सोमवार, 29 अप्रैल 2013

सबलपुरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैंथर की मौत


सबलपुरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैंथर की मौत 




पोस्टमार्टम के दौरान पेट से निकले 2 मृत शावक

  पाली
सेंदड़ा थाना क्षेत्र के सबलपुरा रेलवे फाटक के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविवार सुबह एक मादा पैंथर की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान पैंथर के गर्भ से दो मृत शावक मिले हैं। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने वन विभाग को इस आशय की सूचना दी। इस पर वन विभाग के मोहनसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और पैंथर को वन विभाग लेकर आए। यहां पशु चिकित्सक डा. गौतम कुमार गायकवाड़ व रामसिंह ने पैंथर का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में पता चला कि रविवार सुबह करीब 4 बजे पैंथर वाहन की चपेट में आया और 2 घंटे तक तड़पने के बाद उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम के दौरान मादा पैंथर के पेट से 2 शावक मृत अवस्था में मिले। पोस्टमार्टम के बाद पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें