ट्रेलर-जीप भिडंत में 2 मरे, 11 घायल
बाड़मेर जिले के बालोतरा-बाड़मेर राजमार्ग पर कलावा सरहद में एक टे्रलर व जीप की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई, वहीं दोनों वाहनों में सवार ११ जने घायल हो गए। घायलों को स्थानीय नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 5 जनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। सूचना पाकर पचपदरा व बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची। बालोतरा डीएसपी रामेश्वरलाल के अनुसार शुक्रवार शाम करीब ६.४५ बजे ट्रेलर नंबर आरजे ०७ जीए ५६९१ बाड़मेर से बालोतरा की ओर आ रहा था। कालेवा सरहद में सामने से जा रही जीप नंबर आरजे 16 सी २३८८ की टे्रलर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में जीप आगे से पूरी तरह पिचक गई। जीप में सवार गौतमचंद (३५) पुत्र चंदाराम गर्ग निवासी बोरावास व शकुर (२५) पुत्र इब्राहिम तेली निवासी गोल जीप में बुरी तरह फंस गए। करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं दुर्घटना में खेतसिंह पुत्र खीमसिंह, शाहरुख पुत्र नसीर खां, इस्माइल पुत्र नसीर खां, खेतसिंह पुत्र मांगुसिंह राजपूत, वीकाराम पुत्र मांगुसिंह, गोकलराम पुत्र दानाराम मेघवाल, रज्जाक पुत्र बाबू खां, मलसिंह पुत्र रिड़मलसिंह सभी निवासी गोल व अनवर खां पुत्र मेहबूब खां मोयला निवासी बागुंडी, पपु खां पुत्र मालाराम ढोली व पीरु खां पुत्र रमजान खां मिराची निवासी बोरावास घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों की मदद से राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. मदनलाल खारवाल, डॉ. सुरेंद्र पटेल, डॉ. नरेंद्र चौधरी व मेलनर्स आईदानाराम, प्रकाश व मुकेश ने गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर घायल खेतसिंह, खीमसिंह, शाहरुख, गोकलराम, अनवर खां व मलसिंह को जोधपुर रेफर किया।
अस्पताल में उमड़ी भीड़, लोगों का दिल दहला: दुर्घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंभीर रूप से घायल बच्चों को कहराते देख लोगों के कलेजे कांप उठे। सूचना मिलने पर पूर्व गृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, बालोतरा डिप्टी रामेश्वरलाल मेघवाल, बालोतरा सीआई कैलाशचंद्र मीणा, एएसआई शंकरसिंह राजपुरोहित व भंवरसिंह तथा पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें