बालोतरा तत्कालीन अधिशासी अधिकारी सहित पांच के खिलाफ ऐ सी बी ने चालान किया
बालोतरा। नगर परिषद् के विगत कार्यकाल में नए बस स्टैंड के समीप एक भूखंड के आगे गलत तरीके से स्ट्रिप लेंड जारी करने के मामले में ऐ सी बीमें दर्ज मुकदमे में ऐ सी बी ने निवर्तमान सभापति महेश चोहान,तत्कालीन आयुक्त पोकर चोहान सहित 3 करमचारियो के खिलाफ चालान किया है।ऐ सी बी ने मुख्यालय से मामले में आगामी कार्यवाही की अनुमति मांगी है। जानकारी के अनुसार नए बस स्टैंड इलाके में एक भूखंड मालिक को नगर परिषद् ने गलत तरीके से स्ट्रिप लेंड आवंटित की थी। जिसका मामला बाड़मेर ऐ सी बी में दर्ज हुआ था। मामले में a c b ने निवर्तमान सभापति महेश चोहान,तत्कालीन अधिशासी अधिकारी सहित लिपिक तेजप्रकाश अवस्थी,जुगराज व् सेवा निवृत बाबु हेमंदास व् लाभार्थी को आरोपी माना है।
बालोतरा। नगर परिषद् के विगत कार्यकाल में नए बस स्टैंड के समीप एक भूखंड के आगे गलत तरीके से स्ट्रिप लेंड जारी करने के मामले में ऐ सी बीमें दर्ज मुकदमे में ऐ सी बी ने निवर्तमान सभापति महेश चोहान,तत्कालीन आयुक्त पोकर चोहान सहित 3 करमचारियो के खिलाफ चालान किया है।ऐ सी बी ने मुख्यालय से मामले में आगामी कार्यवाही की अनुमति मांगी है। जानकारी के अनुसार नए बस स्टैंड इलाके में एक भूखंड मालिक को नगर परिषद् ने गलत तरीके से स्ट्रिप लेंड आवंटित की थी। जिसका मामला बाड़मेर ऐ सी बी में दर्ज हुआ था। मामले में a c b ने निवर्तमान सभापति महेश चोहान,तत्कालीन अधिशासी अधिकारी सहित लिपिक तेजप्रकाश अवस्थी,जुगराज व् सेवा निवृत बाबु हेमंदास व् लाभार्थी को आरोपी माना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें