बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह रविवार से चार दिवसीय दौरे पर
बाड़मेर 4 जनवरी
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह रविवार से चार दिवसीय दौरे पर विधानसभा क्षैत्र शिव व बाड़मेर जिले की विभिन्न पंचायत समिति के दौरे पर रहेगें।
विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विघायक रविवार को पंचायत समिति कल्याणपुर व बायतू में कार्यकर्ताओ से रूबरू होकर साय 5 बजे बाड़मेर मुख्यालय पर अपने निवास पर आम कार्यकर्ता से मिलेगें व उनकी जन समस्या सुनेगें।
विधायक 5 जनवरी से 6 ज जनवरी को जिला मुख्यालय पर विधानसभा क्षैत्र के पंचायत समिति रामसर,गडरारोड़ व शिव के कार्यकर्ताओे से रूबरू होकर उनकी जन समस्या सुनेगें साथ जिला स्तर पर प्रशासन के अधिकारियों से रूबरू होकर क्षैत्र की जन समस्या से अवगत करवाकर निस्तारण करवाने की कार्यवाही करवायेगें । विधायक 7 जनवरी को प्रात अपने निवास पर आम ग्रामीणों से रूबरू होकर जनसुनवाई करेगें साथ ही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करेगें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें