नीमकाथाना.मां से पहले मौत से हुई रेखा की मुलाकात, फिर वह पति व बेटे से भी हो गई जुदा
कोतवाली सदर थाना इलाके के मंढोली ग्राम के पास मंगलवार को बाईक पर सवार हो कर अपनी मां से मिलने जा रही महिला की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। पति व बच्चा घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने घायलों को कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को जयपुर रैफर कर दिया व बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि खंडेला गुमानसिंह की ढाणी निवासी रतन सिंह (27) मंगलवार दोपहर को बाईक पर पत्नी रेखा कंवर (25) व बेटे मनोज (5) को लेकर मावंडा अपने ससुराल जा रहा था।
मंढ़ोली के पास रोडवेज चालक ने अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रही बाईक रोडवेज के अंदर जा घुसी। जिससे मौके पर ही रेखा कंवर (25) की मौत हो गर्ई।
रतन व मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी को कपिल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल रतन को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें