बालोतरा समाज से बहिष्कृत करने पर पंचों के खिलाफ मामला दर्ज
बालोतरा पुलिसथाना पचपदरा में जातीय पंचों के खिलाफ समाज से बहिष्कृत करने और राजीनामे के लिए नाजायज दबाव बनाने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार मिसराराम पुत्र सवाराम निवासी तेजसिंह की ढाणी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। इस पर ससुराल पक्ष वालों ने जातीय पंचायत बुलाकर उसके भाई के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। इसके खिलाफ उसके भाई केहराराम भतीजे ने समदड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद भाई भतीजे को मामला वापस लेकर राजीनामे के लिए जातीय पंचों ने बैठक बुलाई।
बैठक में सिवांची जोधपुर पट्टी के पंच गोपाराम पुत्र रणछोड़राम निवासी विरधाणियों की ढाणी, घेवरराम पुत्र लुंबाजी पेवा निवासी बिठूजा, हड़मानाराम रोपिया, दूदाराम रोपिया, किशनाराम रामीणा, थानाराम, मूलाराम, कन्हैयालाल, सीताराम, गोमाराम, मंगलाराम, ताराराम, शंकरराम, कन्हैयालाल गोयल, हेमाराम लिंबा ने षडयंत्र रचकर फरमान सुनाया कि समाज में रहना है तो मामला वापस लेना पड़ेगा और दो लाख रुपए समाज दंड भुगतान करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें