बिहार में एक पान वाला क्यों बांट रहा है लोगों को मुफ्त में कंडोम
नई दिल्ली। कैसा हो यदि आप पान की दुकान पर पान लेने जाए और बदले में आपको पानवाला कंडोम थमा दें। बिहार में पॉप्यूलेशन कंट्रोल अवेयरनेस को लेकर कटिहार जिले के फालका बाजार में पान की दुकान चलाने वाले नंदलाल साह लोगों को फ्री में कंडोम बांटते हैं।
40 वर्षीय नंदलाल लोगों में जनसंख्या को लेकर जागरूकता फैलाने के प्रयास में इस मुहिम को बढ़ावा देनें में लगे हैं। अपनी पान की दुकान में लोगों को कंडोम उपलब्ध कराने के सवाल पर नंदलाल कहते हैं कि कुछ एनजीओ व मेडिकल रिप्रजेंटेटिव उन्हें मुफ्त बांटने के लिए कंडोम मुहैया कराते हैं, लेकिन कई बार समय पर उनसे यह नहीं मिलने के कारण उन्हें कंडोम खरीदना भी पड़ता है।
बकौल नंदलाल इस मुहिम के कारण उनके पान की दुकान पर काफी बिक्री भी होनें लगी हैं, वे एक पान के साथ लोगों को एक कंडोम भी साथ में देते हैं। नंदलाल अब तक 300 महिलाओं को नसबंदी के लिए भी प्रेरित कर चुके हैं। गौरतलब है कि इस समय भारत की जनसंख्या में बिहार का स्थान 103,804,637 की जनसंख्या के साथ तीसरे स्थान पर है।
40 वर्षीय नंदलाल लोगों में जनसंख्या को लेकर जागरूकता फैलाने के प्रयास में इस मुहिम को बढ़ावा देनें में लगे हैं। अपनी पान की दुकान में लोगों को कंडोम उपलब्ध कराने के सवाल पर नंदलाल कहते हैं कि कुछ एनजीओ व मेडिकल रिप्रजेंटेटिव उन्हें मुफ्त बांटने के लिए कंडोम मुहैया कराते हैं, लेकिन कई बार समय पर उनसे यह नहीं मिलने के कारण उन्हें कंडोम खरीदना भी पड़ता है।
बकौल नंदलाल इस मुहिम के कारण उनके पान की दुकान पर काफी बिक्री भी होनें लगी हैं, वे एक पान के साथ लोगों को एक कंडोम भी साथ में देते हैं। नंदलाल अब तक 300 महिलाओं को नसबंदी के लिए भी प्रेरित कर चुके हैं। गौरतलब है कि इस समय भारत की जनसंख्या में बिहार का स्थान 103,804,637 की जनसंख्या के साथ तीसरे स्थान पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें