शनिवार, 29 दिसंबर 2012

मध्यप्रदेश के सीएम स्थापत्य कला से अभिभूत




मध्यप्रदेश के सीएम स्थापत्य कला से अभिभूत
सीएम शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार सुबह जैसलमेर पहुंचे और पटवा हवेली व सोनार दुर्ग का भ्रमण किया राजनीति के संबंध में बातचीत करने से इंकार किया 

जैसलमेर  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को सुबह जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से पहुंचे। यहां से वे सीधे ही सूर्यागढ़ गए, जहां उन्हें गार्ड ऑनर देने के बाद उनका भावभीना स्वागत किया गया। उनके साथ उनकी पत्नी व पुत्र भी आए हैं। सूत्रों के अनुसार वे राजस्थान का भ्रमण करने आए हैं, पहले जैसलमेर और बाद में माउंट आबू जाएंगे। जैसलमेर पहुंचने पर उन्होंने शुक्रवार को पटवा हवेली, सोनार दुर्ग और शाम को कन्नोई के धोरों पर केमल सफारी का लुत्फ उठाया। शनिवार को वे तनोट माता के दर्शन करने जाएंगे और बॉर्डर भी देखेंगे। 

वाह क्या पटवा हवेली है : सूर्यागढ़ में लंच करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान अपने परिवार सहित शहर स्थित पटवों की हवेलियां देखने पहुंचे। वे हवेलियों की नक्काशीदार कला को देखकर अभिभूत हो उठे। गाइड के रूप में नवनीत व्यास ने उन्हें पटवा हवेलियों के इतिहास के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने पहले बाहर से और बाद में हवेलियों का अंदर से अवलोकन किया।

सोनार दुर्ग को बाहर से ही देखा : जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के भ्रमण में सोनार दुर्ग को देखने को प्लान नहीं था। स्थानीय विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर उन्होंने सोनार दुर्ग को देखने का मन बनाया। पटवा हवेली के बाद वे सोनार दुर्ग पहुंचे जहां अखे प्रोल में काफिला को रोककर सीएम चौहान अपने परिवार सहित पैदल ही दुर्ग की घाटी पर चढ़े। दशहरा चौक में रानी महल को बाहर से निहारा और जैसलमेर की अद्भुत स्थापत्य कला की प्रशंसा की।

राजनीति पर बात नहीं करूंगा : सूर्यागढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया से बात करने से पहले स्पष्ट कर दिया कि वे राजनीति के संबंध में कुछ भी बात नहीं करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेगिस्तान के कण कण में वीरता है।

यह सूर्यवीरों की भूमि है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व के दौरान पोकरण में परमाणु परीक्षण भी किए गए थे। तनोट माता का चमत्कारिक मंदिर है। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से जैसलमेर को देखने की लालसा थी, इसलिए यहां आए हैं। इसके बाद जैसे ही उनसे 2014 के चुनाव के बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी चुनाव को छोड़ छाड़ कर यहां आया हूं, इसलिए इस संबंध में कुछ नहीं कहूंगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री चौहान के सूर्यागढ़ पहुंचने पर भाजपा विधायक छोटू सिंह भाटी तथा वरिष्ठ नेता शैतानसिंह राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर मुलाकात की। मुख्यमंत्री चौहान ने भाजपा विधायक से जैसलमेर के बारे में जानकारी ली। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, भगवानदास गोपा, युवा नेता कंवराजसिंह चौहान, भंवरसिंह, दलपत मेघवाल, नवल चौहान, सवाईसिंह, आम सिंह आदि कार्यकर्ता भी मौजूद थे। दुर्ग की अखे प्रोल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं व जैसलमेर के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

ट्रेलर-जीप भिडंत में 2 मरे, 11 घायल


ट्रेलर-जीप भिडंत में 2 मरे, 11 घायल 

बाड़मेर जिले के   बालोतरा-बाड़मेर राजमार्ग पर कलावा सरहद में एक टे्रलर व जीप की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई, वहीं दोनों वाहनों में सवार ११ जने घायल हो गए। घायलों को स्थानीय नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 5 जनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। सूचना पाकर पचपदरा व बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची। बालोतरा डीएसपी रामेश्वरलाल के अनुसार शुक्रवार शाम करीब ६.४५ बजे ट्रेलर नंबर आरजे ०७ जीए ५६९१ बाड़मेर से बालोतरा की ओर आ रहा था। कालेवा सरहद में सामने से जा रही जीप नंबर आरजे 16 सी २३८८ की टे्रलर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में जीप आगे से पूरी तरह पिचक गई। जीप में सवार गौतमचंद (३५) पुत्र चंदाराम गर्ग निवासी बोरावास व शकुर (२५) पुत्र इब्राहिम तेली निवासी गोल जीप में बुरी तरह फंस गए। करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं दुर्घटना में खेतसिंह पुत्र खीमसिंह, शाहरुख पुत्र नसीर खां, इस्माइल पुत्र नसीर खां, खेतसिंह पुत्र मांगुसिंह राजपूत, वीकाराम पुत्र मांगुसिंह, गोकलराम पुत्र दानाराम मेघवाल, रज्जाक पुत्र बाबू खां, मलसिंह पुत्र रिड़मलसिंह सभी निवासी गोल व अनवर खां पुत्र मेहबूब खां मोयला निवासी बागुंडी, पपु खां पुत्र मालाराम ढोली व पीरु खां पुत्र रमजान खां मिराची निवासी बोरावास घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों की मदद से राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. मदनलाल खारवाल, डॉ. सुरेंद्र पटेल, डॉ. नरेंद्र चौधरी व मेलनर्स आईदानाराम, प्रकाश व मुकेश ने गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर घायल खेतसिंह, खीमसिंह, शाहरुख, गोकलराम, अनवर खां व मलसिंह को जोधपुर रेफर किया।

अस्पताल में उमड़ी भीड़, लोगों का दिल दहला: दुर्घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंभीर रूप से घायल बच्चों को कहराते देख लोगों के कलेजे कांप उठे। सूचना मिलने पर पूर्व गृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, बालोतरा डिप्टी रामेश्वरलाल मेघवाल, बालोतरा सीआई कैलाशचंद्र मीणा, एएसआई शंकरसिंह राजपुरोहित व भंवरसिंह तथा पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंचे।

जोधपुर.8 युवक, 5 युवतियां, फार्म हाउस में चल रही थी रेव पार्टी!

जोधपुर.पाली रोड पर मोगड़ा क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस पर रेव पार्टी मना रहे आठ युवक और पांच युवतियों को पुलिस ने देर रात 11:30 बजे गिरफ्तार किया।
एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन ने बताया कि स्पेशल टीम के सदस्य चंचल प्रकाश शर्मा, पुनीत त्यागी को इसकी सूचना मिली थी कि पाली रोड पर मोगड़ा के निकट मुख्य मार्ग से एक किलोमीटर भीतर स्थित वेदांता फार्म में नितिन नामक शख्स के यहां रेव पार्टी चल रही है।

पुख्ता जानकारी के बाद लूणी थानाधिकारी नितिन दवे के साथ पुलिस टीम ने मोगड़ा क्षेत्र में इस फार्म हाउस पर दबिश दी। फार्म हाउस सरस्वती नगर निवासी नितिन अरोड़ा का है। पार्टी में पकड़ी गई युवतियां न्यू ईयर पार्टी तक शहर के अलग-अलग इलाकों में भी जाने की तैयारी में थीं।

पांच युवक जोधपुर के, पांचों युवतियां बाहरी

नितिन अरोड़ा के फार्म हाउस पर दबिश में पुलिस को युधिष्ठिर खत्री, नाथूसिंह, सुरेशचंद्र कलाल, आशीष खत्री, अशोक अरोड़ा, बंटी, सुनील व बलदेव के साथ लुधियाना, दार्जिलिंग व दिल्ली से आई 5 युवतियां मिली। पुलिस ने तलाशी में यहां से बीयर, शराब की बोतलें, सिगरेट सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

सुरक्षा के भी थे पूरे इंतजाम

रेव पार्टी आयोजकों ने सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम कर रखे थे। चारदीवारी के भीतर दो कुत्ते भी छोड़ रखे थे। पार्टी चरम पर थी। तभी पुलिस पहुंच गई। आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियों के पास भागने का तब कोई रास्ता नहीं था।

पाल रोड पर भी पकड़ी गई थी रेव पार्टी

जोधपुर में करीब चार वर्ष पहले बोरानाडा क्षेत्र में भी एक क्लब पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।


रेव पार्टी यानी..

एक ही ग्रुप के लोगों द्वारा एकांत स्थान पर पार्टी का आयोजन किया जाता है। इसकी सूचना भी कोड वर्ड में दी जाती है। रेव पार्टी स्थल पर डीजे पर हाई बीट म्यूजिक, लेजर व डिस्को लाइट, स्मोक मशीन के धुएं के बीच पार्टीसिपेंट नशे में डांस करते हैं। यह नशा शराब, स्मैक, ड्रग्स व नशीली गोलियों सभी तरह का होता है।

दिल्ली गैंगरेप पीड़ित लड़की की सिंगापुर के अस्पताल में मौत



सिंगापुर। दिल्ली में 12 दिन पहले सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी लड़की जिंदगी की जंग हार गई है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में रात सवा दो बजे उसकी मौत हो गई। दिल्ली में इलाज के दौरान लड़की होश में थी और परिवारवालों से बात भी कर रही थी लेकिन अचानक गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे सिंगापुर भेजा गया था जहां बीती रात उसके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।
दिल्ली गैंगरेप पीड़ित लड़की की सिंगापुर के अस्पताल में मौत

लड़की की मौत की खबर से पूरा देश सदमे में है। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे लड़की का पार्थिव शरीर भारत लाया जा रहा है। जिसके बाद कल उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।मालूम हो कि गैंगरेप पीड़ित छात्रा को 27 दिसंबर की सुबह माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन तभी से उसकी हालत नाजुक थी। अस्पताल के 8 डॉक्टरों की टीम उसे जिंदा रखने की कोशिशें कर रहे थे लेकिन दो दिन तक चली उनकी कोशिशें भी लड़की की नहीं बचा सकीं।।



अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है लड़की के शरीर और दिमाग में बेहद गंभीर चोटें थीं लेकिन उसकी इच्छाशक्ति ने उसे जिंदा रखा और वो तमाम मुश्किलों के बावजूद बहादुरी से जिंदगी के लिए लड़ी मगर वो जीत नहीं पाई।

असल में लड़की की जिंदगी को खतरे के बारे में डॉक्टरों ने शुक्रवार रात ही आगाह कर दिया था और कहा था कि पीड़ित के कई अंगों ने एकसाथ काम करना बंद कर दिया था। लड़की की इस हालत की जानकारी उसके परिवार को दे दी गई थी। सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग भी परिवार के साथ खड़ा रहा।

लड़की की हालत पर भारत सरकार की नजरें लगातार बनी थीं। यहां तक कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी लड़की की सेहत को लेकर चिंता जताई थी। पीडित लड़की की जिंदगी बचाने के लिए भारत के साथ साथ सिंगापुर में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर दुआएं मांगीं थीं और बड़ी तादाद में लोगों ने इलाज में मदद देने की पेशकश की थी मगर सब बेकार। आखिर 12 दिन तक चली जंग में जिंदगी मौत से हार गई।

शुक्रवार, 28 दिसंबर 2012

उपाध्याय प्रवर का नगर प्रवेश 6 को


उपाध्याय प्रवर का नगर प्रवेश 6 को 

साध्वी विद्युत प्रभा का नगर प्रवेश आज 

बाड़मेर 28 दिसम्बर। उपाध्याय प्रवर मणिप्रभसागर म.सा. आदि गुरूभगवन्तो को नगर प्रवेश 6 जनवरी को प्रातः 9 बजे होगा। कुशलवाटिका े प्रचार मंत्री खेतमल तातेड़ ने बताया कि उपाध्याय प्रवर मुम्बई चार्तुमास पूर्ण कर उग्र विहार करते हुए 6 जनवरी को प्रातः बाड़मेर में नगर प्रवेश करेगें। तातेड़ ने बताया कि उपाध्याय प्रवर की प्रवेश की शोभायात्रा जैन भोजन शाला से प्रारम्भ होकर शहर े मुख्य मागोर से होती हुई आराधना भवन पहुंचेगी। जहां पर शोभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो जायेगी। वहां पर उपाध्याय प्रवर का मांगलिक प्रवचन एवं मंगलाचरण होगा। सोमवार को प्रातः विहार कर कुशलवाटिका पहुंचेगें। तातेड़ े अनुसार 9 जनवरी को होने वाले जाजम मुर्हुत में निश्रा प्रदान करेगें। जाजम मुर्हुत 9 जनवरी को प्रातः 9 बजे कुशलवाटिका में आयोजित होगा जिसमें विभिन्न बोलियों े चढावे बोले जायेगें। 

साध्वी विद्युत प्रभा का नगर प्रवेश आज - आगामी 13 रवरी को होने वाली प्रतिष्ठा को लेकर साध्वी डॉ विधुत प्रभा का भव्य नगर प्रवेश 29 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे होगा। प्रचार मंत्री खेतमल तातेड़ ने बताया कि साध्वीवर्या का दिन का प्रवास आराधना भवन होगा बाद में वो कुशल वाटिका की ओर प्रस्थान कर जायेगे।

गेंग रेप के आरोपियों का वाहन पलटी खाया ...घायल हुए आरोपी





गेंग रेप के आरोपियों का वाहन पलटी  खाया ...घायल हुए आरोपी 

राजस्थान के बाडमेर में किशोरी के साथ गैंग रेप मामले में तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके में गुरुवार रात तीन दरिंदों ने जागरण से अपनी मां के साथ घर लौट रही किशोरी को उठाकर जीप में डालकर सूनसान इलाकों में ले जाकर दुष्कर्म कर पटक कर भाग गए.ग्रामीणों को पता चलने पर उनका पीछा किया जिसके चलते आरोपियों का वाहन असंतुलित होकर पलती खा गया जिससे आरोपियों का गंभीर छोटे भी आई ,एक आरोपी की तो नाक भी कट गई जिसे उपचार के दौरान टाँके लगा दुरुस्त किया . पुलिस ने बताया की आरोपियों ने युवती के साथ दो अलग अलग जगहों पर दुष्कर्म किया .

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दुष्कर्म आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे की तलाश जारी है.

बाडमेर के पुलिस अधीक्षकराहुल बारहट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना इलाके में घोनरी  नाडी की रहने वाली किशोरी अपनी मां के साथ जागरण के धार्मिक आयोजन के बाद घर लौट रही थी.

बोलरों में आये तीन आरोपियों मनोहर लाल,नरेन्द्र सिंह और सावलिया राम ने किशोरी को जबरदस्ती उठाकर बोलरों में डालकर सूनसान इलाके में ले जाकर कई बार अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया. आरोपी दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को जंगल में पटक कर भाग गए.

बारहट  ने बताया कि किशोरी ने अपने परिजन के साथ आज महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद त्वरित कार्रवाई कर मनोहर लाल और नरेन्द्र
सिंह को गिरफतार कर लिया है जबकि तीसरे सावलिया राम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल संभावित ठिकानों पर भेजे हुए है.

उन्होंने बताया कि आठवीं कक्षा तक पढी पीडिता का मेडिकल मुआयना करवा कर 164 के तहत बयान दर्ज किये और 166 के बयान दर्ज करवाने के
लिए सम्बधित अदालत को आवेदन किया है.

पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर मनोहर लाल,नरेन्द्र सिंह और सावलिया राम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363,366ए,376 जी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

इंग्लिश मेम से हुआ देशी बाबू को प्यार, देश में आ रचा इतिहास!

आठ एलएनपी (श्रीगंगानगर).एक विवाह ऐसा भी। आठ एलएनपी में अनोखा विवाह समारोह। दूल्हा देशी तो दुलहन विदेशी। गांव में बुधवार को मानो दिवाली मनाई जा रही थी। हर ओर जश्न का माहौल। हो भी क्यों ना, अमेरिका के पोर्टलैंड शहर की विक्टोरिया रोजर्स अब विक्टोरिया बेनीवाल बनने जा रही थीं। गौरी मेम के हाथों में मेहंदी हो या स्टेज पर जयमाला।
PICS: इंग्लिश मेम से हुआ देशी बाबू को प्यार, देश में आ रचा इतिहास!
वर-वधू के परिजनों की मिलनी हो या फेरों के दौरान जूते छिपाई, सब रस्मों और परंपराओं में विक्टोरिया के परिजन डूबे नजर आए और इस अनोखे विवाह का गवाह बना पूरा गांव।

PICS: इंग्लिश मेम से हुआ देशी बाबू को प्यार, देश में आ रचा इतिहास!

समारोह की शुरुआत बुधवार सुबह हुई। सुबह गांव के लोगों को पता लगा कि उनकी होने वाली बहू गांव में अपने अस्थायी मायके आ रही है तो सब उसका स्वागत करने पहुंच गए। जैसे ही विक्टोरिया अपने परिजनों के साथ गांव में पहुंची, सब उसे आशीर्वाद देने उमड़ पड़े। विक्टोरिया ने पति जितेश बेनीवाल के साथ गांव की हर महिला को ‘नमस्ते’ कहा तो जवाब में ग्रामीणों ने भी उसके सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया।
फिर शुरू हुआ रस्मों का सिलसिला।

PICS: इंग्लिश मेम से हुआ देशी बाबू को प्यार, देश में आ रचा इतिहास!
महिलाओं के मंगल-गीतों के बीच पहले विक्टोरिया के हाथों-पैरों पर मेहंदी लगाई गई। इसके बाद वर पक्ष के यहां हल्दी-हाथ व भात की रस्म निभाई गई। सास-ससुर ने अपनी होने वाली बहू के लिए जयपुर से मंगाया लहंगा-चुनरी भी भेजा।जितेश व विक्टोरिया ने   बताया कि उनकी मुलाकात न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी। वहीं दोस्ती और प्यार हुआ और दोनों परिवारों की सहमति के बाद वर्ष-2011 में अमेरिका में शादी हो गई।

राष्ट्रपति के रेफरेंस से मरू भूमि के किसानों को पर्याप्त पानी




नर्मदा सिंचाई परियोजना के लिये बकाया 522 करोड़ रू. की सहायता राशि शीघ्र जारी की जाए
राजस्थान के जल संसाधन मंत्राी श्री हेमाराम चौधरी ने केंद्र सरकार से राजस्थान की नर्मदा सिंचाई परियोजना की 522 करोड़ रू. की बकाया सहायता राशि और 13वें वित्त आयोग की 225 करोड़ रू. की राशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है। श्री चौधरी शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्राी डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित छठवीं राष्ट्रीय जल संसाधन परिषद की बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बोल रहे थे। बैठक में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्राी श्री हरीश रावत एवं राजस्थान के प्रमुख जल संसाधन सचिव श्री ओ.पी. सैनी सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। श्री चौधरी ने बताया कि प्रदेश के जालौर-बाड़मेर जिलों में नर्मदा सिंचाई परियोजना से 2.46 लाख हैक्टेयर कमाण्ड क्षेत्रा में दाबीय पद्धति (फव्वारा एवं बूंद-बूंद) से सिंचाई की जा रही है। देश में दाबीय पद्धति से सिंचाई करने की यह पहली परियोजना है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के मरू विकास परियोजना (डी.डी.पी.) क्षेत्रा को भी सूखा संभावित क्षेत्रा परियोजना (डी.पी.ए.पी.) के समान ही 90 प्रतिशत केन्द्रीय सहायता वाली श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए। श्री चौधरी ने रावी व्यास के आधिक्य जल में से राजस्थान को आवंटित 8.6 मिलियन एकड़ फीट (एम.एफ.टी.) पानी में से राज्य के हिस्से का 0.6 मिलियन एकड़ फीट पानी जिसका उपयोग पंजाब द्वारा किया जा रहा है, उसे दिलवाने के लिए राष्ट्रपति के रेफरेंस से सर्वोच्च न्यायालय को भेजे गये मामले की नियमित सुनवाई करवा कर शीघ्र फैसला करवाने का केंद्र सरकार से आग्रह किया, ताकि मरू भूमि के किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार भाखड़ा-व्यास प्रबंधन मंडल में राजस्थान को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने का मामला उठाते हुए मंडल में सदस्यों की नियुक्ति रोटेशन के आधार पर करने की मांग रखी। साथ ही एक अतिरिक्त सदस्य के प्रावधान का आग्रह किया। उन्होंने राजस्थान को सिद्धमुख नोहर क्षेत्रा के लिए भाखड़ा मुख्य नहर के माध्यम से हरियाणा से राजस्थान को 0.17 एम.एफ.टी. पानी दिलवाने का अनुरोध किया। उन्होंने राज्य के चुरू और झुंझुनू जिलों में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए ताजेवाला हैडवर्क्स से राजस्थान के हिस्से का 1917 क्यूसेक जल हरियाणा से दिलवाने की मांग भी रखी। श्री चौधरी ने अन्तर्राज्यीय जल विवादों को निपटाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एक पृथक बैंच का गठन करने का सुझाव दिया ताकि वर्षो से लम्बित विवादित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा हो सके। जल संसाधन मंत्राी ने बताया कि राजस्थान में सतही एवं भूमिगत पानी की उपलब्धता न्यूनतम है। अतः प्रदेश की पेयजल संबंधी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान को विशिष्ट श्रेणी में रख कर विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को सम्पन्न हुई राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में इस मुद्दे को जोरदार ढ़ंग से उठाते हुए प्रदेश को 51 हजार करोड़ रू. का विशेष पैकेज देने का आग्रह किया है। श्री चौधरी ने कहा कि इस विशेष पेकेज के अन्तर्गत राज्य को प्रतिवर्ष 3045 करोड़ रू. की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध करवाई जाए। श्री चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अपनी ’’जल-नीति’’ बनाकर इसे विगत फरवरी, 2010 में लागू कर दिया है। इसी प्रकार जल नियामक बिल भी राज्य विधान सभा में प्रस्तुत किया जा चुका है। श्री चौधरी ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय जल नीति में राजस्थान जैसे 66 प्रतिशत रेगिस्तान भू-भाग वाले प्रदेश को विशेष दर्जा देकर मदद करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पानी की कमी, विषम जलवायु, भू जल की खराब गुणवत्ता और मरूस्थलीय आदि परिस्थितियां प्रदेश को ’’विशेष श्रेणी’’ के राज्य में शामिल करने की दृष्टि से पर्याप्त हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जल नीति-2012 के प्रारूप में राजस्थान की जल नीति की तरह जल आंवटन के लिए मनुष्य और पशुधन को पेयजल, अन्य घरेलु उपयोगार्थ पानी, कृषि, ऊर्जा उत्पादन आदि प्राथमिकताओं को शामिल करने का सुझाव दिया। श्री चौधरी ने बैठक में राजस्थान में राजीव गांधी जल विकास एवं संरक्षण मिशन के अन्तर्गत करवाये जा रहे जल प्रबंधन कार्यो की विस्तृत जानकारी भी दी।

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें - गायत्री राठौड़


गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें - गायत्री राठौड़
मिशन निदेशक ने चिकित्साधिकारियों को दिए निर्देश
       जैसलमेर, 28 दिसंबर/एनआरएचएम की मिशन निदेशक श्रीमती गायत्री राठौड़ ने चिकित्साधिकारियों से कहा है कि वे मानवीय संवेदनओं के साथ काम करते हुए चिकित्सा संस्थानों को आम जन के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का केन्द्र बनाएं और जन-जन का अगाध विश्वास व दुआएं अर्जित करेंं।
मिशन निदेशक श्रीमती राठौड़ ने शुक्रवार को जैसलमेर में स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में जिले के चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।
       मिशन निदेशक गायत्री राठौड़ ने चिकित्सा विभाग व एनआरएचएम के माध्यम से संचालित की जा रही योजनाओं की भौतिक एवं वितीय प्रगति की समीक्षा की एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत प्रसव को बढ़ानेटीकाकरण, परिवार कल्याण के लक्ष्याें को अर्जित करने तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करनेे के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया।
        उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिमाह आयोजित की जाने वाली सेक्टर बैठकों में आवश्यक रूप से आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करने तथा पीसीटीएस साफ्टवेयर में एएनसीप्रसव व पूर्ण टीकाकरण की आन लाईन शत प्रतिशत लाईन लिस्टिंग करवाने एवं चिकित्सा संस्थानों के भवनों की नियमित व उचित साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए । इसके साथ ही मिशन निदेशक ने कुपोषण निवारण के लिए चिह्नित कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल में स्थित एमटीसी पर रैफर करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये।
             इस अवसर पर परियोजना निदेशक परिवार कल्याणजयपुर डॉ. वी.के. आत्रेतकनीकी सलाहकार एनआरएचएमडॉ. अवतार सिंह दुआडॉ. जलालकमलेश बंसल,प्रमुख चिकित्सा अधिकारीडॉ. डी.डी. खींची,  जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.बुनकर भी उपस्थित थे।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनन्द गोपाल पुरोहित द्वारा बैठक में जिले में वर्ष 2012-13 में माह नवम्बर 2012 तक विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के अंतर्गत अर्जित की गई उपलब्धियों से अवगत करवाया गया । 
---000---
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा 31 दिसंबर से जनवरी तक जैसलमेर दौरे पर
       जैसलमेर, 28 दिसंबर/परिवार कल्याणआयुर्वेद एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक जैसलमेर जिले के दौरे पर रहेंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राज्यमंत्री डॉ. शर्मा 31 दिसंबर को प्रातः 8 बजे पोकरण पहुंचेंगे। डॉ. शर्मा 31 दिसंबर को प्रातः 11.15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में सोनोग्राफी मशीन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद डॉ. शर्मा पौने दो बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में एंबुलेंस के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे।  शाम पौने पांच बजे जैसलमेर पहुंचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
       जिला कलक्टर ने बताया कि अगले दिन एक जनवरी को प्रातः 10.30 बजे श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में एंबुलेंस लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 12.25बजे जैसलमेर स्वास्थ्य भवन में फ्लोरोसिस कार्यशाला का अवलोकन करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
       रात्रि विश्राम वे सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन 2 जनवरी को प्रातः 7.30 बजे डॉ. शर्मा जैसलमेर से बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

स्वाइनफ्लू को लेकर विभाग हाई अलर्ट, ग्रामीणों को जांच कर दवा दी



सवाऊ मूलराज पहुंची जिलास्तरीय टीम

स्वाइनफ्लू को लेकर विभाग हाई अलर्ट, ग्रामीणों को जांच कर दवा दी

बाडमेर। बायतु क्षेत्र के गांव सवाऊ मूलराज में एक गर्भवती महिला के स्वाइनफ्लू पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक जिलास्तरीय टीम भाुक्रवार को गांव में पहुंची। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह के नेतृत्व में पहुंची इस टीम ने ग्रामीणों की जांच कर उन्हें दवाएं दी। वहीं टीम द्वारा तीन मरीजों की पुनः जांच के लिए निर्दोित किया गया, जिस पर भाम को बायतु बीसीएमओ डॉ. एसके बिश्ट ने गांव पर जाकर जांच की। जिले मे सर्द मौसम के चलते विभाग की ओर से आमजन को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है और विभागीय कार्मिकों को हाई अलर्ट किया गया है।

काबिलेगौर है कि सवाऊ मूलराज गांव के कृपाराम के परिवार की गर्भवती महिला 29 वशीर्य चम्पादेवी पत्नी राजूराम को स्वाइनफ्लू पॉजिटिव पाया गया है, जिसका जोधपुर स्थित एमडीएम हॉस्पिटल में ईलाज जारी है। इसी परिवार की एक अन्य गर्भवती महिला का ईलाज के लिए जोधपुर ले जाते वक्त मृत्यु हो गई थी, लेकिन उसके स्वाइनफ्लू पॉजिटिव की पुश्टि नहीं हुई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस परिवार के 16 सदस्यों की गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु पर जांच की गई और सभी सदस्यों 108 एम्बुलेंस के जरिए वापिस गांव छोड़ा गया। यही नहीं इसके बाद विभागीय टीम परिवार से लगातार संपर्क में है और टेमीफ्लू दवा दी गई है। विभाग द्वारा अब तक करीब 46 लोगों को दवा दी जा चुकी है। भाुक्रवार को गांव सवाऊ मूलराज पहुंची टीम में सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, एपीडियोमोलोजिस्ट डॉ. मुको गर्ग, डॉ. मदन माली, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, एमएन द्वितीय दमाराम व रामलाल और एएनएम झिलमिल व रमो भामिल थीं। विभाग की स्थानीय टीम द्वारा बुधवार से ही गांव का दौरा कर दवा दी जा रही है।

बरतें एहतियात, रखें सावधानी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने आमजन से एहतियात बरतने की अपील की है। डॉ. सिंह के मुताबिक बुखार, खांसी एवं जुखाम आदि होने की स्थिति में तुरंत प्रभाव से नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि विोशकर गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के प्रति सावधानी बरतने की आवयकता है।

तार चोरी का मुख्य आरोपी तनसिंह पुलिस की गिरफ्त में

तार चोरी का मुख्य आरोपी तनसिंह पुलिस की गिरफ्त में
चोरी का सम्पूर्ण माल बरामद

जैसलमेर एनरकोन कम्पनी के सिक्यूरिटी ऑफिसर द्वारा पुलिस थाना सांगड में रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 26.11.2012 को सरहद भाखरानी से अज्ञात चोर अर्थिग तार चोरी कर ले गये है। जिसकी तलाश आसपास के क्षैत्रो मे की गई लेकिन कुछ पता नही चला जिस पर पुलिस थाना सांगड में चोरी का मुकदमा दर्ज कर गिरधरसिंह सहायक उप निरीक्षक को मुकदमे की जॉच सोपी गई। जॉच अधिकारी गिरधरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा चोरी की तलाश थाना हल्खा क्षैत्र एवं जिले के अन्य थाना क्षैत्रो की जाकर उक्त मुकदमा में शरीक पॉच आरोपियों को पूर्व में गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया तथा उक्त चोरो से पुछताछ के आधार पर उक्त आरोपियो ने चोरी का मुख्य आरोपी तनसिंह को बताया गया जिसकी तलाश करने पर उक्त चोर पहले से न्यायिक हिरासत में होने कल दिनांक 27.12.2012 को तनसिंह पुत्र तोलसिंह राजपुत निवासी बडोडा गॉव को न्यायालय से प्रोडेक्शन वारंट द्वारा प्राप्त कर तनसिंह से पुछताछ की गई। जिसकी निशानदेही पर चोरी का सम्पूर्ण सामान सरहद बडोडा गॉव से बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाकर वापिस न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

फतेहगढ गॉव से चोरी हुई टाटा के दो मुख्य आरोपी गिरफतार


फतेहगढ गॉव से चोरी हुई टाटा के दो मुख्य आरोपी गिरफतार
जैसलमेर इक्कीस नवम्बर सुरजमल पुत्र श्री बाबुलाल नि0 धारवी कला हाल फतेहग़ ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई की गाडी टाटा 1109 नम्बर आरजे 04 जीए 5792 को दिनांक 20.11.12 अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गये हैं। जिस पर पुलिस थाना सांगड में मुकदमा दर्ज कर पुलिस थाना सांगड में एक टीम गठित की गयी। जिसमें किशनलाल उप निरीक्षक, नीम्बसिंह हैड कानि0, रामसिंह कानि0 व रायमलराम कानि0 को शामिल किया गया तथा टीम द्वारा जिला बाड़मेर एवं जालौर तथा जिले के समस्त थाना क्षैत्रों में नाकाबंदी एवं तलाश शुरू की गई। टीम द्वारा तलाश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी जिला बाड़मेर के हल्खा क्षैत्र में गांव गोरिया तला में उक्त गाड़ी बबुल की घनी झाड़ियों में खड़ी पायी गयी। जिसे बरामद कर थाना लाया गया एवं अज्ञात चोरों तलाश जारी रखी गई। दौराने तलाश दिनांक 26.12.2012 को पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुख्य आरोपी मांगीलाल पुत्र श्री धुमालाराम विश्नोई व जयराम पुत्र श्री नारायणराम विश्नोई नि0 नमानगर पुलिस थाना गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर को न्यायालय में पेश किया जाकर दो दिन का पीसी रिमाण्ड लिया गया। बाद दो दिन की पुछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

लोक समस्याओं का हो तुरन्त समाधान - शुच जिला कलक्टर ने सतर्कता समिति की बैठक में दिए निर्देश


लोक समस्याओं का हो तुरन्त समाधान - शुच
जिला कलक्टर ने सतर्कता समिति की बैठक में दिए निर्देश
        जैसलमेर, 28 दिसंबर/जिला कलक्टर ने लोक समस्याओं से जुड़े विषयों को गंभीरता से लेने का आह्वान अधिकारियों से किया है और कहा है कि विभागीय स्तर पर यह प्रयास किए जाएं कि इनका आरंभिक स्तर पर ही निपटारा कर लिया जाए ताकि ये समस्याएं बेवजह आगे तक नहीं पहुंचें।
        जिला कलक्टर त्यागी ने शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिलास्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। 
        उन्होंने समिति मेें पंजीबद्ध विभिन्न प्रकरणों को एक-एक कर गंभीरता से सुना तथा इस बारे में अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस बैठक में पन्द्रह में से तीन मामलों का निस्तारण किया गया।
        जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों से यह भी कहा कि वे विभाग से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं के प्रति गंभीर रहें तथा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान भी जनता से जीवंत संपर्क कायम करते हुए समस्याओं की टोह लेकर कार्यवाही करें।
       निर्णायक समाधान से दें राहत
        जिला कलक्टर ने कहा कि समिति में दर्ज प्रकरणों की जांच का कार्य जल्द से जल्द निपटाया जाए ताकि संबंधितों को समय पर राहत मिल सके। इसके लिए अधिकारियों को गंभीर रहना होगा।
        जिला कलक्टर ने चेतावनी दी कि सतर्कता में दर्ज मामलों को बेवजह लंबित रखने और जांच कार्य में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति वह मंच है जहां से समस्याओं से प्रभावित लोगों को निर्णायक समाधान मिलना चाहिए।
       सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूती दें
        इसके साथ ही जिला कलक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुसंचालन के लिए जिलास्तरीय समिति की बैठक ली और जिला रसद अधिकारी महावीरप्रसाद व्यास से इस बारे में प्रगति व गतिविधियों की जानकारी ली। बैठक में विभिन्न अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

"सोनिया चाहेगी वहीं बनेगा प्रधानमंत्री"

"सोनिया चाहेगी वहीं बनेगा प्रधानमंत्री"

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा है कि देश का प्रधानमंत्री और प्रदेश का मुख्यमंत्री वही बनेगा जिसे सोनिया गांधी चाहेंगी। जयपुर के रामलीला मैदान में कांग्रेस की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए चन्द्रभान ने शुक्रवार को भाजपा पर सीधे निशाना साधा और वसुंधरा राजे और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी जमकर बोले।

चन्द्रभान ने कहा,"सोनिया जिसे चाहेगी वहीं प्रधानमंत्री और वहीं मुख्यमंत्री बनेगा।" उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े थे,वे मुख्यमंत्री के रूप में नकारा रही और नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी विफल रही हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जनता क्या नेता मानेगी अब तो पार्टी ही नेता नहीं मानती। भ्रष्टाचार में कर्नाटक भाजपा के 118 विधायकों में से 80 को भ्रष्टाचारी बताते हुए चन्द्रभान ने कहा कि,"भाजपा हर बार जनभावनाओं को भड़का कर आगे आती है,कभी राम मंदिर तो कभी कुछ और,लेकिन अब न तो दुबारा राजस्थान में कभी वसुंधरा मुख्यमंत्री बनेगी और न ही मोदी प्रधानमंत्री।"

मोदी को बताया "अश्वमेघ का घोड़ा"

प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान ने रैली में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा निशाना साधा। मोदी को भाजपा के अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा बताते हुए चन्द्रभान ने कहा कि इस घोड़े को हम रोकेंगे। उन्होंने गुजरात चुनावों में मुसलमानों को डराकर और लालच देकर वोट लेने की बात भी कही। उन्होंने कहा,"भाजपा के अश्वमेघ के घोड़े को हम रोकेंगे। दिल्ली जाने का रास्ता राजस्थान होकर जाता है और हम उन्हें बांसवाड़ा के बोर्डर से आगे नहीं बढ़ने देंगे।"

बाड़मेर सामूहिक बलात्कार मामले के दो आरोपी गिरफ्तार तीसरे की तलास जारी


बाड़मेर नाबालिग युवती के साथ गेंग रेप की घटना 


पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया 


सामूहिक बलात्कार मामले के दो आरोपी गिरफ्तार तीसरे की तलास जारी 
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रावतसर गाँव में एक नाबालिग युवती के गुरूवार रात्रि अपहरण के बाद गेंग रेप का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आने के बाद बाड़मेर पुलिसने घटना को गंभीरता से लेकर तत्परता से कार्यवाही कर आठ टीमे गठित कर विभिन स्थानों पर आरोपियों की तलाश में भेज जिले की नाकाबंदी करा दी . .घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने आठ टीमे पुलिस की बनाकर जिले की नाकाबंदी करा कर तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .पीड़ित युवती का मेडिकल शुक्रवार को कराया गया .सूत्रानुसार जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर रावतसर गाँव में कल रात तीन युवको ने एक नाबालिग युवती का अपहरण कर वाहन में डाल कर ले गए जन्हा चारो युवको ने मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार किया .बलात्कार के बाद युवती को घटनास्थल पर छोड़ दिया .युवती घर पहुँच घटना की जानकारियो परिजनों को दी ,जिस पर पीड़ित युवती अपने परिजनो के साथ बाड़मेर स्थित महिला थाणे में पेश हुई तथा अपहरण और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया ./घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट को मिलाने पर गंभीरता बारात इस मामले के आरोपियों की धरपकड़ के लिए आठ टीम गठित कर नाकाबंदी कराई ,जिसमे पुलिस को जल्द सफलता मिल गयी ,घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .इसी बीच पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल करा दिया .प[उलिस अधीक्षक राहुल बारहट पुलिस दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए .मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान को सौंपी गई हें ,पीड़ित युवती उप अधीक्षक कार्यालय में पुलिस सुरक्षा में रखी गई हें . 

पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की आज सुबह रावतसर से एक युवती ने अपनी माँ के साथ महिला ठाणे में मामला दर्ज कराया की रात को तीन युवको ने उसका अपहरण कर वाहन में ले गए तथा उसके साथ दुष्कर्म किया .पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेकर आरोपियों की तलाश के लिए आठ टीमो का गठन कर विभिन स्थानों पर भेज दिया .पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया .आरोपियों की पहचान मनोहर लाल निवासी कपुरडी ,नरेन्द्र सिंह खडीं तीसरा शेराराम मोखाब के रूप में हिउ .तीसरे आरोपी की तेज़ी से तलाश की जा रही हें उसे शीघ्र पकड़ लिया जाएगा ,उन्होंने बताया की पीड़ित युवती का मेडिकल कराया जिससे बलात्कार की पुष्टि हुई .उन्होंने बताया की पुलिस मामले का तत्परता से अनुसंधान कर शीघ्र न्यायलय में चालान पेश किया जाएगा .
--
CHANDAN SINGH BHATI

फास्ट इंटरनेट स्पीड नहीं तो 1 लाख जुर्माना

फास्ट इंटरनेट स्पीड नहीं तो 1 लाख जुर्माना

नई दिल्ली। अब आपको ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। नए साल से आपके सेवा प्रदाता के लिए यह अनिवार्य होगा, कि वह आपको अच्छी सेवाएं दे,नहीं तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ब्रॉडबैंड सर्विस के सेवा गुणवत्ता नियमों में संशोधन किया है। इसके तहत ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं को तयशुदा मानकों की सेवाएं देना अनिवार्य होगा। यदि इसमें कोई चूक होती है, तो उन पर 50000 रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है और उसके बाद फिर से उल्लंघन होने पर एक लाख रूपए का जुर्माना हो सकता है।

नए साल से लागू होने वाले नए नियमों के अनुसार डेटा सर्विस का एक्टिवेशन चार घंटे के भीतर करना अनिवार्य होगा। साथ ही हर प्लान की मिनिमम स्पीड को मापा जाएगा और उसकी रिपोर्ट ट्राई को भेजी जाएगी।

नए नियमों के अनुसार अब ऑपरेटर्स को 75 फीसदी सब्सक्राइब्ड स्पीड सुनिश्चित करनी होगी। यदि ऑपरेटर ने 7.2 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड का दावा किया है,तो उसे कम से कम 5.4 एमबीपीएस या उससे ज्यादा स्पीड देनी होगी। डेटा ड्रॉप की दर भी पांच फीसदी से कम होना अनिवार्य होगा।

पारदर्शिता रखने के लिए सभी ऑपरेटर्स को अपनी वेबसाइट पर सभी डेटा सर्विस की जानकारी अपलोड करना जरूरी होगा। इसके अंतर्गत सभी प्लान का शुल्क और लागू शहरों की जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाएगी।

कांग्रेस रैली से जयपुर "जाम"

कांग्रेस रैली से जयपुर "जाम"

जयपुर। राजधानी के बीचोबीच आयोजित कांग्रेस की संकल्प रैली के चलते जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था बूरी तरह से चरमरा गई है। पार्टी के 128वें स्थापना दिवस पर रामलीला मैदान तक पार्टी समर्थकों को पहुचाने वाली बसों और जीपों ने प्रमुख मार्गो में जाम लगा दिया है। पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील नजर आ रहा है और एमआईरोड और टोंक रोड आदि प्रमुख मार्गो से यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है,जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल के मार्गो पर चलने वाले सामान्य यातायात को समानान्तर मार्गो पर डायवर्ट किया गया है। मानप्रकाश स्लिप लेन से लेकर बापू बाजार लिंकरोड तक एवं रामनिवास बाग गेट से न्यू गेट के बीच सभी वाहनों की पार्किग निषेध की गई है। एमआई रोड पर वनवे व्यवस्था की गई है। बड़ी चौपड़ से जौहरी बाजार होकर सांगानेरी गेट की तरफ आने वाले यातायात को मिनर्वा सर्किल,धर्म सिंह सर्किल होकर डायवर्ट किया गया है।

पुलिस छावनी बना शहर

रैली के कारण पूरे शहर को छावनी बना दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसीपी,एडीसीपी सहित आस-पास के आधा दर्जन थानों के पुलिस अधिकारी और भारी जाप्ता तैनात किया गया है। साथ ही पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं।

बाड़मेर में गेंग रेप की घटना

बाड़मेर में गेंग रेप की घटना


नाबालिग युवती के साथ गेंग रेप ..

सामूहिक बलात्कार मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रावतसर गाँव में एक नाबालिग युवती के गुरूवार रात्रि अपहरण के बाद गेंग रेप का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आने के बाद बाड़मेर पुलिस के हाथ पाँव फूल गए .घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने आठ टीमे पुलिस की बनाकर जिले की नाकाबंदी करा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .पीड़ित युवती का मेदिअकल शुक्रवार को कराया गया .सूत्रानुसार जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर रावतसर गाँव में कल रात चार युवको ने एक नाबालिग युवती का अपहरण कर वाहन में दाल कर ले गए जन्हा चारो युवको ने मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार किया .बलात्कार के बाद युवती को घटनास्थल पर छोड़ दिया .युवती घर पहुँच घटना की जानकारियो परिजनों को दी ,जिस पर पीड़ित युवती अपने परिजनो के साथ बाड़मेर स्थित महिला थाणे में पेश हुई तथा अफारह और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया ./घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट को मिलाने पर गंभीरता बारात इस मामले के आरोपियों की धरपकड़ के लिए आठ टीम गठित कर नाकाबंदी कराई ,जिसमे पुलिस को जल्द सफलता मिल गयी ,घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .इसी बीच पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल करा दिया .प[उलिस अधीक्षक राहुल बारहट पुलिस दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए .मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान को सौंपी गई हें ,पीड़ित युवती उप अधीक्षक कार्यालय में पुलिस सुरक्षा में राखी गई हें .

ममता बनर्जी रेप के लिए कितना चार्ज लेंगी: सीपीएम नेता

कोलकाता।। सीपीएम के सीनियर नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री अनीसुर रहमान ने मर्यादा की सारी हदें तोड़ दी हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा है कि वह बताएं रेप के लिए कितना चार्ज लेंगी। लेफ्ट फ्रंट की ओर से विधानसभा में उपनेता रहमान ने उत्तरी दिनाजपुर जिले के इटाहार में पब्लिक रैली के दौरान यह बात कही। हालांकि, इस पर बवाल होने के बाद उन्होंने माफी मांग ली और कहा कि भूलवश उन्होंने ऐसी बात कह दी।

सीपीएम नेता ने ममता बनर्जी की उस घोषणा के बाद यह टिप्पणी की, जिसमें मुख्यमंत्री ने एक महीना पहले रेप पीड़ित को 20 हजार रुपए बतौर मुआवजा देने की घोषणा की थी। रहमान पब्लिक अकाउंट्स कमिटी के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार का रवैया रेप पीड़ितों और किसानों के प्रति ठीक नहीं है। रहमान ने कहा, 'ममता बनर्जी ने 24 परगना से रेप पीड़िता चंपाला सरदार को रायटर्स बिल्डिंग बुलवाया था। वह तो समाज से बहिष्कृत लड़की थी। ममता को कोई अच्छी लड़की लाना चाहिए था। मुझे लगता है उनसे अच्छी लड़की नहीं हो सकती है। मैं 20 हजार रुपए के साथ कुछ मेडल भी दे सकता हूं।' रहमान ने ममता बनर्जी पर तल्ख और मर्यादाहीन टिप्पणी करते हुए कहा, 'आप रेप के लिए कितना चार्ज लेंगी।'

पार्टी रहमान के इस बयान के बेहद खफा है। रहमान को पार्टी हेडक्वॉर्टर बुलाकर कहा गया कि यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहा पार्टी की संस्कृति और परंपरा के बिल्कुल खिलाफ है। सीपीएम के प्रदेश सेक्रेटरी विमान बसु ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सीपीएम की राजनीतिक संस्कृति नहीं है, पार्टी इसका विरोध करती है। इसके बाद माफी मांगते हुए अनीसुर रहमान ने कहा, 'मैंने रेप की घटनाओं में पीड़ित को राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले मुआवजे के मुद्दे पर बोलने के दौरान भूलवश मुख्यमंत्री के बारे में कुछ बातें कहीं। व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री या किसी को अपमानित करने की मेरी कोई मंशा नहीं थी।' रहमान ने मीडिया में जारी एक बयान पढ़ते हुए कहा, 'पिछले 21 साल से मैं राज्य में विधायक हूं। मैंने इस तरह की बात पहले कभी नहीं कही और भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा। मैं राज्य के सभी लोगों से माफी मांगता हूं।'सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री पर टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने रहमान को नोटिस भेजा था। उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि रहमान द्वारा ऐसी बात कही गई है जो किसी भी महिला के लिए कहना उचित नहीं है। यह बातें बंगाल की संस्कृति के अनुसार शोभा नहीं देती है। पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और खेल व परिवहन मामलों के मंत्री मदन मित्रा ने कहा कि रहमान का बयान शर्मनाक है। उनका बयान महिलाओं के लिए अपमानजनक है। ऐसे नेता को विधानसभा का सदस्य रहने का हक नहीं है।

गैंग रेप: पीड़ित की हालत में सुधार नहीं, सिंगापुर भेजने पर डॉक्टरों ने उठाए सवाल


नई दिल्ली।। सिंगापुर के एलिजाबेथ हॉस्पिटल में भी दिल्ली गैंग रेप पीड़ित की हालत में सुधार नहीं होने पर दिल्ली के डॉक्टरों ने सरकार के फैसले पर निशाना साधा है। डॉक्टरों का कहना है कि जिंदगी और मौत से जूझ रही युवती को राजधानी के सफदरजंग हॉस्पिटल से सिंगापुर शिफ्ट करने का फैसला राजनीतिक फैसला था न कि मेडिकल। उनके मुताबिक, गैंग रेप पीड़ित के इलाज को लेकर सरकार मेडिकल तर्कों से ज्यादा सियासी फॉर्म्यूलों को इस्तेमाल करने में लगी है।

सूत्रों के मुताबिक, जब रेप पीड़ित को सिंगापुर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया तो इलाज कर रहे डॉक्टरों से मेडिकल की दृष्टि से कोई सलाह नहीं ली गई, केवल इतना पूछा गया कि क्या पीड़ित सिंगापुर जाने की स्थिति में है? डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम का एक मेंबर ने अंग्रेजी अखबार 'द हिन्दू' को बताया कि सरकार की तरफ से केवल यह पूछा गया कि क्या लड़की सिंगापुर जाने की स्थिति में है? इस टीम में एम्स, गोविन्द वल्लभ पंत हॉस्पिटल और सफदरगंज हॉस्पिटल के डॉक्टर शामिल थे। 'द हिन्दू'से एक डॉक्टर ने बताया कि सरकार ने यह नहीं पूछा कि इलाज में कोई कमी है या कुछ और जरूरत महसूस की जा रही है। सरकार की तरफ से फैसला लिया जा चुका था। डॉक्टर ने कहा, 'हम लड़की को यहां बेस्ट ट्रीटमेंट दे रहे थे।'

दूसरी तरफ इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट सर गंगा राम हॉस्पिटल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट और गैस्ट्रो सर्जरी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉक्टर समीरन नंदी ने गैंग रेप पीड़ित को सफदरगंज हॉस्पिटल में भर्ती रखने पर हैरानी जाताई। उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि बेहद गंभीर रूप से पीड़ित लड़की जिसके ब्लड में इन्फेक्शन बुरी तरह से फैल गया था और हाई फीवर से तप रही थी वैसी स्थिति में वेंटिलेटर पर क्यों रखा गया। हमने इसी हफ्ते आंत ट्रांसप्लांट करने का ऑफर दिया था इसके बावजूद सिंगापुर शिफ्ट करना शुद्ध रूप से सियासी चाल से ज्यादा कुछ नहीं है।'मंगलवार की रात अचानक लड़की का हार्ट रेट पांच मिनट तक थम गया था। इसके बाद सफदरजंग के डॉक्टरों ने दूसरे हॉस्पिटल के एक्सपर्ट्स को बुलाया। बुधवार को अंतिम मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया था कि लड़की बिना वेंटिलेटर के सांस नहीं ले पा रही है। बुलेटिन में कहा गया कि वह इन्फेक्शन से बुरी तरह प्रभावित है और लिवर भी ठीक से काम नहीं कर रहा है।
'द हिन्दू' ने बताया है कि सरकार के उच्च सूत्रों से बात करने पता चला कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मुद्दे पर बात की गई। इसके बाद लड़की को सिंगापुर भेजने का फैसला लिया गया। आनन-फानन में सिंगापुर स्थित भारतीय दूतावास ने सारी औपचारिकताएं पूरी कीं।

डॉक्टरों ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि सिंगापुर में लड़की हालत में यहां से कुछ ज्यादा सुधार होने की संभावना है। प्राइमस हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन डॉक्टर कौशल कांत मिश्रा ने कहा कि लड़की जिस हालत में है उसमें आंत ट्रांसप्लांट करने का सवाल ही नहीं उठता है। हम नहीं समझ पा रहे हैं कि आनन-फानन में सरकार ने ऐसा कदम क्यों उठाया, जबकि यहां बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा था।