बाड़मेर धोरीमन्ना में दुष्कर्म का मामला दर्ज
बाड़मेर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में शोभला जेतमाल गाव के एक महिला ने पुलिस थाने में पेश होकर मामला दर्ज कराया की मेरे साथ कुछ दिन पहले में घर पर सो रही थी। तो चौखाराम पुत्र दुर्गाराम, वगताराम पुत्र चेनाराम निवासी शोभला जेतमाल ने मेरे घर आकर दुष्कर्म एव मेरी लज्जा भंग की। बीच में बचाव करने आये मेरे पिता पदमाराम तो उनके साथ मारपीट कर कानो से सोने गोखरू निकाल कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें