बुधवार, 27 जनवरी 2016

चंडीगढ़।पूर्व फौजी ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- बेटी से रेप करते हैं पुलिसवाले



चंडीगढ़।पूर्व फौजी ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- बेटी से रेप करते हैं पुलिसवाले

हरियाणा सचिवालय की पार्किंग में एक सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मी ने जहर खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान खरखौदा (सोनीपत) निवासी संदीप के रूप में हुई है। संदीप को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

- पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप के बैग से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया है।

- सुसाइड नोट में संदीप ने अपनी पत्नी पर खरखौदा के पुलिसकर्मियों के साथ अवैध संबंध होने की बात कही।

- पुलिस वालों द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।

पुलिसवालों पर लगाया सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप

संदीप ने नोट में कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा उसे लगातार परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। सेक्टर तीन पुलिस थाना के एसएसओ नीरज सरना ने कहा कि इस घटना में आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें