शनिवार, 30 जनवरी 2016

समदड़ी । शिकायत के बाद जागा प्रशासन,25 किलो प्लास्टिक केरी बेग जब्त

समदड़ी । शिकायत के बाद जागा प्रशासन,25 किलो प्लास्टिक केरी बेग जब्त 

रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी

समदड़ी । कस्बे में ग्रामीणों की शिकायत पर आज शनिवार को समदड़ी तहसीलदार बद्रीदान चारण ने करवाई करते हुए। कई दुकानों से करीब 25 किलो प्लास्टिक केरी बेग जब्त करके लूणी नदी में जलाकर जलाकर नष्ट करवाया गया ।

व्यापारियों में मचा हड़कंपशनिवार को समदड़ी कस्बे में प्रशासन के द्वारा अचानक की गई इस कार्यवाही को देखकर दुकानदारो सहित हाथ ठेले वालो में अफरा तफरी का माहोल बन गया।

कस्बे में खुलेआम उपयोग होता हैं प्लास्टिकलम्बे समय से समदड़ी गाँव के अंदर धड़ले से प्लास्टिक का उपयोग हो रहा हैं जिससे आवारा पशुओं की आए दिन मौत हो रही हैं । जबकि सरकार की और से प्लास्टिक पर पूर्णत्या से रोक लगा रखी हैं । हालत यह हैं की सब्जी मण्डी पर धड़ले से प्लास्टिक का उपयोग हो रहा हैं ।

प्लास्टिक बन रहा हैं पशुओं की मौत और मण्डी के पीछे की तरफ सड़ी गली सब्जियों को थैलियो में डालकर खाली पड़ी जमीन के अंदर डाल दिया जाता हैं जिससे वहा पर आवारा पशुओ का जमावड़ा लगा रहता हैं और वो पशु जब इन प्लास्टिक की थैलियो को खाते हैं तो उनकी हर रोज एक ना एक की मौत हो जाती हैं।



कब तक चलेगी यह कार्यवाहीकस्बे में प्रशासन की और से यह कार्यवाही लगातार जारी रखने की बात तो हो रही हैं । मगर देखने वाली बात ये होगी की ये कार्यवाही कितनी कारगर साबित होती हैं और कितने दिन चलेगी ।

बाड़मेर। रोडवेज बस चालक को नशे में देखे यात्रियों ने बीच राह रुकवाई बस

बाड़मेर। रोडवेज बस चालक को नशे में देखे यात्रियों ने बीच राह रुकवाई बस

बाड़मेर। चौहटन से वाया बाड़मेर होकर जोधपुर के लिए गुरुवार शाम रोडवेज की अनुबंधित बस रवाना हुई। अभी बस चौहटन से बाहर निकली ही थी कि यात्रियों को लगा कि बस झूलती हुई चल रही है पता चला कि चालक शराब के नशे में धुत है। चौहटन-बाड़मेर के बीच यात्रियों ने चालक और परिचालक को कई बार बस रोकने का कहा, लेकिन यात्रियों की एक नहीं सुनी। चालक तेज रफ्तार बस को चलाता रहा। कई बार लगा कि बस अब पलटी और अब पलटी।

बाड़मेर के निकट बस के पहुंचते ही एक यात्री ने इसकी सूचना तत्काल रोडवेज प्रबंधन को दी। यात्रियों ने शहर के निकट कुशल वाटिक के पास बस को रुकवा दिया। चालक के साथ झड़प भी हुई। शराब के नशे में धुत चालक ने यहां भी यात्रियों की एक नहीं सुनी। वह बस को चलाकर बाड़मेर ले जाने के लिए अड़ा रहा।


इस दौरान यात्रियों जिसमें महिलाएं भी शामिल थी,ने चालक के साथ धक्का मुक्की की और बस को आगे बढऩे से रोक दिया। इस दौरान रोडवेज डिपो से एक अन्य चालक को लेकर स्टाफ पहुंचा। शराबी चालक यहां भी नहीं माना। वह बस चलाने के लिए अड़ा रहा, लेकिन आखिरकार यात्रियों की कड़ाई के बाद डिपो से आए चालक ने स्टेरिंग संभाला और यात्रियों को शहर में छोड़ा।

जालोर। किसी के लालच में नही आए जनता-एसपी धनखढ़

जालोर। किसी के लालच में नही आए जनता-एसपी धनखढ़


जालोर। कस्बे के शुक्रवार को पुलिस थाना रामसीन में सीएलजी बैठक एसपी श्वेता धनखढ़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम एसपी द्वारा गार्ड आॅफ आनर की सलामी ली गई। उसके बाद गार्डो की परेड करवाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा साफा व साॅल ओढ़ाकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। सीएलजी की बैठक को संबांधित करते हुए एसपी श्वेता धनखढ़ ने ग्रामीणों व सीएलजी सदस्यों को कहा कि अपने स्वयं कि सावधानी रखने के लिए किसी के बहकावे में नही आए। साथ ही बाहर से आने वाले किसी भी अनजान व्यक्ति से सावधानी बरतनी चाहिए जिससें किसी प्रकार कि अपने साथ ठगी न हो। साथ ही किसी के लालच में भी न आए।

हेलमेट पहनकर सीएलजी बैठक में आने वाले सदस्यों व ग्रामीणों को धन्यवाद देकर ड्राईविंग करते हमेषा हेलमेट पहनने की नसीहत दी। मुख्यमंत्री द्वारा सीपीओटी योजना कि शुरूआत की है। साथ गावों में क्राइम व चोरी की वारदात को रोकने में सीएलसी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है क्योंकि सीएलजी सदस्य गावों की जोडने की कड़ी है। साथ ही स्वीकृत नफरी बढ़ाने की नसीहत दी। उसके बाद आपेष्वर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुन्दर अग्रवाल ने बस स्टेण्ड के ट्राफिक को कम करने के लिए एक लगातार मौके पर काॅस्टेबल लगाने की बात कही।

भारताराम धानसा ने मोदरा चैकी को थाना बनाने के हिलए कहा गया। शंकरसिंह राठौड़ ने रात्रि गस्त बढ़ाने की बात एसपी के सामने रखी। इस अवसर पर डीप्टी धीमाराम विष्नोई, एडीसनल एसपी रामेष्वरलाल, थानाधिकारी रामसीन गुमानाराम चैधरी, लुणसिंह, मीठाराम चैहान, तेजाराम, फगलुराम विष्नोई, काॅस्टेबल दोलाराम भाद्राजुन, धरमाराम, मगनलाल नामा, आषुराम सरपंच भीमपुरा, सरपंच रामसीन जोगेस कुमार मीणा, सरपंच सोमता पारूलदेवी मेघवाल, अंजु भट्ट माण्डोली, डायालाल लुहार माण्डोली, दुदाराम चैघरी सीकवाड़ा, दलाराम मेघवाल, लकमीचंद जैन, गणेषाराम सुथार माण्डोली, अब्बु खान सोमता, श्यामलाल अग्रवाल तातोल, जोताराम चैधरी, मोटाराम, भंवरसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।


दिया एसपी को ज्ञापन सीएलजी बैठक के दौरान रामसीन सरपंच एसपी श्वकता धनखढ़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि रात्रि को किसी मोबाईल से फोन पर पत्रकार बताकर विज्ञापन का भूगतान देने को कहा और जब मेने इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उसने मेरे साथ गाल-गलौच करते हुए जान माल की धमकी दी। जिस पर मामला दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाही करने की बात कही। इसके बाद थाने का निरिक्षण किया गया निरिक्षण में पुरूष-महला बंदीग्रह, अनुसंधान कक्ष, मालखना, कम्प्युटर कक्ष के साथ थाने में रिकार्ड व रोजमरा के कागजों को देखा गया।

जालोर। पिकअप और मोटर साईकिल की भिड़ंत मे दो लोगो की मौत

जालोर। पिकअप और मोटर साईकिल की भिड़ंत मे दो लोगो की मौत


जालोर। पुलिस थाना के रंगाला- सोबड़ावास मार्ग पर एक पिकअप ट्रोला वाहन व मोटर साईकिल की आमने सामने हुई टक्कर मे मोटर साईकिल पर सवार दो युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रोला वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनो वाहनो को जब्त कर लिया है। जबकि दोनो शवो का पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार के लिए परिजनो को सौप दिया गया है। वाहन चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाष की जा रही है।
accident के लिए चित्र परिणाम


हेडकाॅस्टेबल देवाराम जाट ने बताया कि रंगाला सोबड़ावास मार्ग पर शुक्रवार शाम चार बजे रंगाला निवासी भवराराम पुत्र खेताराम उम्र 20 वर्श जाति जाट व दलाराम पुत्र केनाराम उम्र 21 वर्श निवासी रंगाला दोनो जने घरेलू कार्य से गाव से सोबड़ावास की ओर मोटर साईकिल पर जा रहे थे, तो सामने से तेज गति एवं लापरवाही से एक चालक पिकअप नम्बर आर.जे 37 जीए 0779 को चलाते सामने मोटर साईकिल के टक्कर मार दी।

जिससे मोटर साईकिल पर सवार दोनो जनो ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सुचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर बागोड़ा चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम करवा कर लाष परिजनो के हवाले की गई। पुलिस ने फरार पिकअप वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जाॅच षुरू कर दी है।

बायतु । बाड़मेर -जैसमेर सांसद बोले- कब बनेगा आदर्श गांव?

 बायतु । बाड़मेर -जैसमेर सांसद बोले- कब बनेगा आदर्श गांव?


बाड़मेर/ बायतु। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित बायतु भोपजी के विकास कार्यों को लेकर सांसद सोनाराम चौधरी ने बुधवार को कलक्टर सुधीरकुमार शर्मा, सीईओ मदनलाल नेहरा, बायतु विकास अधिकारी मनवीरसिंह बेनीवाल, सरंपच आसूराम बैरड़ व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ पंचायत समिति सभागार में बैठक की। स्थानीय अधिकारियों से सांसद व कलक्टर ने प्रगति कार्यों की जानकारी ली।



बैठक के बाद सांसद व प्रशासनिक अधिकरियों ने सामुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद वे पैदल ही सांसद आदर्श ग्राम बायतु भोपजी की व्यवस्थाएं देखने निकले। रेलवे फाटक पार करते ही संकरी, गलियां, अतिक्रमण युक्त बाजार देख सांसद व कलक्टर ने सरंपच व अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई। उन्होंने तत्काल हटाने के निर्देश दिए। आगे चलने पर गलियों में कीचड़ व गंदगी देख सांसद बिफर गए। पीडब्ल्यूडी के एईएन ताजाराम से कहा कि कस्बे की गलियों में अभी तक ये हाल हैं। यह दशा कब सुधरेगी, आदर्श गांव कैसे बनेगा।

सांसद ने डिस्कॉम के सहायक अभियंता को भी बाजार से ढीले तारों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि बायतु भोपजी जिले का नहीं प्रदेश का आदर्श गांव बनना चाहिए। इसके बाद उन्होंने बालिका स्कूल व निर्माणाधीन छात्रावास का भी निरीक्षण किया। हाई स्कूल मैदान में बने स्टेडियम को विकसित करने के निर्देश दिए।

विकसित होगा पर्यटन सर्किट उपखंड मुख्यालय स्थित खेमाबाबा मंदिर के पीछे धोरे पर विशाल पर्यटन सर्किट बनाने की योजना पर शीघ्र कार्य शुरू करवाने पर बल दिया। सांसद ने बायतु भोपजी सरपंच आसूराम बैरड़ से कहा कि इसके लिए बबूल व झाडिय़ों की कटाई करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को आदर्श गांव के कार्य शीघ्रता से निष्पादित करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार, 29 जनवरी 2016

जैसलमेर। फायरिंग रेंज में हुआ हादसा, दो जवानो मौत ,पांच जवान गंभीर घायल

जैसलमेर। फायरिंग रेंज में हुआ हादसा, दो जवानो मौत ,पांच जवान गंभीर घायल 



जैसलमेर। किशनगढ़ फिल्ड फायरिंग रेंज में 
हुआ हादसा। हादसे में दो जवानो की मोके पे मौत 5 जवान हुए गंभीर घायल। घायलो को एयरफोर्स मदद से जोधपुर ले जाया गया ।82 mm का मोर्टार फटने से हुआ हादसा
161 बटालियन के थे जवान। किशनगढ़ फायरिंग में कर रहे थे अभ्यास। हादसे की विस्तृत जानकारी आना शेष।





गुरुवार, 28 जनवरी 2016

जोधपुर भंवरी मामले में अस्थियों का परीक्षण करने वाले डॉक्टर ने दिए बयान



जोधपुर भंवरी मामले में अस्थियों का परीक्षण करने वाले डॉक्टर ने दिए बयान


बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या के मामले में बुधवार को नियमित सुनवाई हुई। अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश महेन्द्र कुमार सिंघल के समक्ष एम्स नई दिल्ली के चिकित्सक अखिलेश कुमार के बयान दर्ज किए गए।

अखिलेश कुमार उन आठ चिकित्सकों के पैनल में थे, जिन्होंने सीबीआई की ओर से भेजी गई अस्थियों का परीक्षण किया था। अखिलेश कुमार ने कोर्ट में कहा कि जो अस्थियां भेजी गई थी, उसमे से एक मानव की थी। अधिकांश अस्थियां जानवरों की थी।

समयाभाव के चलते उनसे जिरह नहीं हो पाई। सुनवाई के दौरान मामले के आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा व पूर्व विधायक मलखानसिंह सहित कई आरोपियों को पुलिस जाप्ते की कमी के चलते पेश नहीं किया गया। गुरूवार को भी मामले में नियमित सुनवाई होगी।

पटना।रंगीले मिज़ाज़ के MLA का कारनामा, लड़की लेकर हुए फरार, अपहरण का मामला दर्ज़



पटना।रंगीले मिज़ाज़ के MLA का कारनामा, लड़की लेकर हुए फरार, अपहरण का मामला दर्ज़


बिहार में एक एमएलए का शर्मनाक कारगुज़ारी का वाक्या सामने आया है। यहां के विक्रम विधानसभा क्षेत्र के शादीशुदा और एक बच्चे के पिता कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह गुरुवार को एक लड़की लेकर फरार हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राजधानी के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उत्पलकांत के बेटे और कांग्रेस विधायक सिंह मसौढ़ी थाना क्षेत्र से 18 वर्षीय लड़की को लेकर फरार हो गए हैं। चौंकाने वाली बात तो ये है कि विधायक के साथ उनका सरकारी अंगरक्षक और पांच निजी सुरक्षाकर्मी भी लापता है।

पुलिस के अनुसार लड़की के पिता ने मसौढ़ी थाने में कांग्रेस विधायक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विधायक सिंह ने गुरुवार सुबह उनकी बेटी का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। हालांकि पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग का मामला मान रही है ।

गौरतलब है कि सिद्धार्थ सिंह पर वर्ष 1998 में 15 साल की उम्र में छात्र अभिषेक की हत्या का आरोप लगा था । इस हत्या का कारण भी सिद्धार्थ और अभिषेक के बीच एक लड़की का होना बताया गया था । इस मामले में सिद्धार्थ को निचली अदालत से फांसी की सजा मिली थी जिसे उच्च न्यायालय ने उम्रकैद में बदल दिया था । बाद में सर्वोच्च न्यायालय ने सिद्धार्थ को सबूत के अभाव में बरी कर दिया था ।

रिश्ते हुए तार-तार..देवर-भाभी ने किया उसके साथ गन्दा काम

रिश्ते हुए तार-तार..देवर-भाभी ने किया उसके साथ गन्दा काम

ब्यावर.। सदर थाना क्षेत्र के नया बाडिय़ा सुमेल रोड स्थित निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के निकट सोमवार को खेत में मिली विवाहिता की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात के 10 घंटे बाद ही जिला पुलिस व सदर थाने की टीम ने आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित रिश्ते में मृतका के देवर व भाभी हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कार व हथियार बरामद कर ली। प्रथमदृष्टत्या हत्या के पीछे रुपयों के लेनदेन की बात सामने आई है।

उसके सिर में पहले कार में रखे पाने से वार किया गया। इसके बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई। आरोपितों को बुधवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर सौंप दिया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विनीत बंसल ने बताया कि पुष्कर के कोठी निवासी प्रेमचंद दगदी की पत्नी तारा उर्फ पुष्पा (38) की हत्या उसके रिश्तेदार बांसेली निवासी जगदीश भाटी व उसकी पत्नी अनीता ने की। पुलिस पूछताछ में आरोपित दंपती ने बताया कि वह मृतका की सास के भाई के बेटे हैं।

जगदीश ने पूछताछ में बताया कि पुष्पा को उसने तीन लाख रुपए दिए थे। बार-बार तकाजा करने के बावजूद उसने रुपए लौटाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। उसके ब्यावर में होने की सूचना पर वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपित परिचित की कार लेकर ब्यावर पहुंच गया। उसने पत्नी व मासूम बच्चे को भी साथ ले लिया। ब्यावर में स्टैंड पर बस में बैठने के बाद आरोपित ने पुष्पा को कार से पुष्कर चलने की बात कह बस से उतार लिया। बाद में आरोपितों ने कार में विवाहिता की हत्या कर दी।

उधार लिए थे पैसे

आरोपित दंपती ने पूछताछ में बताया कि पुष्पा ने रुपए उधार लिए थे। बाद में जब तकाजा किया गया तो उसने रुपए लौटाने से मना कर दिया। इसी कारण दोनों के बीच आए दिन तकरार होती थी।

पहले लेकर गए बिराठियां

आरोपित रोडवेज बस स्टैंड से कार में पुष्पा को लेकर बिराठियां स्थित रामदेवजी के मंदिर गए। वहां से लौटते समय रास्ते में वारदात को अंजाम दिया।




मासूम के चोट लगने पर आक्रोशित

बिराठियां से लौटते समय आरोपित दंपती व पुष्पा के बीच रुपयों को लेकर कार में तकरार हुई। पुष्पा व आरोपित अनीता के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान पीछे की सीट पर बैठे मासूम की नाक पर पुष्पा के हाथ से चोट लग गई। इससे मासूम की नाक से खून बह निकला। इससे आक्रोशित हुए जगदीश ने कार में रखे लोहे के पाने से पुष्पा के सिर व कनपटी पर वार कर दिया। इससे वह अचेत हो गई। इसी दौरान दोनों ने रस्सी से उसका गला घोटकर हत्या कर दी।




दो घंटे तक शव लेकर घूमते रहे

वारदात के बाद आरोपित शव को ठिकाने लगाने के लिए दो घंटे तक हाइवे पर घूमते रहे, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली। पीसांगन रूट से लौटते समय उन्हें निर्माणाधीन ब्रिज दिखाई दिया, लेकिन वहां पर भी ग्रामीणों की आवाजाही थी। इसी कारण तीन-चार चक्कर लगाने के बाद उन्होंने मौका देखकर शव खेतों में पटक दिया।




जिला साइबर क्राइम की टीम का रहा अहम योगदानवारदात की जानकारी लगने पर दस घंटे बाद ही आरोपित दंपती को पुलिस ने बांसेली से धरदबोचा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक नितिनदीप बल्लगन ने साइबर टीम व सदर थाने की टीम का गठन किया। साइबर टीम ने रोडवेज बस स्टैंड से शाम छह बजे तक की मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला। पुलिस का यह प्रयास कामयाब रहा। इसी कारण पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया। एसपी बल्लगन ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।
यह है मामला
पुलिस को 25 जनवरी को नया बाडिय़ा सुमेल रोड के खेतों में विवाहिता का शव मिला। इसकी पहचान कोठी निवासी तारा उर्फ पुष्पा दगदी पत्नी प्रेमचंद के रूप में हुई। वह ब्यावर अपने परिचित से मिलने आई थी। पुलिस को मौके से कार के टायरों के निशान मिले थे। इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।

बुधवार, 27 जनवरी 2016

नीमकाथाना.मां से पहले मौत से हुई रेखा की मुलाकात, फिर वह पति व बेटे से भी हो गई जुदा



नीमकाथाना.मां से पहले मौत से हुई रेखा की मुलाकात, फिर वह पति व बेटे से भी हो गई जुदा


कोतवाली सदर थाना इलाके के मंढोली ग्राम के पास मंगलवार को बाईक पर सवार हो कर अपनी मां से मिलने जा रही महिला की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। पति व बच्चा घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने घायलों को कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को जयपुर रैफर कर दिया व बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि खंडेला गुमानसिंह की ढाणी निवासी रतन सिंह (27) मंगलवार दोपहर को बाईक पर पत्नी रेखा कंवर (25) व बेटे मनोज (5) को लेकर मावंडा अपने ससुराल जा रहा था।

मंढ़ोली के पास रोडवेज चालक ने अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रही बाईक रोडवेज के अंदर जा घुसी। जिससे मौके पर ही रेखा कंवर (25) की मौत हो गर्ई।

रतन व मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी को कपिल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल रतन को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया।

20 हजार के लिए कर दी साथी कर्मचारी की हत्या, फेक्ट्री में ही गाड दिया था शव

20 हजार के लिए कर दी साथी कर्मचारी की हत्या, फेक्ट्री में ही गाड दिया था शव

जयपुर जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में साथी कर्मचारी की हत्या कर उसकी लाश को फैक्ट्री में गाड़कर फरार हुए आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी हत्या की वजह उधार दिए रुपए नहीं लौटाने को बता रहा है वहीं वारदात के समय आरोपी नशे में होने की जानकारी भी आई है।

पुलिस ने बताया कि सीतापुरा में 23 जनवरी को सुरेश की लाश सुप्रीम ग्वार गम फेक्ट्री के एक हिस्से में जमीन में दबी हुई मिली। सुरेश का फोन 20 जनवरी की रात से बंद आ रहा था।

थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज हो गई थी। पुलिस ने लाश मिलने पर मृतक सुरेश के साथी और फरार सुरजीत पर संदेह पैदा हुआ। सुरजीत जोधपुर में बावड़ी के सेवकी गांव का रहने वाला है। सुरजीत भी विधाणी में ग्लोबल साइन फेक्ट्री में काम करता है।

पुलिस ने सुरजीत के कमरे को खंगाला तो सुरजीत की रजाई में खून लगा मिला। इसके बाद मामले की जांच हत्या में करते हुए सुरजीत की तलाश की गई। पुलि को जानकारी मिली की आरोपी जोधपुर गांव में है तो पुलिस ने एक टीम भेजकर २६ जनवरी को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। हत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है।

रिमांड पर मांगा है आरोपी को

पुलिस ने बताया कि आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर मांगा है। मृतक सुरेश और आरोपी सुरजीत की पहचान जोधपुर में ही हुई थी। दोनों एक ही फेक्ट्री में काम करते थे। पिछले तीन माह से ही सुरजीत ने दूसरी फेक्ट्री में काम शुरू किया था। मृतक सुरेश के दो मोबाईल गायब थे जिसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सुरजीत को पकड़ लिया।

हत्या की वजह २० हजार रुपए

पुलिस का कहना है कि आरोपी हत्या की कोई खास वजह नहीं बता रहा। खुद को नशे में बताकर हत्या करने की बात आरोपी ने कबूल की है। वहीं पूछताछ में आया कि सुरजीत के 20 हजार रुपए सुरेश पर आते थे। कई दफा मांगें, लेकिन सुरेश टालमटोल कर रहा था। जिसके कारण गुस्से और नशे में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

छपरा।पति से झंगडा कर घर से निकली महिला, हुआ गैंगरेप



छपरा।पति से झंगडा कर घर से निकली महिला, हुआ गैंगरेप


बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिल्हौरी चौक से एक नवविवाहिता को दो मोटर साइकिल सवार युवको ने लिफ्ट देने के नाम पर सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिल्हौरी गांव निवासी सुरेन्द्र राय की 25 वर्षीय पत्नी का पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद उसकी पत्नी ने घर छोड़कर अपने मायके गड़खा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद जाने के लिए निकल गई। रास्ते में दो युवकों ने उसे मायके पहुंचाने के नाम पर झांसा देकर मोटर साइकिल पर बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

सूत्रों ने बताया कि पीड़ित द्वारा शोरगुल मचाने पर एक युवक ने अपनी मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया जबकि दूसरे युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

फरीदाबाद।लेस्बियन लड़कियों ने लिए सात फेरे, बेहोश हुए पिता



फरीदाबाद।लेस्बियन लड़कियों ने लिए सात फेरे, बेहोश हुए पिता


राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र (एनसीआर) फरीदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक गर्ल स्टूडेंट ने आगरा निवासी सहेली के साथ शादी रचा ली। इस खबर से युवती के परिवार समेत हर कोई सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि शादी की खबर मिलने के बाद लड़की के पिता बेहोश हो गए।

एक हिंदी अखबार की वेबसाइट के मुताबिक फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी की रहने वाली पॉलिटेक्निक की स्टूडेंट ने आगरा में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाली लड़की से शादी कर ली है। शादी के लिए लड़की ने घर भी छोड़ दिया था।

READ: 10 हजार उधार लेकर इस भारतीय ने शुरू किया था बिजनेस, कैसे बने दुनिया के टॉप रईस

कैसे हुआ खुलासा?

दरअसल फरीदाबाद की रहने वाली स्टूडेंट ने सहेली से शादी के लिए 8 जनवरी को घर से चल गई थी। परिवारवालों ने उसे ढूढने की कोशिश की। नहीं मिलने पर लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। स्टूडेंट की फोन की लोकेशन ट्रैक करने के बाद उसके आगरा में होने की जानकारी मिली।

क्या है मामला?

राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज से कंप्यूटर साइंस (फाइनल ईयर) में डिप्लोमा स्टूडेंट की घर के पास रहने वाली एक महिला की रिश्तेदार युवती (25 साल) से दोस्ती हो गई। युवती आगरा के पास देवरी में कॉस्मेटिक की दुकान चलाती है और अक्सर फरीदाबाद आती है। छात्रा आगरा की इस युवती को इसलिए भी पसंद करती थी कि वह लड़कों के स्टाइल में बात करती है और उनके जैसे ही कपड़े भी पहनती है।

बेहोश हुए पिता

पुलिस ने जब लड़की के पिता को यह बात बताई तो वह बेहोश हो गए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उनकी बेटी ने एक लड़की से शादी कर ली है।

साथ रहने से नहीं रोक सकती पुलिस

जानकारी के मताबिक स्टूडेंट और आगरा की रहने वाली लड़की दो दिन पहले फरीदाबाद पहुंचीं और पुलिस अधिकारियों के सामने शादी का एफिडेविड सौंपा। पुलिस का कहना है कानूनन समलैंगिक शादी का प्रावधान नहीं है, लेकिन बालिग होने के कारण दोनों को साथ रहने से नहीं रोका जा सकता है।



पहले भी सामने आ चुका है ऐसा ही मामला

इससे पहले मुंबई में फरवरी 2015 में समलैंगिक जोड़े के सात फेरे लेने का मामला सामने आया था। मुंबई के दो समलैंगिक जोड़े ने एक साथ रहने का फैसला किया और मराठी पारंपरिक अंदाज में एक दूसरे से शादी कर ली थी। मुंबई की एलजीबीटी कम्यूनिटी के दो युवाओं मिलिंद और वैभव ने 31 जनवरी 2015 को एक दूसरे से शादी की।

चंडीगढ़।पूर्व फौजी ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- बेटी से रेप करते हैं पुलिसवाले



चंडीगढ़।पूर्व फौजी ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- बेटी से रेप करते हैं पुलिसवाले

हरियाणा सचिवालय की पार्किंग में एक सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मी ने जहर खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान खरखौदा (सोनीपत) निवासी संदीप के रूप में हुई है। संदीप को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

- पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप के बैग से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया है।

- सुसाइड नोट में संदीप ने अपनी पत्नी पर खरखौदा के पुलिसकर्मियों के साथ अवैध संबंध होने की बात कही।

- पुलिस वालों द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।

पुलिसवालों पर लगाया सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप

संदीप ने नोट में कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा उसे लगातार परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। सेक्टर तीन पुलिस थाना के एसएसओ नीरज सरना ने कहा कि इस घटना में आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के सफल क्रियान्वयन सभी की सहभागिता जरुरी - राजस्व मंत्री श्री चैधरी

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के सफल क्रियान्वयन सभी की
सहभागिता जरुरी - राजस्व मंत्री श्री चैधरी
श्री चैधरी ने गुरुवार को जैसलमेर के हडडा ग्राम में जल स्वावलम्बन अभिनव योजना का किया आगाज
भागीरथी अभियान को जन-जन का अभियान बनावे

जैसलमेर, 27 जनवरी / राजस्व उपनिवेषन एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने कहा है कि जल स्वावलम्बन के लिए हम सभी की सहभागिता बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान निःसन्देह प्रदेष में जल संरक्षण की दिषा में एक कारगर कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया की प्रेरणा से प्रदेष में आज के दिन इस अभियान की शुरुआत हुई है जो बरसाती जल के सरंक्षण एवं संग्रहण के क्षेत्र मं अनूठी पहल है।
उन्होंने कहा कि इस योजना को जन - जन तक पहुंचाने एवं लोगो को इससे जोडने की आवष्यकता है अहम। इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण के तहत पूरे राज्य में इस योजना के तहत 3000 ग्रामों को उपलब्ध जल संसाधन का सरंक्षण, संग्रहण एवं संवर्धन के लिए योजनाबद्ध तरीके से सवंर्धित कर न्यूनतम जल उपलब्धता की दृष्टि से ग्रामों को स्वावलम्बी बनाने का लक्ष्य है।
जैसलमेर जिले के हडडा ग्राम में गुुरुवार को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का शुभारंभ करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने कहा कि सरकार किसानो के साथ समस्त वर्गो के सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत है। गांवों को जल के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रारंभ किया गया है, ताकि पानी की प्रत्येक बूंद का सदुपयोग किया जा सके। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता सरपंच काणोद श्रीमती कुंता कंवर ने की एवं बालेटा महन्त नरेन्द्र भारती का सानिध्य रहा वही जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख ंश्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, प्रधान जैसलमेर समिति अमरदीन फकीर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, समाजसेवी जुगल किषोर व्यास विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थें।
श्री चैधरी ने कहा कि इस अभियान के तहत पूरे प्रदेष में आज से जल संरक्षण कार्यो की आधारषिला रखी जा रही है। उन्होंने इस अभियान के लिए ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सहभागिता से यह अभियान गांवों के विकास में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सभी नदियांे को जाडने की योजना के तहत जिले के प्रमुख पेयजल स्त्रौतों तालाबों एवं मुख्य नदियों को भी शामिल कराने के प्रयास किए जा रहेे है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे पूर्वज प्राचीन जल स्त्रोतों में बरसाती जल का जिस प्रकार से संग्रहण करते थे एवं उसका विकास व रख-रखाव श्रमदान करके करते थे उसी पंरपरा को अब हमे अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि तभी हम आने वाली पीढी के लिए जल को बचाये रख सकेंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस अभियान को जन - जन का अभियान बनाते हुए सभी 36 कौम के वर्गो को इस जल भागीरथी अभियान में अपनी आहूति देनी है। उन्होंने हडडा गांव में आयोजित किये गये इस सराहनीय अभियान के लिए जिला प्रषासन के साथ ही ग्राम पंचायत को हार्दिक बधाई दी एवं विष्वास जताया कि सभी ने जिस उत्साह के साथ इस अभियान के आगाज मे दिखाई है उससे हडडा का तालाब विकसित होगा एवं इसका पूरा जल गांव के वासिन्दोे के साथ ही खेती के लिए काम आएगा। उन्होंने प्रेरणा दी की मानव के जीवन के लिए जल का सबसे अधिक महत्व है एवं हर प्राणी मात्र को इसमें अपना सहयोग देना हैं। उन्होंने मातृ शक्ति की उत्साह पर भी बधाई दी एवं उन्हें भी पवित्र दिवस के दिन श्रमदान करने की बात कही। उन्होंने इसमें श्रमदान करने के लिए सहयोग करने वाले सभी का आभार जताया।
जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि जेसलमेर के वासिन्दें हमेषा से ही जल के संरक्षण के प्रति सजग रहे है एवं यहा कि पालीवालों की प्राचीन जल संरक्षण पद्धति सदैव ही उच्च कोटी की रही है एवं वे बरसाती जल को खडीनों एवं तालाबांे में संग्रहित करके जहा पीने के लिए पानी को काम मेे ले लेते थे वही खडीनों में उसी बरसाती पानी से खेती करते थें। उन्होंने कहा कि आज के दिन संकल्प लेना है कि हम गंाव के पानी को गंाव व में ही रोककर उसका पूरा उपयोग लेंगे। उन्होंने मगरा क्षेत्र मे बरसाती जल के संग्रहण के लिए डिग्गीयों के निर्माण की योजना बनाने की आवष्यकता जताई।
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन फकीर ने भी कहा कि जल के सरंक्षण के क्षेत्र में यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने सभी को सहयोग देने की आषा जताई वहीं जिले मे जो तालाब इस चरण में वंचित रहे गये है उनको आगामी चरण में विकसित करने की बात कही। उन्होंने माह के पवित्र दिन ग्यारस, पूनम व अमावस्य को श्रमदान कर तालाब की खुदाई करने का आग्रह किया।
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने इस अभियान के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि जिस उत्साह के साथ इस पावन जल अभियान की शुरुआत हुई है उससे जल संरक्षण के क्षेत्र मे ंगति मिलेगी। उन्होंने इस अभियान के तहत अब तक की गई गतिविधियों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि वैल्सपन एनर्जी कंपनी हडडा तालाब को गोद लेने की घोषणा की है जो अच्छी बात है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने विभिन्न समाजों के लोगों को इस अभियान को सतत् रुप से जारी रखने के लिए सप्ताह मे एक दिन श्रम दान करने का संकल्प लेने की बात कही। समाजसेवी जुगल किषोर व्यास ने कहा िकइस पावन जल में सभी को भागीदार बनना है। उन्होंने इस अभियान के माध्यम स ेजल के क्षेत्र में गांव को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही।
अधीक्षण अभियन्ता भागीरथ विष्नोई ने उदेष्यों के बारे में प्रकाष डाला एवं बताया कि जिले के 25 गांवो को इसमे चयनित किया गया है जिसमें जल संरक्षण प्रकृति के काम किये जाऐगे । समाजसेवी सुजान सिंह ने सभी अतिथियों को हार्दिक स्वागत किया एवं काणोद पंचायत के हडडा गांव को जिला स्तरीय समारोह के लिए चयनित किया उसके लिए आभार जताया।
प्रभारी मंत्री चैधरी ने जल स्वावलम्बन अभियान की शुरुआत हडडा में धार्मिक जीवित समाधि स्थल गांेविंद पूरी जी एवं सुरज पुरी जी की समाधि की पूजा से की एवं बाद में सिर पर कलष धारण की हुई महिलाओं की शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जल की पूजा अर्चना की एवं तालाब के विकास के लिए 10 लाख रुपये से किये जा रहे विकास कार्य की षिलान्यास पटिका का अनावरण किया। इस दौरान सभी अतिथि उपस्थित थें। इसके साथ ही महिलाओं ने बधावा गीत भी प्रस्तुत किया।
प्रभारी मंत्री चैधरी के साथ ही विधायक भाटी, अन्य अतिथियों ने भी तालाब में श्रमदान करके मिटटी को पाल पर डाला। इस दौरान पूर्व सरपंच वीरसिंह, समाजसेवी हिमताराम चैधरी, कंवराज सिंह चैहान, ओम सेवक, अरुण पुरोहित, के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं की उपस्थित रही। शुभारंभ के अवसर पर पुलिस एवं एयरफोर्स के जवानों ने श्रमदान किया।
इससे पूर्व जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फकीर ने ग्राम छत्रैल, तेजुवा, लाणेला, काठोडी, खियां व आसदे की ढाणी में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्ब अभियान की उत्साह के साथ शुरुआत की।
इस दौरान श्रीमती असतू कंवर ने 21 हजार रुपये, वीरसिंह ने 11 हजार रुपये, डूंगरसिंह ने 11 हजार रुपये, चन्द्रप्रकाष व्यास ने 11 हजार व वासूदेव व्यास ने 5 हजार 100 रुपये की आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
- -000 --- मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए एसीपी / अधीक्षण अभियन्ता एवं परियोजना निदेषक वाटरषैड नोडल अधिकारी नियुक्त जैसलमेर, 27 जनवरी / ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग निदेषालय जलग्रहण विकास भू संरक्षण राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं एम.आई.एस. करवाने के लिए सूचना एसं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जैसलमेर हरिषंकर अग्रवाल को ए.सी.पी. (उपनिदेषक) तथा अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना निदेषक, वाटरषैड सैल कम डाटा सेन्टर, जिला परिषद जैसलमेर भागीरथ विष्नोई को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रुप में कार्य संपादित करन के लिए नियुक्त किये गये है। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसलमेर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि यह नियुक्त किया गया नोडल अधिकारी बेहतरीन ढंग से अभियान की एम.आई.एस के लिए संबंधित पंचायत समितियों मंे पदस्थ प्रोगामर और एम.आई.एस. मैनेजर के माध्यम से एम.आई.एस. कराने के लिए पूर्ण उत्तरदायी होंगे। --- 000 --- जल स्वावलम्बन अभियान कें अंतर्गत जिले की चयनित ग्राम पंचायतो में ग्राम प्रभारी नियुक्त जैसलमेर, 27 जनवरी / मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर नारायण सिंह चारण द्वारा जारी संषोधित आदेष के अनुसार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में जैसलमेर जिले की चयनित ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम प्रभारी नियुक्त किये गये है। जारी संषोधित आदेष के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत मोकला एवं लाणेला के लिए पंचायत प्रसार अधिकारी मूलाराम और पंचायत समिति सम के ग्राम पंचायत रीवडी और ग्राम रीवडी के लिए मेहराराम पंचायत प्रसार अधिकारी लगाए गए है। ये अधिकारीगण अपने -। अपने क्षेत्र में अभियान के सबंध में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्यो का निर्वहन करेंगे --- 000 ---














जालोर डाॅ. सोनी होंगे उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित




जालोर डाॅ। सोनी होंगे उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित

जालोर 27 जनवरी - जिले में गत मानसून में बाढ एवं अतिवृष्टि से उत्पन्न हुई आपातकालीन स्थितियों में अपनी बहादुरी व सूझ बूझ से जान पर खेलकर बच्चों सहित आठ व्यक्तियों को बचाने पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा जालोर जिला कलक्टर डाॅ। जितेन्द्र कुमार सोनी को उत्तम जीवन रक्षा पदक देने की घोषणा की गई हैं।

यह जीवन रक्षा पदक वीरता के लिए दिये जाने वाले अतिसम्मानित अशोक चक्र की श्रृंखला का भाग हैं जिसकी स्थापना 1961 में की गई थी जो आपातकालीन स्थितियों जैसे- पानी में डूबना, दुर्घटना , आगजनी, खानों मंे रक्षा आॅपरेशन आदि में जान बचाने पर दिया जाता हैं। इस पुरस्कार के लिए सभी राज्यों व केन्द्र शासितों से प्रविष्ठियां मंगवाई जाती हैं व एक उच्च स्तरीय कमेटी के साथ विचार-विमर्श कर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्राी की अन्तिम संतुति के पश्चात् वीरता के सर्वश्रेष्ठ कार्य को इसके लिए चुना जाता हैं। उत्तम जीवन रक्षा पदक पुरस्कार के रूप में केन्द्रीय गृह मंत्राी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्रा दिया जाता हैं साथ ही नकद 60 हजार रूपयों की राशि प्रदान की जाती हैं।

धातव्य हैं कि 27 जुलाई को वाडाभाडवी के धोलाराम मेघवाल के दो पुत्रा भरत और सुरेश वि़द्यालय समय के पश्चात् वही खेलने लग गयें। उनको खेलता देखकर उनका भाई महेन्द्र धोलाराम की दोहित्राी विमला के साथ वही आकर खेलने लग गये। खेल के दौरान बारिश के पानी से विभिन्न करतब करते हुए भाई-बहिन खेल में इस प्रकार मग्न हो गये कि उन्हें समय का ध्यान ही नहीं रहा।

उधर घर पर बारिश होने की खुशी में झूम रही धोलाराम की पत्नी गोमी के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यो को बच्चों की अनुपस्थिति चिन्ता का विषय बनी हुई थी। गोमी ने अपनी पुत्रावधु झीणी को बच्चों को लाने के लिए भेजा। झीणी विभिन्न स्थानों पर ढूंढते-पूछते बच्चों के खेलने वाले स्थान की तरफ बढने लगी। बच्चें बारिश के पानी से खेल रहे थे उनकी मासूम समझ इस बात से अंजान थी कि पानी ने भी उनके साथ खेलना शुरू कर दिया हैं। खेतों तथा ऊंचे स्थानों पर अतिवृष्टि के कारण उस स्थान पर जल स्तर में बढोतरी होने लगी थी जिसे वे एक नये खेल के रूप में खेल रहे थे कि पानी किसके कहां तक आता हैं उनके खेल में व्यवधान झीणी की आवाज से पडा। बच्चे तो आखिर बच्चें ही थे। झीणी जो कि उनकी भाभी-मामी थी, के बुलावे को अनसुना कर खेल में लग गये। झीणी ने उन्हें घर ले जाना उचित समझा और बहते पानी में से बच्चों के पास पहुंचकर उन्हें घर चलने का कहा। इस कवायद के दौरान जल का बहाव और ऊँचाई तेजी से बढने लगा और झीणी ने अपने को तेज बहाव के सामने असहाय पाया। बच्चों ने झीणी को बेबस देखा तो उनकी मुखाकृति में भी लटकाव शुरू हो गया। बच्चे तो ठहरे बच्चे रोने लग गये। झीणी ने भी बदहवास सी कुछ करने की स्थिति में नहीं थी। सभी की चिल्लाहट सुनकर ग्रामीणजन आये। बारिश की बून्दों के साथ आई खुशी ने गोमी को अब चिन्तित कर दिया और उसे अपने परिवार पर खतरा मंडराता नजर आया। ग्रामीणों ने अपने पास उपलब्ध संसाधनों से भरसक प्रयास किया कि किसी तरह से बचाया जा सकें। रस्से, तैराक, ट्रेक्टर और न जाने क्या-क्या जितने प्रयास हो सकते थे किये, मगर प्रकृति के रौद्र रूप के सामने मानवीय प्रयास बौने साबित हो गये। जल स्तर लगातार बढ रहा था। थक हार कर ग्रामीणों ने बागोडा उपखण्ड में स्थापित नियन्त्राण कक्ष में फोन किया। बागोडा उपखण्ड अधिकारी चुनाराम विश्नोई ने तत्परता दिखाई और तुरन्त जिला कलक्टर डाॅ। जितेन्द्र कुमार सोनी को त्रासदी से अवगत करवाया।

ऊर्जावान डाॅ। सोनी ने आपदा प्रबन्धन में कुशलता दिखाते हुए हैलीकाॅप्टर की मांग की। कुछ समय पश्चात् डाॅ। सोनी स्वयं हैलीकाॅप्टर में बैठकर घटना स्थल पर उपस्थित थे। उन्होंने देखा कि वहां हैलीकाॅप्टर उतारने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। रस्सी के सहारे ऊपर खींचने की कोशिश की तो बदहवास मासूमियत सहयोग करने की स्थिति में नहीं थी ऐसे में सोनी ने आव देखा न ताव अपनी जान की परवाह न की और सीधे नीचे कूद गये। उन्होंने सर्वप्रथम रोते हुए बच्चे भरत को गले लगाकर सांत्वना दी और ढांढस युक्त प्यार की झप्पी से उनको कुछ सम्बल मिला। डाॅ। सोनी की संवेदनशीलता देखकर बचाव दल के सदस्य भी फोटो शूट करने से स्वयं को रोक न सकें। उनकी यह फोटो बाहर आई तो भारतीय प्रशासनिक सेवा के किसी अधिकारी का मानवीय पक्ष बाहर आ सका। नीली टी-शर्ट पहने सोनी एक-एक बच्चे को पकडकर हैलीकाॅप्टर तक लेकर आये। बच्चों के बचने पर झीणी और विमला को भी जोश आ गया। वे दोनांे स्वयं हैलीकाॅप्टर के पास आ गई। इसी प्रकार डाॅ। सोनी ने उस दिन 8 फंसे हुए व्यक्तियों को बचाया।

--- 000 ---

 

जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान मंे बढ-चढ कर भामाशाह आये आगे



जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान मंे बढ-चढ कर भामाशाह आये आगे

जालोर 27 जनवरी - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का आगाज करते हुए दांती महाराज के आह्वान पर सांकरणा ग्राम में एकत्रित भामाशाहों ने सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान के लिए 6 लाख 28 रूपये दिए। ग्रामवासियों ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासन व धार्मिक सन्त-महात्माओं को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में वे इसी तरह इस अभियान में योगदान देते रहेंगे।

सांकरणा ग्राम में बुधवार को दांती महाराज के नेतृत्व में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर इस अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर दांती महाराज ने कहा कि यह अभियान एक यज्ञ हैं जिसमे जितना संभव हो, उतना आहूति रूपी योगदान दे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जो भामाशाह तालाब, नाडी या किसी भी जलाशय के लिए सर्वाधिक दान दे उसका नाम इन जल स्त्रोतों पर अंकित करवाया जाये जिससे आगामी पीढी इनके योगदान को समझ व सराहा सके। सांसद देवजी पटेल ने कहा कि नर्मदा, जवाई व अन्य कोई बाहरी स्त्रोत तब तक पानी की आवश्यकता पूरी नहीं कर सकते जब तक हम स्थानीय पानी को स्थानीय रूप से उपयोग करने का तरीका नहीं जान सकते। मुख्यमंत्राी ने इसी सोच को साकार करने के उद्देश्य से यह अभियान प्रारम्भ किया हैं। अगर क्षेत्रा को फ्लोराइड की समस्या से बचाना हैं तो हमे वर्षा जल को संग्रहित करना होगा जिससे पानी का जल स्तर बढ सकें व इस समस्या से निजात मिल सकें। उन्होंने गुजरात राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर प्रयास किये जाए तो इस समस्या से निजात पाई जा सकती हैं।

इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ। वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता हैं जिन्होंने जल संरक्षण के अनूठे पारम्परिक तरीके खोज रखे थे। जिला कलक्टर डाॅ। जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि इस योजना में किया गया छोटा सा योगदान भी भावी पीढीयों के भविष्य को सुरक्षित करेगा। उन्होंने कहा कि सांकरणा क्षेत्रा को इस अभियान के आगाज के लिए चुनने का कारण इस गांव के लोगों की जागरूकता व किसी भी सामाजिक उद्देश्य के लिए एक साथ आगे आने की भावना के कारण किया गया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने जल संरक्षण पर अपनी स्वरचित कविता सुनाकर लोगो को मंत्रा-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने भी लोगों को इस अभियान मंे बढ-चढ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। आहोर विधायक शंकरंिसंह राजपुरोहित ने सांकरणा ग्राम को आगामी दिनों में उदाहरण स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जालोर प्रधान सुश्री संतोष, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, उप वन संरक्षक एल.एल.परमार सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

बाडमेर, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल आज समीक्षा बैठक लेंगे

बाडमेर, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल आज समीक्षा बैठक लेंगे


बाडमेर, 27 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला परिषद सभागार में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। 28

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री गोयल 28 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला परिषद के सभागार में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् वे 6.00 से 2.30 बजे बजे तक विभिन्न स्थानों पर कार्यो का निरीक्षण करने के बाद बाडमेर से सायं 6.00 बजे जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।





अजमेर, अधिकारी संवेदनशील होकर करे जन समस्याओं का निराकरण- प्रो। देवनानी


अजमेर, अधिकारी संवेदनशील होकर करे जन समस्याओं का निराकरण- प्रो। देवनानी 

मसूदा की बेगलियास ग्राम पंचायत में विधायक जन सेवा शिविर का आयोजन मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कवंर पलाड़ा, प्रभारी सचिव श्री पाण्डे एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे 

अजमेर, 27 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो। वासुदेव देवनानी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो ंद्वारा आमजन की समस्याओं का निराकरण सच्ची मानव सेवा है। अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्या का निराकरण करें। शिक्षा राज्य मंत्राी ने यह बात आज मसूदा विधानसभा क्षेत्रा की बेगलियास ग्राम पंचयात में विधायक श्रीमती सुशील कवंर पलाड़ा द्वारा आयोजित विधायक जन सेवा शिविर में कही। उन्होंने कहा कि गणतन्त्रा की सफलता तभी संभव है जब तन्त्रा (शासन) के प्रतिनिधियों द्वारा गण (जनता) की समस्याओं का निराकरण किया जाए। विधायक श्रीमती पलाड़ा द्वारा लगाए जाए ​​रहे यह जन सेवा शिविर अनुकरणीय है। सभी जनप्रतिनिधियों को इसी तरह आमजन की परिवेदनाओं का निराकरण करना चाहिए। प्रो। देवनानी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी संवेदनशील होकर समस्याओं का समाधान करें एवं जनता को राहत प्रदान करे। अधिकारी मन लगाकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान प्रगति कर ओर अग्रसर है। आमजन राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए। ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे। प्रो। देवनानी ने कहा कि गांवों में बालिका शिक्षा को विशेष महत्व देना चाहिए ग्रामीण तय कर लें की पहले अपनी बच्चियों को पढ़ाएंगे और उसके बाद ही उनकी शादी करेंगे। उन्होंने नारा दिया पहले पढ़ाई फिर विदाई शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटाॅप, छात्राओं को साईकिल, ट्रांसपोर्ट वाउचर, मिड डे मील, कौशल विकास कई कल्याणकारी योजनाए चलायी जा रही है। जिनसे आमजन को राहत मिली है। मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि विधायक जन सेवा शिविर विधानसभा क्षेत्रा की जनता की सेवा के लिए सर्वोत्तम माध्यम है। इन शिविरों के माध्यम से अब तक हजारों लोगों को राहत प्रदान की गई है। शिविरों में आम जन के हजारों कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रा में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। क्षेत्रा के लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आमजन में सरकारी योजनाओं के प्रति जनचेतना जागृत की जा रही है। समाज सेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा ने बताया कि अब तक मसूदा विधानसभा क्षेत्रा में 11 जन सेवा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इनमें हजारों लोगों को राहत प्रदान की गई है। प्रभारी सचिव श्री श्रीमत पाण्डे ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए इस तरह के शिविर आयोजित होने चाहिए। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौके पर ही मिलकर ही परिवेदनाओं का निराकरण करें। यह एक माॅडल शिविर है। ऐसे शिविर और आयोजित होने चाहिए। अध्यक्ष प्रो। बी.पी.सारस्वत ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। जल स्वावलम्बन अभियान में मिलेगा 5.62 करोड़ रूपये का जन सहायता अजमेर, 27 जनवरी। जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अजमेर जिले में करोड़ों रूपये का जन सहयोग मिलेगा। बांदनवाड़ा में आयोजित जल स्वावलम्बन अभियान समारोह में जिला कलक्टर डाॅ। आरूषी मलिक ने बताया कि किशनगढ़ में विभिन्न संस्थाओं व भामाशाहों द्वारा अभियान के लिए 2.5 करोड़ रूपये का जन सहयोग किया जा रहा है। इसी तरह ब्यावर में 2 करोड़ रूपये जन सहयोग से प्राप्त होगे। समारोह में संसदीय सचिव पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत ने पुष्कर क्षेत्रा से 51 लाख तथा मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने मसूदा क्षेत्रा से 61 लाख रूपये जन सहयोग से एकत्रित कराने की घोषणा की। भाजपा देहात अध्यक्ष ने संगठन की तरफ से एक लाख 11 हजार रूपये जमा कराने की घोषणा की।






























अजमेर जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वालम्बन अभियान की शानदार शुरूआत



जल क्रांति से होगा गांवों का सम्पूर्ण विकास -प्रो. देवनानी

अजमेर जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वालम्बन अभियान की शानदार शुरूआत

बांदनवाड़ा में नाड़ी निर्माण कार्य से हुआ अभियान का आगाज

अजमेर जिले में जन सहयोग से एकत्रित होगे करोड़ों रूपये

समारोह में संतों ने भी समझाया जल संरक्षण का महत्व

अजमेर, 27 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज बांदनवाड़ा तारामगरी में नाड़ी निर्माण कार्य के आगाज से जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वालम्बन अभियान का शुभारम्भ किया। संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा जनप्रतिनिधियों, प्रभारी सचिव श्री श्रीमत पाण्डे और संतों के सानिध्य में अभियान की शुरूआत हुई । कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने श्रमदान कर अपने गांव को जल के क्षेत्रा में स्वावलम्बी बनाने का संकल्प लिया।

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की आज अजमेर जिले में शानदार शुरूआत हुई । बांदनवाड़ा में आयोजित मुख्य समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की अभिनव सोच से प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान राजस्थान के विकास में मील का पत्थर साबित होगा मुख्यमंत्राी का सपना साकार होगा और राजस्थान में पानी की कमी नहीं रहेगी।

प्रो. देवनानी ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए जन क्रांति की आवश्यकता होती है और जन क्रांति से ही राजस्थान में जल क्रांति होगी। मनुष्य के जीवन में जल का सर्वाधिक महत्व है हमें जल का सदुपयोग करने को सर्वाधिक महत्व देना होगा। गांवों में कहा जाता है कि जहां जल है वहां जगदीश विराजते हंै। इस बात का गहरा अर्थ है। हम इस अर्थ को समझें और जल संरक्षण को सर्वोच्च महत्व दें।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इस महत्वपूर्ण अभियान को शुरू किया है। हम इसमें सक्रिय सहयोग दें।

प्रो. देवनानी ने कहा कि यह अभियान 27 जनवरी से 30 जून तक चलेगा। उन्होंने जिले के भामाशाहों, व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन से आग्रह किया कि तन,मन,धन से अभियान में सहयोग करें।

प्रो. देवनानी ने कहा कि गांवों और शहरों में लोग अपने आस पास के तालाबों, कुएं, बावडि़यों को पानी से भरपूर रखने के लिए इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें। जैसे ही भूमिगत जल स्तर बढ़ेगा, कुओं और बावडि़यों में पानी आएगा। वैसे ही हमारे किसान और आम जन समृद्ध और खुशहाल होंगे। यह अभियान राजस्थान की तरक्की के लिए एक मिसाल साबित होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि हमारा प्रदेश पानी के क्षेत्रा मंे आत्मनिर्भर बने । गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में रहे। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत की गई है। हम सभी को स्वयं की, अपने गांव की और प्रदेश की खुशहाली के लिए इस अभियान में सक्रिय सहयोग करना है।

श्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदल कर रख देगा, गांवों में पानी की समस्या का समाधान होगा और गांव की जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। किसान समृद्ध और खुशहाल होंगे और राजस्थान तरक्की करेगा।

इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का सदैव मसूदा विधानसभा क्षेत्रा पर विशेष स्नेह रहा है। पिछले दिनों अतिवृष्टि के पश्चात मसूदा क्षेत्रा के किसानों को करोड़ोें रूपये का मुआवजा मिला। केन्द्र और राज्य के मंत्रियों ने इस क्षेत्रा में दौरे कर किसानों के हालचाल जाने। अब मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत यहां से हो रही है। यह अभियान गांवों में पानी की समस्या को हल करेगा।

श्रीमती पलाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार गांव और गरीब की हितैषी है। सरकार किसान और आम आदमी को केन्द्र बिन्दु मानकर अपनी नीतियां बना रही है। उन्होंने कहा कि मसूदा क्षेत्रा में एक अभिनव पहल के तहत चलाए जा रहे विधायक जन सेवा शिविरों में हजारों ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया है। यह अभियान पूरे प्रदेश में मिसाल बनकर उभरा है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाज सेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि मसूदा विधानसभा क्षेत्रा मगरा क्षेत्रा में आता है। यहां खारा पानी और बिजली, पानी, सड़क जैसी सैकड़ों समस्याएं गांवों में है । मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में मसूदा क्षेत्रा का विकास किया जा रहा है। गांवों की सैकड़ों समस्याओं का समाधान किया गया है और अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव और ग्रामीणों की मदद के लिए तत्पर है। गांवों के विकास के लिए निरन्तर योजना बनायी जा रही है और उनका क्रियान्वयन किया जा रहा है। श्री पलाड़ा ने कहा कि विकास की यह गति निरन्तर बरकरार रहेगी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत ने कहा कि राजस्थान में जल का विशेष महत्व है। जल है तो कल है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गांवों और शहरों को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत की है। पूरे प्रदेश को इसका फायदा मिलेगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि अजमेर जिले में 30 जून तक यह अभियान चलेगा। इसमें 43 ग्राम पंचायतों के 108 गांवों में जल स्वावलम्बन से संबंधित सभी कार्य करवाए जाएंगे। आज बांदनवाड़ा के तारामगरी में 17 लाख रूपये की लागत से नाड़ी विकास कार्य करवाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री श्रीमत पाण्डे, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालनी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री नितिन दीप बलग्न सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




संतों का मिला आशीर्वाद

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान को संतों का भी आशीर्वाद मिला है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के रामदयाल जी महाराज ने जल संरक्षण को लेकर प्रभावशाली प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में जल का महत्व है । जल ही सुख, समृद्धि और जीवन का आधार है । जीवन में जल का सर्वाधिक महत्व है और हमारे ऋषि, मुनियों, धर्म गुरूओं और चिन्तकों ने भी इसका महत्व प्रतिपादित किया है। उन्होंने धर्म, शौर्य, वीरता, धीरता, आन, बान और शान की भूमि राजस्थान में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा शुरू किए इस अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या को समझा और इसके समाधान का प्रयास किया। यह राजस्थान की धरती पर मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का महायज्ञ है और इसमें सभी को अपनी आहूति देनी चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक श्री चम्पालाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्राी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। जल का सर्वाधिक महत्व है । हमें मिलकर इस अभियान की सफलता के लिए प्रयास करने चाहिए। राजगढ़ धाम द्वारा अभियान की सफलता के लिए पूर्ण प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर संत श्री ओमप्रकाश शास्त्राी, साई देवीदास, नारायण दास जी तथा खादिम श्री मुकद्दस मोईनी आदि उपस्थित थे।

जन सहयोग से एकत्रा होंगे करोड़ों रूपए

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान को अजमेर जिले में व्यपक जन समर्थन मिला है। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों ने भामाशाहों के सहयोग से अभियान के लिए करोड़ों रूपए एकत्रा करने का भरोसा दिलाया हैं।

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत

प्रो. देवनानी ने अजमेर केला बावड़ी से की शुरूआत, महापौर और जिला कलक्टर भी रहे उपस्थित,मीडियाकर्मियों ने भी किया श्रमदान


अजमेर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की आज अजमेर में शानदार शुरूआत हुई। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर की ऐतिहासिक केला बावड़ी में श्रमदान कर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत और जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने भी बावड़ी में श्रमदान किया। मीडियाकर्मियों ने भी अभियान में श्रमदान किया।

अजमेर की केला बावड़ी का ऐतिहासिक महत्व है। यह बावड़ी सदियों से शहर की पानी की आवश्यकता पूरी करने वाली बावडि़यों की श्रृंखला का हिस्सा रही है। देखरेख के अभाव में बावड़ी में पानी की आवक के रास्ते बंद हो गए, लोगों ने यहां कचरा फंेकना शुरू कर दिया जिससें पानी की आवक बंद हो गई। अब बावड़ी का जीर्णोद्धार शुरू होने एवं पानी की आवक शुरू होने से यहां की सूरत बदलेगी।

प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले की 43 ग्राम पंचायतों के 108 गांवों को शामिल किया गया है। यहां करीब 96 करोड़ रूपए की लागत से के कार्य करवाए जाएंगे।




पीसीपीएनडीटी की बैठक सम्पन्न

स्नातकोत्तर विषय विशेषज्ञ चिकित्सक भी कर सकेंगे सोनोग्राफी

अजमेर, 27 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक डाॅ. गजेन्द्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी (लिंग प्रतिषेध) सलाहकार समिति की बैठक उनके कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन की स्थापना के लिए पंजीकरण करने की अनुमति प्रदान की गई। इस मशीन पर सोनोग्राफी करने वाले पशु चिकित्सक की योग्यता के संबंध में केन्द्रीय पर्यवेक्षण बोर्ड, भारत सरकार के निर्देशानुसार निर्णय लिया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य निदेशालय के निर्देशानुसार चिकित्सा विषयों में विशेषज्ञता प्राप्त स्नातकोत्तर चिकित्सकों को सोनोग्राफी करने की अनुमति प्रदान की गई।

इस अवसर पर स्त्राीरोग विशेषज्ञ डाॅ. नीता यादव, शिशु रोग विशेषज्ञ डज्ञॅ. अनिल जैन, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती क्षमा काकड़े तथा पीसीपीएनडीटी के जिला समन्वयक ओम प्रकाश टेपण उपसिथत थे।




बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त 28 जनवरी को अजमेर में
अजमेर, 27 जनवरी। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री काजी रकीबुद्दीन अहमद गुरूवार 28 जनवरी को अजमेर में दरगाह की जियारत करेंगे।




संसदीय राजभाषा समिति का अजमेर में निरीक्षण 18 फरवरी से
अजमेर, 27 जनवरी। संसदीय राजभाष समिति की तीसरी उपसमिति द्वारा अजमेर स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों का निरीक्षण 18 तथा 19 फरवरी को किया जाएगा। उपसमिति के द्वारा गुरूवार 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे केनरा बैंक, 3 बजे उपमुख्य श्रम आयुक्त तथा 4 बजे क्षेत्राीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार शुक्रवार 19 फरवरी को प्रातः 10 बजे भारतीय खान ब्यूरो, 11 बजे देना बैंक तथा 12 बजे बैंक आॅफ इण्डिया के निरीक्षण के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान किया जाएगा।