सोमवार, 29 अप्रैल 2013

ब्राजील की मॉडल से सेक्‍स करने पर विवाद में घिरे रोनाल्‍डो


एक ओर जहां स्‍मार्टफोन पर जरा सी लापरवाही से शादीशुदा जिंदगी में दरार की नौबत आ गई वहीं मध्‍य प्रदेश सरकार लिव-इन रिलेशनशिप को हरी झंडी देने की तैयारी में है। लेकिन, फुटबॉल के सुपर स्‍टार क्रि‍स्‍टीनो रोनाल्‍डो ब्राजील की एक मॉडल के साथ शारीरि‍क संबंध बनाने पर वि‍वाद में आ गए हैं। माना जा रहा है कि इस मॉडल के साथ संबंध बनाने को लेकर रोनाल्‍डो ने अपनी रशि‍यन गर्लफ्रेंड और सुपरमॉडल इरीना शायक को भी अंधेरे में रखा। मामला तब खुला, जब ब्राजीलि‍यन मॉडल और वहां पर 'मि‍स बम बम' के खि‍ताब से नवाजी जा चुकी एंड्रेसा उरैच ने एक समाचार पत्र से हुई बातचीत में इसका खुलासा कि‍या। एंड्रेसा का कहना था कि रोनाल्‍डो का शरीर परफेक्‍ट है, जैसे कि‍सी भगवान की तरह। उनके शरीर से मादक खुशबू आती है। 
 ब्राजील की मॉडल से सेक्‍स करने पर विवाद में घिरे रोनाल्‍डो
27 वर्ष की ब्राजीलि‍यन मॉडल एंड्रेसा उरैच ने ब्राजील के मॉडलिंग कंपटीशन में इस बार मि‍स बमबम का खि‍ताब जीता है। उन्‍होंने लंदन के अखबार द सन से हुई बातचीत में खुलासा कि‍या कि उनका फुटबॉल स्‍टार रोनाल्‍डो के साथ अफेयर है। द सन से हुई बातचीत में उन्‍होंने बताया कि कैसे उनकी और रोनाल्‍डो की आंखे पहली बार चार हुईं। 

पुरुष फौजी को अगवा कर हफ्ता भर गैंगरेप करती रहीं चार महिलाएं, फिर पत्‍थर मार कर पहाड़ों में फेंका

स्‍टार फुटबॉलर रोनाल्‍डो भले ही नई सुपरमॉडल से सेक्‍स करने के कारण विवादों में आ गए हों, लेकिन जिम्‍बाब्‍वे में यौन उत्‍पीड़न का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां चार महिलाओं ने एक पुरुष सैनिक को अगवा कर करीब हफ्ते भर उसके साथ गैंगरेप किया। इन महिलाओं के गिरोह ने पुरुष सैनिक को पत्‍थर भी मारे और पहाड़ों में फेंक कर फरार हो गईं।
पुरुष फौजी को अगवा कर हफ्ता भर गैंगरेप करती रहीं चार महिलाएं, फिर पत्‍थर मार कर पहाड़ों में फेंका
25 साल के इस पीडित शख्‍स के साथ अनहोनी की शुरुआत उस वक्‍त हुई जब उसने जिम्‍बाब्‍वे के मुटारे शहर में इन महिलाओं से लिफ्ट मांगी। इस मर्सिडीज कार में दो महिलाएं और एक पुरुष पहले से सवार था। कुछ दूर चलने के बाद ड्राइवर ने कार दूसरी तरफ मोड़ ली। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सैनिक ने जब कार दूसरी तरफ मोड़ने की वजह पूछी तो कार में सवार लोगों ने उसे चाकू से डराया-धमाकाया।मेनिकालैंड पुलिस के प्रवक्‍ता असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर नुजोनडिवा क्‍लीन ने स्‍थानीय अखबार को बताया कि रूट डायवर्ट होने के बाद सैनिक ने जब उन लोगों से पूछा कि वो उसे कहां ले जा रहे हैं तो उनका जवाब था कि वो कुछ खाने का सामान लेने जा रहे हैं। इस पर सैनिक ने उनसे अनुरोध किया कि वो उसे कार से उतार दें। इतना सुनते ही ड्राइवर ने चाकू निकाल लिया और जान से मारने की धमकी दी। कार में बैठी एक महिला ने इस शख्‍स की आंखों पर काली पट्टी बांध दी।पुलिस प्रवक्‍ता के मुताबिक आरोपी इस शख्‍स को एक सुनसान मकान में ले गए। उसे नंगा कर दिया गया और उसकी जेब से 35 डॉलर भी निकाल लिए। आरोपियों ने इस शख्‍स को उस मकान में 19 से 23 अप्रैल तक बंधक बनाए रखा। इन्‍होंने इस सैनिक को कई मर्तबा अपने ग्रुप की एक महिला से सेक्‍स के लिए मजबूर किया। इसके बाद उन्‍होंने फिर से आंखों पर काली पट्टी बांध दी और डंगमवुरा की पहाडियों पर फेंक कर फरार हो गए। सैनिक के बाएं पैर पर पत्‍थर मारने के भी निशान थे, जिस वजह से उसके गंभीर चोट आई है।

इस सैनिक ने सकुबुवा पुलिस स्‍टेशन में अपने साथ हुए हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

24 लोगों ने मांगी इच्छामृत्यु!

24 लोगों ने मांगी इच्छामृत्यु!

जयपुर। राजस्थान के एक खान संचालक ने अपनी पत्नी,तीन लड़के,बहुएं और 16 पोते-पोतियों के परिवार के साथ सामूहिक इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। राज्यपाल से इच्छामृत्यु की गुहार करने वाला शख्स धौलपुर के बसेड़ी के झील गांव का रहने वाला विजय सिंह है और खनन माफिया से खौफजदा है।

प्रदेश में खनन माफियाओं के खौफ और खनन विभाग के अधिकारियों की मनमानी से परेशान सिंह का पूरा परिवार पिछले 1 महीने से घर नहीं गया है। पीडित का कहना है कि वह प्रदेश में सब जगह न्याय की गुहार लगा चुका है,लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी है। अब उसके और परिवार के 24 जनों के पास और कोई चारा नहीं है।


पुलिस की बदले की कार्रवाई !

खनन विभाग ने पत्थर खनन के लिए चार खानें आवंटित कराईं,जिनके पट्टे विभाग ने नदी क्षेत्र में आने का हवाला देकर निरस्त कर दिए थे। इसके बाद एक अन्य खान जिसका खसरा संख्या 744/1 आवंटित करा लिया। आरोप है कि पूर्व में निरस्त की गई सिंह की खानों से एक व्यक्ति खनन कर रहा है। विभाग के अधिकारी मधुसुदन पालीवाल से मामले की शिकायत करने पर भी राहत नहीं मिली। वहीं सिंह के खिलाफ एक मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिंह का आरोप है कि यह भी बदले की कार्रवाई थी।

बेटे को मारने की धमकी


मामले की मुख्य सचिव से शिकायत करने पर उन्होंने जांच दल खनन विभाग भेजा। आरोप है कि पीडित के पुत्र मोहन को जान से मारने की धमकी दे,जांच दल के सामने आरोपियों के पक्ष में बयान देने का दबाव बनाया गया। सिंह का आरोप है कि बयान के दौरान उनका पुत्र आरोपियों के कब्जे में था। परेशान विजय सिंह ने बीते गुरूवार को प्रदेश की राज्यपाल को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर सामूहिक इच्छामृत्यु की अनुमति देने की मांग की है।


पुलिस को जानकारी नहीं

धौलपुर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार के अनुसार मामले की मुझे जानकारी नहीं है। इस प्रकार की यदि कोई लिखित शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की अटैची से गहने चोरी




बाड़मेरबाड़मेर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की अटैची से सोने के गहने पार हो गए। गोल स्टेशन पहुंचने के बाद अटैची खोली तो पता चला कि सोने के गहने व नकदी गायब थी। इस पर ओमप्रकाश गौड़ ने जीआरपी पुलिस थाना बाड़मेर में चोरी का मामला दर्ज करवाया है।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश गौड़ पुत्र गणेशाराम गौड़ निवासी हिरकन का थान ((मीठड़ा)) धोरीमन्ना 27 अप्रैल को बाड़मेर से जोधपुर जाने वाले पैसेंजर ट्रेन में दोपहर दो बजे पत्नी व ब\'चों के साथ गोल स्टेशन के लिए रवाना हुए। वे शादी समारोह में शरीक होने के लिए जा रहे थे।
ट्रेन में सवार होने के बाद अटैची ऊपर के स्लीपर पर रख थी। जब वे ट्रेन से उतरकर रिश्तेदार के घर पहुंचे तो अटैची खोलने पर सोने के गहने गायब थे। इस पर ओमप्रकाश ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी अटैची में साढ़े तीन तौला का तिमणिया, साढ़े तीन तौला की रखड़ी, 4 तौला का बाजूबंद, एक तौला का टोपस व आधा तौला की तीन फीणी तथा तीन सौ रुपए नकद रखे थे। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बाप ने बेटी को बनाया हवस का शिकार

बाप ने बेटी को बनाया हवस का शिकार
जयपुर। राजस्थान की राजधानी में एक कलयुगी बाप के अपनी 15 साल की बेटी को ही हवस का शिकार बना डालने की शर्मनाक घटना सामने आई है। रिश्तों को तार-तार करने वाली यह घटना शहर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र की है। यहां आरोपी सोतेला पिता ने पत्नी को नींद की गोली खिला कर शनिवार की रात बेटी को हवस का शिकार बना डाला।


सौतेली बेटी के साथ बलात्कार करने के इस मामला मामले में पीडित बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह मामला बलात्कार व लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किया है। पीडिता का मेडिकल भी करावाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के अनुसार मूलत: बगरू निवासी 36 वष्ाीüया महिला ने रिपोर्ट दी है कि करीब दस साल से वह आर्य नगर में एक व्यक्ति के साथ पत्नी के रूप में रह रही है। पहले पति से उसके एक लड़का और एक लड़की थी और दूसरे पति से उसे एक लड़का हुआ। परिवार राजीखुशी रहने लगा था। गत 27 अप्रैल की रात्रि में आरोपी पति ने उसकी 15 वष्ाीüया बेटी को हवस का शिकार बनाया। जिसके बाद महिला ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीडिता के बयान ले कर मेडिकल करवाया है।


बेटे ने बताई करतूत


पुलिस के अनुसार रविवार सुबह उठने पर महिला को उसके आठ वष्ाीüय बेटे ने घटनाक्रम की जानकारी दी। पति के करतूत सुन महिला ने बेटी से जानकारी ली। बलात्कार की शिकार बेटी ने मां को बताया कि पिता ने उसका मुंह हाथ से बंद कर रखा था, जिस कारण वह चिल्ला भी नहीं सकी। साथ ही उसके साथ मारपीट भी की। महिला ने बताया कि उसको रात्रि में हुए घटनाक्रम की जानकारी नहीं थी। सुबह बेटे के द्वारा मामला पता चला। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसको संभवत: रात्रि में नींद की गोली दे दी थी, जिस कारण उसे मामले की जानकारी नहीं हुई।

पाकिस्तान की जेलों में बंद बाड़मेर जैसलमेर के कैदियों की सुरक्षा को लेकर घरवाले चिंतित

पाकिस्तान की जेलों में बंद बाड़मेर जैसलमेर के कैदियों की सुरक्षा को लेकर घरवाले चिंतित

बाड़मेर पाकिस्तान की लखपत जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत पर हुए कातिलाना हमले के बाद राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर जैसलमेर जिले के पाकिस्तानी जेलों में बंद नागरिको की सुरक्षा को लेकर घरवाले चिंतित हें ,बाड़मेर जिले के चौहटन तहसील के धनाऊ गाँव के भग सिंह ,स्वरूपे का तला निवासी सहुराम भीलो का तला निवासी तील सिंह ,जैसलमेर के रामगढ़ निवासी जमालदीन पिछले अट्ठाईस सालो से पाकिस्तान की जेलों में बंद हें .लम्बे समय से उनकी वतन वापसी की राह देखि जा रही हें ,इसके लिए उच्च स्तरीय प्रयास भी किये गए ,अब जबकि पक्लिस्तान की लखपत जेल में बंद सरबजीत पर हमले के बाद इस कैदियों के परिवार भी इनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हें ,पाकिस्तान की जेल में बंद भाग सिंह के बीस वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह ने बताया की पिछले दो दशको से मेरी माँ मेरे पिता के लौटने का इंतज़ार कर रही हें .पहले उनकी चिठ्ठी पटरी आती थी मगर अब वो भी बंद हो गई ,वो कान्हा और किस हल में हें यह जानकारी नहीं हें मगर उनकी सुरक्षा को को लेकर अब चिंता हो रही हें .उन्होंने बताताया की भारत सरकार को इसके लिए पहल करनी चाहिए ताकि भारतीय बंदियों की सुरक्षा का दबाव पाकिस्तान पर बने .उनका मानना हें की भारत में कसब और अफज़ल को फांसी देने के बाद से कट्टरपंथी भारतीय नागरिको के जानी दुश्मन बन गए हें .इधर टीलाराम के भाई हुकमाराम और बहन राधा अपने भाई की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे.वहि भाग सिंह की पत्नी लक्ष्मी कँवर कई दशको से अपने सुहाग के लौटने का इंतज़ार कर रही हें ,अब उसे अपने सुहाग की चिंता सता रही हें ,भाग सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह और प्रताप सिंह अपने पिता की सुरक्षा की खबर पाने वके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हें .जैसलमेर जिले के रामगढ़ निवासी जमालदीन की पत्नी हनीफा भी उसके लौटने का इंतज़ार कर राझी हें .उसकी आँखों में विशवास झलकता हें की जमालदीन वापस जरुर आएगा अलबता सरबजीत पर हमले के बाद चिंतित हें .हनीफा का मानना हें की भारत सरकार भरिय कैदियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध करे .पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह ने बताया की पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीयों की सुरक्षा को लेकर वो जल्द भारत सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियो से मिलेंगे .उनकी रिहाई के प्रयास करेंगे .

मेरा पति जरुर लौटकर आएगा


पाकिस्तान की जेल में बंद भाग सिंह की पत्नी को विशवास 
-- 
मेरा पति जरुर लौटकर आएगा
बाड़मेर.अट्ठाईस वर्ष पूर्व लक्ष्मी का पति सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया तो उस पर दु:खों का पहाड़ टूट गया। एक तरफ पति का वियोग तो दूसरी तरफ संतान की परवरिश की जिम्मेदारी। इस अग्नि परीक्षा की घड़ी में लक्ष्मी ने हिम्मत नहीं हारी। विकट परिस्थितियों में जिंदगी से संघर्ष शुरु किया। अपनी संतान पर जान न्यौछावर करने वाली लक्ष्मी ने दिहाड़ी मजदूरी से पालन पोषण किया। उसकी अट्ठाईस वर्ष की तपस्या से बेटी व दो बेटों की पढ़ाई के साथ विवाह की महत्वूपर्ण जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए उन्हें पिता की कमी का अहसास तक नहीं होने दिया।

पाकिस्तान के छाछारों के पास स्थित पाणियों गांव से आई लक्ष्मी ने वर्ष 1974 में धनाऊ निवासी भगूसिंह से शादी रचाई। महज ग्यारह साल तक पति का साथ मिला। इस बीच सन् 1985 में भगुसिंह पड़ौसी गांव गोहड़ का तला में पशुओं को चराने के साथ खेती करने की बात कहकर गया था। वह पशु चराते वक्त भूल से सीमा पार कर गया। यह दुखद समाचार मिलते ही लक्ष्मी की पैरों तले जमीन खिसक गई। इस गांव में लक्ष्मी के अलावा परिवार का कोई सदस्य नहीं होने से घर की पूरी जिम्मेदारी लक्ष्मी पर आ गई। वह पति के बिछोह का दर्द सहते हुए एक बेटी व दो बेटों के सहारे जिंदगी का सफर शुरु किया।

उसने कशीदाकारी के कार्य के बदले मिलने वाले मेहनताने से संतान का पालन पोषण शुरु किया। इस दौरान कभी काम नहीं मिलने पर वह भूखे ही सो जाती। संघर्ष के सफर में कई चुनौतियां का सामना करते हुए बच्चों की पढ़ाई शुरु करवाई। इसके साथ ही लक्ष्मी कशीदाकारी के साथ दिहाड़ी मजदूरी पर जाने लगी। धीरे -धीरे वक्त बीतता गया लेकिन लक्ष्मी पर दुखों का साया बना रहा। पति के लौटने की आस में हिम्मत से कार्य करती रही।

इस बीच लक्ष्मी पति की खैर खबर जानने सबसे पहले पुलिस थाना चौहटन पहुंची। जहां पर अपनी फरियाद सुनाई तो केवल आश्वासन देकर रवाना कर दिया। लंबे अर्से बाद जब कोई समाचार नहीं मिला तो फिर वह अपनी फरियाद लेकर तहसील कार्यालय की चौखट पहुंची। उसने अपनी पूरी कहानी सुनाते हुए पति का पता लगाने के साथ सहायता की गुहार लगाई।

यहां भी उसे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। थकी हारी लक्ष्मी ने आखिरी दरखवास्त अपने गांव के मौजिज लोगों के सामने दर्ज करवाई। लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। किसी ने भगुसिंह की पैरवी नहीं की। उसने ईश्वर पर पूरा भरोसे रखते हुए अपने बूते बेटी की शादी की। इसके बाद दो बेटों का विवाह कर दिया। तीनों की शादियां से लक्ष्मी कर्जदार बन गई। फिर भी उसने मेहनत कर धीरे -धीरे कर्जा उतारा। आज भी मुफलिसी की जिंदगी जी रही लक्ष्मी नरेगा कार्य पर दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रही है।
कलेक्टर का फरमान बेअसर
तत्कालीन जिला कलेक्टर रवि जैन ने वर्ष 2008 में धनाऊ गांव में रात्रि चौपाल आयोजित की। फरियाद लेकर पहुंची लक्ष्मी ने कलेक्टर को अपना दुखड़ा सुनाया। धनाऊ गांव निवासी अचलसिंह व संजय बोहरा बताते है कि पाक जेलों बंद पांच भारतीय रिहा होकर आ गए। लेकिन भगुसिंह के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

सुख की आस में बेगानी हो गई. पाकिस्तान के छाछरों के पास स्थित पाणियों गांव में लक्ष्मी का बचपन गुजरा। भारत-पाक युद्ध के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के चलते कई परिवार सुख की आस में हिन्दुस्तान आ गए। इसमें लक्ष्मी का परिवार भी शामिल था। यहां आकर शादी रचाने के ग्यारह साल बाद पति पाकिस्तान चले जाने से उसकी खुशियां गम में बदल गई।
चिट्ठी आई न कोई संदेशपचीस वर्ष पूर्व पाकिस्तान गए भगुसिंह की न तो कोई चिट्ठी आई है और नहीं कोई संदेश। मां के आंचल में पले अर्जुन व प्रताप को विश्वास है उनके पिता के आने का शुभ समाचार आएगा।

मेरा पति जहां कहीं है, वह जरुर लौटकर आएगा। इसकी आस से मैने आज भी सुहाग की प्रतीक चुडियां पहन रखी है। मैने पच्चीस वर्ष तक संघर्ष करते हुए ईश्वर पर भरोसा किया है। वह मेरे साथ न्याय करेगा।
लक्ष्मी कंवर, पत्नी, भगुसिंह धनाऊ

पाकिस्तानी किशोर की वतन वापसी

पाकिस्तानी किशोर की वतन वापसी

श्रीगंगानगर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी किशोर को रविवार को सीमा सुरक्षा बल ने पाक रेंजर्स को सुुपुर्द कर दिया। श्रीगंगानगर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र में दोनों देशों के कम्पनी कमाण्डर स्तर के अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग के बाद किशोर की वतन वापसी हुई।

बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर.के. थापा ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजकर 45 मिनट पर अनूपगढ़ क्षेत्र में कैलाश चेकपोस्ट के पास बल के जवानों ने पाकिस्तान के भावलनगर जिले के गांव 242 एचएल निवासी नदीम माहर (14) पुत्र आमीन माहर को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि नदीम अपने माता-पिता से नाराज होकर घर से निकल गया था और अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में आ गया। तलाशी में उसके पर्स से भारतीय फिल्मी अभिनेताओं के फोटो मिले।

पैरों के निशान दिखाए

नदीम को पुशबैक करने के लिए बीएसएफ की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिल्लर नम्बर 369 के पास पाकिस्तानी रेंजर के साथ कम्पनी कमाण्डर स्तर की फ्लैग मीटिंग की गई। पाक रेंजर के प्रतिनिधि को नदीम के जीरो लाइन पार करने के पैरों के निशान दिखाए गए। इस पर उन्होंने नदीम को वापस लेने पर सहमति दी। इसके बाद दोपहर एक बजे अनूपगढ़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नदीम को पाक रेंजर को सौंप दिया।

तीन दिन की जगह एक दिन

सीमा सुरक्षा बल की ओर से बीते एक साल के दौरान श्रीगंगानगर सेक्टर में 12 पाक नागरिकों को पुशबैक किया गया है। इनमें एक महिला और उसका बच्चा भी शमिल है। पिछले दिनों खाजूवाला क्षेत्र में भारतीय बालिका भूलवश पाकिस्तान की सीमा में घुस गई थी। पाकिस्तान ने उसे तीन बाद लौटाया, जबकि भारतीय सीमा में घुसे नदीम को महज एक दिन में पाक के सुपुर्द कर दिया।

ग्रामीणों ने कायम की पानी सहेजने की मिसाल


ग्रामीणों ने कायम की पानी सहेजने की मिसाल 

जायल  



न तो इस तालाब पर टैंकर भरे जा सकते हैं और न ही तालाब के पानी का दुरुपयोग किया जा सकता है। अनमोल पानी की कीमत को पहचानते हुए ग्रामीणों ने यहां पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए बाकायदा एक व्यक्ति नियुक्त कर रखा है। शायद इसी का नतीजा है कि साल भर तक यहां के तालाबों में पानी हिलोरें मारता नजर आता है।

यहां बात हो रही है जायल क्षेत्र गांव गुढ़ा गुगरियाली व गोठ के तालाब की। जहां पर 20 से ज्यादा गांवों के लोगों को इस तपती वैशाख में भी पानी की मौजूदगी प्रदर्शित करती है। तहसील के गांव गोठ का सोहिल्या तालाब पर अलसुबह गांव गोठ, रातंगा, मांगलोद व तेजासर की महिलाएं यहां पानी लेने पहुंचती है। यहां पशुपालक भी पशुधन को पानी पिलाने के लिए यहां पहुंचते हैं। वहीं गांव गुढ़ा गुगरियाली में गंवाई तालाब आज भी लबालब भरा हुआ है। यहां सैकड़ों की तादात में हिरण, गाय, खरगोश आदि विचरण करते हुए गला तर करने के लिए यहां पहुंचते हैं। सौभाग्य यह है कि गांव के महंत स्वामी केशर पुरी महाराज यहां पर अपने आश्रम में हजारों पक्षियों को दाना डालते हैं और वन्यजीवों के शिकार करने वालों से संघर्ष करते हैं। जिससे यहां पर दोनों तालाबों में पीने का पानी बारह महीनों तक टिका रहता है।

परंपरा जीवित है...

इन सरोवरों पर कई महिलाओं के पहुंचने के बाद मंगलगीतों की किलकारियां सुनाई देती है। सुबह-सुबह महिलाएं पक्षियों के लिए दाना लेकर यहां पर पनघट के लिए आती हैं। इन तालाबों का ऐतिहासिक महत्व भी है। इनके किनारों पर कई प्राचीन देवलियां लगी हुई है। सोहिल्या तालाब पर लगी एक संगमरमर की देवली पर 16 वीं सदी की संस्कृत में कुछ देवलियां पर कुछ श्लोक अंकित है जो पुराने अतीत को और जानने की लिए प्रेरित करते हैं। 

पहल   गुढ़ा गुगरियाली और गोठ गांव में पानी बचाने के लिए चलता है ग्रामीणों का अनुशासन, चंदा एकत्रित कर रखा पानी का रखवाला 




होती है रखवाली 
इन तालाबों में ग्रामीणों टैंकर पूर्णतया मनाही है व पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए रखवाली के लिए व्यक्ति नियुक्त कर रखा है, जो किसी भी व्यक्ति को पानी को गंदा करने से रोकता है। ग्रामीण चंदा करके रखवाले को तनख्वाह देते हैं। सोहिल्या तालाब में आस-पास के गांवों के लोगों के पानी ले जाने के कारण तालाब में मौजूद पानी ज्यादा दिनों का नजर नहीं आ रहा है। 

ये भी खूब! पति को मायके ही ले आती हैं पत्नियां

ये भी खूब! पति को मायके ही ले आती हैं पत्नियां

अशोकनगर।अशोकनगर से लगे आदिवासी ग्राम टकनेरी में लड़कियां विवाह के बाद ससुराल में जाकर नहीं बसतीं, बल्कि अपने पति को ही मायके ले आती हैं। इस परंपरा के चलते 6 परिवारों का यह गांव 20-25 साल में ही 300 परिवारों की बस्ती बन चुका है।

गांव की जनसंख्या 690 है, जहां सभी एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। गांव में महिलाओं की संख्या 60 फीसदी है। ग्राम टकनेरी जिला मुख्यालय से मात्र 2 किमी की दूरी पर है। आदिवासियों की यह एक अजीब परंपरा कई सालों से चलती आ रही है।


गांव की जिस भी लड़की की शादी होती है, वह एक या दो बार ही अपने ससुराल जाती है। उसके बाद वह अपने पति के साथ गांव में ही बस जाती है। गांव के प्रताप (65) पुत्र गंपू आदिवासी ने बताया कि पहले यहां कुल छह घर थे और अब करीब 300 घर हैं। शादी के साल-छह माह बाद ही यहीं आ जाती हैं, जिससे गांव के दामादों की संख्या बढ़ती जा रही है।

मूलभूत सुविधाओं दूर


जपं अध्यक्ष मलकीतसिंह गांव से करीब एक किमी दूर ग्राम पंचायत के ही दूसरे गांव पंवारगढ़ में रहते हैं। इसके बाद भी गांव के आदिवासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। यहां 6 में से मात्र 1 हैंडपंप चालू हैं। करनसिंह ने बताया कि यह भी 15-20 दिन में बंद हो जाएगा।

आ रहे बिजली के बिल


गणेशराम आदिवासी ने बताया कि बिजली विभाग का लाइनमैन करीब 4-5 साल पहले तार काट गया था। इसके बाद भी बिल हर महीने आ रहा है। जिस घर में मीटर नहीं है, उसके नाम से भी बिल आ रहा है। बिजली मिलती नहीं है और मिलती भी है तो वोल्टेज कम आता है। हमने 19 हजार का बिल भी जमा किया था, फिर भी तार नहीं जोड़े गए।


टकनेरी की जिस लड़की की शादी होती है वह ससुराल में न रहकर मायके में ही आकर बस जाती है। लड़कियों के दबाव के कारण लड़के यहां आकर रहने लगते हैं। लड़कियां कहती हैं कि तुम यहां रहोगे तो हम यहां रहेंगे नहीं तो नहीं रहेंगे। गांव में मुख्यमंत्री आवास मिशन से 70 कुटीरें, एक खेल का मैदान व सभा भवन भी बनाया जाएगा। - ज्ञानजीत कौर, सरपंच ग्राम बरखेड़ा


परंपरा के अनुसार विदाई के बाद एक-दो बार और जाती हैं, फिर वापस यहीं आकर बस जाती हैं। रज्ोबाई, आदिवासी।

हम भांडरी के रहने वाले हैं। शादी को बीस साल हो गए हैं। दूसरी विदाई के बाद से यहीं आकर बस गए। मेरे ससुर भी यहीं के दामाद हैं। सिरनाम सिंह आदिवासी।


हमारे ससुर भी यहीं के दामाद हैं और हम भी। यहां मजदूरी अधिक मिलती है, इसलिए यहां आकर रहने लगते हैं। रघुनंदन पुत्र देवचंद आदिवासी।

हौद में डूबने से तीन कारिंदों की मौत


हौद में डूबने से तीन कारिंदों की मौत 



अजमेर।दरगाह क्षेत्र में मध्य रात्रि बाद एक गेस्ट हाउस के गंदे पानी के हौद से तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। हौद की सफाई करने के दौरान यह हादसा पेश आया। गेस्ट हाउस का एक कारिंदा रविवार रात हौद की सफाई करते समय हादसे का शिकार हुआ जबकि दो अन्य उसकी जान बचाने की कोशिश में काल का ग्रास बन गए। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे दरगाह थाना पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। दो कारिंदों की पहचान हो गई है जबकि पुलिस तीसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

पुलिस के अनुसार हटूंडी निवासी अकबर ने मध्य रात्रि गेस्ट हाउस की रसोई में स्थित गंदे पानी के हौद की सफाई करना शुरू किया। अकबर ने ज्यों ही हौद का ढक्कन खोला वह असंतुलित होकर उसमें जा गिरा। उसे गिरता देख मैनेजर शेख सलीम ने बचाने का प्रयास किया। इस बीच वह भी हौद में जा गिरा। यह देख वहां मौजूद एक अन्य गेस्ट हाउस के कर्मचारी ने अकबर एवं सलीम को बचाने की कोशिश की। वह भी नाकाम रहा और खुद भी हौद में गिर गया। 


उनके गिरने की सूचना मिलते ही दरगाह बाजार में शोर मच गया। पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला तब तक वे दम तोड़ चुके थे। शवों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के चीरघर में रखा है। पुलिस ने तीनों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में होना मानते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है। 


हौद में बनी गैस से हादसा


पुलिस ने प्रारंभिक अनुसंधान के आधार पर हौद में जहरीली गैस बनने से हादसा होना माना है। दरअसल हौद में रसोई के गंदे पानी की निकासी होती है। इसे लम्बे समय बाद सफाई के लिए खोला गया। फिलहाल पुलिस का मानना है कि उसमें से निकली गैस की वजह से तीनों कारिंदे बेहोश होकर हौद के पानी में डूब गए।



चौथे की बची जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों के गिरने के बाद एक अन्य कर्मचारी ने उन्हें बचाने की कोशिश की। हालांकि वह ज्यों ही हौद तक पहुंचा, गैस की वजह से उसका दम घुटने लगा। नतीजतन वह घबराकर पीछे हट गया। उसी ने अन्य लोगों को हादसे की सूचना दी। 

रताऊ में मिला लकड़हारे का शव पत्नी ने जताया हत्या का संदेह


रताऊ में मिला लकड़हारे का शव पत्नी ने जताया हत्या का संदेह 

लाडनूं  तहसील के गांव रताऊ व ढाणी के बीच बनी पगडंडी के पास एक कटी झाडिय़ों के ढेर के पास रविवार सुबह एक लकड़हारे का संदिग्ध हालात में शव मिला। 

इस संबंध में लकड़हारे की पत्नी ने 10 नामजद और कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। रविवार सुबह करीब 10.30 बजे एडवोकेट शेरसिंह के माध्यम से शव के बारे में सूचना मिलते ही लाडनूं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लिछमण राम नायक पुत्र मोडूराम नायक निवासी रताऊ के शव का पंचनामा तैयार किया व फोटोग्राफी करवाई। शव को अपने कब्जे में लेकर उसका राजकीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी भी अस्पताल में पहुंच गए। वे मामले की जांच कर रहे हैं।

15 संतानों का पिता था लिछमण

साठ वर्षीय लिछमण राम लकड़हारा था। उसके कुल 15 संतानें हैं, जिनमें से 10 लड़कियां एवं 5 लड़के शामिल हैं। लड़कियां उसके लकड़ी फाडऩे के काम में मदद करती है। शनिवार को भी उसके साथ उसकी लड़की निम्बी जोधां लकड़ी फाडऩे गई थी तथा आते समय वे दोनों घर के लिए आटा खरीदकर लाए थे।

रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर हुआ विवाद

लिछमण की पत्नी शारदा नायक ने दस लोगों को नामजद करते हुए कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया।

इस रिपोर्ट को पुलिस ने दर्ज करने से इनकार कर दिया तथा बिना किसी के नाम के रिपोर्ट लिखने के लिए कहा। इस पर लिछमण के परिजन व समाज के लोग भड़क गए और दबाव डाला कि वे जैसी रिपोर्ट है, उसे उसी रूप में दर्ज करें, अन्यथा वे शव को मोर्चरी से नहीं उठाएंगे। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने नामजद रिपोर्ट हत्या के मामले की दर्ज कर ली। बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी हरिप्रसाद मेहरड़ा एडवोकेट व भोमराज नायक, नानूराम नायक, मुकेश मीणा, मो. अली अगवान, रामलाल माली आदि ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

चल रहा था जमीन विवाद

लिछमण और कथित हत्या के आरोपियों के बीच जमीन को लेकर विवाद था। शारदा ने बताया कि उसके पति लिछमण राम के पिता मोडूराम के मरने के काफी समय बाद कुछ लोगों ने मिलकर फर्जी तरीके से उसके पिता के नाम से अंगूठा लगाकर तहसील में बेचान रजिस्ट्री करवा ली।

इस बारे में उनका विवाद चल रहा था। पुलिस में उन्होंने इस्तगासा कर रखा था, जिसमें फर्जी रजिस्ट्री करवाने का आरोप है। इसमेंं लंबा समय बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते तीन-चार दिनों पूर्व लिछीराम थालोड़ ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। शव भी उसी की ढाणी के पास ही मिला।

दस लोगों पर लगाया आरोप

शारदा द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका पति लिछमण राम शनिवार को निम्बीजोधां से शाम को 7 बजे अपनी पुत्री रूपा के साथ बस से आया तथा पुत्री को ढाणी भेजकर खुद चाय-चीनी लाने का कहकर बस में गांव चला गया। वह वापस देर रात तक ढाणी नहीं पहुंचा तो उन्होंने इधर-उधर फोन भी किए।

दूसरे दिन सुबह गोपाल राम मेघवाल ने आकर बताया कि उसका पति रताऊ के पास मंगाराम गैणा की बाड़ी में पड़ा है। जब उसने वहां जाकर देखा तो लिछमण राम का खून से लथपथ शव पड़ा था और शरीर पर चोटों के निशान थे।

रिपोर्ट में रताऊ निवासी आईदानाराम गैणा पुत्र रामधनाराम गेणा जाति जाट, हरचना राम गेणा, भोलाराम गैणा, सुखदेवाराम गेणा, लच्छीराम थालोड़, महावीर पुत्र लच्छीराम, शिवदानाराम मेघवाल, हड़मान भाकर पुत्र भियांला राम, भुगाराम पुत्र भागीरथ राम, जेठाराम पुत्र गणेशाराम ललावत, भंवरा राम पुत्र गणेशाराम आदि पर पति की हत्या का आरोप लगाया गया है।

महंगे भावों के कारण कम हुई फलों की आवक


महंगे भावों के कारण कम हुई फलों की आवक 


बाड़मेर गर्मी आते ही शहर में फल और ज्यूस की मांग बढ़ गई है। इसके साथ इनके भावों में इजाफा हो रहा है। बाड़मेर ें फलों की डिमांड तो है लेकिन उनके ऊंचे भाव देखकर ग्राहक हाथ पीछे कर रहे हैं। इसलिए कुछ सस्ते फलों का उठाव इन दिनों अधिक मात्रा में हो रहा है। 

महंगे भाव, इक्का दुक्का वैरायटी, मंद ग्राहकी इन सब को देखकर लगता है कि 
बाड़मेर में फलों की डिमांड कम है हालांकि आम और तरबूज की ग्राहकी बढ़़ रही है। कुछ ग्राहक दूसरे फलों की डिमांड कर रहे हैं लेकिन उनके महंगे भावों को देखते हुए दुकानदार अधिक मात्रा में माल नहीं मंगवा रहे हैं। क्योंकि दुकानदार फलों को ज्यादा समय तक स्टोर नहीं कर पाने की स्थिति में उतना ही माल मंगवा रहे हैं। बाड़मेर ें गिनी चुनी वैरायटी के 8 से 10 प्रकार के फल आ रहे हैं।फल मंडी के व्यापारी बंशीलाल ने बताया कि मंडी में अभी स्थानीय सेव की जगह बाहर की सेव आ रही है जो देशी सेव से महंगी होती है। इसका भाव 150 से 160 रुपए प्रति किलो है।बाड़मेरमें तरबूज और हापुस आम की खरीदारी करने में ग्राहकों की ज्यादा रूचि है। अभी 15 से 28 रुपए किलो होलसेल के भाव से बिदामी आम की लगभग 300 पेटी माल का उठाव हो रहा है।

सबलपुरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैंथर की मौत


सबलपुरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैंथर की मौत 




पोस्टमार्टम के दौरान पेट से निकले 2 मृत शावक

  पाली
सेंदड़ा थाना क्षेत्र के सबलपुरा रेलवे फाटक के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविवार सुबह एक मादा पैंथर की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान पैंथर के गर्भ से दो मृत शावक मिले हैं। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने वन विभाग को इस आशय की सूचना दी। इस पर वन विभाग के मोहनसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और पैंथर को वन विभाग लेकर आए। यहां पशु चिकित्सक डा. गौतम कुमार गायकवाड़ व रामसिंह ने पैंथर का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में पता चला कि रविवार सुबह करीब 4 बजे पैंथर वाहन की चपेट में आया और 2 घंटे तक तड़पने के बाद उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम के दौरान मादा पैंथर के पेट से 2 शावक मृत अवस्था में मिले। पोस्टमार्टम के बाद पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

दो ट्रकों की भिड़ंत में दो की मौत, दो जने गंभीर घायल


दो ट्रकों की भिड़ंत में दो की मौत, दो जने गंभीर घायल 

मेघा हाइवे पर दामे की ढाणी के पास हुआ हादसा 

 गुड़ामालानी मेघा हाइवे पर दामे की ढाणी (पीपराली) के पास दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी गुड़ामालानी लाया गया। जहां पर गंभीर घायलों को गुजरात रेफर किया गया। 

डीएसपी अर्जुनसिंह ने बताया कि मोहनलाल पुत्र नरसिंगा राम विश्नोई निवासी भजनगर लौहावट (जोधपुर) ने मामला दर्ज करवाया कि राजूराम पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी फलौदी ट्रक में डामर भरकर हिमाचल प्रदेश जा रहा था। इस दौरान मेगा हाइवे पर दामे की ढाणी के पास सामने से आ रहे ट्रक के चालक सुरेन्द्र कुमार पुत्र बनवारीलाल नायक निवासी चावरी ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे ट्रक में सवार मुकेश पुत्र दुलादास स्वामी निवासी पालोर डीडवाना (नागौर) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे टक में सवार मांगीलाल की भी मौत हो गई। जबकि राजुराम व सुरेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी गुड़ामालानी लेकर आए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।