए गए, लेकिन नतीजे उनके पक्ष में नहीं आए।




जसवंत सिंह एक मंझे हुए राजनेता की तरह ही अच्छे लेखक भी हैं। उनकी किताबों में किए गए दावों की वजह से खासा बवाल मचा है। उन्होंने किताब लिखकर यह दावा किया था कि नरसिम्हा राव सरकार के समय पीएमओ में एक भेदिया था। इसी प्रकार 2009 में उन्होंने भारत-पाक विभाजन पर किताब लिखकर एक और विवाद पैदा कर दिया।




इस पर पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की वजह से वे फिर भाजपा में आ गए। लेकिन उनके साथ जुड़े विवादों का अंत यहीं नहीं होता।




2014 में हुए लोकसभा चुनावों में उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया जिसके वे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार कर्नल सोनाराम के सामने निर्दलीय के रूप में ताल ठोंक दी लेकिन पराजित हो गए।




चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में भाजपा के पुराने मुद्दे राम मंदिर के बारे में कहा था - मैंने तो आडवाणी जी से पहले ही कहा था कि एक राम मंदिर और बन जाने से या न बनने से भगवान राम की महत्ता बढ़ या घट नहीं जाएगी। ये मुद्दा है ही नहीं और विकास इससे बड़ा मुद्दा है।




सुदूर क्षेत्र में भी पाई विजय

जसवंत सिंह अपने राजनीतिक करियर में काफी लोकप्रिय नेता रहे हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2009 में इन्होंने राजस्थान से सुदूर दार्जीलिंग से चुनाव लड़ा। यह क्षेत्र सीपीआई-एम और कांग्रेस का गढ़ रहा है लेकिन उन्होंने यहां से जीत दर्ज कर भाजपा को पहली विजय दिलाई।




अगस्त 2014 को वे बाथरूम में फिसलकर गिर गए और उनके सिर में चोट लगी। उन्हें तुरंत आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे कोमा में चले गए। हाल में उनकी सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई है। हालांकि अभी उनका उपचार जारी है।

 

बालोतरा समाज से बहिष्कृत करने पर पंचों के खिलाफ मामला दर्ज


बालोतरा  समाज से बहिष्कृत करने पर पंचों के खिलाफ मामला दर्ज


बालोतरा  पुलिसथाना पचपदरा में जातीय पंचों के खिलाफ समाज से बहिष्कृत करने और राजीनामे के लिए नाजायज दबाव बनाने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार मिसराराम पुत्र सवाराम निवासी तेजसिंह की ढाणी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। इस पर ससुराल पक्ष वालों ने जातीय पंचायत बुलाकर उसके भाई के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। इसके खिलाफ उसके भाई केहराराम भतीजे ने समदड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद भाई भतीजे को मामला वापस लेकर राजीनामे के लिए जातीय पंचों ने बैठक बुलाई।

बैठक में सिवांची जोधपुर पट्टी के पंच गोपाराम पुत्र रणछोड़राम निवासी विरधाणियों की ढाणी, घेवरराम पुत्र लुंबाजी पेवा निवासी बिठूजा, हड़मानाराम रोपिया, दूदाराम रोपिया, किशनाराम रामीणा, थानाराम, मूलाराम, कन्हैयालाल, सीताराम, गोमाराम, मंगलाराम, ताराराम, शंकरराम, कन्हैयालाल गोयल, हेमाराम लिंबा ने षडयंत्र रचकर फरमान सुनाया कि समाज में रहना है तो मामला वापस लेना पड़ेगा और दो लाख रुपए समाज दंड भुगतान करना होगा।

शुक्रवार, 2 जनवरी 2015

ऊंट व घोड़े की सवारी को लेना होगा लाइसेंस



उदयपुर। झीलों की नगरी में बिना लाइसेंस व स्वास्थ्य परीक्षण के कोई भी पशुपालक पर्यटन स्थलों पर सैलानियों को ऊंटों और घोड़ों की सवारी नहीं करा सकेंगे। जिला कलक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया है।




नगर निगम और पर्यटन विभाग जल्द से जल्द लाइसेंस जारी करने के साथ ही ऊंट और घोड़ों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।




राजस्थान पत्रिका में गुरूवार को "सैलानियों की "बीमारी" की सवारी" खबर प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और नगर निगम हरकत में आए। अब तक पर्यटन स्थलों पर बिना लाइसेंस लिएं पशुपालक सैलानियों को ऊंट और घोड़े की सवारी कर रहे थे।




इतना ही नहीं, ऊंट-घोड़ों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी नहीं कराया जा रहा था। पशु चिकित्सकों की मानें तो बीमार ऊंट और घोड़ों की सवारी करने वाले को जुकाम, बुखार, चर्म रोग और क्यू फीवर का खतरा रहता है।




पर्यटकों की सेहत से जुड़ा यह मामला गंभीर है। इसमें लापरवाही बरतना गलत है। नगर निगम और पर्यटन अधिकारियों को इसके बारे में अवगत करा दिया गया है।  

उदयपुर स्मैक सहित युवक पकड़ा



उदयपुर. सूरजपोल थाना पुलिस ने सिटी स्टेशन रोड पर दबिश देकर एक युवक को स्मैक सहित गिरफ्तार किया।
 young man caught with Smack


पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि सूचना मिलने पर थानाधिकारी रमेश शर्मा ने सिटी स्टेशन रोड पर दबिश देकर खांजीपीर निवासी सैयद रिजवान अहमद उर्फ बाबू को पकड़कर तलाशी ली, तो उसकी जेब में 10.70 ग्राम स्मैक मिली।




पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए रिमाण्ड पर लिया है। - 

थार के बंदी पाक जेल में सह रहे पीड़ा

 बाड़मेर। पाकिस्तान की जेलों में कैद थार के बंदियों के परिजन को दोहरी पीड़ा सहनी पड़ रही है। तीस साल से अपनों से बिछोह का दर्द है तो उनके नाम दर्ज खेत-खलिहान से फायदा नहीं मिलने की पीड़ा भी है।thar prisoner aching in pak jail



इन लोगो को न तो किसान के्रडिट कार्ड का फायदा मिल रहा है और न ही कृषि कनेक्शन लेने या जमीन गिरवी रखने का परिलाभ। उनके आसपास के किसान कम जमीन के बावजूद सरकारी योजनाओं का फायदा उठा आर्थिक तरक्की कर रहे हैं और वे इस आस में कि जब भी अपने आएंगे, दोहरी खुशियां लाएंगे।




भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैयिक स्तर पर रस्साकशी में पिछले तीस दशक से तीन परिवार पिस रहे हैं। इन परिवारों के तीन कमाऊ पाक की जेलों में कैद हैं, जबकि यहां उनके परिजन आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी से रूबरू हैं।




इन थारवासियों के नाम की कृçष्ा भूमि उनके परिजन के लिए परेशानी का कारण है। इस जमीन का परिजन सिर्फ खेती के लिए ही उपयोग कर पा रहे हैं, शेष परिलाभ नहीं मिलते। न तो वे इस जमीन पर कृषि कनेक्शन लेकर कुएं खोद सकते हैं और न सरकारी योजना से ऋण ले पा रहे हैं। फसल खराबा होने पर भी उनको फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है।




ये है हाल

सरूपे का तला तहसील चौहटन निवासी साहुराम पुत्र रूपाराम 1989 से पाक में कैद है। उनके नाम पचास बीघा जमीन है। पच्चीस साल से उनकी वतन वापसी नहीं हुई है। उनका बेटा बड़ा हो चुका है और वह चाहता है कि इस जमीन पर कृषि कनेक्शन लेकर कुछ कमाए, लेकिन पिता की वापसी तक यह नहीं हो सकता। भीलो का तला रमजान की गफन निवाासी टीलाराम 1988 से पाक में कैदी है।







उसके नाम भीलो का तला व जामगढ़ में सामलाती खाते में तीस बीघा जमीन है। उसका भाई किसान के्रडिट कार्ड का लाभ लेना चाहता है। वह जमीन गिरवी रख कुछ करना चाहता है, लेकिन वह ऎसा नहीं कर पा रहा। धनाऊ निवासी भगुसिंह के परिजन खुशनसीब हैं कि उनको सरकार की ओर से मिली सिंचित जमीन (मुरबा) भगुसिंह की पत्नी के नाम ही है।




लापता होते तो यह नियम

कानून के अनुसार यदि कोई व्यक्ति गुम हो जाता है और सात साल तक तक उसका अता-पता नहीं होने पर उसे मृत मान लिया जाता है, जिसके बाद उसकी जायदाद पर उसके परिजन का हक हो जाता है। ये थारवासी पाक की जेलों में कैद है, ऎसा माना जा रहा है। सरकार भी विभिन्न स्तरों पर द्विपक्षीय वार्ता में इनकी वतन वापसी को लेकर पाक उच्चायुक्त को अवगत करवा चुकी है। ऎसे में भूमि का नामांतकरकरण संभव नहीं है।

 

बाड़मेर खुलेगी मॉडल राशन दुकानें



बाड़मेर. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में संचालित राशन की दुकानों का जिक्र आते ही अस्त-व्यस्त दुकान, जिसमें फर्श पर बिखरा अनाज एवं बारदाने की तस्वीर सामने आती है। अब जल्दी ही यह तस्वीर कुछ अलग नजर आएगी।
model Ration shops will open


जिले की 230 राशन दुकानों को मॉडल दुकानों के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव विभाग के उच्चाधिकारियो को भिजवाए गए हैं। इन दुकानों को निजी सहभागिता के जरिए विकसित किया जाएगा।




नॉन पीडीएस सामग्री

पीपीपी मॉडल पर यह रिटेल स्टोर्स खोले जाएंगे। वर्तमान में राशन की दुकानों पर सिर्फ पीडीएस सामग्री यथा गेहूं, चावल, शक्कर मिलती है। लेकिन इन स्टोर्स पर अब नॉन पीडीएस सामग्री यथा साबुन, तेल इत्यादि उचित मूल्य पर मिलेंगे।




इस पर नियन्त्रण विभाग की ओर से किया जाएगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर खोले जाने वाले रिटेल स्टोर्स में दाल, आटा, तेल, साबुन, चाय, दालें, अभ्यास पुस्तिका व रोजमर्रा के सामान रियायती दरों पर उपलब्ध रहेंगे।




मिलेगा फायदा

मॉडल दुकानों पर उचित मूल्य व गुणवतायुक्त रोजमर्रा का सामान मिलने से उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। भ्ौराराम डिडेल, जिला रसद अधिकारी

 

इंदौर प्रेमी युगल पर ऎसी दरिंदगी कि पढ़कर रूह कांप जाएगी



इंदौर। आलीराजपुर जिले के एक गांव के लोगों ने घर छोड़कर भागे प्रेमी युगल को सजा देने के नाम पर सरेआम दरिंदगी बरपाई। उदयगढ़ थाने पुलिस के मुताबिक घटना 31 दिसंबर रात करीब 11 बजे ग्राम वेडा में रहने वाले मानसिंह के मकान के सामने हुई।
love couple nude rotated in indore mp


वहां रहने वाली एक 25 साल की शादीशुदा युवती कुछ दिन पहले घर छोड़कर गांव के ही युवक कमलेश के साथ चली गई थी। दो दिन तक आसपास के गांवों में युवती को खोजने के बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।युवती के परिजन ने कमलेश के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि वह गुजरात गया है। आखिर युवती के घरवाले ही पुलिस के साथ अपनी लापता बहू व उसके प्रेमी को खोजकर गांव लेकर आए थे।

बुधवार की रात जब युवती व प्रेमी वापस गांव लौटा तो नकेडिया पिता रूपसिंह व उसके 10-12 साथियों ने उन दोनों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए मानवता की सारी हदें पार कर डालीं। युवती ने गुरूवार शाम उदयगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, उदयगढ़ पुलिस ने शाम आरोपी नकेडिया व 10 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया।

सरेआम पटक-पटक कर पीटा
सड़क पर ही सरेआम युवक-युवती के साथ जमकर मारपीट की गई, उन्हें सड़क पर पटक कर लात घूसों से पीटा गया। फिर दोनों के सिर के बाल काटकर दोनों को निर्वस्त्र कर दिया गया। उसके बाद तो उनके साथ ऎसी अमानवीय हरकतें की गई जिनको यहां लिखा नहीं जा सकता।

 

अजमेर सहायक कर्मचारी 10,000 रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय हिरणमगरी उदयपुर में पदस्थापित सहायक कर्मचारी जयंत दशौरा को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
Rs 10,000 bribe assistent staff arrested
ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि दशौरा ने परिवादी रमेश से उसके घर के बिजली का मीटर बदलने के बाद पुराने मीटर की रीडिंग समायोजित नहीं करने क ी एवज में बारह हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी। बाद में मामला दस रूपए में तय हुआ।

"सीमा पर उकसा रहा पाक, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब"

"सीमा पर उकसा रहा पाक, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब"


नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पिछले दो तीन दिन से पाकिस्तान की ओर से हो रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हो रही है लेकिन हमारे सुरक्षा बल उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में यह बात कही। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हां कोशिश हुई है लेकिन हमारे सीमा सुरक्षा बल ने इसका मुंहतोड जवाब दिया हैं।
ceasefire violation says rajnath singh

यह पूछे जाने पर कि क्या आपको लग रहा है कि उकसाने की कोशिश हो रही है उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बुधवार और बृहस्पतिवार को हुई फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया था।

भारतीय सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच जवान मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार सीमा पार 100 से भी अधिक आतंकवादी घुसपैठ की ताक में हैं और वह पिछले कुछ दिनों से हो रही फायरिंग का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश में हैं। - 

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आसाराम समर्थकों का हंगामा

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आसाराम समर्थकों का हंगामा

जयपुर। दिल्ली एम्स अस्पताल में मेडिकल कराकर जोधपुर रेलवे स्टेशन लौटे आसाराम को शुक्रवार सवेरे जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचाना भारी पड़ गया।

दरअसल जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचाने के रास्ते में और रेलवे स्टेशन पर आसाराम से मिलने के लिए सैंकड़ों की संख्या में उनके समर्थक जमा हो गए। पहले तो पुलिस ने सभी को शांति से वहां से हटने और रास्ता देने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद भी समर्थक नहीं माने।
Asaram medical check-up after return jodhpur

समर्थकों की संख्या बढ़ती देखकर पुलिस टीम ने आसाराम को घेर लिया। बाद में आसाराम को भारी पुलिस व्यवस्था के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचाना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने कुछ समर्थकों के साथ सख्ती भी दिखाई।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आसाराम को एम्स में चेकअप करवाया गया। एक दिन पूर्व ही पुलिस दल आसाराम को लेकर दिल्ली गया था। - 

द्वितीय श्रेणी के ऎसे टीचर्स को शिक्षा विभाग ने दी राहत

द्वितीय श्रेणी के ऎसे टीचर्स को शिक्षा विभाग ने दी राहत 

जयपुर। द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की पिछले दिनों हुई पोस्टिंग के बाद अब शिक्षा विभाग ने तय किया है कि इनमें से विधवा, परित्यक्ता, अविवाहित महिलाओं व सभी श्रेणी के विकलांगों को उनके गृह जिले में ही पोस्टिंग दी जाएगी। पंचायत चुनाव कार्यक्रम पूरा होने के बाद यह व्यवस्था की जाएगी।
Second grade teachers will be posted at home district

आरपीएससी से चयनित शिक्षकों की सूची जारी होने के बाद पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने करीब 9 हजार शिक्षकों को पोस्टिंग दी थी। इनमें से करीब एक हजार ऎसे शिक्षक हैं, जो विधवा, परित्यकता, अविवाहित महिलाएं और विकलांग हैं।

इन्हें दूसरे जिलों में पोस्टिंग देने पर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने निर्देश दिए हैं कि ऎसी महिलाएं और विकलांग संबंधित उप निदेशक के यहां पन्द्रह दिन में परिवेदना दें। पंचायत चुनाव के बाद ऎसे लोगों को अपने गृह जिले में लाया जाएगा।

पुराने शिक्षकों पर बाद में होगा विचार
ऎसे विधवा, परित्यकता व अविवाहित महिलाएं जो पहले से ही कार्यरत हैं। ऎसे मामलों पर विचार मई-जून में किया जाएगा, जब सरकार स्थानान्तरण से प्रतिबंध हटा देगी।

गुरुवार, 1 जनवरी 2015

बाड़मेर धोरीमन्ना में दुष्कर्म का मामला दर्ज

बाड़मेर धोरीमन्ना में दुष्कर्म का मामला दर्ज 


बाड़मेर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में शोभला जेतमाल गाव के एक महिला ने पुलिस थाने में पेश होकर मामला दर्ज कराया की मेरे साथ कुछ दिन पहले में घर पर सो रही थी। तो चौखाराम पुत्र दुर्गाराम, वगताराम पुत्र चेनाराम निवासी शोभला जेतमाल ने मेरे घर आकर दुष्कर्म एव मेरी लज्जा भंग की। बीच में बचाव करने आये मेरे पिता पदमाराम तो उनके साथ मारपीट कर कानो से सोने गोखरू निकाल कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी।

बाड़मेर तीस पव्वे अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

बाड़मेर तीस पव्वे अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
प्रकाश चंद विश्नोई 
बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस ने अवैध शराब के पव्वों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी देवीचन्द ढाका ने बताया कि धोरीमन्ना में मोहनलाल पुत्र हुक्माराम निवासी कोजा अवैध शराब बेच रहा था। धोरीमना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 पव्वे बरामद किए।

बाड़मेर। सर्दी का सितम जारी,ठिठुरे लोग

बाड़मेर। सर्दी का सितम जारी,ठिठुरे लोग



रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर।  देश के कई कोनों में बर्फबारी के चलते बाड़मेर सहित समूचे क्षेत्र में सर्दी का सितम जारी है। गुरुवार सुबह चली सर्द हवा से लोगों की कंपकंपी छूटने लगी। ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी लबादों में लिपटे रहे। ग्रामीण अंचल में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सर्दी के तीखे तेवर सर्द हवाओं ने आमजन को झकझोर कर रख दिया। ठंड से बचने के लिए लोगों ने ऊनी कपड़ों अलाव का सहारा लिया।

वही समदड़ी,सिवाना,कल्याणपुर व पचपदरा आदि क्षेत्रों में भी गुरुवार को सर्दी के तेवर तीखे रहे। लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचाव का जतन करते दिखे। धूप खिलने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। मगर शाम ढलते ही सर्दी ने वापस अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। गत कई दिनों से सर्दी के तेवर तीखे है। ठंड बढऩे के साथ ही लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। लोग देर सुबह घर से बाहर निकलना और शाम ढलते ही घर की ओर रुख करने लगे हैं।

एसपी चौधरी बने डीआईजी



पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी के लिए नए साल का पहला दिन खुश-खबर लेकर आया है। वष्ाü 2015 की एक जनवरी से चौधरी पदोन्नत होकर उप महानिरीक्षक बन जाएंगे।




हालांकि पोस्टिंग के आदेश आने तक पुलिस अधीक्षक के पद पर काम करते रहेंगे। एसपी चौधरी के पदोन्नति आदेश बुधवार को जारी हो गए, लेकिन यह गुरूवार से प्रभावी होंगे। राज्य सरकार ने उन्हें पदोन्नत तो कर दिया, लेकि न पोस्टिंग ऑर्डर जारी नहीं किए।




हालांकि गुरूवार से उनकी वर्दी में बदलाव आ जाएगा। चौधरी के कंधे पर तीन स्टार और एक अशोक स्तंभ लग जाएगा। चौधरी के पदोन्नति आदेश जारी होने के साथ ही पुलिस अधिकारियों व परिचितों ने उन्हें बधाई दी।

 

बालोतरा तत्कालीन अधिशासी अधिकारी सहित पांच के खिलाफ ऐ सी बी ने चालान किया

बालोतरा तत्कालीन अधिशासी अधिकारी सहित पांच के खिलाफ ऐ सी बी ने चालान किया 
बालोतरा। नगर परिषद् के विगत कार्यकाल में नए बस स्टैंड के समीप एक भूखंड के आगे गलत तरीके से स्ट्रिप लेंड जारी करने के मामले में ऐ सी बीमें दर्ज मुकदमे में ऐ सी बी  ने निवर्तमान सभापति महेश चोहान,तत्कालीन आयुक्त पोकर चोहान सहित 3 करमचारियो के खिलाफ चालान किया है।ऐ सी बी ने मुख्यालय से मामले में आगामी कार्यवाही की अनुमति मांगी है। जानकारी के अनुसार नए बस स्टैंड इलाके में एक भूखंड मालिक को नगर परिषद् ने गलत तरीके से स्ट्रिप लेंड आवंटित की थी। जिसका मामला बाड़मेर  ऐ सी बी में दर्ज हुआ था। मामले में a c b ने निवर्तमान सभापति महेश चोहान,तत्कालीन अधिशासी अधिकारी सहित लिपिक तेजप्रकाश अवस्थी,जुगराज व् सेवा निवृत बाबु हेमंदास व् लाभार्थी को आरोपी माना है।

जानिए आपके लिए कैसा रहेगा नया साल



नव वर्ष के स्वागत का हम सभी को इंतजार है। यह साल हम लोगों के लिए कैसा रहेगा, यह जानने को हम सबकी उत्सुकता बनी हुई है। इसके लिए हमने ज्योतिष, अंक ज्योतिष व लाल किताब के जाने-माने विशेषज्ञों से आपका भविष्य जानने की कोशिश की है। साथ ही देश का सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य क्या रहेगा, इसका भी आकलन करने की कोशिश की है। कल आपने मेष से कन्या राशि तक अपना भविष्य जाना, शेष राशियों का भविष्य आज पढ़ें...
Image Loading



तुला - (23 सितंबर-23 अक्तूबर)

आपकी राशि का स्वामी शुक्र मकर राशि में मंगल के साथ चतुर्थ भाव में विराजमान है। चतुर्थ भाव का स्वामी शनि द्वितीय स्थान में बैठकर अपने भाव को तृतीय दृष्टि से देख रहा है। हालांकि साढ़े साती उतर रही है। अत: ग्रहों का यह संयोग बेहतर फलदायी रहेगा। संपत्ति में वृद्धि होगी। किराए के मकान में रहने वालों के लिए शुभ समय रहेगा। वे लोग इस वर्ष अपने भवन में रहने लगेंगे। परिवार में सुख-शांति रहेगी। नौकरी में कार्यरत जनों के लिए स्थान परिवर्तन की संभावना है। अनियोजित खर्च बढेंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। उच्च शिक्षा व शोध आदि कार्यों में सफल रहेंगे। 16 मार्च से 2 अगस्त के बीच संतान सुख में वृद्धि होगी। 5 जुलाई के पश्चात आय में वृद्धि होगी।




क्या करें

प्रतिदिन दूध में चुटकी भर हल्दी डालकर सेवन करें।

प्रतिदिन रात्रि में सोने से पूर्व हाथ व पैरों के नाखूनों पर सरसों का तेल लगाएं।

वृहस्पतिवार के दिन गाय को बेसन का लड्ड खिलाएं। प्रतिदिन प्रात: सूर्य की ओर मुंह करके जल अर्पित करें।




लाल किताब के उपाय

मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योग और ध्यान नियमित रूप से करें।

15 जुलाई के बाद पीले रंग के कपड़े पहनें।

नंगे पैर मंदिर/गुरुद्वारे जाकर अपनी गलतियों की माफी मांगें।




वृश्चिक - (24 अक्तूबर-21 नवंबर)

आपकी राशि का स्वामी मंगल वर्षारंभ में अपनी उच्च राशि में शुक्र के साथ तृतीय भाव में स्थित है। कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता देता है। 5 जनवरी को मंगल राशि परिवर्तन कर कुंभ राशि का होकर चतुर्थ भाव में आ जाएगा, जो कि मित्रों के सहयोग से संपत्ति की खरीद-फरोख्त करा रहा है। राशि में शनि की स्थिति से साढ़े साती का प्रभाव रहेगा। कार्यो के निष्पादन तो ठीक रहेंगे, पर कुछ न कुछ व्यवधान आते रहेंगे। जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं। लेकिन नवम भाव में वृहस्पति की स्थिति अच्छे परिणाम देगी। शिक्षा में सुखद परिणाम मिलेंगे। एकादश भाव में राहु आय में निरंतरता रखेगा। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।




क्या करें

लाल कपड़े में गुड़ बांधकर मंगलवार के दिन दान करें।

मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ें तथा प्रसाद चढ़ाएं।

बुधवार के दिन पालक आदि हरी सब्जी गाय को खिलाएं।




लाल किताब के उपाय

पिता एवं पिता समान पुरुषों के चरण-स्पर्श करके आशीर्वाद लें।

माथे पर भभूत न लगायें।

रोजगार में तरक्की के लिए हर रोज सूर्य नमस्कार करें।

मुफ्त में किसी से कुछ न लें।

नीले रंग के कपड़े न पहनें।




धनु - (22 नवंबर-21 दिसंबर)

आपकी राशि का स्वामी वृहस्पति वर्षारंभ से 14 जुलाई तक आपकी राशि से अष्टमस्थ रहेगा। इस अवधि तक निराशा व असंतोष के भाव रहेंगे। माता को स्वास्थ्य विकार, रहन-सहन कष्टदायी रहेगा। वर्ष के प्रारंभ के एक सप्ताह में क्रोध की अधिकता रहेगी। व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं। 14 फरवरी तक संयत रहने की जरूरत है। 15 जुलाई के बाद वित्तीय स्थिति में सुधरेगी। अक्तूबर में संपत्ति का विस्तार होगा। इस वर्ष राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। किसी बड़े राजनेता से भेंट हो सकती है। शिक्षा में 15 जुलाई के पश्चात बेहतर परिणाम मिलेंगे। इस वर्ष साढ़ेसाती के प्रभाव में रहेंगे। यात्राएं अधिक रहेंगी। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती। अनियोजित खर्चे बढ़ेंगे।




क्या करें

शुक्रवार के दिन चावल की खीर बना कर कौए को खिलाएं।

चांदी के गिलास में पानी पियें।

सफेद कपड़े में चावल बांध कर शुक्रवार के दिन दान करें।




लाल किताब के उपाय

शाकाहारी भोजन अपनायें और धार्मिक विचार रखें।

16 दिन लगातार मंदिर/ गुरुद्वारे में चने की दाल का दान करें।

मजदूरों और सेवकों से उचित व्यवहार करें।

काले मकोड़ों को चीनी, आटा और चावल का चूरा डालें।




मकर - (22 दिसंबर-19 जनवरी)

आपकी राशि का स्वामी शनि वृश्चिक राशि में एकादश भावस्थ है। वृहस्पति सप्तम भाव में उच्च राशिस्थ है। 14 जुलाई तक धन प्राप्ति की स्थिति ठीक रहेगी। यात्राएं अधिक होंगी। वर्ष के आरंभ में ही भवन सुख में वृद्धि होगी। किराये के मकान में रहने वालों के लिए यह वर्ष मकान की दृष्टि से शुभ रहेगा। 16 जून तक अपने मकान में पहुंच सकते हैं। वाहन सुख में वृद्धि होगी। संतान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। 15 जुलाई के बाद आय में व्यवधान आने शुरू हो जाएंगे। गृह क्लेश बढ़ सकता है। शिक्षा में व्यवधान आएंगे। परिणाम असंतोषजनक रहेंगे। 16 मार्च से 2 अगस्त तक कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना होगा। लेकिन किसी बुजुर्ग से धन की प्राप्ति हो सकती है।




क्या करें

मंगलवार के दिन लाल कपड़े में गुड़ बांध कर दान करें।

हनुमान जी को सिंदूर लेपन करके चोला पहनाएं और सुंदरकांड का पाठ करें।

बुधवार के दिन गाय को पालक आदि हरी सब्जी खिलाएं।




लाल किताब के उपाय

शराब और मांसाहार से बिल्कुल दूर रहें।

मंदिर/गुरुद्वारे में आलू/ गाजर का दान करते रहें।

भाई-बहनों से मिलते रहें / फोन करते रहें।

हर बृहस्पतिवार को पीपल की जड़ पर जल डालें।




कुम्भ - (20 जनवरी-18 फरवरी)

आपकी राशि का स्वामी शनि वृश्चिक राशिस्थ होकर वर्षात तक दशम भाव में रहेगा। इस वर्ष अनियोजित खर्च बढ़ेंगे। पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं। यात्रा अधिक होगी। 16 मार्च से 3 अगस्त के मध्य विदेश यात्रा की संभावना बन रही है। आय कम, व्यय अधिक से परेशान रहेंगे। 15 जुलाई के बाद आय की स्थिति में सुधार की संभावना दिखाई पड़ती है। वर्ष के प्रारंभ में कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी। जिम्मेदारियों में वृद्धि हो सकती है। वस्त्रों व गहनों आदि पर खर्च बढ़ेंगे। 14 जुलाई तक शिक्षा में व्यवधान रहेंगे। परिणाम निराशाजनक रहेंगे। 15 जुलाई के पश्चात ही स्थिति में सुधार होगा। अध्ययन में रुचि रहेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।




क्या करें

पीले कपड़े में चने की दाल बांध कर वृहस्पतिवार के दिन दान करें। गाय को बेसन का मीठा परांठा खिलाएं।

सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें।




लाल किताब के उपाय

पुजारी को कपड़े दान न करें।

बेडरूम में धार्मिक फोटो/ पुस्तकें न रखें।

ससुरालवालों से संबंध मधुर रखें।

काले और नीले कपड़े न पहनें।

सुबह का नाश्ता रसोई में जाकर करें।




मीन - (19 फरवरी-20 मार्च)

आपकी राशि का स्वामी वृहस्पति 14 जुलाई तक पंचम भाव में ही रहेगा। तब तक अध्ययन में रुचि रहेगी। शिक्षा में सम्मानजनक परिणाम प्राप्त होंगे। आय की स्थिति ठीक रहेगी। सप्तम भाव में राहु की स्थिति से कार्यो में विघ्न-बाधाएं आ सकती हैं। नवम भाव में शनि के होने से कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां पैदा होंगी, लेकिन आय भाव पर स्वराशि पर तृतीय दृष्टि होने से आय की स्थिति ठीक रहेगी। 24 मार्च से 15 मई के आसपास किसी पैतृक संपत्ति का लाभ हो सकता है। वर्ष के प्रारंभ में जनवरी मास में मान-सम्मान में वृद्धि होगी तथा यश मिलेगा। 15 जुलाई के बाद आय में कमी आ सकती है। कार्य प्रारंभिक कठिनाइयों के बाद ही पूर्ण होंगे। शिक्षा में व्यवधान आएंगे।




क्या करें

प्रतिदिन प्रात: स्नान करके एक लोटे में जल भरकर उसमें थोड़े से चावल, चीनी तथा रोली डालकर सूर्य की तरफ मुंह करके जल सूर्य को अर्पित कर दें।

वृहस्पतिवार के दिन तीन मूली पत्तों सहित शिवलिंग पर चढ़ाएं।

शनिवार को एक लौटे में जल भरकर उसमें थोड़े से काले तिल व दो बूंद सरसों का तेल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।




लाल किताब के उपाय

बिजली के उपकरण किसी से भी उपहारस्वरूप न तो लें और न ही दें।

आप और आपका जीवनसाथी दोनों ही नीले कपड़े न पहनें।

लाल रंग का रुमाल जेब में रखें।

गाय को एक रोटी हर रोज खिलायें।




भविष्यवाणी>> राजीव के. खट्टर




सन 2015 में अदालतों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण फैसले दिए जायेंगे और वे फैसले सालों तक याद किये जायेंगे। भ्रष्टाचार मिटाने के लिए नए कठोर नियम बनेंगे, जिनका कड़ाई से पालन होगा।




सन 2015 के शुरुआती महीनों में शेयर बाजार तेजी की ओर दिखेगा। 16 जून को मंगलवार है और अमावस्या भी, माहौल गड़बड़ा सकता है। सोना और चांदी में मंदी के संकेत मिल सकते हैं। 5 जुलाई को शुक्र मघा नक्षत्र में प्रवेश करेगा और शनि द्वारा दृष्ट भी रहेगा। बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।




14 जुलाई के बाद वृहस्पति की कृपा से सुभिक्ष योग बन रहा है, जिसके चलते अच्छी वर्षा होगी। शनि ग्रह के अपने ही नक्षत्र अनुराधा में प्रवेश से स्टील, ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है। प्रॉपर्टी के भाव भी बढ़ सकते हैं। साल का आखिरी हफ्ता तेजड़ियों के लिए आशा की किरण लेकर आएगा और आम निवेशक भी पूंजी निवेश के प्रति जाग्रत हो जायेगा।




सन 2015 आशा भोंसले, रितेश देशमुख, धर्मेन्द्र, जॉन अब्राहम, लालकृष्ण आडवाणी, अर्जुन रामपाल, शिल्पा शेट्टी, डिम्पल कपाड़िया, शरमन जोशी के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। गरम धरम (धर्मेन्द्र) को अपनी सेहत के बारे में सचेत रहने की जरूरत है।




क्या कहना है अंक ज्योतिष का




अंक ज्योतिष के अनुसार 2015 का योग आठ बनता है, अत: यह साल देश के लिए चुनौतियां और उपलब्धियां दोनों ही लाएगा। नंबर 8 का स्वामी शनि है। शनि वो कठोर न्यायाधीश है, जो किसी को नहीं बख्शता और कर्मानुसार न्याय व दंड देता है। आपके लिए कैसा रहेगा यह साल, देखें अपना नंबर...




(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

आपकी मेहनत को इस साल भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, अत: अपने प्रयासों में तेजी रखें। यदि थोड़ी समझदारी दिखाएंगे तो इस साल आप आय का एक और स्नोत बनाने में सफल हो पाएंगे, सिर्फ आंखें खुली रखने की जरूरत है। परिवार से पूर्ण सहयोग मिलेगा। 8 से 20 जनवरी और 22 मई से 8 जून की समयावधि में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।




(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस साल आपके कई रुके काम बनेंगे और तरक्की के नए आयाम छूएंगे। नए फैशन के कपड़े, गहने, नया वाहन या घर में नया फर्नीचर आ सकता है। जिन्दगी को नया आप रंग-रूप दे पाएंगे इस साल। जीवनसाथी/प्रेमी से खूब सहयोग मिलेगा और आप भी उन्हें पूरा सहयोग दें। 25 जुलाई से 6 सितंबर तक महत्वपूर्ण निर्णय न ही लें।




(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

आपको इस साल अपना आचरण बिल्कुल साफ-सुथरा रखना है। अपनी तरफ से किसी को अपनी मानहानि करने का कोई भी मौका न दें। बेहतर होगा आप अपनी सरकारी बकाया देय राशि (इनकम टैक्स, बिजली -पानी बिल आदि) समय रहते चुकता कर दें, ताकि जुर्माने से बचे रहें। 23 अगस्त से 29 अक्तूबर तक का समय सावधानीपूर्वक गुजारियेगा।




(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

ये साल आपके लिए चुनौतियां और उपलब्धियां दोनों ही लेकर आया है। सावधानी, ईमानदारी और होशियारी से चलेंगे तो खूब तरक्की करेंगे। 2 अगस्त के बाद न केवल रुके हुए काम बनने शुरू हो जायेंगे, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। इस साल आप भूमि संबंधित विवाद कुछ हद तक सुलझा पाएंगे। शत्रु पक्ष दबा रहेगा। खर्च नियंत्रण में रखें।




(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

इस साल अपने शरीर का ध्यान रखें। खूब धन आने के साथ-साथ खूब धन जा भी सकता है। सरकारी विभागों से परेशानियां मिल सकती हैं। 10 अप्रैल से 12 अगस्त का समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस समयावधि में महत्वपूर्ण फैसले लेना टालें। जब भी अवसर मिले, रक्तदान अवश्य करें। माता या माता समान महिला का आशीर्वाद जरूर लें।




महत्वपूर्ण दिवस/व्रत-त्योहार




18 जुलाई: रमजान ईद

23 जुलाई: बालगंगाधर तिलक जयंती

27 जुलाई: देवशयनी आषाढ़ी एकादशी

31 जुलाई: गुरु पूर्णिमा

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस

19 अगस्त: नाग पंचमी

29 अगस्त: रक्षाबंधन

1 सितंबर: अंगारक गणेश संकष्ट चतुर्थी

5 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी/शिक्षक दिवस

6 सितंबर: नंदोत्सव गोकुलाष्टमी

12 सितंबर: मातृ दिवस

13 सितंबर: कुशोत्पाटिनी अमावस्या

16 सितंबर: हरतालिका तीज

18 सितंबर: ऋषि पंचमी

24 सितंबर: बकरीद

25 सितंबर: वामन जयंती

27 सितंबर: अनंत चतुर्दशी

28 सितंबर: महालय (पितृ पक्ष) आरंभ

2 अक्तूबर: गांधी जयंती/लाल बहादुर शास्त्री जयंती

12 अक्तूबर: अमावस्या, पितृ विसजर्न

13 अक्तूबर: शारदीय नवरात्र आरंभ

20 अक्तूबर: दुर्गापूजा प्रारंभ (बंगाल)

22 अक्तूबर: विजयादशमी

24 अक्तूबर: मुहर्रम (ताजिया)

26 अक्तूबर: कोजागरी पूर्णिमा

27 अक्तूबर: वाल्मीकि जयंती

30 अक्तूबर: करवा चौथ

31 अक्तूबर: सरदार पटेल जयंती

3 नवंबर: अहोई अष्टमी

9 नवंबर: धन त्रयोदशी

10 नवंबर: नरक चतुर्दशी

11 नवंबर: दीपावली

12 नवंबर: गोवर्धन पूजा

13 नवंबर: भाई दूज

14 नवंबर: पंडित नेहरू जयंती

17 नवंबर: छठ पूजा

22 नवंबर: देवप्रबोधिनी एकादशी

25 नवंबर: गुरु नानक जयंती

12 दिसंबर: देव दीपावली

21 दिसंबर: गीता जयंती

25 दिसंबर: क्रिसमस दिवस




(कुछ तिथियों में परिवर्तन संभव है)



भारतीय प्रशासनिक सेवा के 87 अधिकारी पदोन्नत



जयपुर। राज्य सरकार ने साल के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 87 अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इनमें 28 आईएएस, 38 आईपीएस और 21 आईएफएस शामिल हैं।
87 ias officers promoted in rajasthan

जयपुर पुलिस कमिश्नर श्रीनिवास राव जंगा को पुलिस महानिरीक्षक से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया है।




पांच आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव की श्ृंखला में पदोन्नत किया गया है। इन सभी आईएएस अफसरों को मुख्य सचिव की वेतन श्ृंखला (80 हजार रूपए) मिलेगी। पदोन्नति 1 जनवरी, 2015 से लागू होगी। ज्यादातर अधिकारियों को वर्तमान में कार्यरत पद पर ही पदोन्नति दी गई है।




भारतीय प्रशासनिक सेवा

विपिन चन्द्र शर्मा, निहाल चंद गोयल, प्रदीप सेन, बाल कृष्ण मीणा, विनोद जुत्शी को प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया है।

संजय मल्होत्रा,आर वेंटरेश्वन को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया है।




यह भी हुए पदोन्नत भवानी सिंह देथा, विकास सीतारामजी भाले, ओंकार सिंह, मुग्धा सिन्हा को सलेक्शन स्केल से सुपरटाइम स्केल में पदोन्नत किया है।

आशुतोष्ा ए टी पेडणेकर, डॉ. पृथ्वीराज को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नत किया है।




अभिमन्यु कुमार, अनुपमा जोरवाल, भगवती प्रसाद कलाल, एच गुईटे, शिव प्रसाद मदान, संदेश नायक, शिवांगी स्वर्णकार को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में पदोन्नत किया है।




2006 बैच के गौरव गोयल, आरती डोगरा, रोहित गुप्ता, वी सरवन कुमार, सत्य पाल सिंह, सुधीर कुमार शर्मा,नरेगा कुमार ठकराल, बाबू लाल मीणा को जूनियर एडमिनिस्टे्रटिव ग्रेड दी गई है।




भारतीय वन सेवा

सिद्ध नाथ सिंह को प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। सिंह को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के पद पर लगाया है।




श्रुति शर्मा, भरत जैमिनी, मोहन लाल मीणा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाया है।

आरएस शेखावत, राजेश कुमार गुप्ता, कैलाश चंद्र मीणा, आई ए मुगल, के सी ए अरूण प्रसाद को मुख्य वन संरक्षक की वेतन श्ृंखला दी गई है।

मनीराम पूनिया, आरपी गुप्ता, दया सिंह दुल्लर, उमा राम चौधरी को वन संरक्षक बनाया है।

राजीव चतुर्वेदी को सलेक्शन ग्रेड दी गई है।




सुगना राम जाट, कुमारी सोनल जोरिहार, आशुतोष्ा ओझा, शलभ कुमार, संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन को वरिष्ठ वेतन श्ृंखला में पदोन्नत किया गया है।




शारदा प्रताप सिंह को जूनियन एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे बैंड तीन में पदोन्नत किया है।







भारतीय पुलिस सेवा

श्रीनिवास राव जंगा, रवि प्रकाश मेहरड़ा, राजीव कुमार शर्मा को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति दी है।

वीके सिंह, एस सेंगथिर, विशाल बंसल, हवा सिंह घुमरिया, गुरूचरण राय, गिर्राज लाल मीणा, गिरधारी लाल शर्मा को डीआईजी से आईजी के पद पर पदोन्नत किया है।




प्रफुल्ल कुमार, एचजी राघवेन्द्र सुहासा, हरि प्रसाद शर्मा, महेश कुमार गोयल, सुरेन्द्र कुमार, महेन्द्र सिंह चौधरी, बहादुर सिंह राठौड़, एसएन खिंची को डीआईजी बनाया है।




भुवन भूष्ाण यादव, आनन्द शर्मा, गौरव यादव को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में पदोन्नत किया है।

जोस मोहन को सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति दी गई है।




2006 बैच के अंशुमान भौमिया, डान के जोस, राहुल प्रकाश, किशन सहाय मीणा, ओम प्रकाश दायमा, राजेन्द्र सिंह, रामदेव सिंह, जय नारायण, संदीप सिंह चौहान, सत्येंन्द्र सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, सवाई सिंह गोदारा, ललित माहेश्वरी, हैदर अली जैदी, हेमंत कुमार शर्मा, अनिल कुमार टांक को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड में पदोन्नत किया है। -  

राजस्थान में हाड़ कपाने वाली सर्दी जारी

राजस्थान में हाड़ कपाने वाली सर्दी जारी

जयपुर। राजस्थान के अधिकांश इलाकों में शीतलहर और कोहरे से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तड़के घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क,वायु और रेल यातायात प्रभावित हुआ।जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण दृश्यता अत्यधिक कम होने के कारण कई विमान देरी से उड़ान भर पाए वहीं कई विमानों के उड़ान भरने के समय में परिवर्तन करना पड़ा।

हालांकि सुबह दस बजे बाद धूप खिलने से हवाई यातायात फिर से सुचारू हो गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर से आने वाली अधिकांश रेलगाडियां तीन से 12 घंटे तक देरी से चल रही हैं ।उधर सीकर जिले के फतेहपुर में बीती रात तापमान बढ़ कर माइनस .5 डिग्री सेल्सियस हो गया जो कि मंगलवार रात शून् य से नीचे 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था । कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि खेतों में जमी बर्फ के कारण मैथी, चना और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है ।

cold intact effect in rajasthan

उधर करौली जिले के हिण्डौन के पास एक गांव में खेत में काम करने गये किसान की शीतलहर की चपेट में आने से मौत का समाचार है । मौसम विभाग के अनुसार राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थलमाउंट आबू में पारा शून्य से कम 0.6 डिग्री दर्ज किया गया। यहां इन दनों देश विदेश से हजारों सैलानी नये साल का जश्न मनाने के लिए भ्रमण पर आये हुए हैं जिन्हें कोहरा छाये रहने के कारण दोपहर तक रजाइयों में दुपके रहना पड़ा। पिलानी में सुबह कोहरा छाये रहने के साथ न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया।

मरूनगरी बीकानेर में कोहरे की चादर बिछी रही तथा तापमान लुढ़क कर 3.। डिग्री हो गया। सरहदी गंगानगर में घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह से परेशान किये रखा वहीं तापमान लुढ़क कर 3.2 डिग्री हो गया।

चूरू में भी कोहरे के साथ तापमान 3.5 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 जयपुर में 5.7 जैसलमेर में 4.8 उदयपुर में 6.4 अजमेर में 7.5 कोटा में 7.8 तथा बाड़मेर में आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इधर जोधपुर में सूर्य नगरी में सुबह नौ बजे तक सूर्य भगवान के दर्शन नही हुए। हालांकि इन दिनों स्कूलों में शीतकालीन अवकाश होने के कारण नन्हें बालको को हाड़ कंपाने वाली सर्दी से काफी राहत मिली।

धौलपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर तथा भरतपुर में भी घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटोंं में शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 

बीमार ऊंटों की सवारी कर सैलानियों की "सेहत" से खिलवाड़

बीमार ऊंटों की सवारी कर सैलानियों की "सेहत" से खिलवाड़ 

उदयपुर। राज्य में सैलानियों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। राजस्थान पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से पर्यटन स्थलों पर सैलानियों को जिन ऊंट-घोड़ों की सवारी कराई जा रही है, वे बीमार होने पर सैलानियों की सेहत के लिए खतरा बन सकते हैं। बीमार ऊंट-घोड़ों की सवारी करने पर सैलानी चर्म रोग के साथ ही बुखार, जुकाम हित अन्य बीमारियों की चपेट आ सकते हैं।
play with tourist health by cemal riding

राज्य के पुराने किलों, राजमहल, झीलों और अन्य पर्यटन स्थलों पर प्रतिदिन बड़ी तादाद में विदेशी और देसी पर्यटक पहंुचते हैं। यहां सैलानी ऊंटों व घोड़ों की सवारी का लुत्फ जरूर उठाते हैं। हाल ये हैं कि इन ऊंटों व घोड़ों पर सवारी के लिए न तो लाइसेंस जारी किया गया है और न ही इनके स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था है।

अनदेखी का आलमऊंट और घोड़ों का पंजीकरण नहीं होने से पशुपालक मनमर्जी से सैलानियों को सवारी करा रहे हैं। ऎसे में कोई हादसा हो जाए, इसके लिए किसी को जिम्मेदार ठहराना मुश्किल हो सकता है। उदयपुर नगर निगम में तो पशु चिकित्सक ही नहीं है, जबकि फतहसागर पाल, शिल्पग्रा म, दूध तलाई सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों को ऊंट और घोड़े की सवारी कराकर सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।

दूसरे राज्यों में स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से घोड़े, खच्चर और ऊंट की सवारी कराने के लिए पशुपालकों को लाइसेंस लेना होता है। इतना ही नहीं, स्थानीय प्रशासन की ओर से समय पर लाइसेंसधारी पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। राज्य में सिर्फ माउण्ट आबू में नगर पालिका की ओर से पशुपालकों को लाइसेंस जारी किए गए हैं। इसके बाद ही घोड़े और ऊंट की सवारी कराई जाती है।

अज्ञात अंगरक्षकों से भयभीत हैं पीएम मोदी की पत्नी!


अज्ञात अंगरक्षकों से भयभीत हैं पीएम मोदी की पत्नी!

महेसाणा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन उनकी सुरक्षा में नियुक्त कथित अज्ञात अंगरक्षकों से भयभीत हैं। उन्होंने पिछले माह सूचना का अधिकार (आरटीआई) अन्तर्गत जिला पुलिस से जानकारी मांगी थी कि उनकी सुरक्षा में अंगरक्षक तैनात करने का आदेश किसने दिया?

इसका जबाब एक माह से अधिक समय के विलंब से मिला। उसमें यह कहकर जानकारी मुहैया कराने से मना कर दिया गया कि मांगी गई जानकारी एल.आई.बी शाखा से सम्बंधित है एवं गुजरात सरकार के गृह विभाग के 25 अक्टूबर 2005 की अधिसूचना के अनुसार सूचना के अधिकार कानून के दायरे से बाहर है।

Jashodaben appeals against rejection of RTI

इस प्रकार के जबाव से असन्तुष्ट जशोदा बेन ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष फिर से आरटीआई अपील दाखिल की है। जशोदा बेन ने प्रथम अपील अधिकारी डीसीपी कार्यालय महेसाणा के समक्ष 10 बिन्दुओं पर आधारित दाखिल आरटीआई अपील में कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी हैं। उन्हें किस संवैधानिक व्यवस्था एवं किसके आदेश पर सुरक्षा मुहैया कराई गई, इसकी प्रति दी जाए।

प्रधानमंत्री की पत्नी के रूप में प्रोटोकोल के अनुसार अन्य किस तरह की सेवा मिल सकती है। इसका ब्यौरा उपलब्ध कराया जाए। वे सार्वजनिक वाहन में सफर करती हैं, जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात अगंरक्षक सरकारी वाहन में घूमते हैं। अंगरक्षकों को सरकारी वाहन में घूमने का आदेश किसने दिया। उनके अंग रक्षकों की ड्यूटी क्या है, आवेदक की सुरक्षा उन्हें कैसे करनी है, इसकी जानकारी दी जाए।

अंगरक्षक जशोदा बेन का मेहमान की तरह स्वागत करने की बात करते हैं। इस सन्दर्भ में कौन से कानून में प्रावधान है। अपील में कहा गया कि आवेदक अपने अगंरक्षकों से पूछती हैं कि उन्हें किसके आदेश से नियुक्त किया गया, तो वे सुरक्षा कर्मचारी कहते हैं कि उनके पास आदेश नहीं है।
देश की प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी पर उनके ही अंगरक्षकों ने हमला करके हत्या कर दी थी। इससे उन्हें भी अज्ञात अंगरक्षकों से भय लगता है। इससे इस सन्दर्भ में उन्हें उनकी सुरक्षा के आदेश से सम्बंधित प्रमाणित प्रति दी जाए। जशोदा ने उपरोक्त दस बिन्दुओं पर आधारित अपील में सभी जानकारी प्रमाणित नकल के रूप में तत्काल (अर्जेन्ट) मुहैया कराए जाने की मांग की है। 

कक्षा आठवीं तक बच्चों की छुट्टी 5 तक

कक्षा आठवीं तक बच्चों की छुट्टी 5 तक

जयपुर। कड़ाके की सर्दी के चलते जिला कलक्टर कृष्ण कुणाल ने सभी सरकारी, निजी और सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी बढ़ा दी है।अब स्कूलों में 5 जनवरी तक अवकाश रहेगा। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए समय सुबह 9 बजे या इसके बाद करने के निर्देश दिए गए हैं।
winter vacation now till 5th january in jaipur

हालांकि सरकारी विद्यालयों में श्ौक्षणिक और कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहेगा। पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के कारण कलक्टर की पूर्व अनुमति के बिना स्टाफ अवकाश नहीं ले सकेगा। - 

पाकिस्तान की फायरिंग में राजस्थान का सपूत शहीद

पाकिस्तान की फायरिंग में राजस्थान का सपूत शहीद

झुंझुनूं। साल 2014 जाते-जाते जिले को एक जख्म दे गया। झुंझुनूं जिले की कुलोद कलां ग्राम पंचायत के गांव खतेहपुरा का लाडला बुधवार सुबह जम्मू के सांबा सेक्टर में हुई फायरिंग में शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार बीएसएफ की लाइन बटालियन में तैनात खतेहपुरा निवासी श्रीराम पुत्र भागुराम गावडिया सुबह सांबा सेक्टर में पाक सैनिकों की तरफ से की जा रही फायरिंग का जवाब देते समय गोली लगने से शहीद हो गए।
rajasthani soldier killed in pakistan firing

जिला कलक्टर एसएस सोहता ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह गुरूवार तक आने की संभावना है। शहीद के छोटे भाई रघुवीर ने बताया कि श्रीराम करीब 22 वर्षो से बीएसएफमें सेवाएं दे रहा था। शहीद के एक पुत्री नीलम व एक पुत्र अरूण है। गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तान की ओर से सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। फायरिंग में बीएसएफ जवान श्रीराम शहीद हो गया था।