ग्वालियर। मध्यप्रदेश में एक ऎसी घटना सामने आई है जिसमें ट्रेन एक मंदिर में घुस गई।
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बरौनी मेल एक्सप्रेस बैक होते समय एक मंदिर में घुस गई।
घटना शनिवार सुबह 6.30 बजे की है। बरौनी से आई ट्रेन को यार्ड में पहुंचाने के लिए चालक बैक करते हुए ले जा रहा था।
ट्रेन में चार डिब्बे ज्यादा लगे थे। इसके चलते चालक इंजन खड़ा करने में चूक गया और ट्रेन के पिछले डिब्बे पटरी पर लगे स्टॉपर को तोड़ते हुए बाहर आ गए और उसने एक पेड़ को धराशायी कर दिया।
इसके बाद पेड़ वहां बने मंदिर के ऊपर जा गिरा। तब तक ट्रेन भी मंदिर के समीप पहुंच गई और उसका कुछ हिस्सा मंदिर से टकराया, जिससे मंदिर भरभराकर गिर पड़ा। इस घटना में मंदिर के दो पुजारी घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय ट्रेन खाली थी इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें