गुरुवार, 28 जनवरी 2016

जोधपुर भंवरी मामले में अस्थियों का परीक्षण करने वाले डॉक्टर ने दिए बयान



जोधपुर भंवरी मामले में अस्थियों का परीक्षण करने वाले डॉक्टर ने दिए बयान


बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या के मामले में बुधवार को नियमित सुनवाई हुई। अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश महेन्द्र कुमार सिंघल के समक्ष एम्स नई दिल्ली के चिकित्सक अखिलेश कुमार के बयान दर्ज किए गए।

अखिलेश कुमार उन आठ चिकित्सकों के पैनल में थे, जिन्होंने सीबीआई की ओर से भेजी गई अस्थियों का परीक्षण किया था। अखिलेश कुमार ने कोर्ट में कहा कि जो अस्थियां भेजी गई थी, उसमे से एक मानव की थी। अधिकांश अस्थियां जानवरों की थी।

समयाभाव के चलते उनसे जिरह नहीं हो पाई। सुनवाई के दौरान मामले के आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा व पूर्व विधायक मलखानसिंह सहित कई आरोपियों को पुलिस जाप्ते की कमी के चलते पेश नहीं किया गया। गुरूवार को भी मामले में नियमित सुनवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें